फिरोजाबाद, जन सामना। सद्भावना वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आरोग्य मेला के तहत रविवार को नगला बरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक दिवसीय निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 12 रक्त वीरों ने रक्त दान किया और 10 ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्त दान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो रक्तदान करने से डरते हैं, लेकिन समाज सेवियों की सक्रियता के चलते आज रक्तदान के प्रति जागरूक हैं, धीरे-धीरे इसका महत्व समझने भी लगे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
Read More »लूट करने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी बरामद
फिरोजाबाद, जन सामना। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में एसओजी व थाना खैरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़े अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ हुआ। जिसमें स्टेट बैंक से एक लाख 50 हजार रूपये निकाल कर ले जा रहे किसान के साथ लूट करने वाले चार लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलाह व कारतूस व लूट में से बचे 90 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर की सूचना पर खैयतान खैरगढ़ की तरफ से आती हुईं दो मोटर साइकिलें दिखाई दीं। जिस पर सर्विलांस व एसओजी व थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुये दो बाइकों पर सवार चार लोगों को रोका गया, तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। बचाव करते हुये उक्त टीमों ने एसजीएम तिराहे पर घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से अवैध असलाह व आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद हुये।
Read More »आबकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी से शराब माफियाओ में हड़कम्प
रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने कहा चुनाव व होली पर्व को देखते यह छापामारी अभियान निरन्तर चलता रहेगा
आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत ने अधिकृत शराब विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही उपभोक्ताओं को शराब देने के दिये निर्देश
रसूलाबाद/कानपुर देहात। चुनाव व होली पर्व को देखते हुए आबकारी निरीक्षक व रसूलाबाद पुलिस के द्वारा संयुक्त छापामार अभियान चलाकर क्षेत्र के चर्चित नकली शराब बनाने के अड्डो पर सघन छापे मारी किये जाने से हड़कम्प मच गया। हांलाकि इस छापेमारी अभियान में कहीं से भी पुलिस को नकली शराब बरामद नही हुई।
कोतवाल रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत सहित पुलिस बल के साथ रसूलाबाद की गिहार बस्ती व शहवाजपुर में छापेमारी की गई लेकिन वहां से शराब बरामद नही हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव व होली पर्व को देखते हुए यह छापामारी अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
मान्यवर कांशीराम जयन्ती पर शुरू होगी वंचित समाज के छात्रों को आर्थिक सहायता योजना
लखनऊ। मान्यवर कांशीराम साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर प्रदेष के 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों का बड़ा ऐलान पूरे प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्ग के निर्धन छात्र/छात्राओं के लिये संघर्ष समिति ने शुरू की ‘‘मान्यवर कांशीराम निर्धन छात्र/छात्रा आर्थिक सहायता योजना‘‘।
प्रदेश में विगत कई वर्षों से प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समाप्त कर दी गयी छात्रवृत्ति योजना जिसके मद्देनजर आरक्षण समर्थकों ने बाबा साहब पे बैक टू सोसाइटी के तहत किया यह बड़ा ऐलान।
अकबरपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना। जनपद के अकबरपुर कोतवाली में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन। इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने वहां पहुंच उपस्थित जनों की जन समस्याएं सुनी, तथा थाना समाधान दिवस में अब तक कितनी शिकायतें दर्ज की गई, उनका किस तरीके से निस्तारण हुआ इसकी भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्माए अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय सहित लेखपाल हलका इंचार्ज व बीट प्रभारी भी आदि मौजूद रहे।
Read More »जिला योजना में 678.30 करोड़ के प्रस्ताव पास
प्रयागराज, जन सामना। उ0प्र0 जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागोें के लिए 678.30 करोड़ रूपये के प्रस्तावित परिव्यय का अनुमोदन किया गया। जिसके अन्तर्गत स्पेशल कम्पोनेट योजना हेतु प्रस्तावित परिव्यय 166.78 करोड़ प्रस्ताव का, केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं हेतु प्रस्तावित परिव्यय का केन्द्रांश 287.62 करोड़ प्रस्ताव काए प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अन्तर्गत 2891 लाभार्थिंयों को आवास निर्माण हेतु 34.69 करोड़ प्रस्ताव का, महात्मा गांधी रो0गा0 कार्यक्रम के अन्तर्गत 185.34 करोड़ व्यय कर 55.32 लाख मानव दिवस का सृजन का प्रस्ताव का, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 4234 समूह के गठन किये जाने हेतु 33.87 करोड़ के प्रस्ताव का, 112 लाभार्थिंयों के गहरे नलकूप स्थापित कराये जाने हेतु 1.99 करोड के प्रस्ताव का़, 400 लाभार्थिंयों को मध्यम गहरे नलकूप स्थापित किये जाने हेतु 6.12 करोड़ रूपये के प्रस्ताव का, 10 चेक डैम निर्माण कराये जाने हेतु 4.00 करोड़ के प्रस्ताव का, ग्रामीण सड़कों के निर्माण/पुननिर्माण के अन्तर्गत 240 सड़क लम्बाई 313.76 किमी0 हेतु 94.19 करोड़ के प्रस्ताव का. वन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 3500 बिक्र गार्ड का निर्माण, प्रथम वर्ष के 200 एवं द्वितीय वर्ष के 448 वृक्षारोपण एवं अनुरक्षण, 1329 हे0 भूमि पर वृक्षारोपण तथा 2400 हेक्टेयर भूमि पर अग्रिम मृदा कार्य हेतु15.05 करोड़ के प्रस्ताव का, 5000 स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु 6.00 करोड़ का प्रस्ताव, ग्रामीण क्षेत्रों में 871 सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना हेतु 1.89 करोड़ के प्रस्ताव का, जनपद के 25 पर्यटनाें स्थलों के पर्यटन विकास हेतु 2.55 करोड़ के प्रस्ताव का. माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालय भवनों के निर्माण. विस्तार. शिक्षा कार्यालय के निर्माण, रा0मा0शिक्षा अभियान आदि हेतु कुल 16.87 करोड़ के प्रस्ताव का प्रावैधिक शिक्षा के अन्तर्गत भवन निर्माण, उपकरण साज.सज्जा हेतु 3.23 करोड़ के प्रस्ताव का, ऐलोपैथी, आयुर्वेद तथा होम्योपैथी के अन्तर्गत , 20.69 करोड़ के प्रस्ताव का, नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु 5.59 करोड़ के प्रस्ताव का, सामाजिक सेवाओं यथा.छात्रवृत्ति, पेंशन, पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान तथा अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु110.95 करोड़ रूपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस तरह से जनपद के विभिन्न विभागों के लिए 678.30 करोड़ रूपये के प्रस्तावित परिव्यय का जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
Read More »सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक निर्माणों की न दी जाए अनुमति:अपर जिलाधिकारी
कानपुर नगर, जन सामना। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक प्रकृति के अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि जनपद में सार्वजनिक सड़कों राजमार्गों सहित गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति कोई संरचना/निर्माण की अनुमति न दी जाए। यदि कोई भी धार्मिक संरचना-अतिक्रमण सार्वजनिक सड़क राजमार्गों सहित गलियों, लेन आदि पर विगत 05 वर्षो से पहले अथवा उसके बाद निर्माण किया गया है तोए उसे एक योजना बनाकर सम्बन्धित धार्मिक संरचना के अनुयायियों अथवा इसके प्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तावित निजी भूमि जो उनकी संप्रदाय की होगी पर 06 माह के भीतर स्थानान्तरित कर दिया जाये अथवा उसे हटा दिया जाये।
उन्होंने बताया है कि जिले के सम्बन्धित अधिकारी, जो सड़कों राजमार्गों सहित के अनुरक्षण के लिए जिम्मेदार है। उनका यह उत्तरदायत्वि होगा कि सार्वजनिक सड़कों राजमार्गों सहित गलियों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर किसी भी धर्म, सम्प्रदाय, कोई धार्मिक संरचना/निर्माण करके अतिक्रमण न किया जाए और यदि कोई विचलन अथवा अवज्ञा होती है। तो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने.अपने स्तर से योजना बनाकर सार्वजनिक सड़कों राजमार्गों सहित गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक गतिविधियों के कारण निर्वाद यातायात/जनता के आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो और ऐसी गतिविधियाँ अनिवार्य रूप से सम्बन्धित धार्मिक वर्गों के लिए चिन्हित स्थानों अथवा निजी स्थानों पर ही की जाएं। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट हिमांशू गुप्ता, ए0सी0एम0.5 वी0के0 पाण्डेय, ए0सी0एम0.2 अमित राठौर, उप जिलाधिकारी सदर, श्रीलक्ष्मी सहित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मातृ वंदना योजना; एक करोड़ महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर यूपी ने बनाया कीर्तिमान
हाथरस, जन सामना। पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और समुचित पोषण के उद्देश्य से जनवरी 2017 में पूरे देश में शुरू की गयी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उत्तर प्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया है। चार साल में इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं का पंजीकरण करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली व धात्री महिला को तीन किश्तों में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। योजना के राज्य नोडल अधिकारी राजेश बांगिया का कहना है कि शुक्रवार, 12 मार्च को प्रदेश को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। उनका कहना है कि वर्ष 2017 से 2020 के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रदेश में कुल 71,85,847 पंजीकरण किये गए थे और वर्ष 2020-21 के दौरान 28,22,605 पंजीकरण करके प्रदेश एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया ।
Read More »कार को टाटा मैक्स ने रौंदा, 2 घायल
हाथरस, जन सामना। अलीगढ़ आगरा बाईपास स्थित इगलास चौराहे पर बीती रात्रि को एक टाटा मैक्स के लापरवाह चालक ने कार को टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर लगने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई, जिनको उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल में लाया गया।नई दिल्ली बुध विहार थाना विजय विहार निवासी किशन कुमार पुत्र चंद्रपाल व उनके भतीजे अमित कुमार पुत्र गोपाल भारद्वाज बीती रात अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे कि बीती रात्रि लगभग 10 बजे बाईपास पास स्थित इगलास चैराहे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे लापरवाह टाटा मैक्स के चालक ने कार को टक्कर मार दी और भाग गया।
Read More »कुशवाहा समाज का सामूहिक विवाह समारोह 15 को
हाथरस, जन सामना। कुशवाहा क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में कुशवाहा, सैनी, शाक्य, मौर्य समाज के युवक-युवतियों का 15 वां विशाल सामूहिक विवाह समारोह 15 मार्च फुलैरा दौज को आयोजित होगा और सामूहिक विवाह समारोह के आयोजकों द्वारा सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है तथा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भारी धूमधाम के साथ आयोजित होगा। जानकारी देते हुए कुशवाहा क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा कातिब, महामंत्री ऋषि कुमार शेखावत, कोषाध्यक्ष आनंद कुशवाहा, प्रतिनिधि जयप्रकाश कुशवाहा ने बताया है कि कुशवाहा, सैनी, शाक्य, मौर्य समाज के युवक-युवतियों का 15 वां विशाल सामूहिक विवाह समारोह 15 मार्च फुलेरा दोज को सुबह 10 बजे से सीयल खेड़ा नयावांस चौराहा स्थित जैन बगीची पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में आधा दर्जन से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बांधे जाएंगे।
Read More »