Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अखईपुर में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर में आज करीब आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसलों में आग लग जाने से उनकी फसलें जहां जलकर राख हो गई। वहीं किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े और आगजनी की सूचना पाकर प्रशासन की ओर से लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए थे। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर में आज खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से निकली चिंगारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया और उक्त चिंगारी नीचे खड़ी गेहूं की फसलों में गिर पड़ी|

Read More »

कांग्रेस की बैठक 10 अप्रैल को

फिरोजाबाद। पंचायत चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक 10 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर दो बजे घर संसार कार्यालय पर आहूत की गई है। जिसकी अध्यक्षता जिले के पंचायत चुनावों के प्रभारी तथा प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान तथा प्रदेश सचिव मुनेंद्र सिंह लोधी द्वारा की जाएगी। यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष्स संदीप तिवारी ने दी है।

Read More »

फार्म भरने को लेकर छात्रा के परिजनों ने काॅलेज में कांटा हंगामा

फिरोजाबाद। एसआरके महाविद्यालय में शुक्रवार को फार्म भरने को लेकर एमए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा और काॅलेज स्टाफ में कहासुनी हो गई। इसके बाद छात्रा के परिजनों भी काॅलेज पहुंच गए। उन्होंने काॅलेज के प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ अभद्रता करने लगे। हंगामा होते देख छात्र-छात्राओ की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। हंगामा की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Read More »

जनपद में41 संक्रमित केस निकलने के साथ ही सात डिस्चार्ज, एक की मौत

फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना वायरस का अटैक हावी होता दिख रहा है। हर रोज बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा भी एक्शन मोड़ पर आ गया है। शुक्रवार को 41 संक्रमित निकलने के साथ ही सात को डिस्चार्ज किया गया। वहीं एक की मृत्यु हो गई है।कोरोना को लेकर जनपद में खुलकर लापरवाही उजागर होती दिख रही है। इसका मुख्य कारण हर रोज बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या बताती नजर आ रही है। लोग है कि अब भी इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा तक लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं एसएसपी द्वारा बिना मास्क लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का मीटर 41 पर पहुंच गया।

Read More »

स्टेट बैक पर लगी चालान जमा करने वालों की लंबी लाइन

बैंक मे भीड के चलते आम उपभोक्ता को उठानी पड रही हैं परेशानी
शिकोहाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी नामांकन फार्म भरने के लिए बैंक में चालान जमा कराने को घंटों तेज धूप में इंतजार करने को मजबूर हैं। कई घंटों इंतजार करने के बाद जब नंबर आता है तो लोग राहत की सांस लेते हैं। प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लोग अपना नामांकन फार्म भरने को ब्लाक और तहसील और बैंकों में भागदौड़ कर रहे हैं। नगर की स्टेट बैंक पर जमानत धनराशि (चालान फार्म) जमा हो रहा है। जिससे भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लोग सुवह 7 बजे से ही भीड़ लग रही है। बुधवार को भी स्टेट बैंक से लेकर माथुर कॉम्प्लेक्स तक भीड़ लग गई। तेज धूप और गर्मी में लोग चालान जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं।

Read More »

मिशन मोदी की जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न

फिरोजाबाद। मिशन मोदी अगेन पीएम की जिला कार्यकारणी की एक वैठक जिलाध्यक्ष दीपक चैहान की अध्यक्षता में आर.आर.एस रिसोर्ट रैना पर आयोजित की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों से पार्टी से ईमानदार व्यक्तियों को कार्यकर्ता के रूप में जोडने के लिये कहा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका ने कहा कि जिले के समस्त कार्यकर्ता अपने साथ कम से कम एक कार्यकार्ता को जोडें। जिससे एक और एक मिलके ग्यारह का काम करेगे। जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री देश के लिए बीस घंटे काम करते है। और काम के बदले कुछ नही लेते है। इसी तरह हम और आप को देश की सेवा ईमानदारी से देश भक्त बनकर करनी है। जिलाध्यक्ष दीपक चैहान ने कहा कि कंेद्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को हम सभी को साथ मिलकर लोगों तक पहुचाना है। जिससे बास्तव में इन योजनाओ के पात्र गरीब मजदूर, किसानों एवं बेसहारा लोगो को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान जोरसिंह सिकेरवार, जितेन्द्र जादौन, राकेश वर्मा, आशोक सविता, पंकज राठौर, डोली सविता, राधेश्याम यादव, देवेन्द्र सविता, राम प्रकाश शंखवार, राधादुबे, मुन्ना, शहजाद, आमीन, मोहन चैहान, शिवकुमार भटनागर, रघुवेर दयाल वर्मा, शिव कुमार सोनी, इनाम कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Read More »

एसडीएम, क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों का करे निरीक्षण-डीएम

टॉप 10 दबंगों, माफियाओं एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस बूथों का वर्गीकरण कर उसकी सूची उपलब्ध करा दें। अति संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए दबंग व शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। मतदान केंद्र के आसपास ईट पत्थर आदि के ढेरों को हटवाया जाए। ताकि निर्वाचन के दौरान कोई उपद्रवी तत्व उनका प्रयोग न कर सके। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 की तैयारियों से संबंधित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी परिवहन नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन माध्यमों से वाहनों की व्यवस्था करनी है उसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर अन्य जनपदों से वाहनों का अधिग्रहण कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी नामांकन, मतदान, मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्थाओं को भी चाक-चैबंद रखें। क्षेत्र में अवैध शराब की खपत एवं बिक्री पर पूर्ण रुप से अंकुश लगायें। ग्रामसभा के टॉप 10 दबंगों, माफियाओं एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

Read More »

शिक्षको को ड्यूटी से अवमुक्त रखने की मांग

फिरोजाबाद। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षको को सेक्टर मजिस्टेªट व महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी न बनाये जाने की मांग मुख्य विकास अधिकारी से की गई। जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव व जिला मंत्री राजीव शर्मा ने सीडीओ से मांग करते हुये कहा कि शिक्षको को सेक्टर मजिस्ट्रेट व महिला शिक्षको को पीठासीन अधिकारी न बनाया जाएं। विद्यालयों में नौ से लेकर 12 वीं तक का पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। जो प्रवक्ता व प्रधानाचार्य सेक्टर मजिस्टेªट की ड्यूटी में लगे है उनसे पठन-पाठन के साथ-साथ आठ मई से होने वाली बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी में लगे है। उन्हे काम करने में असुविधा होगी। जिससे छात्रों का भी अहित होगा

Read More »

प्रत्याशियों के प्रलोभन में न आएं-एसएसपी

फिरोजाबाद। चुनावी बिगुंल बजते ही पुलिस महकमा सख्त एक्शन में दिख रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुये जनता से अच्छे उम्मीदवार को चुनने की अपील की। वहीं वोटरों को लुभाने के लिये साड़ी, कपड़े, अवैध शराब बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने जनता से कहा कि ध्यान दे कि पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। आचार संहिता लागू की गई है। बहुत से लोग ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य इत्यादि बनने को मैदान में उतर चुके है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी सामने आ रहे है जो शराब, रूपये व साड़ी आदि बांटकर वोटरों को लुभाना चाहते है। वह चाहते है ऐसा करने से लोग उनको वोट देगे। वह ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य बन जायेगे। उन्होंने कहा कि यह सब आचार सहिता का उल्लघंन है।

Read More »

बिना मास्क लगाये सड़कों पर घूमना लोगों को पड़ेगा भारी, पुलिस बसूलेगी जुर्माना

एसएसपी ने बढ़ते केसों को लेकर ग्राहक, दुकानदारों व लोगों को बचाव को लेकर किया संचेत
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेकाबू होते कोरोना केसों को लेकर रणनीति तैयार कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। वहीं दुकानदारों से कोरोना गाइड लाइन का पालन का सख्ती पालन किये जाने की बात कही है। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज हर रोज बढ़ रहे है। इसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सभी थानाध्यक्षों के अलावा पुलिस कर्मियों को इसकी रोकथाम को आवश्यक निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केस फिर से ज्यादा संख्या में आने लगे है।

Read More »