Thursday, April 17, 2025
Breaking News

बीमारी से तंग आकर युवती ने लगायी फांसी, मौत

फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चुरा में एक युवती ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।  बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला चुरा निवासी 20 वर्षीय सुमित्रा पुत्री अंतराम पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों ने की तंबाकू और गुटखा छोड़ने की दिलायी शपथ

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड.19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य था, कि वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करना। जिले में वैक्सीनेशन के बढ़ाने के उपायों पर एक विस्तृत चर्चा करना। इस चर्चा में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने तहसीलों में वैक्सीनेशन के कार्यो में और तेजी लाये, साथ ही उन व्यक्तियों को प्रेरित करे जिन्होंने प्रथम डोज तो लगवा लिया है।

Read More »

तीसरी लहर से पहले कर ले सारी व्यवस्थाएंः मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में टीम.9 की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। इस समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आज जनपद में कुल पांच एक्टिव केस आये, इस प्रकार जनपद में कुल मिलाकर 115 एक्टिव केस है। कुल मिलाकार 3796 सम्पलिंग ली गयी। आज की एक्टिविटीरेट 1 प्रतिशत रही, एल.1 में कुल 1 मरीज भर्ती है। एल.2 में कुल 6 मरीज हैए होम आइसोलेशन में कुल 70 मरीज रह रहे है। जबकि आठ मरीज प्राइवेट अस्पतालों में है जिनमें अनन्तराज में 3 गौरी में 4 डीएस मेमोरियल में 1 मरीज है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इनर्जी टास्क फोर्स की बैठक , लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में इनर्जी टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0 एवं उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की करीब 422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया। उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0 की परियोजनाओं के फलस्वरूप 220 केवी उपकेन्द्र फूलपुर 220 केवी उपकेन्द्र झूंसी जनपद प्रयागराज एवं 132 केवी उपकेन्द्र मुंगराबादशाहपुर 132 केवी उपकेन्द्र मछलीशहर जनपद जौनपुर को द्वितीय स्त्रोत प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 220 केवी उपकेन्द्र किदवईनगर, गोविन्दपुर जनपद कानपुर को अण्डरग्राउण्ड केबिल के माध्यम से संयोजित किये जाने हेतु कार्य का भी अनुमोदन प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यों के पूर्ण होने पर सम्बन्धित क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 की ओबरा परियोजना पर Flue Gas Desulfurization System (FGD) की स्थापना का कार्य भी अनुमोदित किया गया है|

Read More »

सटीक स्ट्रेटजी व अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर तेजी से कराएं टीकाकरण-जिलाधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियत्रंण के लिए जनपद में किये जा रहे| कोविड.19 टीकाकारण के अंतर्गत अंतर्विभागीय समन्वय एवं विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
जनपद में 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। कहा कि कोविड माहमारी से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे कारगर है। अतः लोगों का टीकाकारण अवश्य करवाया जाय। इसके लिए आशा, ए एन एम व ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें व टीकाकरण के फायदे के विषय में प्रचार प्रसार कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण के प्रति लोगों की भ्रांतियां दूर करें, साथ ही जिस व्यक्ति को वैक्सीन लग चुकी है उसका उदाहरण प्रस्तुत कर या वैक्सीनेटेड व्यक्ति द्वारा भी लोंगो को टीकाकरण हेतु कन्विंस किया जा सकता है।

Read More »

सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी में बन रहे आक्सीजन प्लांट का कार्यवाहक कुलपति ने किया निरीक्षण

सैफई,इटावा। कोविड .19 की दूसरी लहर के मध्य विश्वविद्यलय में बन रहे दूसरे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ0 रमाकान्त यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था से अतिशीघ्र आक्सीजन प्लांट चालू करने का निर्देश दिया तथा बताया कि विश्वविद्यालय में समुचित मात्रा में कोविड एवं नॉन कोविड वार्डों के लिए आक्सीजन उपलब्ध है। नये आक्सीजन प्लांट के बन जाने से आकस्मिक डिमान्ड बढ़ने पर बिना रूकावट के कोविड.19 अस्पताल एवं जरूरी लाइफ सेविंग वार्डों को आक्सीजन आपूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ0 रमाकान्त यादव के साथ कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 एसपी सिंह, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार, डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, डा0 अमित चैाधरी, डा0 राजमंगल तथा प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ रमाकान्त यादव ने बताया कि जल्दी ही 1000 लीटर क्षमता वाला यह आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा।

Read More »

अपनों पर करम गैरों पर सितम ये हैं पुलिस, भव्य विदाई समारोह में जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

इटावा| उत्तर प्रदेश के इटावा में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों को मुर्गा बनाकर उन्हें सजा भी दे रही है और उनका चालान भी काट रही है। लेकिन खुद इटावा पुलिस कोरोना वायरस से बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दे रही है और सरकार को पुलिस ठेंगा भी दिखा रही है। ऐसा ही एक वीडियो कोतवाली पुलिस का इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और जनता पुलिस से सवाल कर रही है कि यह नियम आपके लिए नहीं है। शहर कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सब इंस्पेक्टर की जिनका एसएसपी बृजेश कुमार सिंह के द्वारा अन्य थाने में स्थानांतरण कर दिया गया। जिसके बाद 21 मई को थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर खुद कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही और सब इंस्पेक्टर बिना मास्क लगाए विदाई समारोह में दिखाई दिए।

Read More »

अपना घर आश्रम ने तीन प्रभुओ को परिवार के किया सुपुर्द

फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में निवास कर रहे तीन ऐसे प्रभु की याददाश्त वापस आने पर उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया गया। अनिल लहरी ने बताया कि रविवार को तीन ऐसे प्रभुओं की याददाश्त वापस आई है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इनके परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया गया है। जिनमें दिल्ली के राजेंद्र राम, दूसरे गांव नानौता सहारपुर निवासी नीरज, तीसरे प्रभुजी असिफ जिला जालौन निवासी को उनके परिवार के सदस्यों को अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामां, अनिल लहरी एवं समस्त युवा साथियों ने सुपुर्द किया|

Read More »

जमीअत हिंद के नेतृत्व में उलेमाओं ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। जमीअत हिंद के जिलाध्यक्ष मुफ्ती तनवीर अहमद के नेतृत्व में उलेमाओं के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सीओ सिटी हरि मोहन सिंह को सौंपा है। जिसमें उन्होने एक न्यूज चैनल के एंकर के द्वारा इस्लाम धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर रोष प्रकट किया। साथ ही न्यूज चैनल के एंकर के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Read More »

विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद।  उत्तर क्षेत्र के बौद्धाश्रम तिलक नगर में एक विवाहिता को परिजनों ने मारपीट की घायल कर दिया। विवाहिता के परिजनों ने देवर व परिजनों पर विषाक्त पिलाने का आरोप लगाया।  उत्तर क्षेत्र के बोद्धाश्रम तिलक नगर निवासी 35 वर्षीय रेखा पत्नी सतेन्द्र को अर्ध अचेत हालत में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Read More »