Saturday, April 5, 2025
Breaking News

नौ को केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार कांग्रेसी

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर अगस्त क्रांति पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद वेग, एआईसीसी सदस्य प्रकाशनिधि गर्ग ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाता है। गांधीजी के आह्वान पर देश की जनता ने काले शासन से आजादी के लिये अगस्त क्रांति के नाम से मशहूर अंग्रेजों भारत छोडो नामक आंदोलन चलाया था। हमे भी इस ऐतिहासिक दिन नौ अगस्त को 11 बजे से भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, दिन-प्रतिदिन खराब होती कानून व्यवस्था एवं किसानों के मुद्दे पर विधानसभा स्तर पर चार किमी के भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च का आयोजन करना है। ये मार्च रसूलपुर टंकी स्थित अंबेडकर पार्क पर डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला पहनाकर शुरू होगा।

Read More »

किशोरियों एवं महिलाओं को वितरित किये सैनटरी पैड

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन, प्रोजेक्ट बाला व क्यूआरजी फाउंडेशन के सहयोग से माहवारी स्वच्छता जागरूकता एवं सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन कबीर नगर पर किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान की गई।

Read More »

झमाझम बरसात से सुहागनगरी के सड़के हुई जलमग्न

लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, युवाओं ने उठाया बारिश का आनंद
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में देर शाम हुई बरसात से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। चारो तरफ सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अचानक हुई बरसात से लोग सुरक्षित स्थान तलाशते दिखाई दिए।  शाम लगभग चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। तेज घटाओं के साथ झमाझम बरसात शुरू हो गई। तेज बरसात के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव के हालत उत्पन्न हो गये। वहीं अचानक हुई बारिश से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थान तलाशते दिखाई दिए। किसी ने दुकानों की टीन शेड, किसी नगर निगम के बने रैन बसेरा में पनाह ली। वहीं कई लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए। वहीं युवतियां भी बारिश का लुफ्त लेती नजर आई।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 164 शिकायतें में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण

सदर तहसील में मण्डलायुक्त व आईजी एवं जसराना में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व आईजी नवीन अरोड़ा तथा तहसील जसराना में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने अवैध कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एंटी भूमाफियां एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

Read More »

बाढ़ पीड़ितों की दिया भोजन व तिरपाल

जब तक यमुना और बेतवा में बाढ़ रहेगी तब तक मेरे द्वारा प्रतिदिन इन बेसहारा बाढ़ पीड़ितों की खाने की व्यवस्था की जाएगी- डॉ. सुरेश कुमार कोरी
हमीरपुर। क्षेत्र में लगातार नदियों के बढ़ते जलस्तर से परेशान लोंगों से हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की टीम ने मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। जिला योजना समिति की सदस्य और वार्ड नंबर 14 की सभासद संध्या वर्मा के प्रतिनिधि डा. सुरेश कुमार कोरी ने वार्ड नं 19 ब्रह्मा का डेरा पहुंच कर बाढ़ से प्रभावित गरीब और मजदूर परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आज ही पीड़ितों के घर जाकर उनका जायजा लेते हुए देखा कि इनके घरों में पानी भरे होने से इनकी सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गयी हैं। जिनके पास न तो रहने के लिए कोई अन्य व्यवस्था है, न घर छाने के लिए पन्नी है और न ही खाने लिए इन लोगों के पास खाने की व्यवस्था है। डॉ सुरेश कुमार कोरी ने इन जरूरतमंदों/बेसहारा लोगों को चिन्हित कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही कुछ परिवार के लोंगों ने उन्हें अपना बाढ़ से ग्रसित घर भी दिखाया। जबकि कुछ ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर हैं और एक इस समय बाढ़ के चलते मजदूरी में न जाने से उन्हें भूखों रहने की स्थिति आ गई है। इसपर डा. सुरेश कुमार ने बताया कि आज लगभग दो दर्जन बाढ़ पीड़ितों को खाने के लिए भोजन व घर छाने के लिए पन्नी दी गयी। वही हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की टीम ने वार्ड नंबर 7 कुछेछा राठ मोड़ पहुंचकर लोगों की दास्तान सुनी। उन्होंने बताया कि इनको कल भी खाना व घर छाने के लिए पन्नी वितरित की गई थी और इन्हें आज भी पूड़ी और सब्जी वितरित की गई। उन्होंने आगे बताया कि जब तक यमुना और बेतवा में बाढ़ रहेगी तब तक मेरे द्वारा प्रतिदिन इन बेसहारा बाढ़ पीड़ितों की खाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ इन बेसहारा गरीब तपके लोगों की सेवा करना है और मेरे रहते कोई भी गरीब भूखा न सोये। इस दौरान उनके साथ राजे लम्बरदार उर्फ दिलीप पाण्डेय और सभासद श्यामबाबू ने भी लोंगों की दर्द भरी दास्तान सुनी और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से पूरे क्षेत्र में लोंगों द्वारा उनकी सराहना की जा रही है।

Read More »

सपा की सरकार बनी, तो गरीबों को मिलेगी मुफ्त सुविधाएं:इंद्रजीत सरोज

सलोन,रायबरेली| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश सरकार के ताकतवर मंत्रियों में से एक रहे इंद्रजीत सरोज का सलोन आगमन पर सपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।सपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज लखनऊ से प्रतापगढ़ जाते समय कुछ देर सलोन में रुक कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। मिशन 2022 के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलित,किसान,नौजवान,छात्र,विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं एवं एकजुट होकर के अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं। सपा सरकार आने पर महिलाओं को समाजवादी पेंशन,युवाओं को लैपटॉप ,बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को फ्री सिंचाई ,फ्री दवाई, फ्री पढ़ाई ,सपा सरकार मुहैया कराएगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता संतराम पासी, इरफान सिद्दीकी, मंसूर जाफरी इसरार हैदर,संतोष शुक्ला, मो.नासिर, शिव पूजन, कुलदीप शुक्ला,समेत पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं सलोन विधानसभा की स्थित से अवगत कराया।

Read More »

लूट के माल के सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाही के अंतर्गत दिनांक 6 अगस्त 2020 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर लूट से संबंधित वांछित तीन अभियुक्तों 1- अंकित निषाद पुत्र सुंदरलाल 2-अंकुल पुत्र सुंदरलाल 3-रंजीत पुत्र गेंदालाल निवासी निहालीपुर थाना ऊंचाहार को थाना क्षेत्र के छोभ नाला जमुनापुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके के कब्जे से 10,200 रुपए और 06 अदद एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है तथा अंकित निषाद के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 350/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व गिरफ्तार शुदा तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु. अ. संख्या 351/2021 धारा 403,411 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है| अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल यूपी ३३ ए एस ८०६३ आई स्मार्ट बरामद कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा २०७ के अंतर्गत सीज किया गया है। गिरफ्तारशुदा तीनों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर टीम को बताया कि इसी गाड़ी से ऊंचाहार कस्बा के निकट बैंक के पास रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे से और कुछ अन्य जनपद की भी चोरी की घटनाओं सभी संलिप्त थे और और अगली चोरी,छिनैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस टीम ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास को पुलिस टीम द्वारा अन्य जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। तीनों अभियुक्तों को उप निरीक्षक राजकुमार,अजय यादव,मुख्य आरक्षी राधे कृष्ण पांडे, संतोष कुमार,आरक्षी सुहैल अंसारी,जोगेश सिंह महिला आरक्षी जान्हवी थाना ऊंचाहार की पुलिस टीम  द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया

Read More »

मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ,रायबरेली| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 224/2021 धारा 323,504,506,308 भादवि के वांछित अभियुक्त गण 1- सूरज पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम जोहवा नटकी थाना डलमऊ,2-अमर पाल पुत्र राम निवासी जोहवा नटकी थाना डलमऊ,जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र के चौहट्टा तिराहा से उप निरीक्षक रमेश चंद्र जायसवाल,आरक्षी हरेश कुमार,आरक्षी अरुण कुमार यादव के द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

आपरेशन आत्मरक्षा : एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया अभियान

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा,सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, रेस्टोरेंट, मॉल, शोरुम, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों आदि के आस.पास गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही है । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों। शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड.19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने,मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी ।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।

Read More »

अन्न योजना के तहत लोगों में मुफ्त राशन का वितरण

कानपुर। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कानपुर में राशन कोटेदारों ने उचित दर दुकानों में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त माह का पांच किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क बांटने की शुरुआत की है। लाभार्थियों को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए, झोलों में खाद्यान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए हर कोटे की दुकान पर नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। इसी क्रम में कानपुर में चुन्नीगंज मंडल पदाधिकारियों ने अन्न योजना में मुफ्त राशन वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश अवस्थी मंडल उपाध्यक्ष, राजीव मिश्रा वार्ड अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह महामंत्री, हर्षित श्रीवास्तव सेक्टर संयोजक, सचिन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »