Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भारत विकास परिषद ने मनाया नवसंवत्सर

हाथरस। भारत विकास परिषद द्वारा हिन्दू नववर्ष व नव संवत्सर के पावन पर्व को बड़े ही उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा भकाभेंडा मंदिर रामलीला ग्राउंड पर भगवान परशुराम एवं भारत माता के छवि चित्रों पर अध्यक्ष रघुकुल तिलक दुबे, प्रदेश सचिव आरसी नरूला द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी व सभी के चन्दन टीका लगाया। परिषद द्वारा मिष्ठान, सतुआ एवं शर्बत का प्रसाद के रूप में जनमानस के लिए वितरण किया गया। सभी नागरिक व राहगीरों ने इस अवसर पर प्रसाद का आनन्द लिया।

Read More »

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हर्षोल्लास से मनाया भारतीय नववर्ष

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जनपद में वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सासनी, सादाबाद , मुरसान , सिकंदराराऊ, हाथरस नगर में विभिन्न शाखाओं पर वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गये। सिकंदराराऊ में नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार को “आद्यय सरसंघचालक प्रणाम” कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डॉ. हरीश रौतेला ने स्वयंसेवकों को भारतीय नवबर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व मे सर्वव्यापी है। राष्ट्र उत्थान ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्य उदेश्य है। सामाजिक समरसता से ही देश को परम वैभव पर ले जाया जा सकता है। संघ की शाखाओं से ही सामाजिक समरता का निर्माण होगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से अहवान किया कि देश में सामाजिक समरसता लाने का संकल्प ले।

Read More »

कोरोना का टीका लगने के बाद महिला की हालत बिगड़ी

हाथरस।  मुरसान क्षेत्र के गांव भकरोई निवासी सुषमा देवी पत्नी रविंद्र सिंह उम्र 50 साल ने सोमवार को मुरसान स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया था। टीका लगवाने के कुछ समय बाद उसकी हालत बिगड़ गई। रात को मुरसान स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो मुरसान से हाथरस के लिए रेफर कर दिया गया, यहां इमरजेंसी में उसको प्राथमिक उपचार दिया गया है।

Read More »

कलयुगी पुत्र ने मां को पीटा

हाथरस।  हाथरस गेट की गंगा नगर कॉलोनी में बीती रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग जाने में सफल हो गया।  क्षेत्र की गंगा नगर कॉलोनी निवासी  विजय रानी पत्नी राजकुमार के साथ उसके सगे पुत्र बॉबी ने मारपीट कर दी जिससे मां को चोट आई। पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची जिसे देख कर वह भाग गया। बताया गया कि मकान में से हिस्सा मांग रहा था। मना करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

Read More »

कोरोना से बचाव को ट्रांसपोर्टरों को बांटे मास्क

हाथरस। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण प्रभाव को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए आज यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं हाथरस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्टरों में जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया और उन्हें मास्क वितरित किए गए।ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में हाथरस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव से बचाव हेतु व ट्रांसपोर्टरों को तथा वाहन चालकों में जागरूकता लाने के लिए आज घास की मंडी में मास्क वितरण किए गए।

Read More »

पंचायत चुनावो को लेकर डीएम ने की बैठक

हाथरस । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य जिला अधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारिओं के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने आर0ओ0/ए0 आर0ओ0 को निर्देश दिये की बुकलेट का भली भाति अध्ययन कर ले। जहा किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निराकरण तत्काल करा ले। उन्होने कहा की मतदान से संबंधित सामग्री को सूचीवार चेक कर ले। उन्होने यह भी निर्देश दिये की मतदाता सूची को अवश्य अपने पास रखे तथा पीठासीन की डायरी को भरने के बाद चेक अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व निर्धारित स्थल से अपनी देखरेख में ही पोलिंग पार्टी की सुरक्षा बलों के साथ रवानगी सुनिश्चित करायें और निर्धारित पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी के समय से पहुॅचने की सूचना जोनल मजिस्ट्रेट को दें।

Read More »

सभी आंगनबाड़ी केन्द्र 30 अप्रैल तक रहेंगे बन्द

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड.19 के संक्रमण के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्र 30 अप्रैल 2021 तक बन्द रहेगे। इस अवधि में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा कोविड.19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किया जायेगा।

Read More »

डीएम.एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैाधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के मद्देजन जनपद में हो रहे नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड अकबरपुर व भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मलासा व अमरौधा के नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन पूर्णतया शान्तिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए पूरी सतर्कता रहे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन किया जाये तथा कोविड.19 के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करे।

Read More »

संडे प्रीमियर लीग में एस टी आई टीम ने फाइनल क्रिकेट मैच में जीता खिताब

कानपुर नगर। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा डीएवी ग्राउंड फूल बाग मैं आयोजित संडे प्रीमियर लीग एस टी आई बनाम कानपुर क्रिकेटर के बीच मैच खेला गया फाइनल मुकाबले में एस टी आई ने खिताब जीता मैन ऑफ द मैच अबूसाद प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट मोहम्मद अम्मार बेस्ट बैट्समैन मोहम्मद रिजवान बेस्ट बॉलर मोहम्मद नदीम रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फीलखाना थाना इंस्पेक्टर सतीश चंद साहू मोहम्मद याकूब मोहम्मद हसमत गोपाल शर्मा पायलट जफर रहे। मुख अतिथियों द्वारा अंपायर्स व स्कोरर को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत कर टूर्नामेंट चेयरमैन एहसान इमरान द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »

  कानपुर में टीका उत्सव की शुरुआत, ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगेगी वैक्सीन

कानपुर नगर। बीते कई दिनों में कोविड वैक्सीन की किल्लत से जूझने के बाद संडे को पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर कानपुर में टीका उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस टीका उत्सव की शुरुआत उर्सला अस्पताल से हुई।जहां आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो0अभय करंदीकर,कमिश्नर राजशेखर और डीएम आलोक तिवारी ने टीका उत्सव का शुभारंभ किया।शहर में 100 के करीब सरकारी और प्राइवेट सेंटर पर हुए टीका उत्सव में इस बार वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं मिली।लोगों में भी वैक्सीन लगवाने का उत्साह दिखा, वैक्सीन लगवाने के इस उत्सव में वह सुई की चुभन और डर को भी भूल गए। आपको बताते चलें कि कृष्णा नगर स्थित सीएचसी में सुबह 10 बजे तक वैक्सीन लगवाने को लेकर कुल 130 टोकन बाटे जा चुके थे।लेकिन 1 बजे तक वैक्सीन 32 लोगो को ही लगी थी।

Read More »