Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

मौन व्रत रखकर सपा ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में समाजवादी पार्टी ने 2 अक्टूबर के मौके पर गांधी पार्क पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे लूट डकैती हत्या के मामले को लेकर 2 घंटे का मौन व्रत रखकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार में बहू बेटियां बिल्कुल ही सुरक्षित नहीं है वही अधिवक्ताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है किसान लगातार परेशान है किसानों के लिए ऐसा बिल लागू किया गया है जिससे किसान मजदूर बन जाएगा जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया था वही इन काले लोगों को भगाने के लिए समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव और पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया भी मौजूद रहे।

Read More »

हाथरस कांड, बेहद निंदनीय दोषियों को कड़ा दंड मिलना चाहिए : नीलम कठेरिया

सपा नेता अकील अहमद पट्टा ने कहा अन्याय अत्याचारों से प्रदेश की जनता कराह उठी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। हाथरस कांड को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ में व्यापक रोष व्याप्त है। समाजवादी पार्टी की नेत्री नीलम कठेरिया व वरिष्ठ सपा नेता अकील अहमद पट्टा ने इतनी बड़ी घटना पर शासन व सरकार की ढुलमुल नीति की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद इस्तीफा दे देना चाहिए।
वृहस्पतिवार वरिष्ठ सपा नेता अकील अहमद पट्टा के आवास पर सपा नेत्री नीलम कठेरिया ने कहा कि हाथरस की इतनी भीभत्स घटना पर सरकार व शाशन में बैठे अधिकारियों द्वारामृतका पीड़ित बालिका के परिवारी जनो को बिना विश्वास में लिए रात में दाह संस्कार कर देना यह साबित करता है कि सरकार इस घटना में तथ्यों को छिपाना चाहती थी वर्ना ऐसा भी कही होता है कि हिन्दू संस्कारो में कही रात को अर्थी जलाई जाती है।

Read More »

गांधी जयंती पर वाम दलों ने हाथरस एवं बलरामपुर घटना का जताया विरोध

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया वामदलों ने महिला हिंसा की बढ़ती घटनाओं को रोक पाने में नाकाम उ०प्र० के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। बतातें हैं कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी पार्क में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन के दौरान वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि जब प्रदेश और देश हाथरस की 19 वर्षीया बेटी के साथ हुई हैवानियत व मौत का मातम मना रहा था, तभी बलरामपुर में एक और 22 वर्षीय दलित बेटी के साथ गैंगरेप व मौत की सामने आयी घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इन दोनों घटनाओं में दलित महिलाओं को हवस व हैवानियत का निशाना बनाया गया है।

Read More »

अभिवावकों को शिक्षा माफियाओं से डरने की कोई जरूरत नहीं – मनीष शर्मा

कानपुर नगर, जन सामना। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उ०प्र० अभिवावक विचार परिषद के तत्वावधान में अभिवावक संघ ने गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर में संयुक्त प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर पैदल शांति मार्च किया। कानपुर में अभिवावक हरमिलाप मिशन स्कूल के पास प्रातः काल 10ः00 बजे से ही एकत्रित होना प्रारम्भ हो गये थे और तख्तियां हाथों में लिए रघुपति राघव राजा राम इनको सन्मति दे भगवान रामधुन गा रहे थे तख्तियों में गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की तस्वीरों के नीचे प्रतीक रूप मे गांधी जी के तीन बंदर, सरकार, शिक्षा माफिया, प्रशासन बने हुऐ थे।

Read More »

महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में धूम धाम के साथ उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर मनाई गई।
रसूलाबाद नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी संजय पटेल द्वारा देश के दो महान राष्ट्रीय नेताओ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजली के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया गया।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा आंदोलन की दम पर देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका अदा की जिसके कारण आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में महात्मा गांधी की अहम भूमिका को नकारा नही जा सकता है।

Read More »

स्वच्छ भारत अभियान से कोसों दूर है असरौली गाँव

ग्रामीणों द्वारा 02 वर्ष से प्रयास के बाद भी सफाईकर्मी की तैनाती नहीं
जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर खोल रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान की पोल
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। भारत सरकार ने आज ही के दिन से 02 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का अभियान स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात की थी। जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। लेकिन इसका असर विकास खण्ड भगवतपुर की ग्राम पंचायत अहमदपुर असरौली में कही नजर नहीं आ रहा है। ग्राम पंचायत में सफाई के नाम पर कही कोई इंतजाम नहीं है। उसका कारण है ग्राम पंचायत में अभी तक कोई भी सफाईकर्मी की तैनाती नहीं है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री के साथ जिले के उच्च अधिकारियों से भी की है। लेकिन उसके बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Read More »

प्रा.वि.लदपुरा में आयोजित हुई स्लोगन प्रतियोगिता

पीलीभीत। आज महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर प्राथमिक विद्यालय लदपुरा जिला पीलीभीत में इंचार्ज अध्यापक अभिषेक कुमार शुक्ला द्वारा झण्डारोहण किया गया। उसके बाद महापुरुषों को स्मरण करते हुए उनकी तस्वीरों पर समस्त स्टाफ़ द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इंचार्ज अध्यापक अभिषेक कुमार ने उपस्थित लोगो के समक्ष दोनो महापुरुषों की जीवन गाथा व उनके महान कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों हेतु निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अभिषेक कुमार शुक्ला, शिक्षक वसीम अख्तर, शिक्षामित्र रहमत अली, रसोईया कलावती व गोदावरी तथा कुछ अभिभावक व बच्चें उपस्थित रहे।

Read More »

उत्तर प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एस्मा प्रभावी हैः मुख्य सचिव

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश व्यापी प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक मुख्य सचिव कार्यालय सभागार में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने तथा विद्युत प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गया। गुरूवार को अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एस्मा प्रभावी है, जिसके तहत किसी प्रकार की हड़ताल, आंदोलन आदि पूर्णतया निषिद्ध हैं। इसके बावजूद भी यदि विद्युत कर्मी हड़ताल पर जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु सभी जरूरी इंतजाम समय से सुनिश्चित किये जाएं।

Read More »

शर्मा मोड़ अदलहाट के मेन हाइवे रोड पर ठेला लगाने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका

मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत अदलहाट बाजार स्थित शर्मा मोड़ पर व्यस्तम तिराहा है जहाँ मेन हाइवे से शेरवाँ होते हुए चकिया चन्दौली तक बसों, चार चक्का वाहन, ट्रक एवं अन्य वाहनों का आवागमन होता रहता है। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर शर्मा मोड़ त्रिमुहानी से होते हुए सोनभद्र से वाराणसी तक बसों, ट्रकों, चार चक्का वाहनों एवं अन्य वाहनों का तेज गति से आवागमन होता रहता है। ऐसी स्थिति में शर्मा मोड़ के पास प्रायः दुर्घटना होती रहती है। अदलहाट बाजार में एक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आदर्श इण्टर कालेज अदलहाट, नवज्योति इण्टर कालेज गरौडी, इस्लामियाँ इण्टर कालेज गरौडी एवं इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, बड़ौदा बैंक एवं अन्य बैंक है जिसमें दूरदराज से छात्र – छात्राओं, बैंक में जाने वालों लोग शर्मा मोड़ से होते हुए ही जाते हैं।

Read More »

गो.तस्करी करने वाले शातिर किस्म के अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर

मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पर कल 03 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1. एकराम अहमद पुत्र मो0 इलियाश 2. युसूफ शाह पुत्र मुराद शाह 3. परवेज पुत्र मुन्ना अंसारी समस्त निवासीगण सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जिला भभुआ बिहार तथा आज 02 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1. पिन्टू यादव पुत्र घुरहू यादव निवासी हलुआ मडई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीए 2. शंकर शाह पुत्र स्व0 लल्लू शाह निवासी शिवरामपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार जो संगठित गैंग बनाकर अपने एअपने गिरोह व परिवार के आर्थिक व दुनियावी लाभ के लिए गो.तस्करी एवं अन्य गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका इतना आतंक एवं भय व्याप्त है कि इनके विरूद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति मुकदमा या गवाही करने की हिम्मत नही करता ।

Read More »