नौगढ़, चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव के समीप जंगल में मंगलवार की सुबह घर की पोताई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीणों के ऊपर मिट्टी का टीला गिर गया।इसमें दबकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।जबकि एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी भी हालत गम्भीर बनी हुई है।घटना स्थल चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी डा. अतुल गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
Read More »जीवन बहुमूल्य होता है, इसे लापरवाही करके खतरे में न डालें -पुलिस अधीक्षक
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा फीता काटकर यातायात जागरूकता माह 2021 का उद्घाटन किया गया तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे में नही डाला जाना चाहिए।पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है साथ ही प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय के एनसीसी बच्चों एवं एस0आर0वी0एस0 मुगलसराय के बच्चों, शिक्षकों सहित समस्त लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के (चालक व बैठा व्यक्ति दोनों) दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलानें देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेगें।
Read More »खाद्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मारा छापा, लिये नमूने
फिरोजाबाद। जनपद में दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिससे मिलावटखोरी पर अंकुश लगाया जा सके। इसी के तहत सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामार नौ नमूने सेंपल को लिए। छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मची हुई है।
Read More »सड़क हादसों में दो मोटर साईकिल सवारों सहित तीन की मौत
फिरोजाबाद। जनपद में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुये सड़क हादसों में दो मोटर साईकिलों सवारों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी हरिओउम दुबे (25) पुत्र राजकुमार दुबे अपने साथ अरूण गुप्ता (26) पुत्र महेश चंद्र के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर टूण्डला में चूड़ी की डेकोरेशन का काम करने गये थे। बताया जाता है कि तभी टूण्डला से लौटते समय अचानक राजा का ताल के समीप उनकी मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।
Read More »खाद्यान्न वितरण तीन से
फिरोजाबाद। जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि माह नवम्बर 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का प्रथम चक्र 03 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सम्पन्न कराया जायेगा। सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 कि.ग्रा. गेंहू प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा।
Read More »रसूलपुर पुलिस टीम ने चार तारकट पकड़े
कब्जे से करीब दो क्विंटल बिजली का तार, घटना में प्रयुक्त एक ईको गाडी व तार काटने के उपकरण बरामद
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा बिजली के तार काटने वाले चार चोरो को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से करीब दो क्विंटल बिजली का तार, घटना में प्रयुक्त एक ईको गाड़ी व तार काटने के उपकरण बरामद किए गए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा चोरों, लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से सूचना मिली कि ईको गाड़ी पर तीन चोर पचोखरा की तरफ से बिजली के तार काट कर बेचने के लिये रसूलपुर लेकर आ रहे है।
एसएसपी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन करने की शपथ
फिरोजाबाद। यातायात माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ऑटो चालक हरीश ने फीता काटकर, गुब्बारे एवं सफेट कबूतर उड़ाकर किया। साथ ही ऑटो चालकों को ड्रेस भी प्रदान की गई।सोमवार को यातायात माह के शुभारम्भ के अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शुक्ला द्वारा एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई। उन्होंने ऑटो चालक हरीश के हाथों से यातायात माह का शुभारम्भ कराया। एसएसपी की अनोखी पहल की लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम में एसएसपी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सडक दुर्घटना में सबसे ज्यादा मृत्यु होती हैं। अतः हम सभी को वाहन चलाते समय हैल्मेट, शीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।
Read More »सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदित्य वर्मा ने मारी बाजी
फिरोजाबाद। विश्वशांति मानव सेवा समिति के मिशन शिक्षा की ज्योति के तहत मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का सम्मान समारोह श्रीमती गंगादेवी उ.मा. विद्यालय, गढ़ी तिवारी में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को साईकिल, द्वितीय को कुर्सी-टेबिल, तीसरे को ट्राफी प्रदान की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, शिवदत्त शर्मा एवं समिति के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें आदित्य वर्मा फतेहाबाद प्रथम, राखी कुमारी बाह आगरा द्वितीय, राहुल कुमार उस्मानपुर फिरोजाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर सैक्शन व सीनियर सैक्शन से टॉप 10 प्रतियोगियों को स्कूल बैग के साथ, टॉप 60 प्रतियोगियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Read More »कौमरी में आग से कई झोपडी व बुर्जी बिटोरे जले
हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव कौमरी में झोपड़ी व बुजीर् बिटोरों में आग लग जाने की घटना से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई और आग बुझाने के लिए तमाम ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और कई लोगों का आगजनी में भारी नुकसान हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल हाथरस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता ब्रजमोहन राही एडवोकेट भी पहुंच गए और पीड़ितों को सांत्वना दिलाई।
Read More »हिंदू संकृति के समान विश्व में कोई संकृति नहीं है
हाथरस। विश्व की पहली और महान संकृति के रूप में भारतीय संकृति माना जाता है विविधता में एकता का कथन यहां पर आम है अथार्त भारत एक विविधता पूर्ण देश है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग अपनी संस्ति और परंपरा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ रहते हैं। अलग-अलग धर्मों, परंपराओं, भोजन, वस्त्र आदि से संबंधित लोग यहां रहते हैं। हिंदू संस्ति के समान विश्व में कोई संस्ति नहीं है। हमारी संस्ति गीता, रामायण, भागवत से जुड़ी है।
Read More »