फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल से मिला और एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें कहा है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अनलाॅक 4 के नये प्रावधानों के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान 30 सितम्बर तक बंद रखने की गाइड लाइन थी। जिसमें 21 सितम्बर से 50 प्रतिशत शिक्षकों को बुलाने कि निर्देश दिया गया था। आपके पूर्वादेश से 6 जुलाई से समय से विद्यालय जाकर गूगलमीट, व्हाटएप आदि के माध्यम से अध्यापन कार्य कर रहे है। साथ ही देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढे है। जिसमें अनेक शिक्षक भी कोरोना के शिकार हुए है। ऐसे में सरकार की नई गाइडलाइन आई है। जिसमें शिक्षकों को विद्यालय बुलाकर आॅनलाइन माध्यमों से शिक्षण कार्य करने की अनुश्ंासा की गई है। पत्र के माध्यम से संगठन आपसे मांग करता हैं कि नये आदेश जारी कर शिक्षकों को घर से ही आॅनलाइन शिक्षण की अनुमति दी जाये। जिससे प्राणघातक बीमारी से बचा जा सके। ज्ञापन देने वालों में राजीव शर्मा, सुरेशचंद्र मिश्रा, पंकज भारद्धाज आदि रहे।
Read More »दिव्यांगजनों के राशन कार्ड बनवाने एवं निःशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग
फिरोजाबाद। श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जिलाधिकारी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि वर्तमान कठिन समय में सभी दिव्यांगजनों के राशन कार्ड बनवाने एवं निःशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सचिव दिनेश चंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष नवीन विद्यार्थी, मीडिया प्रभारी संजेश कुमार, मनीष, रीतेश आर्य, कमल कुमार आदि रहे।
Read More »टाटा लोडर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत
पालिका की जमीन को कराया अवैध कब्जा मुक्त
हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा किसी समय शहर के मथुरा रोड स्थित मधूगढ़ी में इगलास अड्डा रेलवे फाटक के सामने बनवाई गई चुंगी की बिल्डिंग पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ आज एसडीएम सदर एवं तेजतर्रार आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा जेसीबी चलवा कर उक्त बिल्डिंग को ध्वस्त करा दिया और कब्जा मुक्त कराया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जे धारियों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मथुरा रोड स्थित मधूगढ़ी में इगलास अड्डा रेलवे फाटक के सामने चुंगी का निर्माण कराया गया था। लेकिन शासन द्वारा चुंगी व्यवस्था खत्म कर दिए जाने के बाद उक्त जगह पर कुछ दबंगों व प्रभावी लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था तथा उक्त जगह को खाली कराए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा कई बार नोटिस आदि देकर उसे खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह न तो खाली हो सकी और न ही उसका नगर पालिका को किराया मिल रहा था। सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद भी उस जगह से अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए आज प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई।
पुलिस कप्तान ने निरीक्षण के दौरान बांटे मास्क
हाथरस। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आज पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं दुकानदारों से वार्ता कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं बगैर मास्क निकले लोगों को मास्क वितरित किए गए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा आज शहर का भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा शहर में दुकानदारों से वार्ता कर कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरुक करते हुये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये तथा कमला बाजार में बगैर मास्क लगाए पैदल व वाहनों पर सवार होकर जा रहे लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वितरित किए। पुलिस कप्तान द्वारा शहर के कमला बाजार, बागला मार्ग, रामलीला मैदान, बैनीगंज, घंटाघर, बांसमंडी, कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट व ओढ़पुरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लूट व चोरी करने वाले अंर्तजनपदीय गैंग के सदस्य दबोचे
हाथरस। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना मुरसान पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अंर्तजनपदीय लुटेरे गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से लूट व चोरी की चार मोटर साइकिलें व अवैध असलाह आदि भी बरामद किए गए हैं। जबकि पुलिस कप्तान द्वारा मुरसान पुलिस व एसओजी टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
उक्त गैंग का आज पुलिस कप्तान कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार एवं सीओ सिटी राम शब्द यादव ने बताया कि मुरसान थाना क्षेत्र में लगातार हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा मुरसान पुलिस के साथ एसओजी टीम को लगाया गया था और बीती 1 अगस्त की रात्रि में ब्रजवीर सिंह की मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स सं. यूपी 86 एच/4577 मुरसान इगलास रोड विजय भट्टा के पास से चोरी हो गई थी। 24 अगस्त को अवधेश कुमार की मोटर साइकिल बजाज पल्सर सं. यूपी 86 जेड/8489 भकरोई बंबा पुलिया से चोरी हो गई थी तथा 7 अगस्त को जगदीश कुमार की मोटर साइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो यूपी 81 एई/8869 मुरसान इगलास रोड के पास से चोरी हो गई थी। 25 मई को गांव मोहकपुर के पास अलीगढ़ मथुरा रोड थाना इगलास में बनवारीलाल से उसकी बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल 3 अज्ञात लुटेरों लूट ली गई थी तथा सभी घटनाओं के मुकद्दमे दर्ज कराए गए थे और बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर मुरसान पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अंर्तजनपदीय गैंग के लुटेरों को जटोई बंबा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिगंबर जैन मंदिर में भी श्री जी का अभिषेक किया गया
हाथरस। क्षमावाणी पर्व के मौके पर हलवाई खाना स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर चैत्यालय में कल शाम के समय श्री जी के अभिषेक के उपरांत सभी ने भक्ति भाव से आरती की और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर क्षमा याचना की गई। अब तक उम्र में बड़े लोगों के पैर छूकर क्षमा याचना की जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी थी। वह हाथ जोड़कर ही पिछले एक साल में जो गलतियां हुई हैं, उसकी क्षमा याचना मांग रहे थे। इसके उपरांत नयागंज स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भी श्री जी के अभिषेक के उपरांत आरती हुई।
क्षमा वाणी पर्व के मौके पर महिला-पुरुष व बच्चे एकत्रित हुए। प्रतियोगी बच्चों को प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री कमलेश जैन, प्रबंधक अनिल जैन गुड्डू, कोषाध्यक्ष अतुल जैन सूत वाले द्वारा सम्मानित किया गया। इनके अलावा अभिषेक जैन मंदिर में शास्त्र सभा करने वाले पं. विशाल जैन, दिगंबर युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने संजीव जैन भूरा सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। यहां भी सभी लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए हुए थे। श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने क्षमावाणी पर्व के मौके पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि क्षमावाणी का यह एक ऐसा पर्व है कि हम एक दूसरे से जाने अनजाने में जो गलतियां हो जाती हैं उसके लिए हम सब हाथ जोड़कर क्षमा याचना करते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप किसी से क्षमा याचना करेंगे तो निश्चित रूप से सामने वाला व्यक्ति भी आपको मन से क्षमा करने के लिए मजबूर हो जायेगा। कुछ लोग सोशल मीडिया पर तो क्षमा याचना के संदेश भेजते हैं, लेकिन सामने आने पर ऐसा कोई भाव प्रकट नहीं करते जिससे लगे कि जो संदेश भेजा गया है वह मन से भेजा गया है।
आदत से मजबूरः चालबाज चीन की चालाकियाँ
प्राचीन काल से भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध रहे हैं। परंतु सीमा विवाद का भी अपना एक इतिहास है। जिसके तीन प्रमुख सैन्य संघर्ष हैं- 1962 का भारत चीन युद्ध 1967 का चोल घटना 2017 में डोकलाम क्षेत्र में विवाद और हाल ही में मई महीने के अंत में गए गलवान नदी की घाटी में भारतीय सड़क निर्माण पर चीन को आपत्ति थी जो 25-26 जून को काफी उग्र झड़प हुई और दोनों तरफ के कई सैनिक मारे गए। खास तौर पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए।
इस झड़प के बाद दोनों देशों ने शांति पूर्वक विवाद सुलझाने की कोशिश की परंतु विवादित सीमा क्षेत्रों में चीन तेजी से बड़े पैमाने पर अपने बुनियादी ढांचे को बढ़ा रहा है तो इसी बीच भारत ने भी 12000 अतिरिक्त श्रमिकों व सीमा सड़क संगठन (बी आर ओ) के साथ बुनियादी ढांचा पूरा किया गया गलवान घाटी की घटना के पूर्व संपूर्ण देश में आक्रोश उत्पन्न हुआ जो गुस्सा चीनी उत्पादों के बहिष्कार के रूप में फूटा वहीं सरकार ने भी अपनी कार्यवाही पूरी करते हुए चीनी एप्स पर कड़ा प्रतिबंध लगाया सबसे लोकप्रिय टिक टाॅक पर।
अब अगस्त महीने के अंत तक आते हुए भारत ने भी चीन को उसकी भाषा में समझा दीया उसकी कमर व्यवसायिक रूप में तोड़ी आत्मनिर्भर भारत के तहत व सीमा क्षेत्रों पर भी। चीन हमेशा कमांडर लेवल की बातचीत के दिखावे के दौरान अवैध तरीके से सीमा पर कब्जा करता था और सीमा पर डटे वीरों के साथ उग्र झड़प पर उतर आता था परंतु इस बार भारत की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) जिन्होंने 1962 के युद्ध पूर्व चीन को खदेड़ा था। उन्हीं वीरों ने चूशूल घाटी व पैंगोंग सो नदी के दक्षिणी किनारे की तरफ रेकिन पीक को वापस हासिल कर लिया जो चीन ने 1962 की लड़ाई में कब्जा कर लिया था। साथ ही भारतीय सैनिक दमचोक व चुमर पर अपना प्रभुत्व बनाए हुए हैं व नजर लहासा काशगर हाईवे पर भी रखी है जो चीनी सेना का मुख्य रसद की आपूर्ति है। हालांकि हमारे एक वीर कंपनी लीडर नयामा तेंजिन इसी एस एफ एफ के शहीद हो गए उनका पार्थिव शरीर तिरंगे व पहाड़ी शेर (आजाद तिब्बत का ध्वज) में लिपटा हुआ अपने गांव आया। अनेकों तिब्बती व नेपाल के कई लोग हमारी सेना में शामिल हो चुके हैं और डटकर दुश्मन का सामना करते हैं उन्हें स्थानीय क्षेत्रों का ज्ञान भी है।
कटोरी अम्मा की याद्दाश्त गई, दरोगा हप्पू सिंह की होगी दोबारा शादी
एण्ड टीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड्स में, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की सुल्ताना से शादी कराने के सभी बंदोबस्त करती हुई नजर आयेंगी। लेकिन सुल्ताना है कौन? हप्पू सिंह की पत्नी राजेश (कामना पाठक) को क्या हो गया है? कटोरी अम्मा हर बार राजेश का नाम सुनकर बेहोश क्यों हो जाती हैं? इस कहानी के बैकग्राउंड में जाते हैं, जहां हप्पू अपनी मां के सामने अपराधी को गिरफ्तार करता है, जिससे उसे गुस्सा आता है। दूसरी तरफ रितिक (आर्यन प्रजापति) क्रिकेट में अपने चयन के लिए अभ्यास करते हुए नजर आता है लेकिन इस दौरान, राजेश को बुलाते वक्त अम्मा के सिर पर बॉल लग जाती है और वो बेहोश हो जाती है। इसलिए जब भी कोई ‘राजेश‘ कहता है, उन्हें झटका लगता है और वो बेहोश हो जाती हैं। उनकी स्थिति का परीक्षण करने पर, डॉक्टर बताते हैं कि वह 20 साल पहले के समय में पहुंच चुकी हैं, और घर में हर किसी को ऐसा व्यवहार करना चाहिए जैसे वो उस समय में थे। हप्पू इससे तुरंत ही हरकत में आ जाता है और राजेश को उनकी नौकरानी बनने के लिए कहता है और रितिक, चमची, रणबीर उसके बच्चे बन जाते हैं। जबकि मलिका (आशना किशोर) और केट (जहरा सेठजीवाला) हप्पू के कॉलेज के दोस्तों की भूमिका निभाते हैं।
Read More »जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
डीएम को एआरटीओ प्रशासन सहित अन्य कई कर्मचारी मिले नदारत, मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने अकबरपुर कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने जिला उप सम्भागीय कार्यालय(एआरटीओ) का 10ः45 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन समेत कई कर्मचारी नदारत मिले तथा जिलाधिकारी ने एआरटीओ प्रवर्तन कक्ष में रख रखाव अस्त्र व्यस्त मिला तथा साफ सफाई भी न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की तथा एआरटीओ प्रशासन समेत सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है वहीं दोबारा जांच में खामियां मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी।