हाथरस। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से अब ट्रांसपोर्टरों में भी भारी बेचैनी हो गई है और वह बढ़ती कीमतों को लेकर आक्रोशित हैं तथा ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र और प्रदेश सरकारों से तेल कीमतों को कम करने की मांग की है।हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी किशनलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव अमित बंसल, सुमित बंसल, नवजोत शर्मा, सतीश राणा, राहुल गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, रविन्द्र सिंह, मुरारीलाल, अरुण जैन, सागर मलिक, साहब सिंह, राजू मलिक, राकेश शर्मा, प्रदीप सारस्वत ने विगत कई माह से डीजल में बढ़ोतरी होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना काल की वजह से डिमांड सप्लाई कम होने के कारण वाहन स्वामियों को जबरदस्त घाटा होने पर वाहन स्वामियों को वाहन खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Read More »अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर,खलबली
हाथरस। शहर में सड़क किनारे व बाजारों में बढ़ते अतिक्रमणों को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज एसडीएम सदर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और सैकड़ों दुकानों के आगे से बढ़े हुए अतिक्रमणों को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।शहर में चाहे सड़क हो या बाजार सभी जगहों पर अतिक्रमण दिखाई देता है और कुछ दुकानदारों द्वारा तो अतिक्रमण को अपनी हद से भी आगे बढ़ाकर दुकान लगा ली जाती है|
Read More »2 लाख रूपये कीमत की 18 भेड़ बकरियों को चोरी
हाथरस| थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा में बीती रात्रि को अज्ञात बकरी चोर एक चरवाहा की करीब 2 लाख रूपये कीमत की 18 भेड़ बकरियों को चोरी कर ले गए। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी पप्पू भेड़ बकरियों को चराकर अपना भरण-पोषण करता है और रोजाना की तरह कल देर शाम भी वह अपनी भेड़ बकरियों को अपने बाउंड्री बंद घेर में बंद कर ताला लगा कर आया था|
Read More »एसडीएम ने वैक्सीन से कतरा रहे लोगों को किया जागरूक
इटावा। सैफई के उपजिलाधिकारी एन राम व तहसीलदार प्रभात राय ने सैफई क्षेत्र के ग्राम कथुआ में पहुंचकर टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया और प्रधान, राशन डीलर ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी मेम्बरों को सहयोग करने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा एएनएम को गांवों में ग्रामीणों व महिलाओं को जागरूक करने को कहा।कथुआ में आयोजित चौपाल में उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस समय में मनुष्य बिना टीका के सुरक्षित नहीं रह सकता। हर परिवार को टीका लगवाना नितांत आवश्यक है। केंद्र पर टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जीवन में इसकी उपयोगिता को काफी महत्वपूर्ण बताया। साफ सफाई, मास्क, समय.समय पर हाथ धुलना आदि के विषय में जागरूक करते रहने को कहा। जब तक हर व्यक्ति इस महा अभियान में आगे नहीं आएगा। तब तक इस महामारी से बचा नहीं जा सकता। इसके लिए हम सभी को सरकार की जो भी गाइड लाइन है उसका पालन करना चाहिए। सैफई तहसीलदार प्रभात राय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की जंग को जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
Read More »चार घंटे हड़ताल पर रहे नर्सिंग कर्मी, ब्लड बैंक प्रभारी की अभद्रता पर फूटा गुस्सा
इटावा। सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कल 4 घंटे तक ट्रामा सेंटर के गेट पर नर्सिंग कर्मियों के हड़ताल करके नारेबाजी की। मौके पर उपजिलाधिकारी, सीओ , प्रभारी निरीक्षक फोर्स मौजूद रहे। ट्रामा सेंटर के गेट पर नर्सिंग स्टाफ का भारी जमावड़ा रहा और उन्होंने 4 घंटे हड़ताल पर रहे। नर्सिंग स्टाफ डॉ विनीत चतुर्वेदी के हटाने की मांग पर अड़ा था। कुलसचिव ने नर्सिंग कर्मियों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन नही माने बाद में मौके पर उपजिलाधिकारी सैफई एन० राम और प्रभारी निरीक्षक सैफई पहुंचे और फिर कुलपति से विचार विमर्श करने के लिए गए, जहां सभी उच्चाधिकारियों ने डॉ विनीत चतुर्वेदी को ब्लड बैंक से हटाने व पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए जांच कमेटी गठित करने के बाद ही नर्सिंग कर्मी काम पर लौटे। जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स जय प्रकाश शर्मा, व नरेश शर्मा ब्लड बैंक में तैनात थे। उन्होंने बताया कि जब वह विश्व रक्तदाता दिवस पर आज ब्लड डोनेशन का काम कर रहे थे।
Read More »गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, एक गिरफ्तार
बिजनोर,उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड बोर्डर थाना मंडावली थाना प्रभारी को रात में करीब 2ः30 पर सूचना मिली, कि नारायनपुर जंगल मे कुछ लोग गोकसी कर रहे है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मये फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोतस्करों को सरेंडर करने को कहा लेकिन गो तस्करो दुबारा जान से मारने की नीयत से फायर किये जाने लगे। थाना प्रभारी ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद व छेत्रअधिकारी नजीबाबाद को सूचना दी सूचना मिलने पर प्रभारी व छेतृधिकारी फोर्स के मौके पर पहुँच गए ।अपने बचाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमे एक गोली गो तस्कर नईम पुत्र यामीन के बाएं पैर में लगी, जिससे वह बही गिर गया। उसके साथी हासिम पुत्र काला, महफूज पुत्र महबूब, अतीक पुत्र शफीक निबासी नारायन पुर रतन मौके से फरार हो गए । घायल नईम के पास से एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस तीन खोका लगभग एक कुंटल गो मास छुरा रस्सी आदि बरामद हुए घायल नईम को पुलिस अभिरक्षा में पी एच सी समीपुर में भर्ती कराया गया।फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है टीमें गठित की गई है फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Read More »कार्य बन्द पाये जाने पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की दी चेतावनी
चन्दौली। जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की तृतीय चरण की समीक्षा बैठक। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, मण्डी परिषद, निर्माण ईकाई वाराणसी आदि कार्यदायी एजेंसीज द्वारा जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी एजेंसीज व विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हर हाल में पूर्ण करायें। कार्य में मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जो परियोजनाएं पूर्ण होने की स्थिति में हैं उनके अवशेष कार्यो को तीव्रता से पूर्ण कराकर संबंधित विभागों को हैण्ड ओवर की कार्यवाही करें। समीक्षा के दौरान शहाबगंज लेवा इलिया मार्ग पर कर्मनाशा नदी पर निर्माणाधीन पुल के अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने एवं अप्रोच मार्ग का निर्माण भी तेजी से कराने का निर्देश, कार्यदायी एजेंसी उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के अभियंता को दिये। अभियंता द्वारा बताया गया कि पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में करा लिया जायेगा।
Read More »शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत इच्छुक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें
प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के पोलियोग्रस्त बच्चों की दिव्यांगता निवारण करेक्टिव सर्जरी मोती लाल नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। सर्जरी में होने वाले व्यय में रू0 10,000/- (कुल दस हजार रूपये मात्र) तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराषि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पडता है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी विभाग द्वारा अधिकृत चिकित्सालयों के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जाती है।
Read More »जमालपुर कलां में हुआ पहला कोविड वैक्सीनेशन
हरिद्वार। जमालपुर कलां- प्राइमरी स्कूल जमालपुर कलां में पहला कोविड वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 170 लोगो को वैक्सीन लगाई गई जबकि 300 लोगो को वैक्सीन लगनी थी ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रताप मिश्रा की देख रेख में पूरा वैक्सीनेशन हुआ ग्राम विकास अधिकारी और अन्य कार्यकत्रियों ने गांव में घर-घर जा कर लोगो को वैक्सीन लगवाने हेतु प्राइमरी स्कूल मे लाया गया ग्राम में मुस्लिम समुदाय ने भी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की पहली डोज लगवाई ग्राम विकास अधिकारी ने ने बताया कि ये वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लोगो को लगनी है और आने वाले समय में ये वैक्सीन दुकानदार, रेहड़ी, रिक्सा, ई रिक्शा आदि लोगो को दी जायेगी वैक्सीनेशन में ए. एन. एम. प्रीति गोला, लेखपाल प्रवीण आर्य, आशा वर्कर बबीता, उषा, मीना, लता, मंजू, आंगनबाड़ी कार्यकत्रि आशा रानी, पुष्पा, स्नेहलता, स्कूल अध्यापक इन्द्रा, पूर्व प्रधान सुशील राज राणा आदि मौजूद रहे।
Read More »पृथ्वी पर कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जिसको समस्या ना हो, कोई समस्या ऐसी नहीं जिसका समाधान ना हो
समस्या ही सफलता की जननी है – दुख रूपी चाबी से सुखों का द्वार खुलता है – एड किशन भावनानी
किसी ने ठीक ही लिखा है कि, पृथ्वी पर कोई भी एसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसको कोई भी समस्या नहीं हो और पृथ्वी पर कोई भी समस्या ऐसी नहीं होगी, जिसका समाधान ना हो। गुरुनानक देव जी ने भी अपनी वाणी में कहा है कि : नानक दुखिया सब संसार। याने, दुनिया में हर व्यक्ति को कोई ना कोई दुख या समस्या जरूर होगी। इस पृथ्वीलोक पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद पर आसीन व्यक्ति से लेकर अंतिम श्रेणी के आखिरी व्यक्ति को भी कोई ना कोई समस्या या दुख जरूर होगा। चाहे वह कितना भी दावा करे कि वह सर्वसंपन्न भाग्यशाली व्यक्ति है, परंतु कहीं ना कहीं कोई ऐसी उसकी दुखती रग होगी जो उसकी समस्या या दुख का कारण होगा यह पक्की बात है।