Saturday, April 19, 2025
Breaking News

ये जीवन-मृत्यु का गंभीर समय है, आपसी रस्साकशी का नहीं

(कोविड ने स्मार्ट गवर्नेंस की जगह पैदा कर दी है, सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्यों को अविलंब विश्वास की कमी को दूर करना चाहिए, यह जीवन और मृत्यु का मामला है। आपसी रस्साकशी को रोकें जैसा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में देखा गया है।)

21वीं सदी में कोरोना के क्रूर काल में हमें नागरिक केंद्रित शासन सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है, आज मानवता के सामने गंभीर और अभूतपूर्व समस्याएं हैं। मौजूदा सदी में सुपर साइक्लोन से लेकर उत्परिवर्तित वायरस का हमेशा के लिए खतरनाक चुनौतियों का सामना करने की संभावना है। ऐसे समय में स्मार्ट गवर्नेंस समय की जरूरत है।
महामारी के समय में नागरिक केंद्रित शासन को ध्यान में रखकर विशेषज्ञ निर्णय लेना अति आवश्यक था, शीर्ष डॉक्टरों, महामारी विज्ञानियों, वैज्ञानिकों, यहां तक कि रसद विशेषज्ञों की एक स्वायत्त पूरी तरह से अधिकार प्राप्त टास्क फोर्स को वायरस पर नज़र रखने, जीनोम अनुक्रमण, ऑक्सीजन के परिवहन और टीके की खरीद पर भारत का नेतृत्व करने की आवश्यकता थी।

Read More »

कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिल रही बिना प्रचार वाली दवा

बिजुआ क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के सारे दावे खोखले होम क्वारंटाइन मरीजों को जा रही बिना काम की दवाइयां
पड़रिया तुला/लखीमपुर। जहां कोरोना के भयंकर परिणामों से जूझ रहे क्षेत्र ने कई भयंकर परिणामों क्षेत्र में कई मौतें होने के बाद भी क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजो के साथ खिलवाड़ कर रहा है। क्योंकि सरकार के आदेशानुसार पॉजिटिव मरीजों की निगरानी करने के सारे दावे खोखले ही वही आदेशानुसार बताया गया कि हर गांव के मरीजों की निगरानी करने के लिए समितियां बनाई गए हैं। लेकिन निगरानी समिति भी कोई ध्यान नहीं दे रही है और कई दवाइयां जो निर्धारित की गई है। जिसमें से बस खाना पूर्ति के लिए निष्प्रभावी और सस्ती गोलियां दी जा रही है बाकी दवाएं जो महंगी है वह प्राइवेट से खरीदने की बात की जा रही है।

Read More »

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

लखीमपुर। पड़रिया तुला बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आज शपथ ग्रहण समारोह में आनलाइन मीटिंग के तहत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए एसओ भीरा व बिजुआ चौकी की पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण किया और कई शपथग्रहण स्थलों व पंचायत भवन पर पहुंचकर जायजा लिया और प्रधानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार का जुलूस व नारेबाजी ना करें और ना ही अपने समर्थकों की भीड़ भाड़ के साथ शपथ लें कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करें। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

कोरोना से भी ख़तरनाक वायरस पल रहे है हमारे भीतर

क्यूँ सब कोरोना को कोसते हो घ् ये तो महज़ छोटा सा वायरस है। कोरोना वायरस ने सिर्फ़ इंसानों की दुनिया ही तो हिला दी है। शरीर के भीतर घुसते ही सर से पैर तक हर अवयव को खोखला कर देता है और ये वायरस जान तक ले लेता है इतना ही तो ख़तरनाक है बस।
पर सोचा है। कभी समाज को और देश को खोखला करने वाले और धरती से इंसानियत को जड़ से ख़त्म करने वाले कोरोना से भी भयंकर और बर्बाद करने वाले कई वायरसों को हम अपने भीतर बड़े प्यार से गर्व के साथ पालते रहते है।लालच, स्वार्थ, इर्ष्या, किसीके प्रति वैमनस्य, धर्मांधता, छोटी सोच, कपट और षडयंत्र जैसे वायरसों को ख़त्म करने वाली वैक्सीन कब कोई विकसित करेगा। दिमागी कारखानों में हम पालते है इन सारे वायरसों को बड़े नाज़ों से, जो अपनेपन को, मानवता को, भाईचारे को और इंसानियत को निगल रहे है। देश में अराजकता और समाज में बैर भाव का ज़हर फैला रहे है। परिवारों को विभक्त कर रहे है।

Read More »

गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू महासंघ बृज संभाग की सोमवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मोत्सव को हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा। महासंघ द्वारा जन्मोत्सव पर पूरे प्रदेश में सप्त दिवसीय कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमे दीन दुखियों की सेवा, वृक्षारोपण, रुद्राभिषेक, गोसेवा, हनुमान चालीसा, हवन आदि के कार्यक्रम होगे। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्रीभिखारी प्रजापति रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे, विशिष्ट अतिथि विष्णु कांत चौबे, अमर सिंह गंगवार, अवधेश गुप्ता, बरेली मंडल प्रभारी पप्पू पहलवान, अलीगढ़ मंडल प्रभारी शरद प्रजापति एवं जिलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंह साधू एवं संचालन आगरा मंडल प्रभारी शरद परमार जी ने किया।

Read More »

बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। बरसात का मौसम नजदीक आते ही कई मोहल्लों के लोगों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। इसी को लेकर वार्ड नंबर 62 सांती रोड स्थित गली नंबर दो के वाशिंदे जलभराव की समस्या को देखते परेशान दिखने लगे है। सोमवार को नगरायुक्त को ज्ञापन सौंप समस्या हल कराने की मांग की गई।  वार्ड 62 सांती रोड के पास गली नंबर दो के वाशिंदे नगर निगम पहुंचे। जहां नगरायुक्त विजय कुमार और महापौर नूतन राठौर को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि सांती रोड के पास गली नंबर दो में जलभराव, कीचड़ के कारण क्षेत्रीय लोगों का बरसात के मौसम में निकलना दुश्वार हो जाता है। जिसकी शिकायत को लेकर वार्ड के पार्षद के पास कई बार गए है। लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई सुनवाई नहीं की गई। ज्ञापन में कहा कि जब तक गली का निर्माण न होने की दशा में मिट्टी डलवा दी जाएं। जिससे लोगों को रास्ते में निकलने में जलभराव का सामना न करना पड़े।

Read More »

डीआईओएस से मिल शिक्षको की समस्याओ से कराया रूबरू

फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र यादव के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। जिसमें विभिन्न समस्याओ पर वार्ता कर हल कराने की मांग की गई। डीआईओएस ने समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। संघ के जिला अध्यक्ष उमेश चंद यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात करते हुये पाली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्व. विनोद यादव के प्रकरण व इसी विद्यालय के हरपाल सिंह, रुमाल सिंह एवं पूर्व प्रवक्ता राम कुमार परमार के साथ कृष्णकांत शर्मा तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रकरण, रामा कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सुधा यादव, जेवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, वर्ष 2019 के मूल्यांकन के पैसे के संबंध में 2016-17 का बोनस एवं डीए के अलावा प्रोन्नत वेतनमान के संबंध में पूर्व से सारे अवशेषों के संबंध में वार्ता की गई। इस पर डीआईओएस ने एक सप्ताह में सभी प्रकरणों को हल करने का आश्वासन दिया।

Read More »

व्यापारियों ने मेयर से मिल सौंपा ज्ञापन, समस्या से कराया रूबरू

फिरोजाबाद। कोविड-19 के चलते हर कोई बेहाल बना है। वहीं व्यापारियों को सबसे अधिक चिंता सता रही है। व्यापारी वर्ग अपने धंधों को अभी बंद कर हाथ पर हाथ धरे घरों पर बैठा हुआ है। वहीं उसके ऊपर अपने प्रतिष्ठानों के अलावा बिजली के मिनिमम चार्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। उप्र व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को मेयर नूतन राठौर से मिल व्यापारियों की समस्याओ को लेकर अवगत कराया।
उप्र व्यापार मंडल के पदाधिकारी सोमवार को नगर निगम पहुंचे। जहां कार्यालय में मौजूद मेयर नूतन राठौर को कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण व्यापार में आ रही समस्याओ के बारे में ज्ञापन देकर अवगत कराया। नूतन राठौर ने व्यापारियों की समस्याओ को गंभीरतापूर्वक समझा। साथ ही जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह बात कर व्यापारियों द्वारा ज्ञापन में उल्लिखित समस्याओ के समाधान के लिये विचार करते हुये यथोचित निर्णय लेने को कहा। नूतन राठौर ने कहा कि व्यापारियों वर्ग की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Read More »

मजूदरों की समस्या का हल न होने पर प्रदेश स्तर तक आवाज उठाने की दी चेतावनी

फिरोजाबाद। कोरोना काल में चूड़ी जुड़ाई मजदूर के सामने समस्या उत्पन्न हो रही है। वह रोजी रोटी को लेकर जीविका चलाने में कठिनाईयों के दौर से गुजर रहे है। जिला प्रशासन से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है। वहीं मांगों को प्रदेश स्तर तक उठाने की चेतावनी दी है।
भारतीय मजदूर संघ ने जिला प्रशासन का ध्यान उन तीन लाख कांच चूड़ी जुड़ाई मजदूर की तरफ भी करना चाहा है जिनके कारखाने तो बंद हो गए। लेकिन आज अपनी जीविका चलाने के लिए रुपए नहीं बचे है। सरकार की तरफ से भवन निर्माण के 90 हजार खाता धारकों के खाते में 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है।

Read More »

 पत्नी की हत्या करने वाले पति की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद।  एका के गांव दलेलपुर में शनिवार को शादी समारोह में काम करने गई महिला को उसके पति द्वारा छुरा मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद स्वयं को छुरा मार कर घायल कर लिया। जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताते चले कि गांव पतारा निवासी सरला देवी पत्नी कुमार पाल शनिवार को गांव दलेलपुर में एक शादी समारोह में काम करने गई थी।

Read More »