Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विषाक्त भोजन से चालक की मौत

मौदहा हमीरपुर। बासी और विषाक्त भोजन करने से बीमार हुए चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से बरेली निवासी बाबू (50)पुत्र खालिक कस्बे में रहकर ट्रक चालक का काम करता था। शनिवार शाम उसने मछली बनाकर भोजन किया था जिससे उसे पेटदर्द और उल्टियां होने लगी जिसपर उसने मामूली दवा मेडिकल स्टोर से खरीद कर खा ली|

Read More »

मंदिरों एवं घरों में सजाई गईं झांकियां, भजन कीर्तनों में झूमे भक्त

मौदहा,हमीरपुर। मौदहा कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।कृष्ण भक्तों ने मंदिरों तथा अपने घरों में कृष्ण जन्मोत्सव की सुंदर झांकियों को सजाकर भजन कीर्तन का आनंद लिया है वहीं कस्बे में आयोजित आर्केस्ट्रा कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।

Read More »

जान से मारने की धमकी देने की शिकायत क्षेत्राधिकारी से 

मौदहा, हमीरपुर। कस्बा निवासी एक महिला ने उसकी जमीन में अवैध कब्जा करने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की है।कस्बे के मोहल्ला नेशनल रोड निवासी पूजा देवी पत्नी कौशल किशोर ने क्षेत्राधिकारी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह रोजगार के सिलसिले में सपरिवार सुमेरपुर में रहते हैं और उनका एक प्लाट पड़ा हुआ था|

Read More »

अनमोल के मुंह से फूटे बोल तो परिजन हुए निहाल

आरबीएसके टीम की मदद से जन्मजात मूकबधिर अनमोल की कानपुर में हुई मुफ्त सर्जरी

हमीरपुर। पांच साल के होने जा रहे अनमोल के जन्म पर घर खुशियों से भर गया था, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वैसे-वैसे घर वालों को एहसास हुआ कि अनमोल बोल और सुन नहीं सकता। डॉक्टरों ने भी जब इसकी पुष्टि कर दी परिजन गहरे सदमें में चले गए। कुछ समय बाद पता चला कि इसका इलाज संभव है तो घर वालों को बड़ी राहत मिली। इसी से मिलती-जुलती कहानी कीर्ति मिश्रा की भी है। शहर के कुछेछा निवासी विनोद कुमार पेशे से ड्राइवर हैं, उनके दो पुत्रों में अनमोल सबसे बड़ा है, जब ढाई साल का हुआ तो परिजनों को इस बात का एहसास हुआ कि अनमोल सुन नहीं पाता। इसकी वजह से बोलने में भी अक्षम है। यह कैसे हुआ, किसी को कुछ पता नहीं था, लेकिन इस दुख ने परिजनों की परेशानी बढ़ा दी।

Read More »

ओवरब्रिज के नीचे बन रहा पार्किग स्टैन्ड,निरीक्षण

हाथरस। शहर को विकसित करने का कार्य दिन रात किया जा रहा है। इसी उभरता सवरता नया हाथरस में तालाब चौराहा स्थित पुल के नीचे बन रहे पार्किंग कार्य का आज निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर हाथरस में पार्किंग को लेकर काफी समस्या होती है और पार्किंग न होने के कारण लोग कहीं पर भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसके कारण जाम की समस्या भी काफी हो जाती है।

Read More »

जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली ने मनाया अधिष्ठापन समारोह एवं नंदोत्सव

हाथरस। जायंट्स ग्रुप अफ हाथरस रंगोली द्वारा ऐतिहासिक अधिष्ठापन समारोह सादाबाद गेट स्थित रेस्टोरेंट में अतिथियों का स्वागत कर, दीप प्रज्वलन एवं जायंट्स प्रार्थना के साथ प्रारंभ किया गया। यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्षा सोनल अग्रवाल को प्रेसिडेंट की कलर पहना कर आने वाले वर्ष के लिए आधिकारिक रूप से अध्यक्ष घोषित किया तथा वित्त निदेशक रूपाली अग्रवाल एवं प्रशासनिक निदेशक ऋचा अग्रवाल तथा सभी नए जुड़े सदस्यों को पद की गोपनीयता रखने तथा अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करने की शपथ दिलाई गई।

Read More »

भावना को मिले दो स्वर्ण पदक, म. प्र. के राज्यपाल ने किया सम्मानित

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीशंकर वर्मा की पौत्री भावना सिंह पुत्री चंद्रशेखर निवासी आवास विकास कलोनी आगरा रोड को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश की ओर से एमएससी माइक्रोबायोलजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू पटेल एवं  मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री ड0. मोहन यादव द्वारा दो स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More »

सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ

हाथरस। मथुरा रोड स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Read More »

पिछड़ों को जोड़कर भाजपा को करुंगा मजबूत-मोहित

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहित बघेल का शहर के विभव नगर में फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विभव नगर नवीपुर में क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती नंदनी देवी के आवास पर आयोजित भव्य स्वागत समारोह में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहित गोयल का भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नन्दनी देवी एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Read More »

सदर विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया सड़कों का लोकार्पण

हाथरस। सदर विधानसभा क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन के गांव धर्मपुर, मितनपुर, हाजीपुर, रड़ावली की सड़कों का लोकार्पण सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं सासनी ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रतिभा कमल माहौर द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक व ब्लाक प्रमुख का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।

Read More »