Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

विश्वास पर आज भी अंधविश्वास है भारी

आज जबकि तकनीकी का युग है और इस युग में जहां चंद्रमा और सूर्य पर जाने की होड़ मची है और वैज्ञानिकों ने अपनी कार्यक्षमता और बुद्धि विवेक से सूर्य के विक्रम प्रकाश व किरणों तथा चंद्रमा पर प्लाट काटना, चंद्रमा पर व्यक्तियों का पहुंचना इतना सब कुछ अर्जित कर लिया है । लेकिन आज भी इस दुनिया और समाज में एक वर्ग ऐसा है जो इन तकनीकी दुनिया से हटकर और इन पर विश्वास ना करते हुए आज भी अंधविश्वास पर अपने आप को बलि चढ़ा रहा है ।
आज जहां घातक बीमारियों जैसे टीवी, कैंसर और भी कई बीमारियों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से लोग कराते हैं और बड़े-बड़े डॉक्टरों से ऐसी बीमारियों के लिए देश दुनिया के अस्पतालों में रहकर भारी भरकम पैसा खर्चा करते हैं । परंतु आज भी हमारे वर्ग में वैचारिक भ्रांतियाँ उत्पन्न है जो इंसानों की जान जोखिम में डाल रही है । तंत्र , मंत्र की यदि हम बात करें तो यह न केवल समाज के निम्न स्तर और अनपढ़ों की बीच में ही अपनी पैठ बनाए हुए हैं बल्कि यह हमारे समाज के बुद्धिजीवी, पढ़े लिखे और फिल्मी हस्तियों में भी इस पर विश्वास किया जाता है ।
नेता अपने चुनावी हथ कंडो को जीतने के लिए इसका प्रयोग करते हैं । घर में अगर किसी प्रकार की लगातार विपत्तियां आती है तब भी घर के लोग अंधविश्वास की और अपने आप को ढाल लेते हैं क्या आज हमारे समाज में परमात्मा और वैज्ञानिक युग में विश्वास पर अंधविश्वास अपनी जड़ें मजबूत करे हुए हैं । यही कारण है कि यदि किसी गांव, शहर या परिवार में किसी जीव, जंतु, बिशेष कर साँप के द्वारा काटा जाता है तो सबसे पहले ऐसे लोग जड़ी बूटियां झाड़-फूंक पर विश्वास करते हैं और ऐसे लोगों की तलाश की जाती है जो मंत्रों के द्वारा उस जीव जंतु के जहर को उतार सकें । जबकि यथार्थ में ऐसा संभव नहीं है क्योंकि वैज्ञानिक पद्धति में यदि हम बात करते हैं तो हमारे शरीर की रक्त मांसपेशियां , रक्त को हृदय के पंपिंग के द्वारा या तो शरीर में ऊपर या नीचे की ओर नियमित रूप से संचार करती रहती है । जिसके द्वारा हमारे अंगों का नियमित रूप से काम करना, चलाना, तारतम्यता बनी रहती है । यदि हमारे किसी भी अंग में हमारे रक्त और ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है, तो वह अंग हमारा वैज्ञानिक पद्धति से काम करना बंद कर देता है अर्थात् जिसे हम लकवा या अंग का शून्य हो जाना कहते हैं ।

Read More »

बवर्दी स्वतंत्रता दिवस को कदमों तले रखा

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के दिन जब पूरा देश स्वतंत्रता का गीत गा रहा था। स्वतंत्रता के लिए बलिदान सेनानियों को याद किया जा रहा था। तब इस स्वतंत्रत भारत में कानून रक्षक ही स्वतंत्रता को जूते तले रखे हुए थे। मामला जेके चैरिटेबल हास्पिटल थाना पश्चिम शरीरा तिराहा का है। जहां स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते समय पुलिस इंस्पेक्टर संजय शर्मा व उनके हमराही उपनिरीक्षक और समाज को आइना दिखाने वाले और वहा मौजूद लोगों ने जमीन पर लिखे स्वतंत्रता दिवस को जूतो के नीचे दबाकर खड़े रहे। और उसी के ऊपर से चलकर इंस्पेक्टर ने झंडारोहण भी किया। इतना ही नहीं इस पोस्ट को सोशल मीडिया फेसबुक में भी पोस्ट करके शेयर किया गया। लेकिन जैसे ही इस गलती पर ध्यान गया तत्काल पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। फिर भी इसी बीच कुछ लोग ने स्क्रीनशाट ले लिया। परिस्थिति को भाप कर कुछ लोग उसी समय पीछे हट गए थे। आखिर स्वतंत्रता दिवस जमीन पर लिखा क्यो गया। और यदि लिखा गया तो उसे सुरक्षित कर देना चाहिए। ताकि कोई पैर न रख सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ स्वतंत्रता दिवस को पैरो तले कुचलने में ही अपनी बहादुरी समझ रहे थे। यदि अधिकारी इस गलती को संज्ञान में ले लिया तो कार्यवाही तय है।

Read More »

काली पतंगें और काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध करेंगे अभिवावक

कानपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार फीसमाफी आंदोलन में हिदुंत्व वादी सरकार तक अपनी बात पहुचाने के लिए अभिवावकों ने उ0प्र0 अभिवावक विचार मंच व फलक एजूकेशन के तत्वावधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कहा गया कि मां गंगा के तट पर जितनी गंगा की सफाई की आवश्यकता है उतनी ही शिक्षा के मंदिरों में काबिज शिक्षा माफिया की सफाई की आवश्यकता है। वहीं आज जिलाधिकारी के बुलावे पर पहुंचे आंदोलनकारियों से वार्ता के समय जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के कान्वेंट विद्यालयों पर कोई भी नियंत्रण न होने की बात कही। इस पर आंदोलनकारियों ने कहा कि फिर वार्ता किससे करें? ऐसे में अच्छा रहता कि मौके पर विद्यालय प्रबंधन होता तो वार्ता सार्थक होती। जिलाधिकारी ने पुनः वार्ता के लिए कहा और वर्तमान परिस्थितियों पर शासनादेश का हवाला दिया। अभिवावकों ने हरियाणा एवं गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि एक ही दल की सरकार अलग-अलग प्रदेशों में और निर्णय अलग-अलग समझ से परे हैं। अभिभावकों ने कहा कि अब विरोध और तेजी से किया जायेगा और काली पतंगें और काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध किया जायेगा। इस मौके पर मनीष शर्मा सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Read More »

भारत विकास परिषद ने की निःशुल्क शिक्षा केंद्र की स्थापना

हाथरस। भारत विकास परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर आगरा मार्ग पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय महासचिव कैलाश वाष्र्णेय व विद्यालय अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल एवं परिषद के नगर अध्य्क्ष अनिल कुमार वाष्र्णेय ने सयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही भारत विकास परिषद ने एक स्थायी प्रकल्प के रूप में निशुल्क शिक्षा केंद्र की स्थापना की। जिसमें गरीब और बस्ती के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसमें प्रारंभ में 30 बच्चों ने अपना नामांकन कराया। जिनको स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री व फर्नीचर की सुविधा संस्था द्वारा प्रदान की गयी। जिसके प्रभारी वीरीसिंह आचार्य रहेंगे।
इस अवसर आयोजित उद्घाटन समारोह पर प्रांतीय महासचिव कैलाश वाष्र्णेय ने बताया कि आज हाथरस इकाई ने गरीब बच्चों के निशुल्क शिक्षा केन्द्र की स्थापना कर ईश्वरीय कार्य किया है। परिषद नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र पर काम कर रही है।
इस अवसर पर नगर के सर्वश्रेष्ठ 20 विद्यार्थियों में दसवीं और बारहवीं के छात्रों का सम्मान किया गया। साथ ही गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के अंतर्गत 5 शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें मनोज शर्मा, महेश आचार्य, कुमुद गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, ऋषि वाष्र्णेय का सम्मान गुरुजन के रूप में किया गया।
विशिष्ट प्रतिभा के सम्मान के अंतर्गत अंजलि पोनिया, कीर्ति लवानिया, आयुषी अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल व शिव बंसल का सम्मान किया गया। साथ ही संस्था द्वारा 21 हजार रूपये प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष सहायता हेतु सचिव नरेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल द्वारा ब्रज प्रांत को प्रदान किये।

Read More »

दबंग मकान मालिक ने महिला किराएदार से की अभद्रता

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठेठा निवासी महिला के साथ रनिया में मकान मालिक ने छेड़छाड़ की महिला सुरक्षा के लिए हंड्रेड डायल व 112 पर सहायता के लिए फड़फड़ा ती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम कठेठा निवासी प्रमोद कानपुर देहात जनपद के रनिया कस्बा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। तथा परिवार सहित रनिया कस्बा निवासी विजय कनौजिया के मकान में किराए पर रहता था। लॉकडाउन लगने के बाद बेरोजगार प्रमोद जब परिवार सहित फाके करने लगा तो परिवार को लेकर गांव लौट आया। 17 अगस्त सोमवार दोपहर प्रमोद की पत्नी शशि कमरा खाली करने के लिए कानपुर देहात जनपद के रनिया कस्बा निवासी विजय कनौजिया के घर पहुंची जहां विजय कनौजिया द्वारा पूर्व में कमरे का ताला तोड़कर सामान गायब करने का जब शशि ने उलाहना दिया तो विजय कनौजिया ने अपने साथियों को बुलाकर महिला के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। विरोध पर महिला के साथ गए दो लोगों को भी दबंगों ने बंधक बनाकर मारा पीटा।

Read More »

नहर के घटिया निर्माण कार्य पर ऊर्जा राज्यमंत्री ने लगाई लताड़

मीरजापुर। आज मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल जी ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने ग्राम- अतरैला विकासखंड- मड़िहान विधानसभा- मड़िहान में जिला पंचायत मीरजापुर द्वारा नाली का निर्माण हो रहा है जिसका ग्रामीणों की शिकायत पर स्थलीय सत्यापन करने पहुंचे माननीय मंत्री जी ने देखा तो नाली में ईट नंबर 3 और गंगा बालू का प्रयोग हो रहा है काफी घटिया निर्माण कराया जा रहा है जिस पर माननीय मंत्री जी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है किसी भी कीमत पर निर्माण की क्वालिटी और क्वांटिटी में कोई समझौता नहीं होगा कार्य अच्छा होना चाहिए, घटिया कार्य कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

Read More »

उर्वरक लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़

मीरजापुर। राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के तेंदुआ कलां साधन सहकारी समिति पर सोमवार को खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। खाद पाने की चाहत में लाइनों में लगे किसानों ने शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं किया। सभी किसान एक-दूसरे से सटकर खड़े थे। किसान कोरोना महामारी के दौर में भी यूरिया के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर भीड़ के रूप में समितियों पर एकत्र हो रहे हैं। कुछ किसान मास्क और शरीरिक दूरी तक का पालन नहीं कर रहे। इससे उनको और उनके और उनके परिवार वालों को भी जान खतरा पैदा हो रहा है।

Read More »

अमेरिका के कालेज बोर्ड द्वारा सी.एम.एस. छात्रा विश्व प्रतिष्ठित ए.पी. इण्टरनेशनल डिप्लोमा से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा अपूर्वा चौहान को कालेज स्तर की एडवान्स प्लेसमेन्ट परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन हेतु अमेरिका के कालेज बोर्ड द्वारा विश्व प्रतिष्ठित ए.पी. इण्टरनेशनल डिप्लोमा (एपीआईडी) से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्व के कुछ ही छात्र ए.पी.आई. डिप्लोमा की पात्रता पर खरे उतरते हैं, अतः भारत के किसी भी छात्र/छात्रा के लिए ए.पी.आई. डिप्लोमा हासिल करना बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि ए.पी. कोर्स भारतीय स्कूलों के पाठ्यक्रम का नियमित हिस्सा नहीैं है।
ए.पी.आई. डिप्लोमा छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षिक योग्यता, वैश्विक दृष्टिकोण, बहुमुखी प्रतिभा, सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मक सोच को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करने वाला प्रमाणपत्र है। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने एपीआई डिप्लोमा के अन्तर्गत विज्ञान, ह्यूमैनिटीज, विदेशी भाषाओं एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है एवं रचनात्मक वैश्विक दृष्टिकोण की छाप छोड़ी है।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी सी.एम.एस. छात्रा अपूर्वा इटैलियन, फ्रेंन्च, जर्मन, अंग्रेजी एवं हिन्दी आदि विभिन्न भाषाओं में अपनी गायिकी हेतु जानी जाती है, साथ ही वह दुनिया के जाने-माने ओपेरा गायकों जैसे सेसीलिया बार्तोली (इटली), रेनी फ्लेमिंग (अमेरिका), मोन्टसेराट कैबेलिए (स्पेन) आदि से भी जुड़ी हुई हैं। गीत-संगीत की दुनिया में शानदार प्रदर्शन हेतु अपूर्वा को एसोसिएटेड बोर्ड आॅफ राॅयल स्कूल्स आॅफ म्यूजिक (ए.बी.आर.एस.एम.), लंदन द्वारा लेवल 4 डिप्लोमा से सम्मानित किया जा चुका है।
श्रीमती पद्मजा चौहान , आई.पी.एस., आई.जी, पुलिस भर्ती बोर्ड, लखनऊ और अजय चौहान, आई.ए.एस., कमिश्नर, उत्तर प्रदेश हाउसिंग बोर्ड, की बड़ी संतान अपूर्वा अपनी अभूपूर्व सफलता का श्रेय सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक वातावरण को देती है। इसके अलावा, अपूर्वा राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी भी हैं। उन्हें अमेरिका के कालेज बोर्ड द्वारा एडवान्स प्लेसमेन्ट स्काॅलर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है, जो अमेरिकी विश्वविद्यालयों में एडमीशिन को सुलभ बनाता है।

Read More »

गढ़ी हंसराम में एक लाख लीटर क्षमता वाले अवर जलाशय की रखी गई आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नारखी के ग्रांव गढ़ी हंसराम में सोमवार को एक लाख लीटर क्षमता वाले एक अवर जलाशय, एक डीप बोर नलकूप एवं 25 हजार लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय के निर्माण हेतु नगर विधायक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष ने भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के प्रस्ताव पर नगर विधायक मनीष असीजा ने नारखी के गढ़ी हंसराम गांव में भारी पेयजल किल्लत को दृष्टिगत रखते हुए शासन से एक पेयजल योजना बनवाई। लगभग तीन वर्षों की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को गढ़ी हंसराम गांव में 100000 लीटर क्षमता के एक अवर जलाशय, एक डीप बोर नलकूप, 25000 लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय, 1050 मीटर मेन राइजिंग पाइप लाइन विस्तार कार्य, 4309 मीटर डिस्टीब्यूशन पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। यह निर्माण कार्य 255 लाख रूपए की लागत से कराया जायेगा। भूमि पूजन के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ठा. राकेश सिंह, श्रीनिवास शर्मा, ठा. विजय सिंह, जल निगम ओमवीर दीक्षित मौजूद रहे।

Read More »

सवर्ण महासभा ने शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा लगाए जाने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा लगाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय सवर्ण महासभा ने मेयर नूतन राठौर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय ने कहा 2008 से संगठन के पदाधिकारियों की मांग पर नगर पालिका फिरोजाबाद में मंगल पांडे की प्रतिमा वन कर आई थी। लेकिन आज 12 बर्ष होने के बाद भी उनकी प्रतिमा को शहर मे किसी स्थान पर नहीं लगाया गया। यह शहीदों का बहुत बड़ा अपमान है। देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले देशभक्तों के लिए शहर में कोई स्थान नहीं है। भारतीय सवर्ण महासभा ने शीघ्र ही मंगल पांडे प्रतिमा को लगाये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में सूर्य प्रकाश रावत, ठाकुर मोहन सिंह चैहान, सौरभ लहरी, मोहित शर्मा, आदित्य शर्मा, एसके. भटनागर आदि मौजूद रहे।

Read More »