Friday, November 15, 2024
Breaking News

मिलावटखोरों पर 53 लाख 90 हजार का जुर्माना

मथुरा। गत माह में प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन न्यायालय में लंबित मुकदमों का निस्तारण करते हुए न्यायालय द्वारा मिलावट खोरी करने वाले खाद्य कारोबारियों पर 53 लाख 90 हजार जुर्माना लगाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त डॉ. गौरीशंकर के निर्देशन में कई डेयरी इकाइयों पर छापामार कार्रवाई की गई।

Read More »

श्रमिकों की योजनाओं में सेंधमारी, होगी सख्त कार्यवाही

मथुरा। भवन निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में अपात्रों ने सेंधमारी कर दी है। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और वसूली की कार्यवाही शुरू की है। सहायक श्रम आयुक्त एमएल पाल के मुताबिक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड ने आदेश जारी किए हैं कि जिन कामगारों ने गलत जानकारी देकर योजनाओं का लाभ लिया है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही भू राजस्व के तहत वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें काम करने वालों के लिए परिस्थितियां बदलती रहती हैं।

Read More »

जिलाधिकारी की नई पहल कदंब पथ का हुआ शुभारंभ

⇒नवनिर्मित मथुरा से वृन्दावन सड़क मार्ग पर लगाए गए 400 कदंब के वृक्ष
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा जनपद के पूज्य संतो ने विधि विधान से पूजा अर्चना एवं आचार्यों द्वारा बोले गए वेदमंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर कदंब पथ का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मथुरा वृंदावन मार्ग पर स्थित आई.टी.आई कॉलेज के निकट 07 कदंब के पौधे लगाए तथा सभी में ट्री गार्ड भी लगाएं। उन्होंने कहा कि कदंब के वृक्ष की पौराणिक आस्था है, कदंब भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय वृक्ष है तथा कदंब की खुशबू वातावरण को सुगंधित भी करती है।

Read More »

सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत चरणबद्ध तरीके से चलेगा टीकाकरण अभियान

महराजगंज, रायबरेली। सघन मिशन इंद्रधनुष की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय बैठक में अधीक्षक डॉ एसपी सिंह द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण कार्यक्रम 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया है कि 5 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं। वहीं कोई भी बच्चा इस कार्यक्रम से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने से कई जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है।

Read More »

मॉडल कोर्ट काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य होगा शुरूः जिलाधिकारी

चंदौली। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार (IV) एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा सदर स्थित कचहरी परिसर में चल रहे न्यायालय भवन नक्शा/निर्माण कार्य संबंधित अनवरत धरना को अधिवक्ता संघ के साथ चर्चा कर समाप्त कराया गया।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा बताया कि आज सुबह ही मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जनपद हेतु न्यायालय भवन निर्माण हेतु नक्शा पारित कर प्रदेश सरकार को भेजा गया है।

Read More »

मानव जीवन के लिए आत्मज्ञान ही उत्कृष्ट-तीर्थ: आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। जैन आचार्य श्री विशुद्धसागर जी मुनिराज ने बड़ौत स्थित ऋषभ सभागार में धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि जब-जब हमारा चित्त दूसरों में जाता है, तब-तब अशांति का वेदन होता है। जितना जितना चित्त बाह्य में जाएगा, उतना उतना आनन्द भंग होगा। बाह्य में अशांति ही है, अन्तर्मुखी दृष्टि ही सर्व-श्रेष्ठ है। आत्मिक-गुणों के चिन्तन से ही सुख-शांति, आनन्द सम्भव है। आत्म जागृति के अभाव में उत्कर्ष सम्भव नहीं। जैन मुनि ने कहा कि चिंतनशील मनुष्य ही आत्म विकास को प्राप्त करता है।

Read More »

खेकड़ा तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मिली 37 शिकायत, 5 का निस्तारण

⇒समय से विरासत दर्ज न करने पर कृष्णपाल सिंह लेखपाल निलंबित
बागपत। आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Read More »

गौशालाओं में हरे चारे सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर दिया जाये ध्यान: अजीत पाल

⇒जनपद के प्रभारी मंत्री ने कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्याें व कानून व्यवस्था की समीक्षा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान जनपद में अब तक किए गए विकास कार्याें एवं विशेष उपलब्धियों के बारें में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया गया।

Read More »

गोष्ठी में तम्बाकू एवं शराब से होने वाली हानियों के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर्स एकेडमी के सभागार में पर्यावरण मित्र के दीपक ओहरी द्वारा तम्बाकू निषेध विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक डॉ ए. के. आहूजा निदेशक, डॉ संजीव आहूजा, प्राचार्य पालीवाल महाविद्यालय प्रवीन कुमार, वैष्णो धाम के अध्यक्ष सुरेश कन्हैया, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, पर्यावरण मित्र दीपक ओहरी, निर्देशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्जन कर किया गया। पर्यावरण मित्र दीपक ने चलचित्र के माध्यम से तंबाकू, गुटखा तथा शराब के सेवन से होने वाली हानियों को दिखाया। उन्होने कहा युवा वर्ग हमारे देश का भविष्य हैं।

Read More »

सुहागनगरी की राहें हुई जलमग्न

⇒घरों एवं दुकानों में घुसा सड़क का गंदा पानी
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में दोपहर को हुई बरसात से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। वहीं नई आबादी एवं निचले इलाकों में बरसात का पानी घरों और दुकानों में घुस गया। लोग अपने घरों से पानी निकालते नजर आए। शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की राहें जलमग्न कर दी। चारों तरफ सड़को पर जलभराव ही दिखाई दे रहा था। जिला अस्पताल के अलावा नगर निगम एवं जलकल विभाग में पानी भरा हुआ था। जिला अस्पताल में मरीजों एवं स्टाफ को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

Read More »