Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना ने किया संगोष्ठी का आयोजन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन कस्बे के बडे चौराहे स्थित एक गेस्ट हाऊस में किया गया। जिसमें संगठन के अध्यक्ष विनय तिवारी सहित लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन अध्यक्ष ने मुख्य रूप से तीन मुददो पर चर्चा कहा कि बुंदेलखंड का किसान वर्तमान में पलेवा के लिए परेशान है जबकि कई किसानों ने निजी नलकूपों के बोर करवाए एवं बिजली के उपकरणों का पैसा भी खर्च कर रखा हैं फिर भी उन्हें समान नही मिल पा रहा हैं। जिससे खेतो में पानी का संकट बना हुआ है। जबकि युवाओं के बिरोजगारी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जब तक बुंदेलखंड प्रथक राज्य नहीं बनता बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास सम्भव नही हैं। साथ ही कहा कि बुंदेलखंड नव निर्माण सेना पुनः गाँव गांव अभियान चला कर लोगों को जागरूक करेगा और बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में सबकी सह भागिता का आवाहन करेगी। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से दर्जनों पदाधिकारी सहित आशीष सिंह, देव यादव, नीरज वर्मा, उमेश मिश्रा, विष्णुकान्त, लाला राम यादव, प्रदुम्न सिंह, शिवपाल कुशवाहा, नागेंद्र, रवि, राज, नितिन, कौशलेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

व्यापारी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। व्यापारी के बन्द घर से लाखों की चोरी को अन्जाम देकर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गये। जानकारी सुबह तब हुयी जब मकान के बाहर टूटे पडे तालों पर मकान मालिक के भतीजे की निगाह पड़ी। वहीं मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व पड़ताल शुरू कर दी। मामला कोतवाली क्षेत्र के मथुरा मन्दिर के पास का है। बताया गया कि कस्बा निवासी विनोद कुमार ओमर पुत्र स्व0 मुन्नी लाल की पत्नी की तबियत खराब थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी का इलाज कराने दो अक्टूबर को कानपुर गये थे और तब से घटना के समय तक वहीं थे व घर मे ताला लगा था। घटना की जानकारी होते ही भतीजे उमेश ने उन्हे दूरभाष पर मामले से अवगत कराते हुये कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। कैमरे की निगरानी मे बने आवास से लगभग 4 लाख के सोने चांदी के जेवरो सहित 34 हजार की नगदी पार कर चोरो ने एक बार फिर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताते चले कि गल्लामण्डी व बडा चैराहा सहित पूर्व मे अनगिनत चोरियों का खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम है। लाखो की चोरी के बाद पुलिस हवा मे हाथ-पांव मारकर शान्त हो जाती है। जिसके चलते चोरो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह मुख्य चैराहो सहित कैमरे के पहरे मे स्थित आवासो पर भी बेखौफ हाथ साफ कर रहे है। जिसका उदाहरण बीती रात मथुरा मन्दिर के पास स्थित आवास मे हुयी ताजा चोरी है। पालिका द्वारा लाखों रूपये का बजट खर्च कर लगाये गये कैमरों मे एक कैमरा उस आवास के पास भी लगा है जहां बीती रात लाखो की चोरी को चोरो ने अन्जाम दिया और फरार हो गये। वहीं कोतवाल मनोज शुक्ला द्वारा बताया गया कि आवास के पास लगे कैमरे खराब है। मामले की पड़ताल की जा रही है। मकान मालिक चूंकि घर से बाहर है, उनकी तहरीर का इन्तजार है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पाक्सों मामले में बांछित बारंटी गिरफ्तार

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी हनुमान जी के सामने श्री हनुमान मंदिर के निकट से एक बांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बारंटी पाॅस्कों मामले में बांछित था। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह अपने हमराह एवं एसआई शांतिशरण यादव के साथ पुलि कप्तान विनीत जैसवाल के आदेशानुसार और सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि श्री हनुमान चौकी हनुमान मंदिर के निकट से पोस्को मामले में बांछित अरोपी कहीं जाने की फिराक में खडा है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर अरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ दर्ज मामले के तहत जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी पोस्को मामले जेल गया था जमानत पर आने के बाद वह न्यायालय द्वारा जारी तारीखों में हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम बनिया उर्फ बनी सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी गांव सीकुर थाना सासनी बताया हैं

Read More »

डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के वीरेश श्रोती अध्यक्ष, हितेन्द्र गुड्डू सचिव चुनेःस्वागत

हाथरस, जन सामना। जनपद न्यायालय प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कल संपन्न हुए चुनाव में बीती रात्रि को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में बार के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती को अध्यक्ष एवं हितेंद्र सिंह गुड्डू को सचिव चुना गया है। दोनों प्रत्याशियों के विजयी होने पर जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ताओं द्वारा भारी उत्साह व उमंग के साथ जश्न मनाया गया और विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से लादकर जहां जोशीला स्वागत किया गया। वहीं विजयी प्रत्याशियों के साथ अधिवक्ताओं ने शहर में एक जुलूस निकालते हुए उन्हें उनके घर तक पहुंचाया। जबकि चुनाव के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे और पुलिस बल भी तैनात रहा।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कल संपन्न हुए चुनाव में 3 पदों के लिए मतदान आयोजित किया गया था। जिसमें बार के अध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव पद हेतु मतदान आयोजित किया गया। जिसमें सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक जहां मतदान चला। वहीं तदुपरांत वोटों की गिनती शुरू की गई और उक्त पूरी चुनाव प्रक्रिया बार एसोसिएशन की चुनाव कमेटी के नेतृत्व में की गई। जिसके तहत बीती देर रात परिणाम घोषित किया गया और परिणाम में वीरेश कुमार श्रोती अध्यक्ष, हितेंद्र सिंह गुड्डू सचिव व शेर सिंह बघेल सह सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। बार के चुनाव में कुल 477 वोटों में से केवल 422 ही पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीरेश कुमार श्रोती को 264 मत मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार भारद्वाज को 142 मत तथा श्रीकृष्ण सिंह को मात्र 12 वोट ही मिले। इस प्रकार विजयश्री वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश कुमार श्रोती को रिकॉर्ड मतों 122 मतों से मिली। सचिव पद के प्रत्याशी हितेंद्र सिंह गुड्डू को 230 मत मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राधा माधव शर्मा को 170 वोट तथा अमरपाल सिंह को 32 वोट ही मिले और गुड्डू को 60 मतों से विजयी घोषित किया गया है। जबकि सह सचिव द्वितीय के पद पर शेर सिंह विजयी हुए हैं और उन्हें 245 वोट व उनके प्रतिद्वंदी नरेन्द्र कुमार को 172 मत मिले हैं और शेर सिंह को 73 मतों के मतों से विजयी घोषित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 6 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यौराज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम राधेलाल पचैरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय बृजेश कुमार वर्मा, सह सचिव प्रथम यतेंद्रपाल सिंह बघेल व सह सचिव तृतीय ललित किशोर वाष्र्णेय के अलावा बार के कोषाध्यक्ष पद पर युवा वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल मोहन गौड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया में बार की चुनाव कमेटी जिसमें अजय किशोर अरोरा, विवेक कटारा, वीरेंद्र चौधरी, चंद्रमोहन ऋषि, दिनेश बंसल, संजय दीक्षित, यतेंद्र कुमार शर्मा, ठाकुर रविंद्र सिंह, रामकुमार गुप्ता व गोविंद वशिष्ठ आदि का विशेष सहयोग रहा है। सभी प्रत्याशियों के विजयी घोषित होने के बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा दाऊ बाबा रेवती मैया के मंदिर पर पहुंच कर दर्शन किए गए और इस दौरान समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लाद कर जहां जोशीला स्वागत किया गया। वहीं ढोल नगाड़ों की धुन पर एक खुली जीप में सवार होकर विजयी प्रत्याशियों द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया।

Read More »

अ.भा. क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मंडल व अधिवक्ता एपी सिंह मिले आरोपियों के परिजनों से

हाथरस, जन सामना।  चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी का प्रकरण इस समय पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है और पीड़िता गुड़िया के परिजनों से जहां 2 दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्भया के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाली अधिवक्ता सीमा कुशवाहा के मिलने के बाद आज बूलगढी प्रकरण में आरोपियों के परिजनों से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्भया कांड के दोषियों के वकील रहे एपी सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मंडल के साथ आरोपियों के परिजनों से मिलने पहुंच गए हैं और उन्होंने आरोपियों के परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई है।  बूलगढी के प्रकरण को लेकर जहां पूरे देश में भारी चर्चाएं हैं। वहीं टीवी चैनलों पर उक्त मामला छाया हुआ है तथा आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बूलगढ़ी पहुंचा और उक्त मामले के आरोपियों के परिजनों से मिला है।

Read More »

पुजारी के परिवार को 50 लाख व नौकरी दे राजस्थान सरकार-कुलदीप

हाथरस, जन सामना। राजस्थान के जनपद करौली क्षेत्र के गांव निवासी विप्र एवं मंदिर पुजारी रामबाबू वैष्णव को जमीनी विवाद में जिंदा जलाए जाने की घटना की राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा कड़ी निंदा की गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग राजस्थान सरकार से की है।  राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि करौली निवासी पुजारी रामबाबू वैष्णव को आरोपियों द्वारा भयानक तरीके से जिंदा जला दिया गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुजारी की मौत से अब उनके परिवार का हाल बेहाल है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जो राजनीतिक दलों के नेता बूलगढ़ी तो पहुंच गए लेकिन पुजारी के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मृतक पुजारी के परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी तथा दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है।

Read More »

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने नाले से हटवाया अवैध अतिक्रमण

हाथरस, जन सामना। कस्बा मेंडू में नगर पंचायत क्षेत्र के नाले पर अवैध तरीके से पिछले कई वर्षों से किए गए अवैध कब्जे को आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ध्वस्त कराकर हटवा दिया गया और इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। कस्बा की नगर पंचायत मेंडू में 20 साल पुराना अवैध अतिक्रमण हटवाया जो कि नगर पंचायत के मुख्य नाले को पुर्नस्थापित किया गया है। 4 परिवारों द्वारा इस नाले को पूरी तरह पाट कर उसके ऊपर निर्माण कार्य कर मुख्य नाले को 20 साल से रोक दिया गया था। जिसकी वजह से पंचायत के जल एवं गंदा पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। आसपास के दर्जनों घर एवं खेत गंदे पानी से जलमग्न की अवस्था में प्रभावित होते रहे हैं एवं पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर बेहद ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता रहा है। नाले पर पिछले 20 वर्षों से हो रहे अवैध कब्जा पर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम तथा भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलवा कर उसे हटवा दिया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियों में भारी खलबली मच गई है। लगभग 800 मीटर के इस अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटा कर मुख्य नाले को पुर्नजीवित करते हुए आज इस जलजमाव की विकराल समस्या का समाधान सुनिश्चित करवाया गया है।

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण में सुनवाई 12 को

हाथरस, जन सामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी के प्रकरण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट गौरव अग्रवाल एडवोकेट द्वारा सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के मुख्य न्यायाधीश को भेजी लेटर पिटीशन के मामले में 12 अक्टूबर को सुनवाई होगी। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट गौरव अग्रवाल एडवोकेट ने बताया है कि उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के मुख्य न्यायाधीश को गैंगरेप पीड़िता की मौत की सीबीआई जांच कराने हेतु लेटर पिटीशन जनहित में भेजी गई थी जिसके प्रकरण में अब 12 अक्टूबर को सुनवाई होगी और इसमें भाग लेने के लिए वह जा रहे हैं।

Read More »

कोरोना की चपेट में आने से गल्ला व्यापारी की मृत्यु

हाथरस, जन सामना।  पूरे विश्व में फैले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का कहर अभी जारी है और तमाम लोग इसकी चपेट में आकर बीमारी से जूझ रहे हैं। जबकि कुछ लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। इसी क्रम में आज एक गल्ला व्यापारी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मथुरा में उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित जागेश्वर गेट संख्या दो निवासी करीब 71 वर्षीय गल्ला व्यापारी सुरेशचंद वार्ष्णेय की 3 अक्टूबर से पहले बुखार आने से तबीयत खराब हुई थी और उन्होंने इस दौरान अपनी कोविड की जांच भी कराई और 3 अक्टूबर को उनकी जांच कोबिड पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें मथुरा में केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है उनका ऑक्सीजन लेवल कम चल रहा था जिसे चिकित्सकों ने काफी बढ़ाने का प्रयास भी किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी, जिसके चलते आज दोपहर उनकी मृत्यु हो गई और उनकी मृत्यु की खबर से उनके परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया है। वही मंडी समिति में भी गल्ला व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक गल्ला व्यापारी सुरेशचंद वार्ष्णेय की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत होने से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही उनका अंतिम संस्कार मथुरा में ही श्री यमुना जी के घाट पर किया गया है।

Read More »

मदद को आगे आये समाजसेवी रजनीश पांडेय, पर‍िवार तक पहुंचाई राहत सामग्री

कौशाम्बी, धनंजय सिंह। समाजसेवी रजनीश पांडेय ने कौशाम्बी जिले के चाउपुरवा गांव के पीड़ित परिवार से मिले पीड़ित परिवार से मिलकर 50 किलो गेहू 50 किलो चावल कुछ आर्थिक किया और उनको कहा आपकी पूरी मदत करेंगे।और साथ में उन्होंने कहा कि जिस लायक मैं हूं गरीबो और पीड़ित परिवार के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूँगा ये मेरा वादा है। गरीब भाइयों के साथ हमेशा खड़ा था खड़ा रहूँगा। कोई भी गरीब ये ना समझे की वो अकेला मैं हमेशा उसके साथ खड़ा हूं। और साथ ही गरीब असहाय लोगो की आगे भी मदद करता रहूंगा।

Read More »