Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

महिलाओं को अधिकारों के लिये किया जागरूक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत गांव नगला अंता में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल द्वारा गठित युवक मंगल दल व महिला मंगल दल द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिए जागरूक रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना चैधरी ने महिलाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी काप एप, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे अवगत कराया गया तथा साथ ही महिलाओं व जनता के लोगों को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवायें, एप्लीकेशन आदि के बारे में तथा सार्वजनिक स्थलों जैसे-चौराहों, बाजारों, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियां इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा सभी महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया।

Read More »

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को पुलिस ने दी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महिलाओं, बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान मिशनशक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर, नोडल अधिकारी व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सेठ हरचरनदास गल्र्स इण्टर कालेज तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद एवं थाना मुरसान पुलिस द्वारा आर.बी.एस स्कूल मुरसान में कार्यक्रम के आयोजन किये गये। जिसके तहत बालिकाओं, छात्राओं को जनपद स्तर पर अभियान मिशन-शक्ति के अन्तर्गत जानकारी दी गई।  बालिकाओं को बताया गया |

Read More »

रामलीला महोत्सव में भगवान राम की दिव्य लीलाओं का मंचन

सीता स्वयंवर में गूंजे जयघोषःपरशुराम संवाद आकर्षक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के रामलीला बाड़े में सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा के नेतृत्व में चल रही 11 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के चैथे दिन बीती रात्रि को रामलीला में कई मार्मिक संवार्दों के साथ परशुराम संवाद आयोजित किया गया तथा परशुराम संवाद के दौरान विप्र समाज के विप्रों द्वारा भगवान परशुराम का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया। रामलीला मैदान में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व रामलीला महोत्सव संयोजक डॉ. अविन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे 11 दिवसीय  रामलीला महोत्सव में राजस्थान के भरतपुर काॅमा की पंडित मुरारी लाल व्यास की मंडली के कलाकारों द्वारा भव्य एवं दिव्य भगवान  राम की कथा रामलीला का मंचन करते हुए बीती रात्रि को धनुष यज्ञ, माता सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण जनक संवाद तथा भगवान परशुराम संवाद का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया गया। बीती रात्रि को रामलीला महोत्सव का शुभारंभ रामलीला महोत्सव के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा व सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव भोला पहलवान, प्रबंधक कृष्ण कुमार गौतम द्वारा संयुक्त रुप से भगवान  राम लक्ष्मण व सीता जी की आरती उतारकर किया गया तथा तदुपरांत  राम विवाह महोत्सव का मंचन किया गया।

Read More »

फर्जी शिकायतें करने वालों पर कार्यवाही करें पुलिस कप्तान-डा. राजीव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं भाजपा नेता डॉ. राजीव सिंह सेंगर ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत की गई है कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए उनके नाम से फर्जी प्रार्थना पत्र देकर शिकायतें कर रहे हैं।  भाजपा नेता डॉ. राजीव सिंह सेंगर ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन उनके कुछ विरोधी उनके फर्जी हस्ताक्षर से उनके नाम से फर्जी शिकायत उत्तर प्रदेश डीजीपी को सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कर रहे हैं। जबकि उनके द्वारा गत 10 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर खंडन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेरा सपा जिला अध्यक्ष युवराज सिंह यादव से व्यक्तिगत कोई द्वेष नहीं है। उन्होंने पुलिस कप्तान से मांग की है कि उनके नाम से फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Read More »

महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन को चला अभियान

मुरसान/हाथरस,जन सामना| मिशन शक्ति अभियान के पांचवे दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम नगला गोपी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाल विवाह रोकथाम, सहायता, पुनर्वास तथा बाल विवाह करने कराने हेतु दंड के प्रावधान आदि के विषय मे जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के. सिंह द्वारा बताया गया कि बेटियों के अच्छे भविष्य व समाज मे उनकी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक है कि अपने समाज के बेटों को अच्छे संस्कार दिए जाएं। बेटों एवं बेटियों की एक जैसी परवरिस की जाए। बेटियो के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई जाए। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे उस दिन बेटियों के खिलाफ होने वाली घटनाएं अपने आप रुक जाएंगी ।  महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा बाल विवाह, घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध महिलाओं तथा जनसमूह को जागरूक किया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया गया। विषम परिस्थितियों में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 181 महिला हेल्प लाइन तथा यूपी पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी महिलाओं को हैल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा आस पडोस में या स्वयं के साथ होने वाले अपराध को लेकर संकोच न करने तथा निडर होकर अपनी बात रखने के लिये जागरुक किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य एन के पचैरी द्वारा बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। ग्राम प्रधान ने जनसमुदाय को योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान धर्मवीर, सामाजिक कार्यकत्री  प्रतिष्ठा,  कंचन, जिला समन्वयक ज्योति, प्रवीण यादव, अरविंद कुमार, आंगनवाड़ी, घरेलू महिलाएं व अन्य ग्रामवासी आदि उपस्थित थे। मिशन शक्ति के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा सिकन्द्राराऊ में, बाल विकास परियोजना अधिकारी स्तुति वर्मा द्वारा मुरसान में, सीडीपीओ ग्रामीण धीरेंद्र उपाध्याय द्वारा हाथरस में और सीडीपीओ राहुल वर्मा द्वारा सासनी में और जनपद के 1498 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन की जानकारी दी गई।

Read More »

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उतरेगी स्वदेशी हिन्द पार्टी, करें आवेदन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वदेशी हिंद पार्टी की बैठक इगलास रोड सासनी पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रहलाद सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़े जाने का ऐलान किया गया। बैठक में स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे|  सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पूरे मन और पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में कूदने के लिए तैयार रहें। उन्होंने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक स्वच्छ छवि एवं अच्छी सामाजिक प्रतिष्ठा वाले समाजसेवी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा अन्य उम्मीदवार स्वदेशी हिंद पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए अपने आवेदन करें। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रहलाद सिंह सिसोदिया व कासगंज जिला अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह एडवोकेट ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का भरपूर उत्साहवर्धन करते हुए चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव, राष्ट्रीय ऑडिटर सुरेंद्र सिंह जादौन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल दीक्षित, पूर्वांचल प्रभारी जयप्रकाश तिवारी, राजेश सिसोदिया, रामकिशन शर्मा, अंशुल गुप्ता, शिवम कुलश्रेष्ठ, ललित श्रोती एडवोकेट, योगेश शर्मा, थान सिंह तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष  कुमकुम चौहान,  नीति चौहान,  प्रीति चौहान, अर्जुन श्रोती, सुमित चौधरी, अंकित वार्ष्णेय, प्रभात तोमर, सूरज तोमर, सोनू भारती, दीपक वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Read More »

मां बाराही देवी मेला नहीं लगेगा इस बार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मां भगवती के नवरात्रों पर्व पर भी कोरोना संक्रमण का असर दिखाई दे रहा है और नवरात्रि में सप्तमी को कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मां बाराही देवी के मंदिर पर लगने वाला मेला इस बार कोरोना महामारी के चलते आयोजित नहीं होगा।  मां बाराही देवी मंदिर के पुजारी एवं व्यवस्थापक पं. गिर्राज किशोर शर्मा ने बताया है कि हर साल की भांति नवरात्रि में सप्तमी के दिन कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मां बाराही देवी मंदिर पर बाराही साते का मेला लगता था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते 23 सितंबर को लगने वाला यह मेला आयोजित नहीं होगा तथा भक्तों के लिए केवल दर्शन करने के लिए मास्क लगाकर ही दर्शन करें एवं उचित दूरी का पालन करें।

Read More »

श्रम कल्याण परिषद की तीन योजनाओं को लागू किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

“महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना” के अन्तर्गत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पुत्रियों को पुस्तकें क्रय करने हेतु 7.500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का लिया गया निर्णय

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद की बैठक। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा द्वारा तीन योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में मुख्य सचिव ने श्रमिकों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन हेतु, स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना के अन्तर्गत 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना को आईसीटीसीआर अथवा पर्यटन विभाग की किसी अन्य योजना के माध्यम से संचालित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पुत्रियों को पुस्तकें क्रय करने हेतु 7.500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। श्रमिकों के ऐसे बच्चे जो कि खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला स्तर पर चयन होने पर 10 हजार रुपये, राज्य स्तर पर 25 हजार रुपये, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपये तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 01 लाख रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जायेगी। लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। समिति में क्षेत्रीय उप श्रमायुक्त तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जायेेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

मरे जानवर का सर घर में फेकने पर 3 पर मुकदमा दर्ज

सीओ रामशरण के निर्देश पर 1 गिरफ्तार कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा अराजकता करने वाले बक्से नहीं जायेगे
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम चित्ता निवादा में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए एक ब्राह्मण परिवार के घर में मरे जानवर की खोपड़ी फेक दी। परिवारी जनो कीे सूचना पर रात में 112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांचकर शिकायत कर्ता को थाने बुलाया। इधर पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने सूचना पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा को पुलिस बल के साथ गांव भेज आरोपियों की तलाश कराई। पता चला है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में कर लिया है। पुलिस ने 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

गंभीर मरीजों की जानकारी मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था हो – मुख्य सचिव

अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों का नियमित रूप से फीडबैक लिया जाये तथा फीडबैक पर तत्काल कार्यवाही हो
इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर द्वारा प्राप्त फीडबैक रिपोर्ट की रैण्डम आधार पर क्राॅसचेक अवश्य किया जाये
अस्पतालों में क्रिटिकल मेडिसिन्स एवं इक्विपमेन्ट्स की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे
दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के लिये जन सामान्य को और अधिक जागरूक करने की जरूरत
धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में बिना मास्क के पब्लिक इन्ट्री को सख्ती से रोका जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये
लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि लाॅकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, अतः अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के प्रति जन सामान्य को सतत रूप से जागरूक करते रहने की जरूरत है। इसके अलावा बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उनकी वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है, ताकि मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में आसानी हो।

Read More »