Monday, November 18, 2024
Breaking News

नाम वापसी के साथ आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह,उमड़ी भीड़

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत आज जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी आदि के लिए कलेक्ट्रेट, ब्लॉक व तहसीलों पर नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही तथा समाचार लिखे जाने तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जा रहा था। जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गये थे वह चुनाव प्रचार सामिग्री खरीदने में जुट गये हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत आज चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया थी जिसके अंतर्गत बताया जाता है जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 324 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे और नामांकन की जांच पड़ताल के बाद आज नाम वापसी की प्रक्रिया थी और छह नामांकनों के नाम वापस लिए जाने की सूचना है।

Read More »

पंचायत चुनाव के चलते पुलिस ने एक माह में 115 शराब तस्कर गिरफ्तार,1800 लीटर शराब बरामद

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा विगत एक माह में अवैध शराब निर्माण व तस्करी करने वाले कुल 115 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से करीब 1800 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद व कच्ची शराब बनाने वाली 2 भट्टियों का भंडाफोड किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध जनपद में एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण व तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

Read More »

मोहल्ला कर्र में पालिकाध्यक्ष से बारातघर निर्माण की मांग

हाथरस। शहर के मोहल्ला कर्र में बाल्मीकि बस्ती में बारातघर बनवाये जाने की मांग को लेकर बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बारात घर का निर्माण कराए जाने की मांग की गई है। मोहल्ला कर्र बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 मौहल्ला कर्र में बाल्मीकि बस्ती मैं पिछले दशकों से बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि मौहल्ले में एक भव्य बारातघर का निर्माण कराया जाए। जिससे बाल्मीकि समाज के लोग भी अपने विभिन्न आयोजनों का उसमें आयोजन कर सकें। उन्होंने पालिका अध्यक्ष से शीघ्र ही मोहल्ला कर्र में बारातघर बनवाए जाने की मांग की है।

Read More »

173 क्वार्टरों के साथ दो शराब तस्करों किया गिरफ्तार

हाथरस। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस एवं थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अलग-अलग दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुये 128 क्वार्टर देशी शराब के साथ अशोक उर्फ हिन्डोली पुत्र गंगाराम निवासी अम्बेडकर पार्क लाला का नगला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, एसआई राजेश कुमार यादव, है.का.अफसर खाँ थे।

Read More »

पुलिस कप्तान ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा,दिए निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षको के साथ गोष्ठी का आयोजन कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक अभिसूचना इकाई व समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलने वाली क्लस्टर मोबाईलों की समीक्षा की गयी तथा प्रत्येक क्लस्टर मोबाईल के क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

विधायक महेश त्रिवेदी ने क्षेत्र वासियों के साथ की चाय पर चर्चा

कानपुर नगर। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने पशुपति नगर स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में क्षेत्र वासियों के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें सभी क्षेत्रवासियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिसमें क्षेत्रवासियों ने मंदिर प्रांगण में स्थित झंडा पार्क के सुंदरीकरण पानी की व्यवस्था संबंधित ज्ञापन भी दिया सर्वप्रथम विधायक महेश त्रिवेदी का कैलाश अवस्थी, नरेंद्र सिंह,बृजेश द्विवेदी,करुणेश त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इसके पश्चात विधायक ने सभी क्षेत्र वासियों के साथ उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। विधायक ने सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव तथा वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी और ईश्वर की भक्ति के साथ इस महामारी से लड़ने का साहस प्रदान किया।

Read More »

राहुल हत्त्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

भगवानपुर,हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।भगवानपुर पुलिस की मुस्तैदी के चलते आखिरकार पुलिस हत्त्यारों तक पहुंचने में कामियाब रही। राहुल शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 2 तमंचे 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। भगवानपुर थाने में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 मार्च को विनोद पुत्र बिशम्बर शर्मा निवासी सिकंदरपुर द्वारा अपने पुत्र राहुल शर्मा की अज्ञात व्यक्ति गनशॉट से हत्या करने के संबंध में तहरीर दी गई थी। इस पर भगवानपुर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अलग.अलग टीमें गठित कर घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। बीती 6 अप्रैल को पुलिस ने अरुण पुत्र पवन निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल, हाल निवासी ईदगाह चौक मंगल विहार तीसरी गली रुड़की, मोहित पुत्र लोकेश निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल के संबंध में पूछताछ की गई। तो अरुण ने बताया कि होलिका दहन वाले दिन डीजे बजाने को लेकर मोहित और राहुल का आपस मे विवाद हो गया था। राहुल ने हम दोनों को गालियां देते हुए अपमानित भी किया था।

Read More »

जिला पंचायत प्रत्याशी पुष्प दीप सिंह यादव से ग्रामीणों ने राम गंगा नहर में कुलाबा रखवाने की मांग

रसूलाबाद,कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिरुहन जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव जन संपर्क के दौरान जब कठिऊरा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने जिला पंचायत प्रत्याशी पुष्पदीप सिंह यादव से रामगंगा नहर से कुलावे रखवाने की मांग की। किसानों ने उनसे कहा कि कुलावे रख जाने से नहर का पानी उनके खेतों तक आसानी से पहुंच जायेगा। जिससे किसान को फसल में पानी देने के लिए आसानी रहेगी फसल सूखा ग्रस्त होकर बर्बाद नही होगी। यह देखते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर कुलावा रखवाने का किसानों को आश्वासन दिया और तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ रामगंगा नहर पुल पर पहुंचकर कुलाबा रखने हेतु समुचित स्थान का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर कुलाबा रखवा दिया जाएगा।

Read More »

अनाज वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे कोटेदार,लापरवाही पड़ सकती है भारी

शिवली, कानपुर देहात। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर जहाँ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बैठक कर कोरोना से बचने के लिए योजना बनाकर लोगो मे जागरूकता अभियान चला रही है ।वही मैथा तहसील क्षेत्र में कोटेदार सोसल डिस्टशिंग की धज्जियां उड़ा कर राशन वितरित कर रहे। वही कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल भी नही किया जा रहा है। न ही कोटेदार कोरोना महामारी से बचने के पुख़्ता इंतज़ाम किये है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघपुर के राशन वितरण शैलेश कुशवाहा की दुकान पर राशन वितरित करने के दौरान कोरोना महामारी का जरा सा भी भय नही दिख रहा है। जहाँ एक ओर केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें कोरोना महामारी से बचने के उपाय खोज करने में जुटी है वही आलाधिकारियों को लोगो में जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए जा रहे है।

Read More »

राकेश यादव रौशन काशी कीर्ति सम्मान से हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार भी तीन बार कर चुकी है पुरस्कृत
चन्दौली। जिले के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर राकेश यादव रौशन को मुख्य अतिथि पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह के हाथों काशी कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम परफेक्ट मिशन की सातवीं वर्षगांठ पर वाराणसी के शास्त्री घाट पर मंगलवार को आयोजित था।
जिले के चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश रौशन की पहचान प्रदेश में एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं नामचीन पत्रकार की है। दिव्यांगता, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, महिला जागरूकता, सेनिटेशन आदि के क्षेत्र में इनके द्वारा लंबे समय से कार्य किया जा रहा है।

Read More »