मौदहा/हमीरपुर। खाना बनाते समय हुए गैस रिसाव से लगी आग से गरीब महिला की गृहस्थी सहित तमाम सामान जलकर खाक हो गया। किसी तरह पडोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांचा निवासी रानी बानो पत्नी स्व. छिददू शाह कल शाम के समय घर में खाना बना रही थी।लेकिन गैस सिलेंडर मे लगे रेग्युलेटर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। जिससे महिला का खाने पीने सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Read More »झूठी शिकायत करने पर पुलिस ने की निरोधात्मक कार्यवाही
मौदहा/हमीरपुर। आज आवेदक शाहिद अली पुत्र निजाम अली निवासी हैदरगंज कस्बा मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी बाबू धुरिया उर्फ मोटा पुत्र लल्लू धुरिया निवासी मराठीपुरा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर के ऊपर आरोप लगाया कि बीती शाम मैं ट्रक यूपी 91 टी 4232 को लेकर मौदहा बड़ा चैराहा पेट्रोल टंकी के पास खड़ा करके, ट्रक का पैसा 60,000 रुपया लेकर पैदल अपने घर हैदर गंज कस्बा मौदहा जा रहा था। तभी रास्ते में एसबीआई बैंक के पास बाबू झुरिया मिला। जिसे मैं पहले से जानता पहचानता हूँ उसने मुझसे मोबाइल बात करने के लिए मांगा और मोबाइल व 60000 रुपया छीन कर भाग गया।
Read More »सपाइयों ने सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती
हमीरपुर। मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में आज सपा जिलाध्यक्ष बहादुर पाल की उपस्थिति में सपाइयों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। जालौन से आई भजन मंडली ने पूजा अर्चन के बाद आकर्षक भजन प्रस्तुत किए। सपा भजन गायक हबीब खां जालौन, पेटी वादक कुंवर बहादुर, ढोलक वादक निराला आदि की भजन मंडली श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं नगर अध्यक्ष कुरारा अभिषेक वर्मा ने कहा कि भगवान विश्कर्मा देवताओं के प्रथम शिल्पी थे। भगवान विश्वकर्मा ने द्वारका नगरी का निर्माण किया। इतना ही नहीं उन्होंने पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ भवन का निर्माण किया। तकनीकी सेवाओं से जुड़े हुए अभियंता लोग आज भी उनको भगवान का स्वरूप मानकर पूजा करते हैं।
Read More »विद्यालय में मनाई गई आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती
हमीरपुरः अंशुल साहू। । नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री कमलकान्त मिश्र ने बोलते हुए कहा कि हमारे जीवन मे शिल्पकारी का बहुत महत्व है। सृष्टि मे अद्वितीय चीजो का निर्माण भगवान विश्वकर्मा जी ने किया था। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रमेश शुक्ल ने बोलते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रहमा जी के पुत्र थे और उन्हे देवताओ के शिल्पी के रुप मे जाना जाता है। चारों युगो के निर्माण मे इनका विशेष योगदान है। उन्होने यमपुरी, दिव्य सभा भवन तथा राक्षस राज्य लंकापुरी व पुष्पक विमान आदि की रचना इनके द्वारा की गयी। इसलिए इन्हे देवताओ के इंजीनियर के रुप मे जाना जाता है। अतः जिस प्रकार विश्वकर्मा जी ने निर्माण किया उसी प्रकार से हम भी अपना चरित्र निर्माण करे। क्याकि धर्म का फल सब चाहते है परन्तु धर्म कोई नही करना चाहता है।
Read More »पांच साल की संविदा नीति का किया विरोध
मौदहा/हमीरपुर। उ0प्र0 सरकार के पांच साल की संविदा पर नौकरी दिए जाने के विरोध में आज कस्बे के युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा अजीत परेश को सौंपा। सरकार द्वारा ग्रुप बी और सी मे कांट्रेक्ट के आधार पर पांच साल की संविदा पर भर्ती करने का विरोध शुरू हो गया है। आज इसी मामले को लेकर कस्बे के लगभग एक दर्जन युवा छात्रों ने एसडीएम मौदहा अजीत परेश को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाये गए नये प्रस्ताव के अनुसार उप्र सरकार ग्रुप बी और सी में होने वाली भर्तियां अब संविदा के आधार पर की जायेगी। जिसमें पहले भर्ती निकाली जायेगी। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को पांच साल की संविदा पर कार्य कराया जाएगा। इतना ही नहीं हर छः महीने में एक टेस्ट कराया जाएगा।
Read More »घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद पुलिस लौटी बैरंग
मौदहा/हमीरपुर। आज दोपहर कस्बे के हुसैनिया मोहल्ले में पुलिस और मोहल्ले वालों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज मे एक निर्माणाधीन मकान में मोहल्ले वालों को अक्सर संदिग्ध युवक युवतियों के आने की सूचना मिलती थी। जिसका मोहल्ला वालों ने अक्सर विरोध किया है लेकिन यह सिलसिला जारी रहा। आज दोपहर में भी मोहल्ला वालों ने उक्त मकान में एक संदिग्ध जोडें को घुसते देखा। और उनके अंदर चले जाने के बाद मोहल्ले वालों ने एकत्रित होकर बाहर से कुण्डी बंद कर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। और काफी समय बाद दरवाजा खुला तो एक युवक मिला।
Read More »करंट लगने से युवक की मौत
हमीरपुर। मुख्यालय के स्थानीय डिग्गी डांडा निवासी 24 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र स्वः अमर सिंह कि आज करंट लगने से 12 बजे मौत हो गई। बृजेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी ने रो-रो कर बताया कि खाना खाते वक्त अचानक लाइट आने से कमरे में लगा हुआ सीलिंग फैन मेरे पति के ऊपर आ गिरा, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बृजेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बिलखते हुए बताया कि मेरे दो बेटी हैं। बड़ी बेटी दिव्यांशी की उम्र 2 वर्ष है और छोटी बेटी प्रांशी की उम्र 1 साल है। मेरे पति रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा व भरण-पोषण करते थे। उनके न रहने से परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा।
Read More »कांशीराम की जीवनी पुस्तक के नौवें संस्करण का विमोचन
मौदहा/हमीरपुर। कस्बे के ताज पब्लिक स्कूल में आज सामाजिक परिवर्तन मंच के तत्वावधान में एक राष्ट्र एक शिक्षा के अन्तर्गत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बसपा सरकार मे कद्दावर नेता रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद और कांशीराम के सहयोगी रहे। कस्बे के रागौल स्थित ताज पब्लिक स्कूल में सामाजिक परिवर्तन मंच के आह्वान पर आयोजित की गई गोष्ठी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने बताया कि जब तक चुनाव वोट के बदले नोट के आधार पर लडा जायेगा। तब तक राजनीतिक सत्ता मात्र कुछ प्रतिशत लोगों के हाथों में केंद्रित रहेगी और राजनीति मे बाजारीकरण हावी रहेगा।हम गरीब घर से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं। इस लिए हमारा मंच चाहता है कि राजनीति में सबकी बराबरी की भागीदारी रहे। वहीं अलीगढ़ से आये कुशल पत्रकार और लेखक आर.आर. अकेला ने बताया कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी के साथ शुरू की थी।
Read More »डीएम ने निश्चेतक डाक्टर पर कार्यवाई का निर्देश दिया
कानपुर नगर। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट 6 की उपस्थिति में डिवाइन हाॅस्पिटल स्वरूप नगर का औचक निर्देश किया। निरीक्षण के दौरान निश्चेतक डाक्टर की उपस्थित नहीं मिली, स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि 24 घण्टे निश्चेतक डाॅक्टर फुल टाइम उपस्थित नहीं रहते, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जाँच कर कड़ी कार्यवाही कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने एसीएम 6 को निर्देशित करते हुए कहा कि अब तक यहां हुई समस्त मृत्यु के दृष्टिगत उनके परिजनों से बयान लिया जाए कि कब उन्होंने अपने मरीज को यहां एडमिट कराया तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके मरीज के विषय में कब-कब क्या जानकारी दी गई और उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को कब दी गई व कितनी बिलिंग की गई आदि के विषय में पूरा बयान लिया जाए।
Read More »सादगी के साथ मनाई गयी विश्वकर्मा जयंती
सुमेरपुर/हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी। शिल्प कला से जुड़े लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कस्बे की उद्योग नगरी में संचालित कल कारखानों के साथ बांकी रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हवन-पूजन करके भगवान विश्वकर्मा को नमन किया गया तथा पूजा अर्चना के साथ जीवन में शिल्प कला के माध्यम से सुखमय जीवन बनाए रखने की कामना की गयी। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के रमेश, काली दीन, गंगादीन, मुन्ना विश्वकर्मा, बद्रीप्रसाद, राम प्रसाद, रज्जन आदि मौजूद रहे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने सादगी पूर्ण माहौल में ब्रहमा जी के सातवें पुत्र विश्व के महान शिल्पी विश्व कर्मा जी की जयंती पर सारे कार्यक्रम सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मनाए।
Read More »