नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कैलाश-मानसरोवर यात्रा और सीमा क्षेत्र कनेक्टिविटी में एक नए युग की शुरुआत करते हुएरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक विशेष कार्यक्रम में धारचूला (उत्तराखंड) से लिपुलेख (चीन सीमा) तक सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। श्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिथौरागढ़ से गुंजी तक वाहनों के एक काफिले को रवाना किया।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुदूर क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष दृष्टिकोण रखते हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क संपर्क के पूरा होने के साथ, स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों के दशकों पुराने सपने और आकांक्षाएं पूरी हुई हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस सड़क के परिचालन के साथ, क्षेत्र में स्थानीय व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करे आवेदन 24 मई तक: संजीव कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ”प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम“ के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अन्तर्गत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर अपन दिनांक-24 मई 2020 तक सायं 5ः00 तक कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अन्तर्गत क्रमशः 25.00 लाख एवं 10.00 लाख तक सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत का मार्जिन मनी अनुदान देय है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक पुरूष/महिलाऐं जिनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता- 8 वीं पास अनिवार्य है या अधिक उम्र के पालिटेक्निक/आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी http://www.kviconline.gov.in/ पोर्टल पर निम्न औपचारिकताओं जिसमें पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (सामान्य एवं महिला के लिये आवश्यक नहीं है।), अनापत्ति (ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित), प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मार्कशीट के साथ आवेदन आनलाईन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय (बैंक आफ इण्डिया के प्रथम तल) नियर-चिटिकपुर चैराहा रनियां कानपुर देहात से सम्पर्क करें।
आईएएफ मिग-29 (यूपीजी) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जालंधर के पास एयर फ़ोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद एक मिग – 29 विमान 08 मई, 2020 को, 10:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह मिग -29 विमान प्रशिक्षण मिशन की उड़ान पर था। विमान में तकनीकी खराबी आ गयी थी और पायलट इसे नियंत्रित करने में असमर्थ था। एक हेलीकाप्टर की मदद से पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
Read More »प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औरंगाबाद, महाराष्ट्र में हुई रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “औरंगाबाद, महाराष्ट्र में रेल दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूँ। मैंने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात की है और वे स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।”
प्रधानमंत्री ने गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गुरुदेव टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह कई क्षेत्रों में प्रतिभासंपन्न थे और स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने मजबूत योगदान दिया। विचारों एवं अभिव्यक्ति की उनकी स्पष्टता सदैव असाधारण रही।
Read More »मण्डलायुक्त ने राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी की तैयारियों के सम्बंध में की समीक्षा बैठक
नहरों की सफाई का कार्य ससमय पूरा करते हुए फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें-मण्डलायुक्त, प्रयागराज
बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को फसली ऋण प्राप्त करने में आ रही समस्याओं को करायें दूर-मण्डलायुक्त
किसानों को ससमय बीज उपलब्ध कराते हुए सुनिश्चत करें कि उन्हें बीज प्राप्त होने में कठिनाई न हो-कमिश्नर
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में 12 मई, 2020 को आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खरीफ फसलों के उत्पादन व निर्धारित लक्ष्य के सम्बंध में जानकारी ली। इस पर जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत मण्डल में समस्त फसलों का उत्पादन 1234.900 हजार मी0टन प्राप्त हुआ और इस वर्ष 1346.075 हजार मी0टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें मुख्य फसल धान का उत्पादन का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है एवं दलहनी फसलों का भी उत्पादन के लक्ष्य में वृद्धि की गयी है। आच्छादन में मण्डल की स्थिति में बताया गया कि विगत खरीफ में 519.759 हजार हे0 विभिन्न फसलों का आच्छादन किया गया। इस बार इसके लक्ष्य में वृद्धि की गयी है।
जनपद की सीमा पर ही आने वाले प्रवासी मजदूरों का किया जाये प्रापर स्क्रैनिंग: जिलाधिकारी
कोरोना वासरस से सम्बन्धित केन्द्रीय विद्यालय में बनाये गये अस्पताल में सभी व्यवस्थायें शीघ्र की जाये पूर्ण: डीएम
कम्युनिटी किचन में साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान, खाना बनाने व पैकिंग करने वालों का हो प्रापर स्वास्थ्य परीक्षण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में करोनो वायरस के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक में सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों को रखने हेतु जो ढाई सौ बेड हेतु हॉस्पिटल का चयन केंद्रीय विद्यालय का किया गया है उसमें बेड, गद्दा, सफाई कर्मचारी, वार्ड बॉय, चिकित्सक आदि जो लेना है तथा जिन्हें रखना है उन्हें शीघ्र ही रख ले तथा सभी व्यवस्थायें शीघ्र ही पूर्ण करें तथा स्वास्थ्य से संबंधित सभी व्यवस्थायें पूर्ण रहे किसी भी प्रकार की कोई परवाही क्षम्य नही की जायेगी।
उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने व आने हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर करे आवेदन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित लाकडाउन की अवधि में अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में अवरूद्ध कामकारों, श्रमिकों आदि की वापसी के अन्तर्गत शासन द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों की वापसी हेतु पास निर्गत किये जाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर तथा एन्ड्राइड एप पर आवेदन किये जाने की सुविधा दी गयी है। जो भी व्यक्ति (जो व्यक्तिगत रूप से या दूसरों की मदद से) बाहर जाने के इच्छुक है, जनसुनवाई पोर्टल अथवा एन्ड्राइड एप पर उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु और अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु लिंक्स के माध्यम से स्पष्ट रूप से अपना नाम, पहचान प्रकार, आधार संख्या, पहचान चिन्ह, सम्पर्क नम्बर, समूह के व्यक्तियों के नाम, अन्य प्रदेश में मूल पते की तहसील व जनपद का नाम, गंतव्य राज्य आदि का विवरण भर कर अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्य/केन्द्रशासित प्रदेशों के अन्तर्गत जनपद में अवरूद्ध ऐसे व्यक्तियों, जो वापसी के इच्छुक हो, को जनसुनवाई पोर्टल http://jansunwai.up.nic.in/ अथवा android app पर आपवेदन/पंजीकरण कराने की कार्यवाही की जाये।
Read More »मनरेगा के तहत बन रही सड़क को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, सात घायल
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बैनी गांव में मनरेगा के तहत बन रही सड़क को लेकर दो पक्षो में हुए विवाद में दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चली, घटनाक्रम में दो महिलाओ समेत सात लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
हमले में घायल हुई ग्रामीण संध्या ने बताया कि हमारे गांव में मनरेगा के तहत सड़क बनाई जा रही है जो कि हमारे खेतो से होकर निकाली जा रही है जिस बात का हम लोगो ने विरोध किया तो ग्राम प्रधान समेत कई लोगों ने हम लोगों पर हमला कर दिया और लाठी डंडों से मारना पीटना और गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिससे हम लोग घायल हुये है।
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि थाना इकदिल पुलिस के द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए सात घायलों को लाया गया है। डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य है।
विदेशी प्लांट जिंदगी को इतना सस्ता क्यों समझते हैं
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में एलजी पॉलिमर्स कम्पनी में गैस रिसाव ने 36 साल पुरानी भोपाल गैस त्रासदी की याद को फिर एक बार ताजा कर दिया है। भोपाल में 3 दिसम्बर 1984 को अमेरिकी कम्पनी यूनियन कार्बाइट से जहरीली गैस लीक होने से 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग सांस और दूसरी शारीरिक बीमारियों से ग्रस्त हुए थे। काफी संख्या में लोग अंधे और विस्थापित हो गए थे। इतने सालों बाद भी पीड़ितों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक केमिकल इंडस्ट्री से जहरीली गैस लीक होने की घटना बेहद दुखद है। इसमें दस से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। विशाखापत्तनम शहर के नजदीक आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में गैस का रिसाव गुरुवार को तड़के शुरू हुआ।