शिकायती पत्र देने के बाद भी नही हो पा रहा समाधान
पीड़ित को पड़ोसी कर रहे परेशान, कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस प्रशासन की सक्रियता से क्षेत्र में अमन चैन है लेकिन कभी कभी जब किसी की पुलिस हमदर्द बनती है तो पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। यहां तो चौराहे पर बैठने वाले सिपाही ही एक दबंग व्यक्ति जिसको आस पास क्षेत्र के लोग छुटभैया नेता के रूप में जानते हों उसके ही हमदर्द बन जाते हैं। कई महीनों से दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति की प्रताड़ना से परेशान पीड़ित आज फिर दर दर भटकने को मजबूर गया है। उसे अपना ही घर अब काटने को दौड़ता है क्योंकि अपने काम से फुरसत होने पर पीड़ित के घर पहुंचते ही पड़ोसी दबंग उसको अनेकानेक बहाने से उससे गाली गलौज करते हैं और उसे मारपीट करने में उलझाने का प्रयास करते हैं जिससे कि पीड़ित ही दबंग सिद्ध हो सके।
Read More »