घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर स्थानीय पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के बैनर तले स्थानीय व क्षेत्रीय पत्रकारों ने सम्मान समारोह आयोजित कर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के मनोनीत सदस्य व मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार को फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रुप में कर्म कसौटी के प्रधान संपादक डीके मैथानी, भारतीय स्वरूप के संपादक अतुल दीक्षित, द फ्री मीडिया से अब्दुल वारिक, आईरा पदाधिकारी पप्पू यादव, अशफाक भाई, पत्रकार मनोज सिंह को भी फूल माला द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्याम सिंह पंवार ने कहा कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया प्रेस काउंसिल एक्ट के अधीन स्थापित सर्वोच्च संस्था है। जो संपूर्ण भारतवर्ष में पत्रकारिता के उच्च मानकों को स्थापित करने, पत्रकारिता विषयक शिकायतों की सुनवाई करने, सरकार तथा पत्रकारिता जगत के बीच आधिकारिक संवाद करने का कार्य करती है। प्रेस की स्वतन्त्रता बनाये रखने में अहम भूमिका अदा करती है।
ज्ञात हो कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा निर्मित फैसले अंतिम होते हैं। जिनकी अपील संभव नहीं है। उन्होंने समस्त पत्रकारों को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की नीतियों, कार्य प्रणाली एवं पत्रकारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया और प्रत्येक समय सभी पत्रकारों के साथ खड़े रहने की बात कही। वहीं विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी ने समस्त पत्रकारों को नसीहत करते हुए कहा कि पत्रकारों की पहचान उनकी लेखनी होती है और लेखनी की धार ही समाज में परिवर्तन लाने का काम करती है। पत्रकारों की तहरीर में समाज की हकीकी तस्वीर दिखना चाहिए। पत्रकारों को अपनी लेखनी पर पूरा भरोसा कर आम जनता की बात सबके सामने रखना चाहिए।
जाम में फंसी मंत्री की कार का बैक मिरर टूटा
– ट्रक चालक ने 14000 देकर बचाई जान
घाटमपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार दोपहर मूसानगर से फतेहपुर जा रही केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की कार जाम में जल्दी निकलने के चक्कर में उसी दिशा पर जा रहे ट्रक से रगड़ गई, जिससे कार का बैक मिरर शीशा टूट गया। मंत्री के सुरक्षा गार्डों वह कार चालक ने ट्रक चालक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया और शीशे की कीमत Rs15000 तय कर दी इसके बाद मंत्री का काफिला फतेहपुर की ओर चला गया। बाद में ट्रक चालक ने Rs14000 जमा कर अपनी जान बचाई और मंजिल की ओर चला गया ।
दो किलो गांजा सहित महिला तस्कर गिरफ्तार
कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह की अगुवाई में चलाए जा अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत आज नौबस्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर शालू पत्नी जितेंद्र को खाड़ेपुर नई बस्ती से आज सुबह पकड़ा जिसके पास से जामातलाशी मे दो किलो सौ ग्राम गांजा व गांजा बिक्री के 930 रुपए बरामद हुये पूछतांछ में शालू ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसे शालू नाम से नहीं जानती है शालू को गांजा दे जाता है और वापसी में आकर बिके हुए गांजे का पैसा लेकर चला जाता गांजा बेचकर बचे हुए पैसों से महिला अपना व अपने घर का खर्च चलाती थी चूंकि तस्कर महिला है इसलिये लोगों को शक भी नही होता और गांजा अच्छे दामों में बिक भी जाता है।
Read More »शार्ट शर्किट से लगी आग, समय रहते बुझाई गयी
कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता के किदवई नगर ‘के’ ब्लाॅक स्थित पंचशील अपार्टमेंट में संदीप गुप्ता अपनी पत्नी अंजली के साथ रहते हैं। रोज की तरह आज भी संदीप व अंजली अपने डियूटी पर गये हुये थे वहीं बंद पड़े घर में दोपहर में शार्टशर्किट से फ्रिज के प्लग में आग लग गयी। जिससे पूरे घर से धुऑ निकलने लगा जिसकी वजह से आस पास भंयकर बदबूदार धुऑ फैलने लगा जिसकी सूचना पडोसियों ने संदीप को व पुलिस को दी। पुलिस और दमकल के पहुचने से पहले बिल्डिंग के गार्ड ने घर की बिजली काट कर बिजली सप्लाई बंद कर दी जिसकी वजह से बिजली के बोर्ड में लगी आग बुझ गयी। सूचना पा कर पहुचे संदीप ने घर का ताला खोला व अंदर जाकर नुकसान की जानकारी की जहॉ केवल बिजली के बोर्ड में ही लगी आग को देख कर राहत की सॉस ली।
Read More »बन्द पड़े हैण्डपम्प को कफन, फूल, माला पहनाकर प्रदर्शन किया
हैण्डपम्प पड़े हैं खराब, गर्मी में कैसे बुझेगी प्यास
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गर्मी के मौसम में कानपुर शहर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योकि हैण्डपम्प खराब पड़े हैं। नगर निगम हैण्डपम्प ठीक कराने के लिए काफी समय से दावा करता आ रहा है लेकिन हकीकत में कुछ काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के वार्ड न0- 09 रविदासपुरम में लगभग 10 वर्षों से बन्द पड़े हैण्डपम्पों के कारण पानी की किल्लत है। जिसको देखते हुए आज बुधवार को समाजवार्दी पार्टी के नगर सचिव अमित सिंह यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने बन्द पड़े हैन्डपम्प को कफन पहनाकर माला-फूल डालकर अगरबत्ती लगाकर मृत घोषित कर जल संस्थान और नगर निगम के अधिकारियों को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति खत्म हो जाता है, तो उसे कफन पहनाकर विदाई दी जाती है।
स्कूल चलो रैली का एसडीएम ने किया शुभारंभ
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षा एक ऐसा अनिवार्य विषय हैं जो ज्ञान का दीपक जलाता है। शिक्षित व्यक्ति की समाज और देश के लिए अच्छी सोच रखता है। वहीं अशिक्षा मनुष्य को जीने की कला भी नहीं सिखा सकती। शिक्षित व्यक्ति ही समाज में सम्मान पाता है। वहीं एक अशिक्षित व्यक्ति के जीवन में सिर्फ अंधेरा रहता है। इसलिए प्रत्येक के लिए शिक्षा का होना अनिवार्य है। यह विचार एसडीए अंजुम बी और ब्लाक प्रमुख पति चैधरी अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से आगरा अलीगढ रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल से निकाली गई स्कूल चलो रैली का फीताकाटकर शुभारंभ करते हुए प्रकट किए। उन्होंने प्रत्येक को शिक्षित करने पर जोर दे ते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय पढने के लिए भेजने के लिए शिक्षक और विद्यार्थी प्रेरित करें। वहीं मौके पर मौजूद चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई लोग शिक्षा के आभाव में जी रहे है। अशिक्षा के गर्त से बाहर निकालने के लिए शिक्षा का दीप जलना बहुत जरूरी है। रैली जूनियर हाईस्कूल से शुरू होकर शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, ठंडी सडक, पंजाब बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल पहुंची जहां समापन के दौरान बच्चों को स्वल्पहार दिया गया।
Read More »रामवीर ने किया देवी जागरण का फीता काटकर शुभारम्भ
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। ब्लाॅक-मुरसान के गाॅव खोकिया में देवी जागरण का फीता काटकर शुभारम्भ करते सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय। इस अवसर पर आयोजक वीरपाल अलवेला (पूर्व बी0डी0सी0) एवं ग्रामवासियों द्वारा उपाध्याय को फूलमाला एवं पगड़ी बाँधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि जब माता रानी की असीम कृपा होती है तभी देवी जागरण का आयोजन होता है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक भावना और मजबूत होती है। भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि लोग भगवान की भक्ति में सराबोर होकर अपने दुख दर्द तक को भूल आत्म शांति पाते हैं।
Read More »शि़क्षा से जलता ज्ञान का दीप -राजेश दिवाकर
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बच्चे ही देश का स्वर्णिम भविष्य होते है। और शिक्षक स्वर्णिम भविष्य का निर्माता होता है। सेवानिवृत्त के बाद तो दायित्व और भी बढ़ जाते है। क्योकि विद्यालय के बाहर फैली सामाजिक विकृति और पनपते दुराचार की समाप्ति के लिए समाज को जागृत करने का काम ऐसे ही अवकाश प्राप्त शिक्षक ही कर सकते है। जो दीप्तमान सूर्य की तरह ज्ञान की उजाला चारों और फैलाते है।
ये उद्गार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद भाजपा सांसद राजेश दिवाकर ने सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज के शिक्षकों के विदाई समारोह में व्यक्त किए। शनिवार को सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए डा. प्रमोद उपाध्याय शिक्षक रमेश रावत,एंव विद्यालय के निष्ठावान कर्मचारी लेखराज को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित कर भावभीनि विदाई दी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने स्वर विस्तारक यंत्र व दस हजार रुपए विद्यालय को भेंट किए। वही लेखपाल ने विद्यालय को इन्वेटर बैट्ररी समर्पित कर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। कार्यक्रम का संचालन क्रमल वाष्र्णेय व अध्यक्षता डी. पी. उपाध्याय द्वारा की गई।
विधायक जसराना ने सुनी तहसील दिवस में समस्याएं
संबंधित अधिकारियों को दिए समाधान के आदेश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना के तहसील दिवस में अधिकारियों के साथ जसराना विधायक ने समस्यायों को सुना। कई समस्यायों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में शिकायतों पर मार्क तो किए जा रहे हें लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता से एवं गुणवत्ता के आधार पर करें।
तहसील दिवस में ओसपाल पुत्र रामवीर सिंह निवासी जेडा झाल थाना एका ने कहा कि गुंडागर्दी एवं दबंगई के दम पर गांव के ही एक दबंग ने एक सरकारी नल को बाउंडीबाल में कर लिया है। जलदेवी निवासी चिडरई ने कहा कि उसके भतीजे ने उससे 40 हजार रुपए लिए थे लेकिन दे नहीं रहा है। रामपाल निवासी फरिहा ने कहा कि प्रार्थी के खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। बडा गांव निवासी पार्वती पत्नी चम्पाराम ने कहा कि उसका न तो राशन कार्ड बना है और न ही उसे पेंशन मिल रही है। बुजुर्ग महिला को सरकारी सहायता न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने लेखपाल पवन कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक एसपी सिंह को दो दिन के अंदर राशन कार्ड बनाने के साथ पेंशन की पक्रिया शुरु करने का आदेश दिया। अगर महिला को दो दिन में राशन कार्ड नहीं मिला तो खुद अधिकारियों की शिकायत करेंगे। वहीं खेरीएमा निवासी श्रीनिवास ने बताया कि तहसील में फर्द लेने आ रहे थे कि तभी पार्किंग ठेकेदार ने उससे बाईक खडी करने के 50 रुपए मांगे। न देने पर उसने गाली गलौज करने के साथ धक्का दिया। वहीं उसने हेलमेट छीन लिया है।
अवैध रूप से ठेकेदार के कर्मचारी बसूल रहे है धनराशि
विद्युत अधिकारी ने कहा जनता से किसी प्रकार का नही लिया जा रहा है पैसा
केबिल निशुल्क विभाग द्वारा डाली जा रही हैै – अधीक्षक अभियंता सुनील कुमार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट स्थित मालवीय नगर में विद्युत विभाग द्वारा केबिल बदलवाने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारी क्षेत्रीय लोगो से अवैध बसूली के साथ अतिरिक्त केबिल का भार उनके ऊपर डालने का कार्य कर रहे है। जिसका क्षेत्रीय लोगो ने जमकर विरोध किया। वही विभागीय अधिकारी ने जाॅच कर कार्यवाही का अश्वासन भी दिया है।
बताते चले कि शहर में बिजली चोरी की घटनायें लगभग विभाग के अनुसार 60 प्रतिशत की जा रही है। जिसको रोकने के लिए विभाग द्वारा मोटी केबिल डाने का कार्य चालू कर दिया गया है। जिसको ठेका प्राईवेट लोगो को दिया गया। इसी क्रम में विगत तीन चार दिन से रोहित शर्मा नामक ठेकेदार की टीम मालवीय नगर में मीटर से सील तोडकर पुरानी विद्युत केविल को हटाकर मोटी केबिल डालने का कार्य कर रहे है। जो कि मीटर सील लगाने के नाम पर 50 से 200 रूपये तक घरों से बसूले जा रहे है। वही केविल को सडको पर ही छोड कर उनमें करंट को भी दौडा दिया गया। जिससे क्षेत्रीय लोगो में काफी रोष देखा गया। विद्युत विभाग के लोगो के खिलाफ आज सुबह क्षेत्रीय लोगो ने नारे बाजी करते हुए विरोध प्रकाट किया। विरोध करने वालों में मनोज कुमार ने बताया कि उनके मकान की दूरी पोल से मात्र पांच मीटर है जबकि सील फार्म पर 30 मीटर केबिल डालना दर्शाया गया है। यह एक व्यक्ति की शिकायत नही दिनेश , गौरव, बन्टी, मुन्नी देवी, नत्थोदेवी आदि अन्नो पण्डित, अनिल दीपचन्द्र कुशवाह आदि दर्जनों लोगो की शिकायत थी कि पोल से दरवाजे की दूरी मात्र 10 से 20 मीटर है लेकिन अधिकाश लोगो की सीट फार्म पर 30 से 45 मीटर केबिल डालना दर्शाया गया है।