Monday, November 18, 2024
Breaking News

कांग्रेस के पूर्व मंत्री का शिकोहाबाद में हुआ भव्य स्वागत

फिरोजाबाद, एस. के.चितौड़ी। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री और टूंडला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी का लखनऊ से टूंडला जाते समय शिकोहाबाद नगर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज आम जनता कांग्रेस की ओर मुंह ताक रही है। और इस जन विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, व्यापारी विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ देना चाहती है। हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए तन, मन, धन से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मेहनत के लिए उतर जाए और उनको जिताने का कार्य करें। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से पीसीसी शशि शर्मा, चंद्रकांत यादव, दाऊद खां, नईम अब्दुल्ला, यामीन अंसारी, जगदीश बाल्मीकि, सनी बाल्मीकि, आशीष तिवारी, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, शाहिद अली, वीरवती, सुशील मथुरिया, लक्ष्मण तिवारी, मनीष पालीवाल, समीम कुरेशी, अल्ताफ खान, विजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Read More »

कोटेदारों ने डीएम के नाम दिया ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना। वर्ष 2015-16 में कोटेदारों से धन जमा कराने के बाद बीपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन न देने पर कोटेदारों ने अपनी जमा राशि वापस दिलाने के लिए एडीएम को ज्ञापन दिया।  एडीएम को सौंपे ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन विक्रेताओं से करीब तीन वर्ष से राशन के लिए धन जमा कराने के बाद राशन न देने पर उनका रूपया भी वापस नहीं किया गया। जिसकी शिकायत वह निरंतर अफसरों से करते चले आ रहे हैं। डीलरों ने अपनी जमा राशि वापास लेने के एडीएम का ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आयुक्त रसद विभाग लखनऊ प्रमुख सचिव लखनऊ को भी प्रेषित की है। ज्ञापन देने वालों में गीतम सिंह छोंकर, ठा0 वीरेन्द्र सिंह, गोविंद शर्मा, ताहिर खां, राकेश कनक, मनोज सिंह, विजय यादव, मुनीष गुप्ता, कलुआं खां, बाबूलाल, सुमन देवी, फूलवती, आदि कोटेदार मौजूद थे।

Read More »

गोकशी की फिराक में तीन दबोचे

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने तीन गोकशी करने वाले गो तस्करों को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इन गोतस्करों से भारी मात्रा में अवैध असलाह और गोकशी के बार गोअंश एकत्र करने के लिए रस्सा बोरा आदि बरामद किए हैं पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हें काफी समय से जलेसर रोड पर गोकशी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। मगर गोकशी करने वाले तस्कर उनके हाथ नहीं लग रहे थे। एसएचओ ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस कप्तान के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा में अपने हमराह कांस्टेबिल विजय, कुमार, हिमांशु, योगेन्द्र, शक्ति सिंह, वीरेश जादौन, तथा एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई दिनेश शर्मा, एसआई विजय कुमार, के साथ सुबह करीब छह बजे गश्त पर थे।

Read More »

बंदी के दिन खुले बाजार, नहीं कानून का खौफ

सासनी/ हाथरस, जन सामना। अनलाॅक लाॅकडाउन के बार उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को बजार बंदी आदेश को हटाने के बाद व्यापारियों के दिल-ओ-दिमाग से कोेरोना और कानून का खौफ निकल गया है। अब बंदी वाले दिन भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर लाॅक डाउन में हुई बंदी के दौरान हानि की भरपाई करने में लगे हैं। इन्हें कोरोना वायरस का कतई परवाह नहीं है।
बता दें कि सासनी का बाजार शुक्रवार को बंदी का दिन रखा गया हैं मगर यहां लाॅक डाउन के बाद व्यापरी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर अपनी दुकानदारी करने में मश्गूल रहते हैं दुकानों पर सामान खरीदने वाले लोग भी बिना मास्क और सेनेटाइजर के वायरस के भय से कोसों दूर है।

Read More »

ट्रक ने चाचा भतीजे रौंदेः चाचा की मातै

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान क्षेत्र के सादाबाद मुरसान रोड स्थित गांव पटाखास के पास बीती रात्रि को खेत पर रखवाली के लिए जा रहे एक चाचा भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे चाचा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई तथा चाचा की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है थाना मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास निवासी 37 वर्षीय महेश पुत्र किशन सिंह बीती रात्रि को अपने भतीजे आकाश पुत्र शंकर सिंह के साथ साइकिल पर सवार होकर अपने खेतों पर रखवाली के लिए जा रहे थे और वह जैसे ही अपने गांव से बाहर निकल कर सड़क पर आए तो रोड किनारे स्थित पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त दोनों को रौंद दिया जिससे महेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

बूलगढ़ी की दलित युवती को न्याय के लिये मिले चन्दपा पुलिस से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में गत दिनों एक दलित युवती के साथ गांव के ही नामजदों द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमले के मामले को लेकर आज अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारी थाना चंदपा पुलिस से मिले और घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आज थाना चंदपा पुलिस से मिलते हुए कहा गया कि गत 14 सितंबर को गांव बूलगढ़ी निवासी दलित युवती के साथ गांव के ही नामजद लोगों द्वारा उसे जान से मारने की नीयत से उस पर किए गए जानलेवा हमले की घोर निंदा करता है और उक्त घटना से बाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। घायल युवती का उपचार अभी अलीगढ़ मेडिकल में चल रहा है।

Read More »

हाथरस जंक्शन में नेहरूजी की प्रतिमा गिरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के सामने पंडित नेहरू जी की प्रतिमा लगी हुई है जो कि आज प्रातः प्रतिमा नीचे पड़ी हुई थी। ऐसी सूचना जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जंक्शन के लोगों ने दी। तत्काल जिला कांग्रेस अध्यक्ष जंक्शन प्रतिमा स्थल पर पहुंचे जहां व्यापारी भाइयों के सहयोग से प्रतिमा को वापस यथा स्थान लगाकर उस स्तंभ की मरम्मती करण का कार्य कराया।
स्थानीय प्रधान से वार्ता की कि वह इस स्थल का सौंदर्यी करण का कार्य कराएं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि पंडित नेहरूजी देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी से लेकर देश को अपने प्रधानमंत्री काल में जितना मजबूत किया है। वे सभी जानते हैं। वहां के सभी दुकानदार भाइयों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वह पूरी देखरेख करेंगे और पार्क के साफ-सफाई की व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के साथ बीना गुप्ता एडवोकेट, सेवादल के शहर अध्यक्ष आरके राजू, आकाश पौरूष, पवन पंडित, विष्णु कुमार, अनुराग भारद्वाज, रामकुमार पुजारी आदि मौजूद थे।

Read More »

सिकन्द्राराऊ में तैनात एसआई सस्पेंड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर द्वारा कोतवाली सिकन्द्राराऊ में तैनात एक एसआई सुरेंद्र सिंह मैनवाल उप निरीक्षक ना.पु. थाना सिकन्द्राराऊ के विरुद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान मे आये है जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना सिकन्द्रराऊ पर पंजीकृत धारा 308 की विवेचना में लापरवाही बरतने तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्रराऊ द्वारा अभियुक्तगण गौरव प्रकाश व सन्तोष की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने के उपरान्त भी गिरफ्तार करने हेतु सार्थक प्रयास न करने व मुकदमा उपरोक्त में अपने निजी स्वार्थ हेतु अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अभियुक्त पक्ष से रुपयों की मॉग किये जाने के सम्बन्ध मे ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अतः पुलिस बल की छवि धूमिल करने एवं अपने कर्तव्य पालन मे घोर लापरवाही, उदासीनता बरतने के आरोप में उक्त को निलम्बित किया जाता है।

Read More »

टाॅपटेन अपराधी गिरफ्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि को जलेसर रोड पर कांशीराम कॉलोनी के पास से चेकिंग व गश्त के दौरान किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस को अपना नाम अनिल उर्फ कचहरी पुत्र बनवारी लाल निवासी नयाबांस बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक अनिल उर्फ कचहरी कोतवाली का टॉप टेन सूची में शामिल अपराधी है और इस पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र, एसआई रामपाल सिंह, सिपाही शाकिर व कार्तिक सिंह शामिल थे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लगी गोली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी में बीती रात्रि को एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना की खबर से गांव में भारी सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जबकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताते हैं थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी निवासी करीब 25 वर्षीय युवक विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के बीती रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके हाथ में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर से मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। वहीं घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। उक्त घटना को लेकर तरह-तरह की क्षेत्र में चर्चाएं हैं। जबकि घायलों के परिजनों द्वारा रुपयों के लेन-देन के चलते उक्त घटना का आरोप लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »