Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

छात्रा प्राची यादव बनी एक दिन की कोतवाल 

पुलिस की सराहनीय पहल, स्कूली छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया कोतवाल
शिकोहाबाद,फिरोजाबाद । कोतवाल की कुर्सी पर स्कूल ड्रेस में बैठी छात्रा। पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है, कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सुबह को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, कक्षा 11 वीं की छात्रा प्राची को इंस्पेक्टर ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया।महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जिससे महिलाओं के बीच भय का माहौल बन गया। इस बीच शिकोहाबाद के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर एक सराहनीय पहल करते हुये एक स्कूली छात्रा प्राची यादव को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। वही थाना प्रभारी बनते ही प्राची यादव के तेवर के साथ शहर का नजारा भी कुछ हट के नजर आया। थानेदारी की कुर्सी संभाल उन्होंने पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्रवाई करने में भी कोई गुरेज नहीं की।

Read More »

दर्जनभर से अधिक शांतिभंग में बंद

सासनी/हाथरस। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव से आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर दर्जनभर से अधिक लोगों को शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया | एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार एसपी विनीत जायसवाल के आदेशनुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपराधियों व संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान वह एसआई शांति शरण यादव एसआई मुकेश बाबू, एसआई हरीश राजपूत, तथा मय हमराह कांस्टेबिल अब्दुल अलीम, प्रदीप कुमार, तथा जितेन्द्र कुमार के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग गांव में आपसी कहासुनी को लेकर लोगों को झगडने की सूचना मिली, सूचना के आधार पर गांव ऊतरा से प्रेमपाल पुत्र शिवचरन, बिलखौरा खुर्द से ज्वाला प्रसाद, पुत्र तुलाराम, बिलखौरा कलां से सतीश कुमार विपिन कुमार पुत्रगण जय सिंह, गांव रूदायन से ऐलेन्द्र सिंह पुत्र चोखेलाल, अजीत पुत्र सत्यवीर सिह, रमाशंकर पुत्र खचेरमल, अनिल पुत्र अशोक कुमार, गांव नगला पोपा से धर्मवीर पुत्र साहब सिंह, साहब सिंह पुत्र मदारीलाल नगला रतना से रामपाल सिंह, बंटी पुत्रगण लालसिंह, राजू पुत्र लायक सिंह को पुलिस भेजकर हिरासत में लेते हुए कोतवाली बुला लिया और इनके खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई, विसर्जन को जाती प्रतिमाएं

सासनी/हाथरस। शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी के बाद भक्तों द्वारा विजयदशमी का उत्सव मनाया गया। उसके बाद भक्तों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का गंगा स्नान के बाद विसर्जन किया गया। माँ नव दुर्गा सेवा मण्डल सासनी भक्तों ने बताया कि उनके द्वारा यह सात वां नवरात्रि महोत्सव मनाया गया है। महोत्सव के दौरान मां की प्रतिमा स्थापित की गई, और विजयदशमी के बाद मां की प्रतिमा को विधिवत आचार्यों द्वारा वेदमत्रोंच्चारण के साथ आरती पूजन करते हुऐ बस द्वारा गंगा स्थान और विजर्सन के लिए ल प्रस्थान किया। जहां मां दुर्गा प्रतिमा का विजर्सन किया जएगा। इस दौरान सोमेश सोलंकी, कु कन्हैया सिंह तोमर तथा मां नव दुर्गा सेवा मण्डल के पदाधिकारी आशू गुप्ता, अभिषेक शर्मा, जागेश वाष्र्णेय, आशू शर्मा, रिंकू शर्मा, रजत वाष्र्णेय, शिव, विष्णु गुप्ता, रवि ठाकुर, पुष्कर वाष्र्णेय, आकाश वाष्र्णेय, अनिल शास्त्री, नीरज वाष्र्णेय, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

बाइकों की भिडन्त में दरोगा की मौत

हाथरस। जनपद एटा में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा एवं शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी राजवीर शर्मा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने से परिजनों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी राजवीर शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा हैं और वर्तमान में वह जनपद एटा के सकीट थाना क्षेत्र की चौकी मिरहची पर प्रभारी के रूप में तैनात थे तथा बीती रात्रि को कोतवाली जलेसर क्षेत्र के इसौली चौराहे पर सरकारी कार्य से जाते वक्त दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के लिए उन्हें ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है|  घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर परिजनों में भारी कोहराम एवं शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा राजवीर शर्मा की मौत से पुलिस महकमे में भी जहां भारी शोक है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है दरोगा राजवीर शर्मा काफी मधुर व्यवहार के धनी थे।

Read More »

एसपी ने लिया पेट्रोल पंप की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,दिए निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आज जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा संसाधनों की चेकिंग की गई। पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप स्वामी एवं कर्मियों से सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।  पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा पेट्रोल पम्प स्वामियों/प्रबन्धन को निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्पों की सुरक्षा के दृष्टिगत आने जाने वाली सड़कों को कवर करते हुये सीसीटीवी कैमरे लगवाकर इन्हें सुचारु रुप से चलवाया जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पंप पर उपलब्ध पुलिस चेकिंग रजिस्टर को भी चेक किया गया। जिसमें सम्बंधित थाना प्रभारी एवं बीट चौकी प्रभारियों व अन्य अधिकारियों के नम्बर नोट कराये गये हैं|  चेकिंग पर आने वाले समस्त पुलिसकर्मी रजिस्टर में अपना निरीक्षण नोट अंकित करते हैं। सभी आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क का प्रयोग करने के संबंध में पेट्रोल पंप मालिकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देशित किया गया।

Read More »

बारावफात का त्यौहार घर पर ही मनायें-डा. रईस अहमद

हाथरस। अल्लाह के प्यारे नबी हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी हजरत मोहम्मद साहब के जुलूस को निकालने के लिए अनुमति के लिए आज मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।  ज्ञापन में कहा गया है कि हजरत मोहम्मद साहब का जुलूस शहर के मुख्य-मुख्य मार्गो से होकर निकलता है। जिसमें करीब 10 हजार लोगों की भीड़ होती है और जुलूस की अनुमति के लिए जुलूस के प्रभारी व ऑल इंडिया जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर, पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी, मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, हाजी नवाब, कुर्वान अली शहजादा, शहीद कुरैशी सभासद, आबाद कुरैशी, साबिर हुसैन, शहजाद खान, फरहत खान आदि ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर से वार्ता कर अनुमति मांगी गई है।  ऑल इंडिया जमीअतुल कमेटी के सदर डा. रईस अहमद अब्बासी ने बताया है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते अनुमति नहीं दी जा सकती है। मुस्लिम समाज के लोगों से उन्होंने अपील की है कि इस वक्त कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में जुलूस न निकाले और अपने अपने घर पर ही बाराबफात के त्यौहार को मनाएं।

Read More »

एसपी के नेतृत्व में जिले में चला चेकिंग अभियान

हाथरस। जनपद में बैंक, एटीएम, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंकों एवं महत्वपूर्ण लेनदेन के स्थानों पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, एटीएम. व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सासनी गेट चौराहे पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग करायी गयी। जिसमें बिना नम्बर प्लेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व शीशे पर काली फिल्म पर लगाये वाहनों को चेक कर आवश्यक कार्यवाही करायी गयी। साथ ही बिना मास्क के चलने वाले लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा लोगों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।

Read More »

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनता को जागरूक करा रहे पुलिस कप्तान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गयी अपील को रिकॉर्ड कर चौराहों , बाजारों, धार्मिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है। जिससे जनपदवासी इन बताई गई सावधानियों पर अमल कर उन्हें अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सकें तथा अपने एवं अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनता से की गई अपील रिकार्डिंग के माध्यम से जारी की गयी जिसे हाथरस पुलिस द्वारा विभिन्न पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी 1090 वूमेन पावर लाइन व डायल 112 के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि 1090 वूमेन पावर लाइन एक टोल फ्री नम्बर है, जिसे कोई भी महिला जरुरत पडने पर कभी भी डायल कर सकती है, यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को फोन करके परेशान कर रहा हो या अश्लील मैसेज भेज रहा हो, तो आप बेझिझक 1090 डायल कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा तथा शिकायत का संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार डायल 112 भी एक आपातकाली सेवा है, जो किसी भी इमरजेन्सी की दशा मे 24 घण्टे आपकी सेवा में उपलब्ध है। किसी भी आपातकाल की स्थिति में 112 नम्बर डायल करें, पुलिस की गाड़ी चन्द मिनटो में आपके पास पहुँचेगी तथा आपकी समस्या का समाधान करेगी। यातायात नियमों के पालन के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक की जनता से अपील में उनके द्वारा बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा अगली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य लगाये, बिना नम्बर के वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात न करें, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन कभी न चलाये, जिससे अपने आपको एवं अपनों को सुरक्षित रखें।

Read More »

कांग्रेसियों की बैठक कल

हाथरस। जिला एवं शहर कांग्रेस कैंप कार्यालय  राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर कल 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शहर के कांग्रेसियों की बैठक एवं दोपहर 1 बजे से जिले के कांग्रेस जनों की बैठक प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी अनिल यादव, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी योगेश तालान लेंगे। बैठक में एमएलसी स्नातक कांग्रेस प्रत्याशी राजेश द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के बूथ स्तर तक गठन को लेकर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सभी साथियों के साथ प्रभारी गहन मंथन करेंगे। जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने बैठक में भाग लेने की अपील की है।

Read More »

टेंट व्यवसायी की करंट से मौतःभारी शोक

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा पर टेंट व्यवसाई की करंट लगने से मौत हो जाने से जहां टेंट व्यवसाई के परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।  टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मृतक व्यवसायी के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त गईं। मथुरा रोड स्थित गांव कछपुरा निवासी करीब 32 वर्षीय व्यवसायी कुलदीप उर्फ बिन्टू पुत्र केशवदेव की इगलास अड्डा पर प्राइवेट बस स्टैंड के के पास नारायण टेंट हाउस के नाम से दुकान है और पास में ही देवी का भंडारा था। जिसे लेकर कुलदीप वहां पर टेंट लगाने गया था इसी बीच छत के ऊपर वह चढ़ा तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया और उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टेंट व्यवसायी की मौत को लेकर आज जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल कैटर्स, साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी मृतक टेंट व्यवसायी के घर पहुंचे | व्यापारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुरारीलाल पचौरी, बालकिशन शर्मा बालो गुरु, काके सक्सेना, अनिल दीक्षित, तरुण शर्मा, रिंकू लाइट वाले, आशीष शर्मा लाइट वाले, बंटी शर्मा, सफी नरूला, पप्पी नरूला आदि थे।

Read More »