Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

क्या जरूरत थी बैठक बुलाने की ?

कांग्रेस पार्टी पर सदैव ही आरोप लगता चला आ रहा है कि यह पार्टी सिर्फ एक परिवार की है! विरोधियों ने इसी का फायदा भी उठाया, हमेशा आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पर तो सिर्फ गांधी परिवार का ठप्पा लगा है और इसका फायदा भी उठाया गया। विरोधी दल अपनी बात को जनता के मन में बिठाने में कामयाब भी रहे। अब तो हर गली-कूचे में लोग कहते मिल जाते हैं कि कांग्रेस यानि कि गांधी परिवार! वहीं पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा करें तो हर बार की तरह मान-मनौव्वल का दौर समाप्त होने के बाद जो परिणाम बिगत 3 दशकों में आता रहा है वही फिर से सामने आया। वह यह तय किया कि सोनिया गांधी को ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बने रहना चाहिए।
गौरतलब हो कि इस समिति ने एक साल पहले भी यही तय किया था। वही पुनः दिखाई दिया और चर्चाओं का दौर शुरू हुआ कि इसका यह मतलब रहेगा कि राहुल गांधी ही बिना कोई जिम्मेदारी संभाले पार्टी को पहले की तरह पिछले दरवाजे से संचालित करते रहेंगे। विरोधियों को मौका एकबार फिर से मिल गया। जबकि शायद सोनिया गांधी को यह चाहिये था कि वे अपना पद छोड़ने के फैसले पर अडिग रहतीं और पार्टी को कोई नया अध्यक्ष दिलाने में महती भूमिका अदा करतीं इससे कम से कम परिवारवाद का जो ठप्पा लगता है वह कुछ कमजोर दिखता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि ‘क्या जरूरत थी पार्टी की बैठक बुलाने की?’

Read More »

शातिर अपराधी सूरज कसेरा गिरफ्तार

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मीरजापुर के दिशा निर्देशन में गठित टीम प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मय हमराह उ0 नि0 अनिल विश्वकर्मा, का0 कौशल कुमार यादव, का0 दारा सिंह यादव, का0 उमेश कुमार यादव के साथ गश्त चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान अभियुक्त सूरज कसेरा पुत्र देवी प्रसाद निवासी इमलहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को आज समय 11.05 बजे बरौधा रेलवे ओवर ब्रिज से 20 कदम पर रोड के पूर्वी पटरी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध रिवाल्वर 32 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त सूरज कसेरा के पास से उक्त बरमादगी के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना जीआरपी जनपद प्रयागराज व थाना कोतवाली कटरा लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से समाज में भय एवं आतंक में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी ।

Read More »

अभियुक्त अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.08.2020 को उ0नि0 लव सिंह चैकी प्रभारी बरौधा थाना लालगंज मयहमराह का0 राजाराम राय के साथ गश्त चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मोवीन अन्सारी पुत्र स्व0 जवाहर निवासी नौगढ़ थाना हलिया मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ लायन तिराहा के पास से समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

Read More »

युवक पोखरी में डूबा

मीरजापुर। आज सायं थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत मोहन ब्रह्मा बाबा स्थान ग्राम धनावल के पोखरे में ग्राम पिपरी थाना सराय ममरेज प्रयागराज से आए श्रद्धालु शुभम उम्र 22 वर्ष की पोखरी में नहाते समय डूबकर मृत्यु हो गई है, उनके माता-पिता भी साथ आए थे, थाना प्रभारी लालगंज मयहमराह के मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया और आवश्यक कार्यवाही की गई।

Read More »

पेशेवर गो-तस्कर गिरोह के सरगना की गिरोहबन्द अधिनियम के अंतर्गत अपराध से अर्जित सम्पति की गयी जब्त

मीरजापुर। अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व शातिर अपराधियों पर कार्यवाही के क्रम में आज पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह के सरगना शेरु कुरैशी पुत्र गभडू कुरैशी निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की 03 लाख 25 हजार की सम्पति जब्त की गयी, शेरु कुरैशी एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का लीडर है, शेरु अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है। इस प्रकार विधिसम्मत प्रकिया से भिन्न प्रकिया अपनाकर उसके परिणाम स्वरुप अवैध सम्पति अर्जित की गयी है, उसके पास अन्य कोई ज्ञात व वैध आय के श्रोत नहीं है, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द

Read More »

झुलसने से युवती की मौत

मीरजापुर। कल दिनांक 26.8.2020 को समय 20ः00 बजे के करीब थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत छोटा मीरजापुर निवासिनी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी सुमेंदर उर्फ सीपू उम्र 24 वर्ष खाना बनाते समय झुलस गई परिजनों द्वारा इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर लाया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की गई, मृतका की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं पुत्री लाडो 3 वर्ष व प्रियांशु 2 वर्ष। मृतका के मायके वाले मौके पर मौजूद हैं।

Read More »

शास्त्री सेतु के मरम्मत हेतु शासन ने पहली किस्त की जारी

मीरजापुर। कल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा भेजा गया पत्र मीरजापुर प्रशासन को प्राप्त हुआ। जिसमें दुद्धी लुंबिनी मार्ग पर स्थित मीरजापुर जिले में गंगा नदी पर बने शास्त्री सेतु की रिपेयरिंग के लिए 3 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसके रिपेयरिंग में कुल लगभग 8 करोड़ रुपए के खर्च आने का अनुमान है। जल्दी ही रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ हो जाएगा यह समाचार पाकर नगर की जनता काफी खुश है साथ ही साथ ट्रांसपोर्ट और बढ़ेगा बड़ी गाड़ियां का आवागमन चालू हो सकेगा ट्रांसपोर्ट व्यापार से जुड़े हुए व्यापारी लाभ ले सकेंगे।

Read More »

मकान गिरने से महिला की मृत्यु

मीरजापुर। आज समय करीब 17.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पटिहटा निवासिनी मंगरी देवी पत्नी स्व0 विश्वनाथ उम्र करीब-75 वर्ष, जो अपने कच्चे मकान में निवास करती थी बारिश के कारण मकान अचानक गिर गया, जिससे मंगरी देवी की दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर चैकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय पुलिस बल तथा नायब तहसीलदार चुनार मौके पर मौजूद रहे। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Read More »

दुकान खोलने का नया फरमान गले की हड्डी बना

मीरजापुर। नगर सहित विंध्याचल क्षेत्र में दुकान खोलने के नए नियम सुबह 9ः00 बजे से लेकर रात 9ः00 बजे तक जिला प्रशासन का नया फरमान आते ही विंध्याचल के दुकानदारों के लिए फजीहत बन गया। मां विंध्यवासिनी का मंदिर प्रातः काल 5ः00 बजे खुल जाता है जिसके कारण श्रद्धालु भक्तगण दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ रुख कर देते हैं वही दुकान खोलने का समय 9ः00 बजे सुबह होने के कारण श्रद्धालुओं को माता के प्रसाद चढ़ाने के लिए 9ः00 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा आज विंध्याचल में बहुत से दुकानदार सुबह ही दुकान खोल कर बैठ गए थे उन्हें पुलिस के जवान डांट और फटकार के बंद कराया और हिदायत दिया 9ः00 बजे से पहले दुकान नहीं खुलने चाहिए। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है पहले के नियम ही सही थे इस तरह से कोई भी दुकानदार कुछ कमाई नहीं कर पाएगा क्योंकि यात्री मंदिर खुलने के बाद ही दर्शन पूजा करना शुरू कर देते हैं दुकानदारों का कहना है जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या पर जरूर ध्यान देंने की आवश्यकता है।

Read More »

विकास कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : सच्चिदानंद प्रसाद

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर मनरेगा योजनांतर्गत हो रहे विकास कार्य किसी भी दशा में ग्राम पंचायतों में बन्द नही होने चाहिए एव कार्य बंद होने से एक सप्ताह पहले ही अगले कार्य की डिमांड कार्यालय में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी देना सुनिश्चित करे। अन्यथा इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वृहस्पतिवार को रसूलाबाद विकास खण्ड सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक में उक्त चेतावनी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने सभी को चेताते हुए कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत जो भी विकास कार्य हो रहे है वह बन्द नही होने चाहिए सभी कर्मचारी काम बंद होने से पहले सुनिश्चित कर कार्य की डिमांड कार्यालय में दे।

Read More »