मथुरा: जन सामना संवाददाता। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा एक शोध सहयोग गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सहायक अधिष्ठाता ओकलाहाम स्टेट यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका डा. जेरी मलायर, शोध समन्वयक ओकलाहामा स्टेट यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका प्रो. रनजीथ रामानाथन एवं यूनिवर्सिटी आफ केनेटीकट संयुक्त राज्य अमेरिका डा. अभिनव उपाध्याय ने सहभागिता की। गणमान्य अतिथियों के साथ केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम में बकरी क्षेत्र विकास के लिए किये जा रहे शोध कार्याे के विभिन्न पहलुओं पर आपसी सहयोग के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा. मनीष कुमार चेटली द्वारा वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे उत्तकृष्ठ शोध कार्याे तथा संस्थान द्वारा विकसित तकनीक से अवगत कराया। इन गणमान्य अतिथियों द्वारा संस्थान की प्रयोगशाला एवं पशु प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया तथा संस्थान में चल रहे शोध कार्याे एवं प्रबंधन का अवलोकन किया गया एवं अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना के अंतर्गत बकरी पालक महिलाओं को ट्रेनिंग किट एवं सोलर टार्च वितरित की गई।
Read More »सड़क किनारे पशु बाँधने पर होगी सख्त कार्यवाही
मथुराः जन सामना संवददाता। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मथुरा वृंदावन नगर निगम की सफाई व्यवस्था, पब्लिक टायलेट, मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने, सड़कों की रिपेयरिंग की स्थिति, यमुना की सफाई एवं यमुना घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं एवं लोगों द्वारा सड़क पर घूम रहे पशुओं के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं एवं कुछ लोगों द्वारा अपने पशुओं को सड़क पर बांधने से होने वाली गंदगी से सफाई व्यवस्था खराब हो रही है। जिससे परिक्रमा करने वाले परिक्रमाथियों एवं बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मंडल आयुक्त द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए हिदायत दी गई कि उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त,क्रांति शेखर सहित नगर निगम की पूरी टीम मौजूद रही। मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग के साथ साथ यमुना के विभिन्न घाटों जैसे जुगलघाट, चीरघाट, भ्रमर घाट एवं श्रृंगार घाट का निरीक्षण किया।
Read More »प्रधानमंत्री ने वाराणसी में स्वर्वेद महामन्दिर का किया उद्घाटन
वाराणसीः जन सामना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। संतों के सान्निध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के कितने ही नए कीर्तिमान गढ़े हैं। सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद रहा। काशी में स्वर्वेद मन्दिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस पावन अवसर पर यहां 25 हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहुति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।
प्रधानमंत्री जी आज जनपद वाराणसी में स्वर्वेद महामन्दिर के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री जी ने 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामन्दिर के प्रथम तल का रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन किया और महामन्दिर को श्रद्धालुओं व देशवासियों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री जी ने स्वर्वेद महामन्दिर का अवलोकन भी किया।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज स्वर्वेद महामन्दिर बनकर तैयार होना, ईश्वरीय प्रेरणा का उदाहरण है। स्वर्वेद महामन्दिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ्य का एक आधुनिक प्रतीक है। यह महामन्दिर दुनिया का सबसे अनोखा मन्दिर है। महामन्दिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं।
मेलों के माध्यम से कृषकों को दी जायेगी जानकारी
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 23 दिसम्बर को गुमटी नं0-9, रावतपुर स्थित कृषि भवन परिसर में किया जायेगा तथा एकदिवसीय रबी कृषि निवेश मेलों का आयोजन विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को विकास खण्ड बिधनू में, 18 दिसम्बर को विकास खण्ड भीतरगाँव में आयोजित किया गया है। विकास खण्ड कल्यानपुर में 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। विकास खण्ड ककवन में 21 दिसम्बर, विकास खण्ड शिवराजपुर में 22 दिसम्बर 2023, विकास खण्ड चौबेपुर में दिनांक 26 दिसम्बर, विकास खण्ड बिल्हौर में28 दिसम्बर, विकास खण्ड पतारा में 29 दिसम्बर, विकास खण्ड सरसौल में दिनांक 30 दिसम्बर, विकास खण्ड घाटमपुर में मेला 3 जनवरी को होगा।
उन्होंने बताया कि कृषि निवेश मेलों में जनपद के आत्मा समूह, एन जी ओ तथा कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियाँ भी अपने उत्पादों के स्टाल लगायेंगे।
किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा चौ0 चरण सिंह का जन्मदिन
कानपुर। उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त, उप्र शासन, लखनऊ, कृषि अनुभाग-6 के द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह दिवस राज्य स्तर, जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर सहित कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आने वाले सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी आयोजित किया जायेगा। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0-9, रावतपुर, कानपुर में 23 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
Read More »एलईडी वैन के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रहीः केन्द्रीय मंत्री
चंदौली। योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विकास खण्ड नियामताबाद के ग्राम पंचायत बरहुली तथा विकास खण्ड बरहनी के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय तथा विधायक पी डी डी यू नगर रमेश जायसवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री, विधायक पी डी डी यू नगर व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम द्वारा लोगों को एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए।विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।इस क्रम में लाभार्थियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
भारत को स्वर्ग बनाना है!
भारत को स्वर्ग बनाना है,
जन-जन में संयम लाना है।
पोशाक ज्ञान का द्योतक है,
यह मिथ्या भाव मिटाना है।
पश्चिमी सभ्यता भूलाना है ,
भ्रम उनका दूर भगाना है।
स्वार्थ में फंसा जग सारा है,
ये भ्रमित सबको करता है।
जो सोए हैं उन्हें जगाना है,
जो जगे है उन्हें समझना है।
भ्रम की नींद से उठाना है,
सत्कर्म में इनको लगाना है।
संसद सुरक्षा चूक: पहली बार बोले पीएम मोदी, ‘‘यह घटना दुखद और चिंताजनक’’
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। पिछले सप्ताह संसद सुरक्षा उल्लंघन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मुंह खोला। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा संसद में प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग को मोदी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस पर ‘बहस करने की कोई ज़रूरत नहीं’ है। इसकी ‘विस्तृत जांच’ की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। (लोकसभा) अध्यक्ष सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि इसके पीछे कौन से तत्व हैं और उनके उद्देश्य क्या हैं। इस पर बहस करने की जरूरत नहीं है। इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। मोदी ने ये टिप्पणी एक हिन्दी अखबार को दिए साक्षात्कार में की है।
लोकसभा कक्ष में बुधवार को चौंकाने वाला दृश्य सामने आया था जब दो घुसपैठिये एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर कूद पड़े और कनस्तरों से रंगीन धुंआ निकालने लगे। उनके सह-अभियुक्तों ने संसद के बाहर भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया। गिरफ्तार किए गए युवाओं ने जांचकर्ताओं से कहा है कि उनका उद्देश्य मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करना था।
दिल्ली पुलिस ने 13 दिसम्बर को लोकसभा हॉल और संसद परिसर में घुसकर धुएं का गुबार उठाने और नारे लगाने के आरोप में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सागर शर्मा और डी मनोरंजन लोकसभा हॉल में कूद गए थे, जबकि नीलम सिंह और अमोल शिंदे ने संसद परिसर में कनस्तरों से धुआं छोड़ने के बाद नारे लगाए थे। चारों आरोपियों को साजिशकर्ता ललित झा और महेश कुमावत ने मदद की थी। मुख्य आरोपी ललित झा ने अगले दिन दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
एडिफाई वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया। वार्षिकोत्सव में अर्ध्यनारेश्वर, गीता, हनुमान चालीसा एवं कवि सम्मेलन आदि के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। जी-20 नृत्य के द्वारा छात्रो ंने हिंदुस्तान को विश्व का सरताज बनाकर प्रस्तुत किया। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुती के माध्यम से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वार्षिकोत्सव में 2022-23 के रैक होल्डर्स छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय डायरेक्टर्स द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
धूमधाम से निकली अक्षत कलश शोभायात्रा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुहागनगरी के लोग उत्साहित हैं। रविवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ राधा कृष्ण मंदिर से निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। इस दौरान सुहागनगरी की राहें जयश्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होने लगी।
शोभायात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गाे से भ्रमण करते हुए रामलीला प्रांगण स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। वहीं सभी रामभक्त पीले वस्त्र पहनकर यात्रा में नजर आए। शहर की राहे जयश्रीराम के नारे से गुजायमान हो रही थी। भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समिति चंद्रनगर महानगर के संयोजक रामकुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर चंद्र नगर महानगर में एक समिति का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत आज भव्य शोभा निकाली गई है। पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रातः 11 से 1 बजे तक मोहल्ला अथवा गांव में स्थित मंदिर पर भजन कीर्तन व श्रीराम जय राम जय जय राम का सामूहिक 108 बार जाप, शंखनाद की ध्वनि व भक्ति भाव की धारा बहेगी। इस अवसर पर राम भक्त स्क्रीन पर अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।