फिरोजाबाद। कोविड महामारी के चलते सामाजिक संगठनों द्वारा गरीब, जरूरतमंद एवं साधू संतों को भोजन वितरित किया जा रहा है। जिससे कोई भी भूखा न रह सके। देवदूत शिक्षण संस्थान के द्वारा कैला देवी मंदिर प्रांगण स्थिज सिल्लोड़ी सरकार बगीची पर गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं साधू संतों को बैठाकर भोजन कराया। वहीं बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर सिल्लोड़ी सरकार बगीची में महापौर नूतन राठौर द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पार्षद हरिओम वर्मा, संस्थापक मुकेश विद्यार्थी, सुनील टंडन, प्रदीप टंडन, नमन टंडन, राजीव यादव, पवन तैनगुरिया, मोनू दीक्षित, जालिम सिंह राठौर, बालकृष्ण गुप्ता, विशाल मोहन यादव, संजय कुशवाहा, भोले कटारा, वरुण शर्मा, शुभम सिंघल, लव गुप्ता, अमन मिश्रा एवं आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं एएम कासमी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मदीना कॉलोनी रामगढ़ में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को एक महीने का राशन वितरित किया गया।
Read More »तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को करे दुरस्त : महेश चन्द्र गुप्ता(प्रभारी मंत्री)
कानपुर देहात। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस समीक्षा बैठक में जिले में हो रही कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की गयी। इस समीक्षा के दौरान बताया गया कि हमारे यहां 19 मई 2021 से 25 मई 2021 तक मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रस्तावित टेस्टिंग का लक्ष्य जो 5 हजार था, इस अवधि में 6927 टेस्टिंग करायी गयी जो मानक से अधिक है, इस तरह अगर सप्ताहिक मूल्यांकन करे तो 19.05.2021 को जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 353 थी, वहीं दिनांक 25.05.2021 को हमारे यहां कुल मरीज 76 बचे है। इस तरह विगत एक सप्ताह में सक्रिय केस में 76 प्रतिशत की कमी आयी है। दिनांक 19 मई 2021 से 25 मई 2021 तक जनपद में 295 मरीज डिस्जार्च हुए, हमारे यहा 135 बेडों की उपलब्धता है, 21 कोविड आरक्षित एम्बुलेंस की संख्या है, कुल मिलाकर 15 सक्रिय वेन्टीलेटर है, 9 निष्क्रिय है, इस पर मंत्री ने कहा कि उन्हें शीघ्र ही सक्रिय किया जाये, जिससे तीसरे लहर से आसानी से निपटा जा सके|
Read More »भाजपा पर अखिलेश का तंज, कहा- बीजेपी को जनता की जिंदगी से ज्यादा कुर्सी की चाहत
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि महज कुर्सी की चाहत में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी गरीबों, अस्पतालों में तड़प रहे, मरीजों की जिंदगी बचाने काआर्तनाद नहीं सुन रहे है। मुख्यमंत्री जनपदों का दौरा कर कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस पर नियंत्रण के दावे कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत बहुत दर्दनाक है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात तो छोड़िए राजधानी लखनऊ में और खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। संक्रमित मरीजो का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है। बिना दवा, इंजेक्शन के मरीज तड़प रहे हैं। मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। याद रहे गरीब की हाय व्यर्थ नहीं जाती है। राजधानी लखनऊ में संक्रमण से रक्षा कवच के रूप में टीकाकरण का बड़ा ढोल पीटा जा रहा है जबकि अभी तक 130 दिन में 35 लाख को दूसरी डोज भी नहीं लग पाई है। अगर यही रफ्तार रहेगी तो दिवाली 2021 तक यूपी में सबको टीकाकरण का लक्ष्य कैसे पूरा हो पाएगा। कई टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। तमाम जगहों से युवा और बुजुर्ग घंटों इंतजार के बाद लौट रहे हैे।
Read More »खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग,नगदी समेत हजारों का सामान राख
फरधान,लखीमपुर। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग में एक घर का अनाज समेत सारा सामान और लगभग 15000 की नगदी जलकर राख हो गई। वही आग बुझाने के चक्कर में तीन लोग आंशिक रूप से झुलस गए। जिन को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना थाना क्षेत्र के फरधान गांव की है। यहां के निवासी मुन्ना लाल के घर बुधवार दोपहर लगभग 12.30 बजे उस समय आग लग गई। जब उनकी बहू आरती खाना बना रही थी। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर के पाइप लीक हो जाने के कारण जब आप बाहर जाने लगे तो आरती देवी और घर में मौजूद हमने दोनों लोगों ने उसको बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सिलेंडर फट गया और आग पूरे घर में फैल गई। गैस पुरे घर में फैल गई। जिससे कमरों के अंदर सारा सामान भी आग की चपेट में आ गया। जिस घर में आग लगी है। 2 दिन पहले लड़के की बारात गए थे। जो मंगलवार को वापस आई थी।
Read More »मोदी सरकार की 7वीं सालगिरह पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी भाजपा
कानपुर। 30 मई को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा खून की कमी से लोगों को राहत देने के लिए जहाँ शहरी क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण एवं स्वच्छता अभियान,थर्मल स्कैनिंग, मुफ्त राशन वितरण, इम्युनिटी किट का वितरण करेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कानपुर महानगर के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कानपुर दक्षिण की वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से जिला पदाधिकारियों, मण्ड़ल प्रभारियों/अध्यक्षों, मोर्चों के जिलाध्यक्षों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। जिला प्रभारी श्री पाठक ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा करोना काल की दूसरे लहर में जिस तरह से इस महामारी ने तांडव मचाया है और कई लोगों के परिवारों पर भारी विपत्ति आई है। इससे निपटने के लिए प्रदेश नेतृत्व एवं योगी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसके कारण अच्छे नतीजे आने प्रारंभ हो गए हैं। जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कानपुर दक्षिण के सभी गाँवों में सेवा कार्य के रूप में 30 मई को अधिकतर गांवों तक पहुंचने के लक्ष्य का निश्चय किया गया है। रक्तदान शिविर में मोर्चा के अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा ।कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके लिए अलग जगह की व्यवस्था की जा रही है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टर की व्यवस्था की जाएंगी।
Read More »इलाज ना मिलने पर वृद्धा की मौत
पलिया सरकारी अस्पताल कि घोर लापरवाही से वृद्धा की तड़प-तड़प कर मौत
लखीमपुर खीरी। एक तरफ शासन-प्रशासन जहां इलाज के लिए तमाम दावे करता नजर आ रहा है लेकिन पलिया के सरकारी अस्पताल पर यह कोई नियम या कानून लागू नहीं होते। जिससे आज एक वृद्धा ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया मिली जानकारी के अनुसार कोठिया त्रिलोकपुर निवासी दिलीप राणा अपनी दादी को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पलिया अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था ना होने की बात करते हुए सीधे जिला अस्पताल रेफर किया जहां एंबुलेंस में पर्याप्त सुविधाएं व ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने के कारण वृद्धा की हालत और बिगड़ गई इस बात की जानकारी जब पलिया के समाजसेवी रवि गुप्ता को लगी तो उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करके पूरी बात बताई जिसके बाद रास्ते में आनन-फानन में एंबुलेंस में सुविधाएं मुहैया कराई गई।
विकास दुबे कांड: इस खास अधिकारी पर लटकी तलवार, DOPT से मामले में हस्तक्षेप की मांग
लखनऊ। डीओपीटी, भारत सरकार ने पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा एसीएस होम आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी के गैंगस्टर जयकांत वाजपेयी से संबंधों विषयक शिकायत को मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को प्रेषित करते हुए उचित कार्यवाही किये जाने को कहा है।
अमिताभ ने अपनी शिकायत में श्री अवस्थी के एक पारिवारिक कार्यक्रम में उनके ठीक बगल में खड़े जयकांत वाजपेयी की फोटो भेजते हुए कहा था कि गैंगस्टर एक्ट में बंद जयकांत वाजपेयी कुचर्चित बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्तों में एक है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सचिवालय में फर्जी एंट्री पास बनवाये जाने, फर्जी पासपोर्ट बनवाए जाने तथा फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाये जाने संबंधित मुकदमे भी दर्ज हैं।
भानपुर गाँव में हुई चोरी लाखों की नकदी पार
भानपुर में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना नकदी सहित कीमती सामान किया पार
लखीमपुर। शासन प्रशासन की रात्रि गश्त व सख्ती को धता बता कर चोरों ने भीरा थानाक्षेत्र के भानपुर गांव में एक पत्रकार के घर में घुसकर रात में हाथ साफ कर दिया पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मनीष कुमार पुत्र मिथिलेश कुमार निवासी भानपुर के घर में रात को अज्ञात चोर छत के रास्ते से होकर घुस आए और अलमारी खोलकर उसमें रखा जेवर चार अगूंठी, एक मंगलसूत्र, सोने के कुंडल, 4 जोड़ी पायल तथा तीन चांदी के सिक्के व अन्य कीमती सामान समेत नकदी पार कर ली। जिसकी भनक घर वालों को सवेरे मिल पाई वही चोरों ने पास में ही एक घर को भी निशाना बनाया चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
एलोपैथी वर्सेस आयुर्वेद, होम्योपैथी आपसी विवाद वर्तमान कोरोना काल में दुर्भाग्यपूर्ण
चिकित्सीय क्षेत्र में एलोपैथी और आयुर्वेद, होम्योपैथी के आपसी विवाद से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी – एड किशन भावनानी
भारत में कोरोना महामारी से महायुद्ध में शासन-प्रशासन, न्यायपालिका क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, व्यापारिक, सामाजिक क्षेत्र, गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाएं, एनजीओस, धार्मिक संस्थाओं सहित अन्य क्षेत्र के नागरिकों सहित सभी एक साथ मिलकर, एक लक्ष्य से कोरोना महामारी को हराने के लिए रणनीतिक रूप से एक कुचल सैनिक बनकर युद्ध लड़ रहे हैं और मन में ठान लिया है कि कोरोना महामारी को भारत से, पूरी तरह से, जड़ से मिटा देंगे। दिनांक 25 मई 2021 को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषित आंकड़े दो लाख़ से भी कम बताए गए। जबकि एक महीने पूर्व चार लाख से अधिक रोज़ाना आंकड़े आ रहे थे।
माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमी टूल किट्स हेतु आवेदन करें 15 जून तक
कानपुर देहात। उ0 प्र0 “माटीकला बोर्ड” 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों ध्शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है। जनपद में वर्ष.2021.21 में 20 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है। जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिसके विपक्ष में लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
Read More »