श्री धराचार्य के श्रीमुख से होगा रामकथा का श्रवण
हनुमज्जयती महोत्सव समिति द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जाने वाले श्री हनुमान जयंती महोत्सव इस बार भी पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गत पांच अप्रैल से शुरू होकर एक पखवाडे तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए मंदिर महंत ने यह जानकारी दी। हनुमान जयंती महोत्सव से संबंधित एक प्रेस वार्ता श्री हनुमान गढ़ मंदिर प्रांगण पर सम्पन्न हुई।
पानी की समस्या को लेकर डीएम से की शिकायत
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बिगत एक महीने से सुभाष कालोनी तिलक नगर पिंटू की एस टी डी के आस पास की गलियों में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। वहीं मठिया वाला ट्यूबेल, अमित गुप्ता के आवास के निकट समरसेबिल पम्प पिछले 6 महीनो से खराब पड़ा है। राम मंडप वाला ट्यूबेल आयेदिन सुबह सही होता है और शाम को खराब हो जाता है। मुहल्ले में करीब 4 से 5 सबमर्सिबल सरकारी लगे हैं लेकिन उनका कनेक्शन मैंन लाइन में नहीं है जिससे सभी को पानी नहीं मिल पाता है। उक्त समस्याओं को लेकर आज डीएम से शिकायत की। वहीं देवेश पालिया, प्रफुल्ल गुप्ता आदि ने कूड़ा कचरा की समस्या को लेकर भी जिला अधिकारी से शिकायत कर समस्या का निराकरण करने की मांग की।
Read More »साधु वेशधारी ने मचाया उपद्रव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। साधू वेशधारी एक अधेड ने आज जलेसर रोड पर भारी उपद्रव मचाया। साधु वेशधारी जो कि मंदबुद्वि बताया जाता,ने कई दूकानों में तोडफोड भी कर डाली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस साधू वेश धारी अधेड को अपने साथ ले गई। थाना उत्तर के जलेसर रोड एक बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक साधूवेश धारी अधेड अपना आपा खो बैठा। आज मध्यान को हुई घटना के दौरान बाबा ने भारी उत्पाद मचाते हुए आसपास की दूकानों का सामान उठा कर फेंकना शुरू कर दिया। लोग कुछ समझ पाते उसे पूर्व साधू वेश धारी ने कई वाहनों को भी अपना निशाना बनाते हुए उनके शीशे तोड दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने साधू वेशधरी को कब्जे में कर अपने साथ ले गई।
Read More »युवती ने लगाई फांसी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण के अन्तर्गत भीम नगर निवासी एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चलती रहीं।
Read More »उपचार के दौरान एचसीपी की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मैनपुरी जनपद में तैनात एक पुलिस एचसीपी की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। एचसीपी को कैंसर नामक बीमारी बताई गई। थाना शिकोहाबाद के अनतर्गत फ्रेन्ड काॅलौनी निवासी दयाशंकर पुत्र नाथूराम वर्तमान में मैनपुरी में पुलिस विभाग में चालक पर तैनात था वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित था। पुलिस चालक का काफी समय से इलाज चल रहा था। आज हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Read More »टैम्पो चालक की दुर्घटना में मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्रांर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से एक टैम्पो चालक की मौत हो गई। टैम्पों लेकर चालक आगरा से जसवंतनगर की ओर जा रहा था। नसीरपुर के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने एक टैम्पों को रौंद दिया।
Read More »50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ का शव देख लोगों का हुजूम लग गया। प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। आज 50 वर्षीय एक व्यक्ति की रेलवे स्टेशन पर ही अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
Read More »जयंती के माध्यम से दिया भगवान महावीर का संदेश
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दिया मनभावन कार्यक्रम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की जयंती आज पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। इससे पूर्व जैन धर्माम्लबियों ने प्रभात फेरी निकाल कर भगवान महावीर के संदेश अहिंसा परमो धर्म को प्रसारित किया। आज निकाली गई जंयती के दौरान समाज द्वारा स्वच्छता और सांस्कृतिक एकजुटता का संदेश भी दिया। जयंती के दौरान जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहें। आज भगवान महावीर कर 2616 वां जनकल्याण महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जैन समाज द्वारा भगवान महावीर के संदेश अहिंसा रैली निकाली गई।
कैबिनेट मंत्री का हुआ नगर में जोरदार स्वागत
जेल में होंगे भ्रष्टाचारी माफियाः बघेल
कैबिनेट मंत्री ने महावीर जयंती में की शिरकत
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज पशु धन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग मंत्री का नगर में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने महावीर जयंती के कार्यक्रम में भी शिरकत की। भगवान महावीर की जयंती के आयोजन में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के काम करने वाली पार्टी है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अपराधियों पर लगाम लगना शुरू हो गई है। आने वाले कुछ समय में सत्ता परिवर्तन का असर नजर आने लगेगा।
मेधाविधों को मिले अवार्ड
किडस काॅर्नर में कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आज नगर की शिक्षण संस्था किडस काॅर्नर सीनियर सैकेडरी स्कूल में मेधावियों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान गत शैक्षिक सत्र में उत्कृष्ट अंकों के साथ कक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्रबंधन की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का निर्देशन शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर के निर्देशन में हुआ। वहीं काॅलेज प्रबंधक मयंक भटनागर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।