Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फिर किया एक और अज्ञात का दाह संस्कार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत 28 अक्टूबर की रात्रि को थाना हाथरस गेट के अंतर्गत ग्राम रूहेरी के निकट सड़क पर एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 42 वर्ष थी। सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर ही मृत हो गया था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बागला सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया गया। 3 दिन तक शिनाख्त के लिए शव रखा गया, कोई पहचान न होने के कारण उसका अज्ञात में अंतिम संस्कार के लिए पुलिस द्वारा आज सामाजिक कार्यकर्ता सुनीत आर्य एवं प्रवीण वार्ष्णेय से संपर्क किया गया।
उक्त दोनों कार्यकर्ताओं ने लावारिस शव का अंतिम संस्कार धार्मिक रीति अनुसार पत्थर वाली श्मशान घाट पर किया। इनके साथ सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र मलिक, कांस्टेबल पिंटू के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंघल जिला अध्यक्ष डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, जितेंद्र कुमार, सभासद सुरेश चैधरी आदि थे।

Read More »

कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के पसरट्टा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी के सामने जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध करने आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा अनुशासनहीनता का जहां जमकर परिचय दिया गया। वहीं कांग्रेस आलाकमान की जिला प्रभारी के सामने जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तथा निर्णय बदलने की मांग करते हुए जमकर धक्का-मुक्की व तीखी नोकझोंक भी की गई। बैठक का माहौल इतने निम्न स्तर का बन गया कि देखने से लगे कि किसी राष्ट्रीय पार्टी की मीटिंग नहीं एक छोटे से गांव मौहल्ले की मीटिंग है क्या?
बताया जाता है आज पसरट्टा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी मुकेश धनगर बैठक में भाग लेने आए थे और बैठक शुरू होने के दौरान ही ग्रामीण अंचलों से आए कुछ लोग भी आ गए और उन्होंने बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष के निर्णय को बदलने की मांग करते हुए अपनी अनुशासनहीनता व निम्नता का परिचय देना शुरू कर दिया तथा जमकर हाय तौबा व हंगामा करते हुए जिला प्रभारी से जहां तीखी नोकझोंक की गई वहीं धक्का-मुक्की भी हुई।

Read More »

ब्रज वसुन्धरा के संत पं. गयाप्रसाद जयन्ती महोत्सव की भारी धूम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज वसुंधरा के परम संत पंडित श्री गया प्रसाद जी महाराज की आज 127 वीं जन्म जयंती महोत्सव की शहर में भारी धूम है और जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में आज मेंडू गेट स्थित गोपाल धाम पर भव्य महोत्सव आयोजित हो रहा है। वहीं गिरिराज जी महाराज का पंचामृत से महाअभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। जबकि गौशाला रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला में भी बाबा गया प्रसाद जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है और गिरिराज जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। जबकि इससे पूर्व सुबह शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई और भक्तों की भारी भीड़ शामिल रही तथा शाम को श्री गिरिराज जी महाराज के छप्पन भोग के दर्शन हो रहे हैं। पं. गयाप्रसाद की जयन्ती पर पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में घंटाघर स्थित चैक का नामकरण पं. गयाप्रसाद चैक से किया गया है जिसका लोकार्पण मंडल आयुक्त डा. अजयदीप सिंह, जिलाधिकारी डा. प्रवीन कुमार लक्षकार व पालिकाध्यक्ष द्वारा किया।

Read More »

जीवन पद्धति में सुधार और राजयोग का अभ्यास करेगा मुक्त डायबिटीज से-हेमलता

इगलास/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शुगर जैसी बीमारी को दवा और इंसुलिन से कन्ट्रोल करने का प्रयास तो आपने सुना होगा लेकिन नियंत्रित खानपान और संतुलित दिनचर्या से इसे नियंत्रित किया जा सकता है यह आप 3 से 4 नवम्बर को इगलास में आयोजित ‘‘मधुर मधुमेह’’ शिविर में आप अपनी आँखों से देख सकते हैं। यह कार्यक्रम चाचीजी गेस्ट हाउस जीवन पद्धति और भोजन में सुधार लाकर मधुमेह से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्लोबल हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, माउण्ट आबू से केरल के डाॅ. वल्सान नायर इगलास में सपत्नीक में दो दिवसीय शिविर के लिए आ रहे हैं। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के हरपाल नगर स्थित इन्द्रप्रस्थ, सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र की बीके हेमलता बहिन ने दी।

Read More »

देवी जागरण का रामेश्वर ने किया शुभारम्भ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुरसान गेट वसुंधरा कॉलोनी में विशाल देवी जागरण का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व मैया की ज्योति जलाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अवधेश चतुर्वेदी, मनोज शर्मा ने रामेश्वर उपाध्याय को फूलमाला व पगड़ी पहिनाकर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बहुत ही सुंदर फूलों से महामायी का दरबार सजाया गया। महामायी के भजनों पर श्रोता मदमस्त होकर झूमते और नाचते रहे।
रामेश्वर उपाधयाय ने कहा कि महामायी का जगराता और ज्योति जलाने से हमारे आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को महामायी का गुणगान करना चाहिए। महामायी का गुणगान करने से हमारा जीवन सफल होगा। इस अवसर पर रामनिवास शर्मा, विजेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश शर्मा, गंगाशरण शुक्ला, योगेश सारस्वत, भूरा शर्मा, डोरीलाल शर्मा, अरुण शर्मा, प्रवीन भारद्वाज (भोला), चेतन सिंह, दामोदर, पी.के. शर्मा, शुभम शर्मा आदि थे।

Read More »

शांतिभंग में तीन बंद

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
एसएचओ पहलवान सिह के अनुसार वह पुलिस कप्तान के नेतृत्व और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं बांछित अपराधी धरपकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु अपने साथी एसआई विजयसिंह, हैडकांस्टेबिल विनोद कुमार तथा कांस्टेबिल प्रदीप कुमार के साथ बैंक चैकिग तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव जिरौली में आपसी कहासुनी को लेकर कुछ लोग झगडा कर रहे है। पुलिस ने गांव पहुंचकर झगडा कर रहे तीनों लोगो को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ मे तीनों लोगों ने अपने नाम बंटी पुत्र पूरन सिह ,पूरन सिंह पुत्र मोहनलाल, देवेन्द्र पुत्र पूरनसिंह बताए है।

Read More »

गोपालनगर से दुष्कर्म आरोपी जेल भेजा गया

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक दुराचारी को उसके घर गोपालनगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार वह पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धरपकड अभियान के तहत अपने हमराह हैडकांस्टेबिल दिनेश कुमार तथा कांस्टैबिल श्यामवीर एवं सरकारी वाहन चालक इंद्रपाल सिह के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि गोपालनगर निवासी दुष्कर्म का अरोपी दीपू उर्फ विनय कुमार पुत्र जनक सिंह निवासी गोपालनगर अपने घर मौजूद है, पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ बिजलीघर की महिला से दुष्कर्म करने पर दर्ज  अभियोग के तहत जेल भेजा है।

Read More »

प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-मनीषा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रतियोगिताओ से बच्चे के भीतर छिपी प्रतिभा का निखार होता है, साथ ही उसके भीतर की हीनभावना का अंत होकर भाईचारा एकता का प्रचार प्रसार होता है। प्रतियोगिताओं में विजयी होने के साथ वह अपने माता पिता तथा गुरूजनो के साथ अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। इसलिए प्रतियोगिताओं का होना और उसमें प्रत्येक के लिए प्रतिभाग करना अति आवश्यक है। शनिवार को यह विचार कन्या इंटर कालेज में इनरव्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनरतले आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता कार्रक्रम का उद्घाटन करते वक्त मुख्यतिथि मनीषा ने प्रकट किए। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वरा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्रक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, पुलाव, पूजा थाल, फलों एवं सब्जियों के आभूषण, तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने विभिन्न समुदायों, संगठनों, व्यापार मण्डल संभ्रांत लोगों के साथ किया सीधा संवाद

सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण पर आने वाले फैसले को लेकर थाना उत्तर में हुई शांति कमेटी की बैठक
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना संवाददाता। देश के माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या के श्रीराम मन्दिर निर्माण पर आने वाले फैसले को लेकर जनपद में शांतिव्यवस्था कायम रखने के लिए शहर के थाना उत्तर में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा शांति व्यवस्था की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न समुदायों, संगठनों, व्यापार मण्डल व शहर के संभ्रांत लोंगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुये सभी से आने वाले सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को मानने की अपील की।
उन्होने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है यहां कानून का राज है। इसलिए अयोध्या के श्रीराम मन्दिर निर्माण पर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का जो भी फेसला आयेगा। वह हम सभी को मान्य होगा।

Read More »

आर्थिक मंदी, सरकारी नीतियों के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर करेंगे आंदोलन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक शिकोहाबाद स्थित ब्राहमण धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें उप्र. कांग्रेस सचिव एवं फिरोजाबाद प्रभारी अमित सिंह दिवाकर बतौर मुख्य अतिथि रहे। जिसमें आगामी कार्यक्रम की चर्चा की गई।
शनिवार को जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक के आंदोलन कार्यक्रमों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। फिरोजाबाद प्रभारी अमित सिंह दिवाकर ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 5 से 15 नवम्बर तक सभी कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आर्थिक मंदी, सरकारी नीतियों के विरोध में जगह-जगह नुक्कड़ सभाऐं, बरोजगारी के विरूद्व प्रदर्शन, मंहगी शिक्षा, निजीकरण, किसानों की समस्यों, बिजली दरो में वृद्वि का विरोध किया जायेगा। धरना प्रदर्शन कर जनता की आवाज सरकारों तक पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जिला, ब्लाक व बूथ कमेटियों का गठन होना है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हों चुकी है।

Read More »