Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रसपा की संदेश साइकिल यात्रा जनपद में 21 को आयेंगी

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। प्रदेश की विभिन्न समस्याओं और सरकार की रोजगार व नौजवान विरोधी नीतियों के विरूद्व जन जागरण के उद्देश्य से प्रसपा लोहिया की एक साइकिल संदेश यात्रा लखनऊ से शुरू हुई। संदेश यात्रा 16 सितंबर से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए 21 सितंबर को फिरोजाबाद में आयेगी। संदेश यात्रा का प्रसपा महानगर अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में प्रातः नौ बजे नगला भाऊ चौराहे पर स्वागत किया जायेगा।

Read More »

आधार कार्ड बनवाने को लगी लोगों की भीड़

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। आशीर्वाद पैलेस में आयोजित विशाल आधार कार्ड शिविर में दूसरे दिन 54 नए आधार कार्ड बनाए गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। नगर विधायक मनीष असीजा ने छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए निःशुल्क नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में सुबह से सैंकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनाने के लिए जनसैलाब उमड़ गया। शिविर में महिला, पुरूषों और छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को दृृष्टिगत रखते हुए महिला कास्टेबिल के अलावा पुलिस फोर्स तैनात रहा। लोगों को लाइन में लगाकर एक-एक करके फार्म भरवाऐं गये। शिविर में कुल 54 नए आधार कार्ड एवं 33 आधार कार्ड संशोधन किय गये। कैंप मैंनेजर योगेश राघव, दुर्गेश कुमार राठौर आदि रहे।

Read More »

राष्ट्रीय युवा वाहिनी की बैठक में सैकड़ो युवाओं को दिलाई संगठन की सदस्यता

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी-गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रेमबाबू राजपूत के निवास पेमेेश्वर गेट पर आयोजित हुई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए सैकड़ो युवाओं को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि संगठन भारत वर्ष में हिंदुओं को मजबूत करने के लिए बड़ी तेजी से कार्य कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गौ-माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलाने, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करके हिंदू समाज का जागृत करना, पाठ्यक्रम में रामायण, गीता व महाभारत को सम्मिलित कराने, गौकशी करने वालो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही किये जाने, अवैध कट्टी खानों को बंद कराने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने आदि की मांग को लेकर कार्य कर रही है। बैठक में जिलाध्यक्ष आचार्य अनूपकृष्ण राजौरिया ने प्रेमबाबू राजपूत को जिला सचिव मनोनीत किया। वहीं कई युवाओं को संगठन की सदस्या ग्रहण कराई गई। इस दौरान प्रदेश सचिव विपिन शर्मा, मंडल सचिव अतुल उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष आकाश चौहान , सुग्रीव मिश्रा, अनूप राठौर, राहुल गर्ग, हिमांशु गर्ग, प्रेमप्रकाश, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, गौरव, राकेश, देवेन्द्र राजपूज, महेश चंद्र शर्मा, श्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में कार्यकारिणी हुई घोषित

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. उमाशंकर सिंह कुशवाह ने फिरोजाबाद महासभा के अनुमोदन पर क्षत्रिय महासभा का गठन किया गया। जिसमें रंजीत सिंह चैहान को प्रदेश संगठन मंत्री एवं सुनील सिंह राना को फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एवेन्यू इण्टरनेशनल स्कलू जलेसर रोड पर आयोजित क्षत्रिय महासभा की बैठक नवीन पदाधिकारियों का स्वाफा बांधकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान राम के चित्र पर दीपप्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजपाल सिंह, मुख्य अतिथि डा. जीपी सिंह एवं संचालक विश्वदीप सिंह ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारी प्रदेश संगठन मंत्री रंजीज सिंह चैहान एवं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राना का माला पहनाकर एवं मनोनयन पर देकर सम्मानित किया। इस दौरान वीरेन्द्र पाल सिंह, डा. एससी सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, संतोष सिंह, मुनेश पाल सिंह, शिवप्रताप सिंह, जीके जादौन, राजकुमार, विनोद चौहान, दिगविजय सिंह, अर्जुन सिंह, राजकुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, विमला सिंह, रोहित सिकरवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

सौभाग्य योजना के विद्युत मीटरों में नहीं लगे अभी तक विद्युत सप्लाई वायर

घाटमपुर, शिराजी। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक ग्रामीण घर में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की बहु आयामी योजना को विभाग ही लगा रहा है पलीता।ष्वायर नॉट कनेक्टेड विद्युत मीटर, यानी बिना वायर के लगे विद्युत मीटर। विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या विद्युत मीटर ठेकेदारों की उदासीनता जिसके चलते सैकड़ों मीटरों में विद्युत केबल जोड़ी ही नहीं गई है। जिसके चलते ग्रामीण वायर बाईपास कर लाखों रुपए की विद्युत चोरी करने के लिए मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगे विद्युत कनेक्शनों में ठेकेदार व कर्मियों द्वारा विद्युत मीटर में वायर कनेक्ट ही नहीं किया गया है। जिससे कनेक्शन धारक बाईपास कर लाखों रुपए की बिजली चोरी कर रहे हैं। ज्ञात हो घाटमपुर अर्बन एवं रूरल क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर कोहरा ताड़ा, चवंर, वरनाव, रामपुर ककरहिया नरसिंहपुर बेहटा बुजुर्ग कोरो,बीरबल अकबरपुर, रामपुर महुआ पुरवा, रडोली, गुगरा कड़री, जी चंम्पातपुर, बिरहाईनपुर, नरसिंहपुर सहित सैकड़ों गांवों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगाए गए विद्युत मीटरों में लगभग ढाई वर्ष का अर्सा गुजर जाने के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग ने सुध नहीं ली है। जिसके चलते कनेक्शन धारकों के दरवाजे पर मीटर तो लग गए हैं। लेकिन उनमें खंभे से आई विद्युत सप्लाई के तार नहीं जोड़े गए है। जिसके चलते कनेक्शन धारक बाईपास लाइन जोड़कर धड़ल्ले से लाखों रुपए की विद्युत चोरी कर रहे हैं। विद्युत मीटर रीडर बिल बनाने के लिए जब ऐसे स्थानों पर जाता है। तो कनेक्शन धारक मीटर रीडर को वापस दबाव बनाकर कर देते हैं। विद्युत मीटर में सप्लाई ना होने के कारण रीडिंग दिखने का सवाल ही नहीं पैदा होता। जिसके चलते कनेक्शन धारक मीटर रीडर को बिलिंग नहीं करने देते हैं। जिससे मीटर रीडर मजबूर होकर वापस लौट जाते हैं। और विद्युत विभाग को लाखों रुपए का राजस्व घाटा उठाना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक संबंधित जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। और कनेक्शन धारक धड़ल्ले से समरसेबल पम्प सहित घरेलू उपकरण का बेजा इस्तेमाल करते रहते है।और बिजली बर्बाद करते हैं। क्योंकि जब मीटर चलना ही नहीं है। तो किस बात की चिंता।

Read More »

सर्व धर्म सेवा समिति के महामंत्री का जन्मदिन मनाया

कानपुर, जन सामना । भारतीय जनता पार्टी एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य छवि लाल सुदर्शन जी के निवास पर भाजपा दक्षिण से अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष व सर्वधर्म सेवा समिति के महामंत्री एडवोकेट नरेश कठेरिया का जन्मदिन मनाया गया । सबसे पहले छवि लाल जी को वहां पर उपस्थित लोगो ने माला पहनाकर उनका आर्शीवाद लिया छवि लाल जी ने समाज के विषय में चर्चा की और सभी को जानकारी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति अगर समाज के किसी भी व्यक्ति को जबरन परेशान करता है तो आप लोग उसकी जानकारी हमें दे उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी लेकिन ऐसे भी समाज के व्यक्तियों से हम लोगो को सतर्क रहना है जो स्वयं तो अपने आप को धोखा देते है और समाज को भी बदनाम करने का काम करते है । भाजपा ही ऐसी सरकार है जो सभी दबे कुचले गरीब असहाय लोग को आगे बढने का मौका देती है ऐसे बहुत से लोगो को मौका भी दिया है और हमें पूरा विश्वास है की आगे भी मौका देती रहेगी, लेकिन जिन लोगो को पार्टी ने यहां अवसर दिया है उनका भी कर्तव्य बनता है की पूरी निष्ठा ईमानदारी से कार्य करें । इस मौके पर सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष पं०जितेन्द्र वाल्मीकि महामंत्री नरेश कठेरिया कोषाध्यक्ष विजय निगम व मनोज सुदर्शन ईशू कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Read More »

पूरब शरीरा गौशाला, बदहाली का शिकार

कौशाम्‍बी, जन जन सामना पूरब शरीरा गौशाला मे व्याप्त अव्यवस्था मे सुधार करने का मात्र नाटक किया जा रहा हैैैै। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम पर मात्र भाषण देकर चले जाते है, जिससे गौशाला की देखरेख’ ’करने वाले भी मनमानी करते है,दलदल कीचड से भरे गौशाला मे गोवंश रहते है, सफाई की समुचित व्यवस्था नही है,चारा पानी भी समय पर नही उपलब्ध होता है, जिससे आए दिन गोवंश बीमार होकर काल की गोद मे समा जाते है, बीमार गाय बछडा के इलाज की भी व्यवस्था नही है, सबसे अहम बात यह है कि बीमार गोवंश की मृत्यु के बाद गौशाला के अंदर दफना दिया जाता है, जिससे गौशाला के अंदर बदबू रहती है चारा पानी करने वाले मजदूर भी अंदर नही जाते है, जिससे अव्यवस्था बनी रहती है।
कुछ दिन पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी बीपी पाठक ने गौशाला का निरीक्षण करने आए थे।लेकिन निरीक्षण कोई असर नही दिखा द्यगौशाला परिसर मे सौकडो गोवंश दफनाई गई है। इसे कौन देखेगाए,किसकी ज़िम्मेदारी है, वहा की सडांध बदबू कैसे दूर होगी । नौटंकी के रंग मंच के कलाकार की तरह आकर अपना प्रहसन दिखाकर चले जाने से समस्या नही समाप्त होगी। इसके लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करना पडेगा, गौशाला के कार्य मे लगे मजदूरो का आरोप है कि हमारी मजदूरी समय पर नही मिलती है मजदूरी मे भी कमीशन की चाहत रखते है, जिम्मेदार ऐसे मे काम करना असम्भव है, जैसा दाम वैसा काम शासन के निर्देशो़ का अमल प्रशासनिक अमला नही कर रहा है। इसी वजह से गौशाला की अव्यवस्था दूर नही हो रही है,जब कोई लखनऊ से गुड खिलाने वाला आता है, जिले की साफ सुथरी गौशाला दिखाकर वाहवाही लूटी जाती है। ग्रामीणो का आरौप है कि बरैसा गौशाला मे जब कोई गोवंश लेकर जाता है तो उससे पांच सौ रूपये लिए जाते है, वहा भारी अव्यवस्था है इसी प्रकार पौर काशीराम पुर गौशाला मे अव्यवस्था देखने को मिलती है।

Read More »

दो दर्जन अज्ञात लोगों ने मकान के फाटक में जड़ा ताला

राठ/हमीरपुर, जन सामना । न्यायालय में विचाराधीन प्रॉपर्टी के मामले में एक पक्ष ने अपनी दबंगई के चलते दो दर्जन अज्ञात लोगों के साथ मकान की फाटक का ताला तोड़ कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित अधिवक्ता ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बे के कोटबाजार निवासी अभिमन्यु चैरसिया पुत्र भरत कुमार ने बताया कि जुगियाना मोहल्ले में उनकी प्रॉपर्टी का जिला न्यायालय में बाद विचाराधीन है। बताया 16 सितंबर की रात कुछ लोगों ने अवैध असलाहों से लैस होकर जमकर उत्पात मचाते हुए मकान के फाटक का ताला तोड़ने का प्रयास किया। आरोपित किया कि आरोपितों ने उनके मकान में दूसरा ताला फाटक पर जड़ दिया। अधिवक्ता ने बताया कि इसके पहले 14 सितंबर को दूसरे पक्ष ने दो दुकानों में अनाधिकृत रूप से रेस्टोरेंट खुलवा दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता की ओर से उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। अधिवक्ता ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे में फंसाने और परिवार को जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा व फर्जी मुकदमों में न फंसाये जाने की भी मांग की है।

Read More »

दलित किशोर की हत्या के बाद एसपी ने गांव का किया दौरा

राठ/हमीरपुर, जन सामना । शनिवार को धमना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक दलित युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। युवक की मौत पर पिता ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने धमना गांव पहुंच कर घटना स्थल का दौरा किया। एसपी ने पीड़ित स्वजनों और ग्रामीणों से मिलकर घटना की गहराई से जानकारी ली। कोतवाली के धमना गांव में घर के ऊपर से निकली बिजली की केबिल को लेकर दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों और विकास अनुरागी पुत्र अशोक अनुरागी में विवाद हो गया था। जिससे एक पक्ष दूसरे दलित पक्ष से रंजिश मानने लगा था। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विकास अपने चचेरे भाई विशाल पुत्र हरीसिंह के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। तभी मूलचंद्र के चारों पुत्रों ने लाठी व कुल्हाड़ी से विकास के ऊपर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पिता ने पांच आरोपितों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने धमना गांव पहुंच घटना स्थल कर जायजा लिया। एसपी ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए शीघ्र ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी ली। यहां तक कि बच्चों से भी हत्या को लेकर जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली विवाद को हत्या हुई है। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी। इस दौरान सीओ परमानंद द्विवेदी, कोतवाल केके पांडेय सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिशें दी जा रही है।

Read More »

मासूम बच्ची को ससुराल लेने गई मां और नानी को पीटा

राठ/हमीरपुर, जन सामना । ससुराल में आपनी बच्ची को लेने आईं महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। कस्बे के गायत्री नगर पठानपुरा मोहल्ला निवासी कीर्ति पत्नी सुधीर शर्मा ने बताया कि उसकी चार वर्षीय पुत्री तन्नू है। रविवार को वह अपनी मां मुन्नी शर्मा निवासी छतरपुर के साथ अपनी पुत्री को लेने के लिए ससुराल आईं थी। बताया कि जब उसने अपने पति से पुत्री को मांगा तो उसका पति व ससुर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पति व ससुर ने उसे व उसकी मां को मारापीटा। आरोपित किया कि मारपीट करने के बाद पति व ससुर ने घर से भगा दिया। बताया कि उसका पति शराब का लती है। वह एक माह से अपने मायके में रह रही है। जब उसने 112 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख पति व ससुर बच्ची को लेकर भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »