Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस।  भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ और संस्थापक स्व. डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय के साथ-साथ मण्डलों के प्रत्येक बूथ पर उनके छविचित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। वर्ष 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और वर्ष 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटे। अपने पिता का अनुसरण करते हुए इन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर ली थीं। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में इनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी।

Read More »

उ०प्र०सरकार लिखी टाटा सूमो से 52 पेटी शराब बरामद

चन्दौली। जिले की सैयदराजा पुलिस ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के बरठी कट एन एच.2 उत्तरी लेन से तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान टाटा सूमो गोल्ड जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था, शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमे रखी 52 पेटी शराब बरामद हुई।बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रूपये आंकी गयी है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब को बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा है।पुलिस ने माल बरामदगी के बाद थाने आने पर अज्ञात के खिलाफ मु०अ०सं०108/2021धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।शराब बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,उ०नि०देवेन्द्र सिंह यादव,हे०का०शमशेर बहादुर सिंह तथा हे०का०अशोक यादव शामिल रहे।

Read More »

CDO ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तैयारियों की समीक्षा

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु चिकित्सा विभाग सहित अभियान में सम्मिलित अन्य विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक उनके द्वारा की गई तैयारी को जाना।

Read More »

मासूम रोहित की हत्या का हुआ खुलासा,पुलिस ने दो अभियुक्त को पकड़ा

फिरोजाबाद। माासूम रोहित की हत्या का मंगलवार को खुलासा किया गया। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 14 जून को मासूम रोहित पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम तोतलपुर थाना बसई मोहम्मदपुर की तोतलपुर के जंगल गड्डा में रोहित के नाक, मुंह दबाकर हत्या की गयी थी, जिसके संबंध में थाना बसई मोहम्मदपुर पर मुअसं 82/2021 धारा 302/201 भादवि अभियुक्त भारत पुत्र रणधीर निवासी ग्राम फाटस्को नगर थाना हसनपुर परवल हरियाणा हाल निवासी ससुराल सौफीपुर थाना बसई मौ0पुर व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था।

Read More »

योग विषय पर विद्यार्थियों ने पोस्टरों से किया जागरूक

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विषय पर ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन कार्यालय से किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उप्र के अतिरिक्त राजस्थान के कुल 57 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित अभियुक्त

फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त रामू उर्फ रामदेव पुत्र बैनीराम निवासी कस्बा खैरगढ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

महापौर ने सीसी सड़क निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर रखी आधारशिला

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी के तहत महापौर नूतन राठौर ने मंगलवार को लगभग 12 लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों की मौजूदगी में सबसे पहले वार्ड नं. 50 नया रसूलपुर में शम्भू की दुकान से डा. नवेद के घर तक क्षतिग्रस्त नाला पटरी पर सी.सी. द्वारा सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 53 उर्वशी रोड चैराहे पर हैप्पी मिष्ठान भण्डार से लाइफ मेडीकल तक एवं सतीश गुप्ता से चूरनमल तक क्षतिग्रस्त गलियों में नाली मरम्मत एवं सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। उक्त निमार्ण कार्य लगभग 12 लाख रूपए की धनराशि से कराया जायेगा। इससे पूर्व महापौर ने छोटे चैराहे से लेकर नालबंद चैराहे तक चल रहे हाॅटमिक्स की फाइनल लेयर डालने के कार्य का निरीक्षण किया गया। महापौर ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित ठेकेदारों को निमार्ण कार्य निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अंतर्गत कराए जाने से सख्त निर्देश दिए है।

Read More »

गौशालाओं तथा चकरोड़ों के किनारें किया जाएगा  वृक्षारोपण-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रट सभागार मेें जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य सम्बन्धित विभागों को आवंटित किए गए है। उसके सापेेक्ष वृक्षारोपण करने के लिए गढढों को खोदने की जगह का चिन्हांकन, गढढों की खुदाई पौधों की उपलब्धता, पौधे कहा से प्राप्त करने है तथा वृक्षारोपण किसके माध्यम से कराना है, इसके सम्बन्ध में अपनी सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर ली जाएंे। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण हेतु ग्राम सभाओं की सार्वजनिक भूमि यथा तालाब के किनारे, चारागााहों, खेल के मैदान, चकरोड के किनारे विद्यालयों, पोखरों के किनारे, अन्त्येष्टि स्थलों के आसपास सद्यन वृक्षारोपण करें। उद्यान विभाग का सहयोग प्राप्त कर औषधीय एवं फलदार वृक्ष प्राप्त कर उनका रोपण करें। रोपित वृक्षों की देखभाल नियमित रूप से की जाए, उन्हे समय से पानी मुहैया कराया जाए, जिससे उनका लगाया जाना सार्थक हो सकें।

Read More »

 40 लाख के रूपए से बनेगी गलियां

फिरोजाबाद। शहर में बहुमुखी विकास कार्य कराए जाने को लेकर सदर विधायक प्रयासरत रहते है। इसी के तहत मोहल्ला आजाद नगर एवं विजय नगर छारबाग में लगभग 40 लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। सदर विधायक मनीष असीजा ने मोहल्ला आजाद नगर में पर्वत सिंह शंखवार की आसपास की गलियों के निर्माण हेतु एवं विजय नगर छारबाग में सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 40 लाख रूपए की धनराशि से कराया जाएगा। सदर विधायक ने बताया कि आजाद नगर की गलियां करीब 18 पूर्व की बनी थी। सीवर व पाइप लाइन डालने के कारण पूरा क्षेत्र छतिग्रस्त और टूट फूट गया था एवं विजय नगर की कच्ची गालियां थी अब इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रिय निवासियों को बहुत राहत मिलेगी। इस दौरान भाजपा के स्थानीय पार्षद संजय राठौर, विद्याराम शंखवार, मंडल अध्यक्ष उदय गुप्ता, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, पंकज अग्रवाल, भगवान सिंह झा, किशन गोपाल शंखवार, विनोद शंखवार, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

संक्रमण क्यों

बहुत सालो से हर दो तीन साल में ऐसी बीमारियां फैलती है जो प्राणियों में से आती है।जैसे बर्ड फ्लू, सार्स,मंकी गुनिया,चिकन गुनिया और भी कई।अब ये कोरोना,इन के फैलने में की की भी बदनीयती भी हो सकती है। किंतु एक व्यवहारिक दृष्टिकोण से देखे तो मानवी द्वारा किया गया प्रकृति का हनन भी है।औद्योगिक क्रांति साथ में क्या लाई है। प्रदूषण,हवा,पानी और धारा का।अपने देश में एकजमाने में पृथ्वी जलस्तर में ८ से १० फीट हुआ करता था। आज ३०० फीट पर मिले तो भी अच्छा है।
हवा कितनी प्रदूषित है,उसका भी हवामान समाचार जैसे प्रदूषण समाचार का खास बुलेटिन निकालना चाहिए,वैसे भी सर्दियों में बड़े शहरों के समाचार आते ही है,१०० सिगरेट से निकले धुएं जितना हानिकारक!
पृथ्वी को देखो प्लास्टिक से सनी पड़ी है।जब खुदाई होती है तो गांव हो या शहर १ फूट तक तो प्लास्टिक की पन्नियां निकलती है।उपर से अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए और आवास बनाने के लिए जंगल कट रहे है बेहिसाब। जब जंगल कटते है तो जंगली प्राणी खुराक की तलाश में शहर और गांवों के नजदीक आ जाते है।बस्तियों के पास रहने से जंगल की बीमारियां शहरो और गांवों में पाई जाने लगती है।वो बीमारियां अपने पालतू पशुओं में भी पाई जाती है।इन बीमारियों की दवाई तो उपलब्ध नहीं होने से खूब फैलके महामारी का रूप ले के लाखो जानें चली जाती है। जब तक ईलाज या रसी को इजाद किया जाता है।
हमारा प्राकृतिक समतोलन तब तक ही है जब तक जंगल है। रानी पशु जंगल में ही रहे शहर या बस्ती में न आए।इसके लिए पेड़ लगाना और जंगल को बढ़ाना ही पड़ेगा वरना ब्रह्मांड को सर करने निकला मानवी की पृथ्वी ही पराई लगने लगेगी।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ
जंगल बढ़ाओ पृथ्वी बचाओ नारा होना चाहिए।

Read More »