‘सावन पर्व के दौरान भी अंधेरे में डूबी रही ऊंचाहार की बीस हजार आबादी’
ऊंचाहार,रायबरेली । मानसून की नाराज़गी के बीच बिजली की आपूर्ति बहुत बदतर हो गई है। बिजली को लेकर सरकार द्वारा तय किया गया शेड्यूल धड़ाम हो चुका है। श्रावण मास के पहले सोमवार की रात ही क्षेत्र के करीब बीस हजार की आबादी को बिजली नहीं मिल पाई है ।विद्युत क्षेत्र ऊंचाहार इस समय खुद भारी बिजली संकट से जूझ रहा है, कहने को क्षेत्र में कुल पांच बिजली उपकेंद्र है किन्तु बिजली की दशा बद से बदतर है। सोमवार की शाम को क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति अचानक ठप हो गई थी। उसके बाद क्षेत्र के अधिकांश गांव अंधेरे में डूब गए। जिसमें गांव सावापुर, किरवाहार, नजनपुर, सवैयाधनी ,गुलरिहा, दौलतपुर, बाहरपुर, रामसंडा, ईश्वरदासपुर, गनापी, पुरनशाह पुर, समेत करीब चार दर्जन से अधिक गांव के लोग भीषण गर्मी में बिना बिजली के परेशान हो गए ।
Read More »