Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शहर के कई हिस्सों में लाॅकडाउन का बन रहा मजाक

फिरोजाबाद। सोमवार को शहर के थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह कोटला रोड पर रूक रूक कर जाम की स्थिति रही। जहां ऑटो में सवारियां ठसाठस भरकर निकलीं तो वहीं वाहन चालकों का निरंतर आना जाना रहा। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इसी तरह हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन। फिलहाल यहां के हालात थाना पुलिस की सख्ती पर सवालिया निशान खड़ा करते दिख रहे है। ऐसा नजारा शहर के कई क्षेत्रों में बना है। लाॅकडाउन लगा जरूर है पर इसको लेकर सख्ती नजर नहीं आ रही है। क्या सिर्फ दुकानें बंद होने से ही कोरोना दूर भागेगा, ऐसी चर्चायें लोगों के बीच सुनने को मिली।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ संग किया शहर का भ्रमण, बेवजह घूमने वालों के कांटे चालान

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के जिला प्रशासन अपने मुड में आ गया है। नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ सुभाष तिराहे पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी उत्तर एवं गांधी पार्क चौकी इंचार्ज को निर्देश देते हुए लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के बात कही।  नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सुभाष तिराहे पर थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारती संग चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की। बेवजह घूमने वाले लोगों के मौके पर चालान भी कांटे। उन्होंने गांधी पार्क चौकी इंचार्ज अनिल कुमार से बैरीकेटिंग कर लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वहाॅ से सदर बाजार की तरफ रूख कर गये। जहाॅ उन्होंने बाजारों में बेवजह खुली दुकानों को बंद कराया। साथ ही व्यापारियों से कोविड की गाइड लाइन पालन करने पर जोर दिया।

Read More »

वैक्सीनेशन को लेकर युवाओ में दिखा उत्साह

फिरोजाबाद। मेडिकल काॅलेज के वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को पहुंचे युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सेंटर पर 18 से 44 उम्र के युवाओं के अलावा लोग वैक्सीनेशन को लेकर कतार में लगे दिखाई दिए। युवाओं के चेहरे पर वैक्सीनेशन को लेकर खुशी साफ झलकती देखी गई। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा ने भी युवाओ का हौसला अफजाई करते हुये वैक्सीन को लेकर जागरूक किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आज 18 से ऊपर उम्र के लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश है कि सभी युवाओं का उत्साह बढायें। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुये 18 से 44 वर्ष तक के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराये जाने का जो निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है| उसका हम सभी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते है। प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार ने बताया कि उप्र सरकार ने एक मई से पहले फाइनल प्रोजेक्ट शुरू किया था। जो आठ जनपदों में किया गया था। आज यानि दस मई से 18 और नगर पालिकायें शामिल कर दिया है।

Read More »

मरीज़ों से नर्स का सौहार्दपूर्ण नाता

हर साल12 मई को हम वर्ल्ड नर्स डे मनाते है ममता का दूसरा नाम है नर्स क्यूँकि ‘स्पर्श, प्यार और परवाह दवाई का दूजा नाम जब पिलाए परिचारिका अपने हाथों से दवाई या काढ़ा मरीज़ के हर दर्द भागे छुड़ाकर तन से नाता ईश्वर ने स्त्री के भीतर ममता और संवेदना का स्त्रोत कूट.कूट कर भर दिया है। तभी तो परिवार हो या पेशन्ट सबके प्रति सौहार्द भाव से अपना कर्तव्य निभाते जादूई स्पर्श की परत लगाते दर्द से निजात दिलाने में एक नर्स का काम कर रही स्त्री माहिर होती है। इस महामारी में अपने स्वास्थ्य की और परिवार की परवाह न करते मरीज़ों की सेवा में दिन रात अपना योगदान दे रही हर परिचारिकाओं को सौ सलाम। कई जगह पर बिना वेतन के भी सरकारी अस्पताल में सेवाएं दे रही कुछ नर्स,कोरोना मरीज़ो का मुफ्त में इलाज कर निभा रहीं हैं।

Read More »

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा आयोजित युवा साहित्य कला संवाद

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा रविवार 9 मई को ऑनलाइन युवा साहित्य कला संवाद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी सचीव आदरणीय कर्म सिंह जी द्वारा की गई । कार्यक्रम का आयोजन संपादक हितेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन रविता चौहान द्वारा सरस्वती मंत्रोच्चारण से बख़ूबी किया गया ।
युवा साहित्य कला संवाद में हिमाचल के कुछ जिलों में से युवा कवि कवित्रियों ने भाग लिया| जिसमें की रविता चौहान जिला सिरमौर, रेखा ठाकुर जिला शिमला, प्रियंका नेगी जिला किन्नौर, उत्तम सूर्यवंशी जिला चंबा, और राजीव डोगरा जिला कांगड़ा से मौजूद थे।रेखा ठाकुर ने जब समय क्षण भर थम गया,कोरोना संताप,युवा यह क्या हुआ जैसी रचनाएं सुनाई व दर्शकों को अपनी रचना के माध्यम से कोरोना से बचने का संदेश भी दिया ।जिला किन्नौर से प्रियंका नेगी ने इंसानों की बस्ती में इंसानियत बदलती नजर आई कविता सुनाई ।भाषा अध्यापक राजीव डोगरा द्वारा जिंदगी तेरा कोई पता नहीं, दिल लगाते रहेंगे, बचपन,संभाल ले खुदा, तेरा सहारा जैसी रचनाएं प्रस्तुत की। जिला चम्बा से उत्तम सूर्यवंशी ने जिन्दगी जरूरी है तू मेरे लिए, कोई जमीन हो गया कोई आसमान हो गया, मेरे देश का इंसान कहाँ खो गया आदि रचनाएं सुनाई व चंबा जाना जरूर है गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।
नास्ति मातृ समो गुरु श्लोक का पाठ कर रविता चौहान ने मातृ दिवस के शुभ अवसर की सभी को बधाई देते हुए गलत रविता कहां किरदार से परदा उठा देना ग़जल मधुर कंठ में प्रस्तुत कर दर्शकों से वाह वाही लूटी।कार्यक्रम संपादक हितेंद्र शर्मा ने मंच संचालन में सहयोग दिया व अपनी रचनाएं व गीत भी प्रस्तुत किया । अकादमी सचीव डॉण्कर्म सिंह ने अध्यक्षता ख़ूब निभाई व युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपनी संस्कृति का संरक्षण करें।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास सदैव नवोदितों को जोड़ना उन्हें प्रोत्साहित करना होता है।अकादमी साहित्य के क्षेत्र में युवाओं का सदैव उचित मार्गदर्शन करेगी । उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी युवा कवि कवित्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को दर्जनों दर्शक ऑनलाइन देख रहे थे। जिन्होंने संदेश के माध्यम से अकादमी अकादमी के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Read More »

‘करकसर दूसरा भाई’

वक्त की मार ने आज आम इंसान की हालत खस्ता कर दी है। जो खानदानी रईस है उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता, पर मध्यम वर्ग और गरीबों का जीना मुहाल हो गया, इस महामारी और लाॅक डाउन के चलते। हमारे बड़े बुज़ुर्गो की कुछ बातें आज याद करेंगे तो अहसास होगा की बुज़ुर्गो की कही एक बात में तथ्य था की करकसर दूसरा भाई है। आज की पीढ़ी करकसर को लोभ की उपमा देती है। पर लोभ और करकसर में बड़ा फ़र्क होता है। लोभ यानी जहाँ जरूरत हो वहाँ भी आप जेब ढ़ीली ना करें, पैसों को महेत्व देते ना पेट में अच्छा खाना डाल सकें ना बिमार होने पर ठीक से इलाज करवाएं। और करकसर यानी फ़िजूलाखर्च। हर दुकान में सेल चल रहा है तो जिस चीज़ की जरूरत न हो उसे भी उठा लाएं। या चद्दर छोटी हो फिर भी पैर फैलाए।

Read More »

मेडिकल यूनिवर्सिटी की समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकताः डॉ रमाकांत यादव ( कार्यवाहक कुलपति)

डॉ रमाकांत यादव ने संभाला सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार

सैफई,इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति यशभारती सम्मानित डॉ रमाकांत यादव ने आज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति के रूम में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ रमाकांत यादव सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चिकित्सा अधीक्षक भी रह चुके हैं और संस्थान में शुरुआत से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 3 वर्ष पूर्व शासन द्वारा नियुक्ति कर भेजे गए कुलपति डॉ राजकुमार को कल सुबह शासन ने रविवार को उन्हें छुट्टी पर जाने का आदेश जारी कर दिया। जब कि कुलपति का रिटायरमेंट 31 मई को होना था अंदेशा जताया जा रहा था कि कोविड.19 के चलते कुलपति डॉ राजकुमार का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। लेकिन शासन ने कुलपति का कार्यकाल नहीं बढ़ाया। पिछले 15 दिनों से स्थानीय मीडिया भी कुलपति से खासी नाराज थी। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की अव्यवस्थाओं खबरें मीडिया में लगातार आने के कारण शासन ने खबरों को संज्ञान लिया और कुलपति को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। लेकिन कुलपति डॉ राजकुमार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं सुधारने में नाकाम रहे।

Read More »

सिकन्दरा एसडीएम ने पकड़ा फर्जी गेंहू खरीद केन्द्र

बरामद हुआ एक ट्रक सहित 152 बोरी गेंहू व गेंहू तौल सम्बन्धी यंत्र
मंगलपुर थाने में मुकदमा भी हुआ दर्ज, जांच में फसे हाट केन्द्र प्रभारी
कानपुर देहात। ग्रामीणों के इस सूचना पर कि ग्राम कसोलर थाना मंगलपुर तहसील सिकन्दरा में गेंहू खरीद का कोई केन्द्र न होने के बावजूद निजीतौर पर कुछ लोग सरकार बोरी मार्का, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि माध्यम से अवैध रूप से गेंहू का व्यापार व कालाबाजारी कर रहे है तथा एक ट्रक माल भेजने की तैयारी में है, इस सूचना पर उप जिलाधिकारी आरसी यादव ने थानाध्यक्ष मंगलपुर, तहसीलदार सिकन्दरा, विपणन निरीक्षक मोबिन अहमद को मौके पर भेजकर जांच करवाई और सूचना को सही पायी, ग्राम कसोलर में दिलीप उर्फ लालू, प्रदीप उर्फ पिन्टू पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र बहादुर व सर्वेश दीक्षित पुत्र श्याम प्रकाश व अवनीश कुमार उर्फ लल्लन दीक्षित पुत्र श्याम प्रकाश ने एक मकान के सहन में गंेहू से भरी हुई 152 बोरी (जूट की नई बोरी) जिसमें R F C K N P झींझक मार्का अंकित है मौके पर पायी गयी।

Read More »

क्यों हो रही है रेमडेसिविर के लिए इतनी मारामारी? कोरोना की रामबाण दवा नहीं है रेमडेसिविर

कोरोना की दूसरी लहर भारत में इतना भयानक रूप धारण कर चुकी है कि पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट को कहने पर विवश होना पड़ा कि यह दूसरी लहर नहीं बल्कि सुनामी है और अगर हालात ऐसे ही चलते रहे तो अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ महीनों के भीतर मौतों का कुल आंकड़ा कई लाखों में पहुंच सकता है। इन दिनों कोविड संक्रमण के प्रतिदिन साढ़े चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोगों की रोजाना मौत हो रही हैं। यही कारण है कि कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से देशभर में अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कोरोना के इलाज में बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कुछ दवाओं की मांग में इतनी जबरदस्त वृद्धि हो गई है कि स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ने लगी हैं

Read More »

छुट्टी पर भेजे गए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति,31 मई तक था कार्यकाल

सैफई,इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजकुमार मेडिकल यूनिवर्सिटी की अव्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम रहे इसलिए शासन ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है उनका कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा था । आलोक कुमार प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने इस आशय का पत्र जारी किया है उन्होंने मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यवाहक कुलपति के तैनाती के संबंध में आदेश जारी किए हैं पत्र में बताया गया है कि कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रचलित है और शीघ्र ही नए कुलपति की नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के उपरांत की जाएगी|

Read More »