फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। केंद्रीय कौशल एवं रोजगार विकास योजना के अंतर्गत च्यवन सेवा बैंक के मीडिया प्रभारी राजपलाल राठौर, डा. युगल पाण्ड्य एवं संचित मिश्रा ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों से टाईअप कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा हैं। इससे प्रत्येक व्यक्ति को डिजटल यूपिक आईडी कार्ड से जोड़ा जायेगा। जिससे हर किसी व्यक्ति को आधी रेटों पर ओपीडी, जांच, सभी तरीके की सर्जरी आदि इलाज का लाभ मिलेगा। इस सुविधा के लिए सदस्यता रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ लिया जा सका है। इससे पूर्व च्यवन सेवा बैक का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया। इस दौरान संयोजक अनिल अग्रवाल, पूनम, खुशबू सेंटर काउंसलर, आशीष एरिया ब्रांच मैनेजर, सोनम लहरी व सुरभि गर्ग एचसीसी कैडिटस, किशन राठौर आदि मौजूद रहे।
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बडा में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक दो दिन पूर्व सड़क हादसें में घायल हो गया था।थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बडा निवासी 48 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र गंगाराम विगत दिन सड़क हादसें में घायल हो गया था। जिसको परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाॅ उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
Read More »महापुरूषों की प्रतिमाओं पर की साफ-सफाई
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा महानगर में लगी प्रतिमायों के समीप सफाई अभियान चला कर प्रतिमाओं को पानी से नहलाया। दो अक्टूबर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज महानगर के स्वंयसेवकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली महान विभूतियों की प्रतिमाओं के समीप पहुच कर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर महानगर सेवा प्रमुख विश्नू, महानगर कार्यवाह गौरव ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ व्यक्ति निर्माण के साथ संस्कार स्वच्छता पर विशेष ध्यान देता है। नगर में लगी महान विभूतियों की प्रतिमाओं का आज सुबह सेवा विभाग के स्वंयसेवको ने सफाई अभियान चलाकर नगर में एक स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया। इस मौके पर महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र आचार्य, महानगर सह बौद्विक प्रमुख संदीप, सेवा भारती के हरिओम, वीर सावरकर के नगर कार्यवाह उमराव, सेवा प्रमुख किशोरी लाल, अनिल पचौरी, महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र, विभाग प्रचारक धर्मेन्द, प्रचार प्रमुख कन्हैया, नीरज, कपिल आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Read More »जमीनी विवाद में युवती के साथ मारपीट, घायल
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव गांगनी में जमीनी विवाद को लेकर एक युवती को उसी के सगे चचेरे भाई, ताऊ आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना नारखी के गांव गांगनी निवासी राघवेन्द्र सिंह की 17 वर्षीय पुत्री सोनी को उसके चचेरे भाई राजन, निखिल ताऊ, राजेन्द्र पाल सिंह ने उस समय मारपीट कर घायल कर दिया। जब जमीनी विवाद को लेकर राघवेन्द्र व उसके भाई से कहासुनी हो रही थी। घायल की माने तो उसी की जमीन पर परिवार के लोग निर्माण कार्य नही होने दे रहे विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व अभद्रता कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में उपचार व डाक्टरी परीक्षण कराया।
Read More »नील गाय के रौंदने से बाइक सवार की मौत
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र बैनी की पुलिया के समीप बाइक सवार को नील गाय ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी, मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नारखी के गांव मुईद्दीनपुर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र नन्दराम उर्फ नन्द किशोर विगत रात्रि में बाइक द्वारा नगला बरी से दावत खाकर घर वापस लोट रहा था। उसी दौरान बैनी की पुलिया के समीप अचानक नील गाय खेत से दौडती हुई सड़क के इस पार से दूसरी ओर निकली। उसी दौरान गाय के रौंदने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, सूूचना पर पहुंची| इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »भाजपा सांसद एवं महानगर अध्यक्ष ने चौपाल में सुनी लोगों की समस्याऐं
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। भाजपा महानगर द्वारा जनसुनवाई चौपाल का आयोजन एस.एस.सी. एल. पब्लिक स्कूल मटसेना में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा. चंद्रसेन जादौन एवं जिलाध्यक्ष ने चैपाल में लोगों की समस्याऐं सुनी और उनकी हर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान श्रीनिवास शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, नीलकमल यादव, मुकेश राजपूत, राकेश गौतम, देवेश भारद्वाज, रवी राजौरिया, लोकेश निषाद, हरीबाबू दिवाकर, शीलू आदि मौजूद रहे।
Read More »जरूरतमंद मरीज को एसए ब्लड डोनेट क्लब में उपलब्ध कराया ब्लड
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ व ब्लड संयोजक अमित गुप्ता के नेतृत्व में पीलिया से पीड़ित 18 वर्षीय शिकोहाबाद निवासी युवक रिषभ को रक्त की आवश्कता पड़ने पर ब्लड उपलब्ध कराया गया। क्लब के अध्यक्ष ने राष्ट्रदीप गर्ग से सम्पर्क कर ब्लड डोनेट करने को कहा। तत्काल राष्ट्रदीप गर्ग द्वारा जीवनधारा ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया गया। इस तरह जरूरतमंद को ब्लड एसए ब्लड डोनेट क्लब के सदस्यों ने उपलब्ध कराया। इस दौरान रीतेश आर्य, कन्हैया गुप्ता, रविकान्त शंखवार, हिमांशु वशिष्ठ, युगल कुमार, अतुल कुमार, रौनक सविता आदि मौजूद रहे।
गांधी जयंती पर आयोजित होगी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा आगामी दो अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन क्विज आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद के अतिरिक्त समस्त भारत के अन्य प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि दो अक्टूबर को ऑनलाइन क्विज निःशुल्क प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को लिंक पर जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है। उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी। जिसमें 20 प्रश्नों की क्विज है। प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच अंक निर्धारित हैं। 100 अंको की इस क्विज में प्रतिभागी को 50 अंक प्राप्त होने पर प्रतिभागियों को उनके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर इ-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इस क्विज में 10 प्रश्न राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं 10 प्रश्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से सम्बन्धित हैं।
Read More »हाथरस गैंगरेप की फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराई जाएं सुनवाई-इमरान मंसूरी
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। पीस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस के थाना चंद्रप्पा के अंतर्गत एक बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। वहीं रात दो बजे पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप की फास्टट्रैक के माध्यम से जल्द ही सुनवाई। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट वसीम उद्दीन अंसारी जिला कोऑर्डिनेटर, अनीश बेग जिला उपाध्यक्ष, शिवा खान महिला जिला अध्यक्ष, रिजवान अली जिला उपाध्यक्ष, शाहरुख खान जिला सचिव, मोबिना बेगम महानगर अध्यक्ष, आबिद अली विधानसभा अध्यक्ष, शमशाद कुरैशी नगर अध्यक्ष, इमरान कुरेशी सभासद जिला सचिव, सोहराब अली, फिरोज अली, मोहम्मद सारिक आदि रहे।
हाथरस केसः राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा कार्यवाही का भरोसा
लखनऊ, जन सामना। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने हाथरस रेप केस में राज्य मानवाधिकार आयोग से तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है। उन्होंने आयोग के सदस्य जस्टिस के पी सिंह से मुलाकात कर बताया कि घटना के समय पीडिता के परिवार वालों पर दवाब डाल कर मात्र 01 अभियुक्त के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी तथा 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया गयाण् मामले में 5 दिन तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी और 19 सितम्बर 2020 को मात्र धारा 354 आईपीसी लज्जाभंग(छेड़छाड़) की धारा बढ़ाई गयीण् पुनः 22 सितम्बर को धारा 376डी (गैंग रेप) की बढ़ोत्तरी कर 03 नए अभियुक्तों के नाम शामिल कर दिए। नूतन ने कहा यह पूरी तरह अविश्वसनीय है, कि पीडिता ने गैंग रेप की बात अपनी माँ व घरवालों को नहीं बताई हो तथा सीधे पुलिस को बताई हो। अतः यह कहा जाना कि पीडिता के बयान के आधार पर गैंग रेप की धारा बढ़ाई गयीए पूरी तरह अस्वीकार्य है।उन्होंने मृतिका को जबरदस्ती जलाए जाने के मामले की भी शिकायत कीण् उन्होंने जस्टिस सिंह से आयोग की जाँच टीम से प्रकरण की जाँच करवाए जाने की मांग की।
इसके अलावा नूतन ने सोशल साइट्स पर युवती का नाम लिए जाने, उसके नाम से विभिन्न हैशटैग चलाये जाने, उसके फोटो शेयर किये जाने आदि के संबंध में एफआईआर दर्ज करवाने तथा इन्हें अविलंब हटवाये जाने की मांग की है। जस्टिस के पी सिंह ने बताया कि उन्होंने पूर्व में इस प्रकरण का स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वे इन सभी बिन्दुओं पर भी जाँच करवाएंगे।