Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पं. बल्देव शास्त्री को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। वर्णिता सन्स्था ने अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुये आज संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पं. बल्देव शास्त्री को श्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन एवं अन्य सदस्यों ने शास्त्री जी को शाल उढ़ाकर, एक प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। शास्त्री जी संस्कृत के मर्मज्ञ हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। छात्रहित उनका धर्म रहा है। अपने कार्य व्यवहार के कारण क्षेत्र में शास्त्री जी की एक अलग पहचान है। वे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। संस्था ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने व हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

हमीरपुर, अंशुल साहू। दलित व बाल्मीकि समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त होने एवं हाथरस की बेटी का रेप व हत्या की घटना से उसे न्याय मिलने के संबंध में 6 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सौंपा है। उन्होंने बताया कि 14-09-2020 को हाथरस में अनुसूचित जाति की बेटी के साथ चार दबंगों ने गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी गर्दन व रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। 29-09-2020 को पीड़िता की मृत्यु होने के बाद उसके पार्थिव शरीर को परिवार को न देकर बेरहमी से आधी रात को जलाकर सबूतों को समाप्त कर दिया गया। उन चार दबंगों पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में सीबीआई जांच करवा कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जाए तथा हाथरस जिला अधिकारी को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने सरकार से निवेदन किया, और कहा है कि अपराधियों को अमानवीय घृणित कृत करने पर फांसी की सजा देकर संविधान को जिंदा रखना आवश्यक है। अन्यथा समझा जाएगा कि संविधान का गला घोट आ जा रहा है। आज उन्होंने कहा कि इनके विरुद्ध कार्यवाही व हमारी मांग पूरी न होने की दशा में हम बाल्मीकि समाज सफाई कार्य व अन्य कार्य भी अनिश्चित काल के लिए बंद करेंगे, अनशन करेंगे और अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देते समय कुरारा की पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि, ऋषभ राज बाल्मीकि, बृजेश कुमार, आकाश, रॉबिन, सूरज, सानू, कमलेश, जितेंद्र, अरमान, रोहित कुमार, रूपन राय, प्रेम, अरुण कुमार, राहुल, विनोद, रवि कुमार, सालिकराम, संजय, दिनेश कुमार भारती, दीपक, मोहित, स्नेहा, पूनम, ममता, राम बाबू, सचिन, पंकज, जीतेंद्र आदि अन्य सैकड़ों बाल्मीकि समाज के लोग व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Read More »

हाथरस काण्ड में पत्रकारों से अभद्रता पर पत्रकारों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। हाथरस कांड की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता के संबंध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति आज यहां जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर अभद्रता करने वालों को दंडित करने की मांग की है। लोकतंत्र केचौथे स्तंभ के साथ हाथरस में प्रशासन द्वारा न अभद्रता की गई बल्कि महिला मीडिया कर्मियों को जबरन पुलिस की गाड़ी में डाला गया। श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारियों को दंडित करने की मांग की गई। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देते समय धर्मेंद्र महाजन, दिनेश कुमार कुशवाहा, अंशुल साहू, सत्येन्द्र, अभिषेक, अतुल दुबे, मेहर मधुर निगम, जितेंद्र पांडेय, नागेंद्र कुमार जोशी, संदीप निषाद, शीलू निषाद, पवन तिवारी, जसवंत निषाद, ओपी दोहरे, रामबाबू, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

भारी समर्थन मिलने से धर्मेंद्र कठेरिया समर्थको में खुशी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भारी समर्थन मिलने से भाजपा विधायक पुत्र समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है। भरथना भाजपा विधायक के पुत्र व संघ कार्यकर्ता धर्मेंद्र कठेरिया ने क्षेत्र व कस्बे में जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से जन समर्थन मांगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में अपनी छवि रखने वाले भरथना भाजपा विधायक के पुत्र धर्मेंद्र कठेरिया ने क्षेत्र के ग्राम रेवना,नबेड़ी, ढोभा बसौरा, अज्योरी, सजेती,बरीपाल आदि दर्जनों ग्रामों में अपने समर्थकों अंशुल सुरेंद्र रामवीर आशु आयूष, शुभम अपूर्व प्रेम प्रकाश आवेद पाल संजय शर्मा राम मोहन तिवारी गौरव पांडे रामजी,रामानंद त्रिपाठी धीरज दुबे, शिव कुमार चदेंल वासु आदि समर्थकों के साथ क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को चलाने के लिए भाजपा से अच्छी कोई और पार्टी हो ही नहीं सकती भाजपा आम आदमी के दुख दर्द को समझने वाली और विकासशील पार्टी है। जो देश हित में लगातार कार्य कर रही है। धर्मेंद्र कठेरिया ने ुजनता को भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

Read More »

निजीकरण के विरोध में विद्युत  विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल, सप्लाई पूरी तरीके से ठप 

कौशाम्बी, जन सामना। निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, किया धरना  प्रदर्शन विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए सरकार ने पावर हाउस के हर केंद्रों पर लेखपालों बी डी को व अन्य व गैजेटेड अफसरों की ड्यूटी बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाई थी। जिससे जनपद में विद्युत सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। लेकिन सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार का ऐलान कर दिया और काम छोड़ हड़ताल पर चले गए. उन्होंने कहा कि  हमारी मांग को मानते हुए सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा. जब तक फैला नही लिया जात हम आन्दोलन जारी रखेंगे कर्मचारियों की जबरदस्त हड़ताल की वजह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल अभियान चलाया। जिससे लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक न चली और जनपद में विद्युत सप्लाई पूरी तरीके से ठप कर दी गई ।बिजली ना आने से जिले के लोग काफी परेशान हो गए,  जब कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की सरकार से जो हमारी उचित मांग है जब तक पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार समय.समय पर करते रहेंगे|

Read More »

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 220 शैय्या वाले कोविड अस्पताल प्रथम कोबास-6800 लैब का किया लोकार्पण

220 शैय्यायुुक्त कोविड अस्पताल एवं कोबास-6800 लैब कोविड-19 के नियंत्रण एवं इलाज में साबित होगा मील का पत्थर 
प्रयागराज क्षेत्र के आस-पास के जनपदों को भी मिलेगा लाभ-  मुख्यमंत्री
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में पीएमएसएसवाई ब्लाक में बनाये गये 220 शैय्या वाले कोविड-19 चिकित्सालय एवं स्वरूपरानी अस्पताल में ही स्थापित किए गए प्रदेश की प्रथम कोबास-6800 लैब का लोकार्पण/शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 सेे जांच एवं उपचार में यह दोनो मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित सुपर स्पेशलियटी ब्लाक में उच्च सुविधाओं से युक्त कोविड मरीजों हेतु बनाये गये 220 बेडों में से 140 बेड आइसीयू के व 80 बेड आइसोलेशन के है। कोविड-19 अस्पताल में सभी चिकित्सकीय उपकरणों के साथ-साथ जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस हेतु सेंट्रल ऑक्सीजन की सुविधा सहित अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोबास-6800 लैब उत्तर प्रदेश का पहला लैब है।

Read More »

हाथरस कांड को लेकर चायल तहसील में समर्थ किसान पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चायल तहसील में धरना, प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में चायल तहसील में हाथरस कांड को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर जल्द न्याय दिलाने की मांग उठाई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी चायल को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में चारों दरिंदों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर फांसी दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी हाथरस को बर्खास्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा चलाने, पीड़ित परिवार को रू 50 लाख की सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान करने, पीड़ित परिवार को पुलिस की सुरक्षा देने, प्रदेश सरकार द्वारा बलात्कारियों को फांसी दिए जाने का कानून बनाने आदि मांगे शामिल थीं।

Read More »

वृद्ध की जेब काटकर भाग रहे 2 जेबकतरों को पुलिस ने दबोचा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद पुलिस ने चौराहे पर एक वृद्ध की जेब को काट कर भाग रहे 2 जेबकतरों को दौड़ा कर पकड़ कर उनसे काटे गए रुपये भी बरामद कर लिए। दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार दिन में 2 बजे के करीब वृद्ध बदलू कठेरिया निवासी वीरपुर नकसिया थाना रूरा अपनी बेटी के यहाँ शरीफपुर एरवाकटरा जा रहे थे। रसूलाबाद चौराहे पर फल की ठेलिया पर केले खरीदने लगे केले खरीदने के बाद जैसे ही उन्होंनेने कुर्ते की जेब मे पैसे देने के लिए हाथ डाला तो उसमें पैसे गायब थे।

Read More »

हाथरस: जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा हाथरस की बेटी के साथ हुए 14 सितम्बर को गरीब परिवार की बेटी को हवश के शैतानों ने इस तरह गर्दन रीढ की हड्डी तोड़कर अमानवीय यातनाओं की हद पार करते हुए उसकी जीभ तक काट दी जिन्दगी से लड़ते-लड़ते लोकतांत्रिक व्यवस्था से हारकर जिन्दगी से जंग हार गई बेटी की आत्मा की शान्ति के लिए आज शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय संयोजक राजदान ने कहा कि हवश के शैतानों ने साथ क्रूरता की सभी हद पार कर दी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।

Read More »

रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर तक मरम्मत के कारण रहेंगा बन्द

कानपुर देहात। रेलवे फाटक संख्या 1 बी किलोमीटर 1081/01-03 झींझक रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिरे पर स्थित अप एवं डाउन लाइन में सड़क यातायात हेतु दिनांक 10 अक्टूबर 2020 तक गेट बन्द होने की जानकारी देते हुए सी0सेक्शन इंजी0/पी0वे0 उत्तर मध्य रेलवे फफॅूद द्वारा बताया गया कि उपरोक्त रेलवे फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य सुबह 6 बजे से शाम 18 बजे तक किया जायेगा।

Read More »