Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जमीनी विवाद के चलते दबंगो ने युवक को धारदार हथियार से किया घायल

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। थाने में पहुँचकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुदंरपुर गजेंन गांव निवासी श्यामसुंदर पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हमारे जमीन पर गांव के श्याम प्रसादएशिवप्रसाद व सुनील कब्जा किये है। जब हमने कब्जा हटाने के लिए बोला तो वह मारपीट पर आमादा हो गए और देखते ही देखते धारदार औजार से सिर के ऊपर हमला कर दिया जिससे पीड़ित लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह कुशवाहा को दी गई विदाई

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, जन सामना। अपनी निष्पक्ष कार्यशैली व जनता के बीच दोस्ताना व्यवहार के लिए चर्चित रहे। थाना रसूलाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह का स्थानान्तरण कानपुर नगर हो जाने पर सम्पन्न हुए विदाई समारोह में पुलिस स्टाफ व जनता द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी ।वरिष्ठ उप निरीक्षक लगभग 15 माह थाना रसूलाबाद में तैनात रहकर यहां के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक चन्द्र शेखर दुबे की अचानक बीमारी के चलते छुट्टी पर जाने पर लगभग 2 माह तक सफलता पूर्वक प्रभारी निरीक्षक का पद भार चलाने पर उनके द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों की जनता द्वारा खुलेआम सराहना की गई । अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के चलते उन्होंने जनता का दिल ही जीत लिया ।विदाई समारोह में जनता उदास सी देखी गयी ।वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सर्विष में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है फिर भी एक पुलिस अधिकारी को न्याय के साथ रहना चाहिए हालांकि न्याय पथ पर चलना कठिन जरूर है लेकिन इस पथ पर चलने वाले को कभी कोई समस्या नही आती है । उन्होंने कहा कि अपने रसूलाबाद के कार्यकाल में यहां की जनता ने जो सम्मान दिया है वह हम अपने जीवन मे कभी भूल नही पाऊंगा इसके लिए रसूलाबाद की जनता बधाई की पात्र है ।

Read More »

मित्रों टीवी ने “मेड इन इंडिया” ऐप्स पर जोर देने के लिए आत्मनिर्भर ऐप्स(Atmanirbhar Apps) किया लॉन्च  

• यह भारतीय ऐप्स को सलाम करने और इन्हें एक साथ लाने के लिए अपनी तरह का अनूठा डिस्कहवरी प्ले टफॉर्म है 
• बेहतरीन ढंग से खोज में सक्षम बनाने के लिए भारतीय डेवलपर्स और सूक्ष्म उद्यमियों के लिए एक अनूठी पहल 
• राष्ट्रीय एकता दिवस पर लॉन्च आत्मनिर्भर ऐप्स के अलावा, मित्रों टीवी ने #AtmanirbharPledge कैंपेन का भी अनावरण किया 
जन सामना समाचार डेस्क : प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत की पहल को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप मित्रों टीवी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपनी तरह का अनोखा डिस्कवरी प्लेटफॉर्म आत्मनिर्भर ऐप्स लॉन्च किया। आत्मनिर्भर ऐप्स की लॉन्चिंग के साथ मित्रों टीवी लोगों से वोकल फॉर लोकल बनने की अपील करना चाहता है और अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में लॉन्च किए गए भारतीय ऐप्स को स्पॉटलाइट में लाना चाहता है।
ऐप के फाउंडर्स के वीडियो का लिंक-
https://twitter.com/Mitron_Tv/status/1322421536351907840?s=20
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो भारत में लौहपुरुष के नाम से लोकप्रिय हैं । उन्होंने राजघरानों, रजवाड़ों और रियासतों का भारत में विलय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मित्रों टीवी द्वारा लॉन्च आत्मनिर्भर ऐप्स भारत के लौह पुरुष और भारतीय ऐप्स के डेवलपर्स के प्रयासों को सलाम करता है। इस ऐप का विजन घरेलू टेक्नोलॉजी  को बड़े पैमाने पर मजबूत बनाना है, जिससे यूजर्स के लिए  अपनी अलग-अलग जरूरतों के लिए भारतीय ऐप्स को पहचाना आसान हो जाए। इस समय यह प्लेटफॉर्म 100 से ज्यादा ऐप्स की मेजबानी कर रहा है। इस वर्ष के अंत तक इस प्लेटफॉर्म की 500 ऐप्स को एक साथ लाने की योजना है। यह प्लेटफॉर्म विशाल पैमाने पर अलग-अलग श्रेणियों, जैसे ई-गवर्नेंस, यूटिलिटी, कृषि, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और ई-लर्निंग समेत कई अन्य क्षेत्रों  की ऐप्स को होस्ट करता है। इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं, किफायत, ग्रोसिट, जैन ठेला, होम शॉपी, योर कोट, वृद्धि स्टोर्स, एक्सप्लोरी एआई कीबोर्ड, एम परिवहन आदि। प्लेस्टोर पर आत्मनिर्भर ऐप्स को एक्सेस करने के लिए क्लिक करें – http://bit.ly/AtmaNirbhar
आत्मनिर्भर ऐप्स (Atmanirbhar Apps) की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए मित्रों के सी.ई.ओ और सह-संस्थापक शिवांक अग्रवाल ने कहा, “राष्ट्रीय एकता दिवस पर भारतीय उपयोक्ताईओं के लिए आत्मनिर्भर ऐप्स को लॉन्च कर मुझे काफी गर्व हो रहा है और बेहद खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस वर्ष मई में पूरे भारत को आत्मनिर्भर बनने के आह्वान और मेड इन इंडिया इकोसिस्टम  पर अपना ध्यान केंद्रित करने की अपील के बाद हमने इस दिशा में कदम बढ़ाया। हमने सोचा कि  यह बहुत जरूरी है कि हमारे यूजर्स महत्वपूर्ण भारतीय ऐप्स को खोज सकें, जो भारत को निरंतर आगे बढ़ाने की दिशा में असाधारण काम कर रही है। यह आत्मनिर्भरता का जश्न मनाने और घरेलू बिजनेस को बढ़ावा देने का मित्रों टीवी का एक छोटा सा प्रयास है।”

Read More »

डीसीए अंडर-16 क्रिकेट की टीम गाजियाबाद में टूर्नामेंट खेलने के लिए हुई रवाना

फिरोजाबाद, जन सामना। बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया डीसीए अंडर-16 क्रिकेट टीम गाजियाबाद में 3 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें पहला मैच 4 नवंबर को एसबीएम एकेडमी दिल्ली, दूसरा मैच 5 नवम्बर को रोहतक क्रिकेट एकेडमी व तीसरा मैच 6 नवम्बर को एसडीएस एकेडमी नोएडा के विरूद्ध 40 ओवर के मैच खेलेगी। ग्रुप में जो टीम विनर होगी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। डीसीए अंडर-6 फिरोजाबाद की टीम में अभिषेक सिंह (कप्तान), दुष्यंत शर्मा, गगन प्रतीक सिंह, तनिष्क यादव, सचिन, उदय सिंह, सार्थक यादव, करण सागर, नितिन सिंह,विशु शर्मा, विष्णु कांत यादव, शिवा यादव, कुनाल चौधरी, राजेश कुमार है। टीम कोच रवि यादव, मैनेजर अपूर्व यादव, फिजियो विवेक प्रजापति के साथ टीम गोमती एक्सप्रेस से रवाना हुई। सभी ने टीम को टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएँ दी है ।

Read More »

संदिग्धावस्था में युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना।  टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये। टूण्डला थाना क्षेत्र के एटा रोड़ शिवनगर निवासी सुरेश (40) पुत्र नत्थीलाल इसी थाना क्षेत्र के जरौली कला के पास किसी कम्पनी में काम करता था। बताया जाता है कि उसकी संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। परिजनों शव को जिला अस्पताल ले आये। कुछ समय बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये।

Read More »

नहर में महिला का शव मिलने मचा हड़कंप

फिरोजाबाद, जन सामना। एका क्षेत्र अन्तर्गत नहर में एक महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। थाना एका क्षेत्र स्थित नहर में ग्रामीणों ने मंगलवार को जव एक लगभग 38 वर्षीय महिला का शव पड़ा देखा तो लोग सन्न रह गये। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने बताया कि नहर में महिला का शव मिला है। जांच की जा रही है।

Read More »

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब द्वारा विद्यार्थियों को दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आतिशबाजी का प्रयोग नहीं किये जाने के लिए जागरूक किया गया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मानव समाज के लिए प्रदूषण एक अत्यंत घातक समस्या है दीपावली पर पटाखों के चलने से भी वायु और ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न होता है। वायुमंडलीय प्रदूषक मुख्यतः कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि होते हैं, जो मनुष्यों के लिए अत्यंत घातक हो सकते हैं। इसी प्रदूषण को रोकने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए उन्हें प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान आर्यन गुप्ता, विश्वदीप सिंह, सक्षम कुमार, सुशील कुमार, हार्थिक कुमार, विशाल गुप्ता, हर्ष कुमार, शान्तनु सिंह, मृदुल कुमार, आरव जादौन, विराट सिंह, आसिब, रितिक कुमार, कु एकता सिंह, कु रंजना, कु प्रियल यादव, कु आयुषी, कु इशिका जैन, कु प्रिया, कु कनिष्का, कु उजाला आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बाजार में मेहंदी लगवाने पहुंची महिलाएं

फिरोजाबाद, जन सामना। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सुहागनगरी के प्रमुख बाजारों में महिलाओं और युवतियों ने संजने के लिए जमकर खरीददारी की। महिलाऐं काॅस्मेटिक, साड़ियों, चूड़ियां और गिफ्ट की दुकानों पर खरीददारी करती नजर आई। इसके अलावा मेंहदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले रही।  मंगलवार को सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट, गंज बाजार, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, करबला, जलेसर रोड, सुहागनगर आदि बाजारों में सुबह से ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही। महिलाओं ने करवाचैथ पर पतियों को रिझाने के लिए जमकर खरीददारी की। उन्होंने काॅस्मेटिक, साड़िया, चूडियां एवं गिफ्ट भी खरीदे। वहीं महिलाऐं व युवतियां ब्यूटी पार्लर में मैकअप आदि कराने पहुंची। ब्यूटी पार्लरों की दुकानों में महिलाओं ने पहले ही एडवांस बुकिंग कराई गई थी। जिसके चलते महिलाओं का काफी इंतजार भी करना पड़ा। वहीं हाथों पर मेंहदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले रही। उन्होंने मेंहदी लगवाने वाली महिलाओं से एक हाथ पर मेंहदी लगाने के 100 से लेकर 300 रूपए तक बसूल किये।

Read More »

जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही नही होगी बर्दाश्तः मुख्य विकाश अधिकारी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। जनपद की जनप्रिय मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जहाँ 110 शिकायते पंजीकृत की गई जिनमे अधिकारी की सख्ती के चलते 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया ।फिर भी सौम्या पांडेय ने शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को चेताया कि अब लापरवाही साबित होने पर सभी लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । रसूलाबाद तहसील के सभागार में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने आते ही सबसे पहले मौजूद अधिकारियों का परिचय लेकर उपस्थित रजिस्टर को चेक के अनुपस्थित अधिकारियों के विषय मे पूंछा ।यह जानकारी करने से लगा कि शायद उन्होंने अपना पहला सम्पूर्ण दिवस होने के कारण अपने नाम के सापेक्ष सौम्य स्वभाव वश यह चेता दिया कि भविष्य में यह लापरवाही अक्षम्य ही होगी ।धीरे धीरे शिकायती फरियादियों के बढ़ते क्रम में अजनपुर एनोती के रवि त्रिपाठी ने हलफनामा देकर शिकायत की मेरी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक ने अपने पिता व चहेतों को मजदूर बनाकर भुगतान निकाल लिया जिस पर मुख्य विकाश अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित कर जांच आख्या 2 दिवस में देने के सख्त निर्देश दिए ।
मुख्य विकाश अधिकारी सौम्या पांडेय के सख्त तेवरों के चलते मौजूद अधिकारियो के चेहरों पर उदासी के भाव देखे गए ।अपर आयुक्त कानपुर मण्डल राजा राम भी सम्पूर्ण दिवस में मौजूद रहे है ।

Read More »

पराली जलाने पर किसान पर दर्ज हुआ मुकदमा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। शासन के सख्त निर्देशो के तहत पराली जलाने के आरोप में 1 किसान के विरुद्ध थाना रसूलाबाद में कृषि प्राविधिक सहायक कृषि विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया ।आरोपी किसान को गिरफ्तार कर निजी मुचलका पर थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया है । रसूलाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमे के वादी कृषि प्राविधिक सहायक कृषि विभाग रसूलाबाद अनिल कुमार द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि रसूलाबाद के गौतम बुद्ध नगर निवासी शैलेश पुत्र विश्राम सिंह द्वारा अपने खेत में पराली जलाकर नियमो का उल्लंघन कर वायु प्रदूषण किया गया है जो जनता के लिए हानि कारक है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि किसान को जमानत पर थाना से रिहा कर दिया गया है ।

Read More »