Sunday, November 17, 2024
Breaking News

27 गांवों में मनरेगा की धीमी रफ्तार पर डीसी ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। गांवों के गरीबों की जीविका के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा का ऊंचाहार में बुरा हाल है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के कुल 27 गांवों में यह योजना हांफ रही है। रविवार को ऊंचाहार ब्लॉक मुख्यालय में मनरेगा की समीक्षा करने पहुंचे डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा के सामने हकीकत खुली तो उन्होंने एक-एक को जमकर लताड़ा और चेतावनी दी।रविवार को अवकाश के बावजूद डीसी मनरेगा ऊंचाहार में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी गांवों के वीडीओ व अन्य जिम्मेदारों को बुलाया गया था।

Read More »

खाद्य सामग्री की महंगाई से रेस्टोरेंट में भी बिगड़ा खाने का जायका

पवन कुमार गुप्ता,रायबरेली:  बेकाबू हुई महंगाई को लेकर देशभर में हल्ला मच रहा है। आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है।इसका असर हर घर की रसोई तक पहुंच गया है।हर रोज उपयोग की खाद्य सामग्री के दामों में बढ़ोतरी से घरों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।ज्यादातर ग्रामीण स्तर पर मजदूरों और ग्रामीणों में इस महंगाई का अच्छा खासा असर हुआ है जहां पर दिहाड़ी मजदूरों को एक टाइम का तड़का लगाने के लिए भी खाद्य तेल लेने के लिए सोचना पड़ता है।वहीं सरकारें अपना राग अलाप रहीं हैं।उनकी नजर में हर आदमी अमीर हो चुका है।खाद्य तेलों में कुछ महीनों में 20 से 30 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है।

Read More »

सपा नेता संतराम पासी ने पेट्रोल पंप का किया उद्घाटन

पवन कुमार गुप्ता,सलोन,रायबरेली: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है।समाजवादी पार्टी के सलोन विधानसभा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जोर शोर से काम कर रहे हैं।इसी क्रम में कार्यकर्ताओं के बुलाने पर आज तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बेवली चौराहे पर सपा नेता संतराम पासी के द्वारा इंडियन आयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर पेट्रोल पंप के मालिक सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर पेट्रोल पंप के मालिक मोइन भाई तथा निजाम भाई ,बबलू भाई, जीशान फारूकी, सुनील पासी समेत बड़ी तादाद में क्षेत्र के गणमान्य लोग व किसान मौजूद रहे। सपा नेता ने कहा कि पेट्रोल पंप करीब होने से सर्वाधिक लाभ किसानों को होगा उन्हें खेतों में सिंचाई के लिए डीजल हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। 

Read More »

प्रदर्शनी में न्यू एक्सेल कंप्यूटर कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। ऊंचाहार में स्थित न्यू एक्सेल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर साक्षरता पखवाडा के अंतर्गत विशाल कंप्यूटर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान कंप्यूटर के विभिन्न मॉडल्स संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने प्रस्तुत किए।जिसमें आईटी का प्रोजेक्ट के रूप में आर्डनो बोर्ड, फ्री एनर्जी विद आउट एनी डिवाइस, एटीएम मशीन, कंप्यूटर टोपोलॉजी कंप्यूटर एसेसरीज, लैपटॉप आदि समेत विभिन्न कंप्यूटर से संबंधित प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई। जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं की कलाओं को देखकर मुख्य अतिथि द्वारा हौसला अफजाई किया गया और बेहतर करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी लगाए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Read More »

प्रशासन की अनदेखी से तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

मुख्य राजमार्ग को अवरुद्ध करके निकाला गया नाले में गिरा टैंकर
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।  तीन दिन पहले गंदा नाला पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरे टैंकर को निकालने के लिए राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया। जिससे घंटों जाम की समस्या बनी रही और उसमें एंबुलेंस व वीआईपी भी फंसे रहे। शनिवार को प्रशासनिक बेपरवाही के कारण ऊंचाहार में राजमार्ग अवरुद्ध गया। जिसमें सैकड़ों वाहन तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। तीन दिन पहले लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर नगर क्षेत्र के गंदा नाला स्थित पुल की रेलिंग तोड़कर एक टैंकर नीचे गिर गया था। हादसा बड़ा था किन्तु इसमें किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार को नाला से टैंकर को निकालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गई और दिन में करीब दस बजे राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया था।

Read More »

बेलगाम हो रहे हैं मुख्य मार्गों के ढाबा संचालक

ढाबा संचालक कोतवाली पुलिस की धमकी देकर ग्राहकों से करते हैं मनमानी और अभद्रता
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कुछ ढाबों पर अवैध तरीके के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जैसे बीकरगढ़ चौराहे के समीप जनता ढाबा,अप्पू ढाबा ऐसे ना जाने कितने ढाबे हैं। जहां पर अवैध तरीके के कार्यों को संपादित किया जाता है और तो और पुलिस प्रशासन शांतिपूर्वक बैठकर उनकी क्रिया कलापों को अपनी निगाहों से देखता भी है। इसके बावजूद उन्हें वहां से चाय नाश्ता पानी इत्यादि की व्यवस्था ढाबा संचालक द्वारा कराई जाती है।

Read More »

“ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल का जीवन सफ़र”

कब, कहाँ, कैसे, किसकी किस्मत बदल जाए और कहाँ से कहाँ पहुँच जाए कुछ कह नहीं सकते। ‘पराग अग्रवाल’ भले ही आज एक अच्‍छी पोजीशन पर हैं, लेकिन इस पोजीशन के लिए उन्‍होंने खूब मेहनत की है। दरअसल पराग अग्रवाल के माता-पिता अजमेर के धानमंडी और खजाना गली में किराए के मकान में रहा करते थे। कुछ समय बाद पराग के पिता की नौकरी के चलते उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था अब इनका परिवार अमेरिका में रहता है।

Read More »

 विकास भवन में कृषि यंत्र का वितरण

कानपुर देहात। कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कार्यक्रम चयनित/पंजीकृत कृषक समूह को कृषि यंत्र वितरण भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, अकबरपुर रनिया प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद निर्मला संखवार कानपुर देहात द्वारा दिनांक 03.12.2021 को विकास भवन में कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक स्थापना योजनान्तर्गत चयनित भूदेव कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी, ग्रा0 व पो0 संदलपुर, के अध्यक्ष रामचन्द्र पाल को समूह द्वारा क्रय किये गये ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, हैरो, सुपर सीडर, रीपर कम बाइन्डर, जीरो ट्रिल सीड ड्रिल, एवं हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी0 प्लाऊ, कुल क्रय कीमत रू0 15,40,000.00 के यंत्रो को रू0 12,00,000.00 के अनुदान पर वितरित किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का लिया जायजा

कानपुर देहात । आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की एफएससी चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच एफएससी कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, आदि उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, अग्निसमन वाहन मौजूद रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, सीसीटीवी कैमरा चालू रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस केअवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा पैदल मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना
कानपुर देहात।  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता और रसूलाबाद, अकबरपुर रनियां, भोगनीपुर विधायकों की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में 170 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें अकबरपुर रनियां के 42, भोगनीपुर के 46, सिकन्दरा के 41, रसूलाबाद के 41 लाभार्थी थे, इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2015 से दिव्यांगों को विशेष सम्मान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनके अन्दर आत्मविश्वास का संचार हुआ है, इसीलिए जीवन के हर क्षेत्र में उनकी भागेदारी बढ़ी है।

Read More »