कौशाम्बी, विकास सिंह। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न थानों, लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने का प्रयास करने वाले 10 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय द्वारा किया गया। और 2.1 किलो अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त महेंद्र पासी पुत्र रामआसरे नि. किकरडी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को किया गया गिरफ्तार।
थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय द्वारा किया गया। थाना करारी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 285/20 धारा 147/186/323/504/427 आईपीसी में वांछित 05 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
बाजार बन्द कराकर सड़क पर उतरे किसान, सौंपा ज्ञापन
किसान विधेयक, बेरोजगारी, निजीकरण आदि को लेकर सकिपा का जोरदार प्रदर्शन
कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को जिले में जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया और किसानों, युवाओं, संविदाकर्मियों समेत प्रवासी मजदूरों एवं सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इसी के साथ कई जगह दुकानें बंद कराकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन कौशांबी द्वारा महमहिम राष्ट्रपति महोदय को एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भी भेजा।
वार्ड नं० 70 शीतल खां में सरकुलर रोड पर क्षतिग्रस्त नाला सुधार कार्य का शुभारंभ किया गया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 40 नंदराम चौक के कई मौहल्लों से विगत दिनों में पेयजल से सम्बन्धित प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण हेतु आज प्रातः 06ः00 बजे महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा वाल्मीकि बस्ती, तोताराम वाली गली, संत रोड, धोबी वाली पुलिया तथा जय श्री रोड में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर निगम फिरोजाबाद के जलकल विभाग के सहायक अभियंता तथा जलकल की टीम महापौर के साथ मौजूद रही। महापौर द्वारा सफाई सुपरवाइजर अरविन्द बघेल को दिशा-निर्देश दिए कि उक्त वार्ड के सभी मोहल्लों में नियमित रूप से उच्च स्तरीय सफाई कराई जाए।
सरकार के खिलाफ आजाद समाज पार्टी का हल्ला बोल
इटावा, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला किया जा रहा है लगातार सरकार को भेजने की कोशिश की जा रही है और इसी दौरान आजाद समाज पार्टी के द्वारा कचहरी परिसर में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और पुलिस का काफिला भी मौजूद रहा।
इटावा जनपद में आजाद समाज पार्टी के द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कचहरी परिसर पहुंचे जहां पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के द्वारा लगातार जनविरोधी योजनाएं लागू की जा रही है। जिससे जनता नाखुश है वही युवा वर्ग बेरोजगार होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन प्रशासन खामोश है किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार नहीं कर रही है इसी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा को ज्ञापन पत्र दिया गया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया।
दो अंतरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब की बड़ी खेप बरामद
चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस तथा स्वाट टीम ने मिलकर नौबतपुर के पास से एक डीसीएम ट्रक में लादकर हरियाणा से बिहार बेचने हेतु ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पायी है।पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 403 पेटी शराब पकड़ी गई है, जिसमें 10428 बोतले हैं। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान इस कामयाबी को अर्जित किया है।
Read More »कुत्ते पर निर्ममता, लाठियों से पीटकर की हत्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट इलाके में जलेसर रोड पर फायर स्टेशन के सामने एक गली में कुछ युवकों ने निर्ममता से लाठियों से पीट-पीटकर एक कुत्ते की हत्या कर दी। युवकों ने कुत्ते को मारने के बाद घसीटते हुए गलियों में उसे घुमाया। उनकी क्रूरता का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इलाके में रहने वाले एक वकील मुकेश चतुर्वेदी ने युवकों की बेजुबान के प्रति इस हैवानियत के खिलाफ थाना हाथरस गेट में तहरीर दी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही साथ मेनका गांधी को भी शिकायत भेजी थी। मेनका गांधी ने जिसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करली है।
Read More »बेरोजगार दिवस क्यों..?
आखिर बेरोजगारी दिवस मनाने की जरूरत क्यों? और अब युवा वर्ग रोजगार के लिए इतना क्यों छटपटा रहा ? या यूं कह लीजिए कि सरकार अब कितना भ्रमित रखना चाहती है युवाओं को? धर्म को मुद्दा बनाकर आप कब तक इन्हें हिंदुत्व का लॉलीपॉप थमाते रहेंगे? क्या आज हमें इन स्तरहीन नेताओं, अपराधिक गतिविधियों में लिप्त और मर्यादा विहीन नेताओं से अपने धर्म और संस्कारों की परिभाषाएं जाननी और शिक्षा लेनी होगी?
सरकार की नाकामियों से क्रोधित होकर युवावर्ग अब थाली पीटकर अपना हक मांग रहा है तो सरकार चुप क्यों है? यह चुप्पी अखरती है। इस महामारी के समय में कर्मचारियों की छटनी हो रही है। व्यापारी वर्ग के हालात बुरे हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि हर एक दूसरा व्यापारी छोटे कर्मचारियों का शोषण करने पर आमादा है। पहले सैलरी कम देना बाद में नौकरी से ही बाहर कर देना। आखिर घर – परिवार की जिम्मेदारी लिए व्यक्ति कौन सा रोजगार अपनाये और वो भी आपदा में?
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक सदस्य, सामाजिक व राजनीतिक जीवन में सत्यनिष्ठा के प्रतीक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बर्रा विश्व बैंक में उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित क़र उनको स्मरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने क़हा कि हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सीख ले समाज के ऐसे वर्ग जो की शोषित, पीड़ित, वंचित हो की लड़ाई एवं मदद के लिये जीवन न्योछावर क़र देने की एवं अंत्योदय की भावना को मन में रखकर काम करने की शिक्षा मिलती है।
वांछित गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना। गुरूवार को एसआई शांतिशरण के अनुसार वह गोहाना क्षेत्र के गांव जनमासी की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बांछित आरोपी संतोष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जनमासी अपने गांव के निकट घूम रहा है, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश है। एसआई ने सूचना के आधार पर संतोष को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ 138 एनटी एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजा है।
ग्रामीणों ने शराबी को किया पुलिस के हवाले
सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव वीर नगर में एक शराबी ने नशे में हंगामा कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीण महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार गांव वीर नगर में एक युवक पर अंगूर की बेटी का नशा इस कदर चढा कि वह ग्रामीणों को गाली देने लगा। यह बात ग्रामीणों को न गंवार गुजरी, मना करने पर भी शराबी युवक शांत नहीं हुआ तो ग्रामीण महिलाओं और बच्चों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया। महिलाओं ओर बच्चों ने लात घूंसों और लाठी डंडों से शराबी की पिटाई कर दी। और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर युवक को न्यायालय में पेश किया है।
Read More »