सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नोडल अधिकारी( राजस्व परिषद सदस्य) रजनीश गुप्ता ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सालय में पाई गईं खामियों को दूर करने के लिए चिकित्सकों तथा एमओआईसी को निर्देशित किया। साथ ही कोविड-19 के तहत विशेष सतर्कता की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने सीएचसी में साफ सफाई के अलावा अभिलखे, दवाओं का रख रखाव और आने वाले मरीजों की ओपीडी रजिस्टर तथा अन्य अभिलखों का निरीक्षण किया। कोविड-19 के दौरान पाॅजिटिव आए लोगों को उपचार के लिए भेजे जाने वाली रिपोर्ट अभिलेखों को भी देखा। इसके बाद नोडल अधिकारी ने प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद प्रसूताओं का हाल जानने के बाद उनको कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए तथा प्रसूता को पौष्टिक भोजन देने के लिए मौजूद तीमारदारों को बताया। नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय में एक्सरेरूम, लैव, मरीजों के वार्ड, एवं दवाओं के रख रखाव का भी निरीक्षण किया। किसी कारण वश बची हुई एक्पायरीडेट की दवाओं को नष्ट करने के निर्देश दिए। वहीं एमओआईसी एसपी सिंह को मरीजों को कोरोना संबिधत जानकारी देने तथा चिकित्सालय में दवा लेते और पर्चा बनवाते वक्त सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों को जानकारी देने के लिए कहा। इस दौरान चिकित्सक और फार्मासिस्ट अपने-अपने काम में जुटे रहे।
Read More »सट्टेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली ने गांव निनामई गांव निनामई की पुलिया के निकट से सट्टे की खाईबाडी कर रहे सटोरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची और नगदी बरामद की है।एस आई हरीश राजपूत ने सट्टे की पर्ची और 2000 रुपये सहित दबोचा है । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस चौकी खंडेलवाल इंचार्ज एसआई हरीश राजपूत के अनुसार गांव निनामई में सट्टेबाजी के खेल की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। जिसकी जानकारीउन्होंने एसएचओ अश्वनी कौशिक को दी तो एसएचओ ने सट्टा खब्बाल को पकडने के लिए मुखबिरों और पुलिस का जाल बिछा दिया,और एसआई ने पीछा करना शुरू कर दिया। तभी एसआई को रात में सूचना मिली कि सट्टे की खाईबाडी कर रहा शेखर पुत्र महीपाल निवासी जलालपुर निनामई की पुलिया पर सट्टे की पर्ची और पैसा इकठ्ठा कर रहा है। एसआई ने अपने हमराह कांस्टेबल सचिन और अक्षय के साथ घेराबंदी के साथ छापेमारी कर सटोरिया को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में दो हजार रूपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद की गई। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
Read More »अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोग घायल
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित फौजी ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार और उसके पीछे बैठी बाइक सवार की बहन तथा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ निवासी बाइक पर सवार युवक अपनी बहन तथा भांजे के साथ हाथरस से अलीगढ जा रहे थे। बताते है। कि जैसे ही बाइक फौजी ढाबा के सामने पहुंची ,वैसे ही अलीगढ की ओर से आ रहे, वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक और उस पर सवार तीनों लोग सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर रहागीरों ओर स्थानीय लोगांे की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। इस बीच अज्ञात वाहन चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
पति पसंद न आने पर युवती गई अपने मायके
सिकन्द्राराऊ/हाथरस , जन सामना संवाददाता। दिल्ली निवासी एक युवती की शादी मां ने तीन महिलाओं के साथ मिलकर गुमराह कर थाना पिलुआ जनपद एटा के एक गांव निवासी युवक के साथ कर दी। युवती को युवक व उसका घर पसंद न आने पर वह पिलुआ से लौटकर अपने घर को वापस जा रही थी। उसी दौरान उसने देखा कि उक्त तीनों महिलाएं उसका पीछा कर रही हैं। जिसके कारण युवती कोतवाली पहुँच गई। बाद में पुलिस ने युवती को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार गुल्फसा पुत्री इरफान निवासी जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली थाना भजनपुरा दिल्ली की माँ ने शादी बिना मर्जी के उसको गुमराह कर तीन महिलाओं के साथ मिलकर सुशील कुमार पुत्र छेदालाल निवासी गांव बाडा, थाना पिलुआ, जनपद एटा के साथ कर दी। उक्त युवती को युवक का घर पसंद नहीं आया और न ही युवक। जिसके कारण युवती बुधवार को दिल्ली वापस जा रही थी। युवती को लगा कि उसका पीछा करते हुए वह तीनों महिलाएं आ रही हैं। जिसके कारण युवती कोतवाली पहुँच गई। जहाँ उसने पुलिस को अपबीती बताई। पुलिस ने युवती से पूछताछ करने के बाद फोन पर सम्पर्क कर उसकी माँ हिना कौसर को बुलाया और युवती को उसकी सुपुर्दगी में दे दिया।
Read More »माहौर दम्पत्ति ने बांटी कमल की राशियां
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगला बेलनशाह में कमल के फूल की राखियों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश सदस्य श्रीमती डौली माहौर एवं बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर द्वारा राखियों का वितरण किया गया।
रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए सभी बहनों ने कमल के फूल की राखियों को बहुत खुशी एवं उत्साह पूर्वक स्वीकार किया। जिसमें 465 राखियों का वितरण किया गया। राखी वितरण में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मुबीन खान, गुड्डू, रोहित माहौर, कन्हैयालाल, बूथ महामंत्री नक्सव हसन आदि का विशेष सहयोग रहा।
सीबीएसई स्कूल मैनजमेंट एसोसिएशन की बैठक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक संत काष्र्णि पब्लिक स्कूल सादाबाद में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं सचिव ए. पी. सिंह की मौजूदगी में हुई। जिसमें कोरोना नामक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के चलते स्कूलों में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। इस समय सभी स्कूल अपनी ओर से सभी बच्चों को उच्च कोटि की गुणात्मक शिक्षा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और उसके लिए सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास नियमित रूप से संचालित हैं।
बैठक में सभी स्कूल प्रबन्धकों ने अपने-अपने विचार रखेंऔर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी के विचारों को सुनने के बाद सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि इस समय ऑनलाइन क्लासेज हवाई जहाज में सफर करने के समान है। इससे आपके बच्चे कम समय में सुरक्षित घर बैठकर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और इसके लिए सभी टीचर्स को पहले की अपेक्षा तीन गुना मेहनत करनी पड़ रही है। इस समय कुछ लोगों के द्वारा यह भ्रान्ति फैलाई जा रही है कि स्कूल की फीस माफ हो गई है।
वांछित बवाली गिरफ्तार
सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहा स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से वांछित चल रहे एक बवाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि गत 4 अक्टूबर 2019 को मौहल्ला लौटकुआं पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें पीड़ित रोशन सिंह पुत्र जमुना प्रसाद निवासी गांव फरीदाबाद थाना सिकंदराराऊ ने 16 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में शकील पुत्र रमजानी निवासी मोहल्ला नोखेल वांछित चल रह था। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »राफेल आने की खुशी में पालिकाध्यक्ष ने बांटी मिठाई
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार द्वारा फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमानों के कल अंबाला एयरबेस पर आने पर जहां पूरे देश में जश्न व खुशी का माहौल है। वहीं शहर के अलीगढ़ रोड स्थित पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के कैंप कार्यालय पर राफेल विमान आने की खुशी में खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया और एक वायुसेना कर्मी को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर राफेल विमान के आगमन पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रतिष्ठान पर खुशी मनाई गई। राफेल आने की खुशी पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि अब भारत को मजबूती मिलेगी, और देश की सीमाओं को हम अच्छी प्रकार से मजबूती प्रदान कर दुश्मन देशों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस राफेल के आने से अब दुश्मनों को हम मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे और हमारे भारत को और मजबूती मिलेगी। अब इससे कोई भी दुश्मन भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा। इस मौके पर भारत माता के जयकारे लगाये गये।
निमोनिया से बचाएगा न्यूमोकॉकल टीका, खिलखिलाएंगे नौनिहाल
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। निमोनिया से होने वाली शिशुओं की मौत पर विराम लगाने को लेकर न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन( पीसीवी )लांच की जा रही है। आठ अगस्त से इस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया जाएगा। टीका शिशुओं को न सिर्फ निमोनिया बल्कि सेप्सिस {खून का इंफेक्शन} बैक्टीरीयल मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से भी बचाएगा। इस वैक्सीन को लेकर सीएमओ कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनीसेफ के विशेषज्ञों द्वारा चिकित्साधिकारियों और ब्लॉक में कार्यरत कर्मियों के लिए 27 व 28 जुलाई दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में हुआ । अब ब्लाक स्तर पर बैठकों और प्रशिक्षण के माध्यम से आशाओं को विशेषज्ञों द्वारा वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जा रही है।
Read More »ईद-उल-जुहा की नमाज पढ़े घरों पर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ईद-उल-जुहा (बकरा ईद) की तैयारियों को लेकर आज मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर साफ सफाई कराई गई और लोगों से अपने अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अता करने की अपील की गई। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी एवं जनरल सेक्रेटरी कुर्बान अली शहजादा के संयुक्त नेतृत्व में आज कमेटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया और ईदगाह परिसर की साफ सफाई कराई गई तथा सभी सदस्यों के मशविरे के मुताबिक ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। उन्होंने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है, कि कोरोना महामारी के चलते ईद-उल-जुहा की नमाज सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही अता करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अबकी बार ईदगाह पर नमाज अदा नहीं की जाएगी तथा यह भी अपील की गई कि कोई भी जानवर अवैध न हो। अपने घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखे, मास्क जरूर पहनें और 2 गज की दूरी बनाए रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्यौहार मनाएं। नमाज का तरीका अपने उलेमा इकराम से मालूम करें। उन्होंने समस्त जनता को ईद-उल-जुहा एवं रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की मुबारकबाद दी। इस मौके पर हाजी साबिर अब्बासी, डॉ. रईस अहमद अब्बासी, जाफर फोरमैन, मोहम्मद आबाद, मोहम्मद शकील, बिलाल अहमद, हाजी दीन हाजी कमर अहमद, मास्टर जहीर अहमद आदि मौजूद थे।
Read More »