हाथरस,जन सामना। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शासन को राजस्व का चूना लगाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया जा रहा है| ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध खनन में लगे हुए एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टरों को मौके पर पहुंचकर पकड़ा है। जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि शहर से सटे गांव गिजरौली के पीछे टॉप रोड पर राजू पुत्र थानसिंह व मदन पुत्र रामस्वरूप द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था| जिसकी सूचना पाकर वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्हें देख अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई। उन्होंने बताया कि मौके से अवैध खनन में लगे एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Read More »पालिका के ईओ निकले कोरोना पाॅजिटिव
हाथरस,जन सामना। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और कोरोना धीमे-धीमे अपना प्रभाव दिखा रहा है और रोज कोई न कोई उसकी चपेट में आकर उसके संक्रमण का शिकार हो रहा है। इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं| उनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे नगर पालिका परिषद को सेनिटाइज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद के सभागार में आज सुबह पालिका बोर्ड की बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी | इस बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी शामिल हुए थे | बैठक में नगर पालिका के सीमा विस्तार का डी नोटिफिकेशन हो जाने पर उक्त बैठक आयोजित की गई थी | उसमें सीमा वृद्धि में शामिल हुए गांवों में भी शहर जैसी सुविधाएं व विकास कार्य कराए जाने को लेकर चर्चा करते हुए प्रस्तावों को पारित किया गया था| उक्त बैठक के बाद नगर पालिका परिषद के ईओ द्वारा पालिका के अन्य कर्मियों व अधिकारियों के साथ आज अपना खुद का एंटीजन टैस्ट कराया गया था।
दो सगे भाई विद्युत करंट से झुलसे
हाथरस,जन सामना। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू हेमराज निवासी दो सगे भाई आज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर विद्युत करंट से बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव नगला बुधू हेमराज निवासी दो सगे भाई प्रवीण उम्र करीब 15 वर्ष व गुड्डू उम्र करीब 12 वर्ष पुत्र छोटेलाल आज सुबह एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर जा रहे थे और तभी रास्ते में 11 हजार की विद्युत लाइन के तार नीचे होने पर उक्त दोनों भाई 11 हजार की लाइन के विद्युत करंट की चपेट में आ गए, जिससे वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाइयों को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनको भर्ती कराकर उनका उपचार चल रहा है। घटना की खबर से गांव में भारी हड़कंप मच गया।
Read More »भाजपा शहर कमेटी ने वोट पुर्नरीक्षण अभियान की शुरू की तैयारी
हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में एक बैठक नए मतदाताओं को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय मंत्री डोली माहौर एवं उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आचार्य महेंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में नए वोटर बनाने के कार्यक्रम का संयोजक नगर महामंत्री दिनेश शर्मा को नियुक्त किया गया और बारी-बारी से सभी सेक्टर संयोजकों को बूथों पर भेजने के लिए वोटरलिस्ट की सूची का वितरण किया गया, सभी सेक्टर संयोजकों से आग्रह किया कि नए मतदाताओं को बढ़ाने के लिए हर रविवार को अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर बीएलओ के माध्यम से फोटो एवं आधार कार्ड ले जाकर फार्म नंबर 6 भरकर नए मतदाताओं के वोटों को बनवाना है एवं वोटरों को बनने के बाद वोटर को बधाई देनी है एवं फर्जी और मृतक वोटरों को सूची में से हटवाना है। बैठक के दौरान क्षेत्रीय मंत्री डोली माहौर का भाजपा नगर कमेटी ने जोरदार स्वागत भी किया। बैठक का संचालन नगर महामंत्री अशोक गोला ने किया।
Read More »कंगना के ट्वीट पर हंगामा: सिख समुदाय ने अर्थी निकाल, किया विरोध
कानपुर,जन सामना। सिख कल्याण समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में सिख समुदाय की बुजुर्ग महिला के खिलाफ कंगना रनौत की आपत्ति जनक टिप्पणी करने के विरोध में कंगना रनौत की अर्थी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष हरप्रीत बब्बर नें आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में कंगना रनौत नें किसानों के प्रदर्शन से संबंधित ट्वीट किया कि शाहीन बाग़ में प्रदर्शन करने वाली 90 साल की वृद्धा बिलकिस यानी दादी है। उसने उस ट्वीट में दावा किया था। यही वह दादी है। जो टाइम मैगज़ीन में सबसे शक्तिशाली भारतीय के तौर पर दिखी। और वह अब 100 रुपये में उपलब्ध है। कंगना ने उन्हें 700 रुपये दिहाड़ी देने की बात कही दरअसल वह बठिंडा की रहने वाली 85 वर्षीय महेंद्र कौर है। विगत दस सालों से भारतीय किसान यूनियन से जुड़ी हुई है।
Read More »पीड़ित ने ज्ञापन देकर कहा साहब न्याय दो
कानपुर,जन सामना।भाजपा समर्थक संघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान की अध्यक्षता में थाना चमन में पीड़ित इमरान को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने कहा कि पीड़ित इमरान ने मुस्लिम एसोसिएशन के प्रबंधक अब्दुल हसीब से चमन गंज में फ्लैट 20 लाख रुपए खरीदा था। जिसकी लिखा पड़ी भी पीड़ित इमरान के नाम पर है। पीड़ित इमरान ने फ्लैट में रहने के लिए अपने मामू मो अब्दुल मोईद पुत्र मो सईद को रहने के लिए दे दिया लेकिन पीड़ित इमरान के मामू मो अब्दुल मोईद ने फ्लैट में कब्जा कर लिया है। और मो अब्दुल मोईद अब पीड़ित इमरान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। और फ्लैट का कब्जा देने से इनकार कर रहा है। अकील अहमद खान ने चमन गंज थानाध्यक्ष से कहा कि पीड़ित इमरान के साथ न्याय किया जाए। अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा|
रसायन शास्त्र विभाग ने मॉडल प्रतियोगिता का किया आयोजन
कानपुर,जन सामना। एसएन सेन बालिका महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा बीएससी की छात्राओं के लिए मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था. कोरोना. बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रतियोगिता का उद्धघाटन करते हुए प्राचार्या ने बताया कि कोरोना के प्रति जनमानस बेफिक्र हो गया है और अनुमान लगा बैठा है कि मुझे कोरोना नहीं होगा। इसके लिए जागरूकता अति आवश्यक है और इससे बचाव ही इसका अभी इलाज है। चीफ प्रॉक्टर डा0 अलका टंडन ने बताया कि कोरॉना के संक्रमण के डर से भारतीय संस्कृति की सूचक नमस्ते को विश्व में पहचान मिली| लॉकडाउन में पर्यावरण स्वच्छ हुआ। लेकिन अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। निर्णायक मंडल की सदस्या डॉ वर्षा खानवलकर, विभागाध्यक्षा राजनीति विज्ञान व डॉ प्रीति सिंह असिस्टेंट प्रोफेसरए वनस्पति विभाग ने सभी मॉडल्स का निरीक्षण करने के उपरांत निर्णय दिया।
एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाकर, दिया स्वच्छता का संदेश
कानुपर,जन सामना। 17 एनसीसी गर्ल्स बटालियन एस एन सेन बालिका इंटर कालेज की कैडेट द्वारा लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में मालरोड रोड के किनारे रखे लक्ष्मी गणेश व अन्य भगवानों की मूर्तियों को एकत्र कर गत्तों बोरियो में भरकर भगवतदास घाट पर नगर निगम द्वारा बनाये गए मूर्ति एकत्रीकरण प्वाइंट पर ई रिक्शे के माध्यम से पहुंचाया साथ ही विद्यालय में व आस पास लोगो को सफाई का महत्त्व बताया लखन शुक्ला व सविता यादव विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया हमे अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। जिन मूर्तियों की हम साल भर पूजा करते है उनको सम्मान पूर्वक विसर्जित भी करना चाहिए आज हमारे एनसीसी कैडेटों ने समाज को यही समझने का प्रयास किया है। कैडेटों ने आस पास के लोगो को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानचार्या सविता यादव, थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़, एनसीसी कैडेट कल्पना बाजपेई, संजना सिंह, अंजली शुक्ला, मौली दुबे, कृषिका त्रिवेदी, अर्चना गौतम स्वयं प्रभा दीक्षित आदि ने लोगो को खुद के बनाये हुए मास्क भो वितरित किया।
दिव्यांग को राशन सामग्री व कंबल ओढ़ाकर किया सम्मान
कानपुर,जन सामना। नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा मिशन मुस्कान कंबल बैंक द्वारा दिव्यांग दिवस के अवसर पर किया सम्मानित प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि मोदी जी ने दिव्यांगों को सम्मानित रूप से नाम दिया लोग पहले विकलांग कर पुकारते थे। जिस से हीन भावना उत्पन्न होती थी ।मोदी जी ने दिव्यांग नाम देकर लोगों का हौसला बढ़ाया है| डॉ लकी चतुर्वेदी, नीलम सिंह चंदेल, मनी चतुर्वेदी ने और की दिव्यांग भी हमारे परिवार का एक अंग है। इसलिए इनका सहयोग करें ठाकुर शैली सिंह चौहान दिव्यांग की प्रतिभा का समाज को लाभ मिल सके ऐसा सेंटर चलाने को कहा एस्ट्रोलॉजर प्रतिमा वशिष्ठ ने कहा कि दिव्यांग की सेवा करना राहु केतु शनि को प्रसन्न करना है। यदि आप इनकी कृपा चाहते हो तो दिव्यांग की सेवा करो समाजसेवी उद्यमी संजय मित्तल ने कहा कि जाड़े में गरीबों को ठंड से मरने नहीं देंगे इसके लिए महा अभियान चलाया जाएगा।
चंदौली पुलिस ने पकड़ा ट्रक, 23 गोवंश बरामद
चंदौली,जन सामना। जिले की सैयदराजा पुलिस ने दी2 से बिहार ले जाए जा रहे 23 राशि गोवंशों को ट्रक सहित बरामद किया है।जिसके साथ चार लोग भी पकड़े गये है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में बिहार जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम वैश अहमद निवासी चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज, अवधेश कुमार निवासी मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज प्रयागराज, मोहम्मद इरशाद निवासी संभल लेडा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर,दानिश निवासी तेवड़ा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर बताया है।