शिवली/ कानपुर देहात, जन सामना । कृषि कानून के विरोध पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर रेल रोको आंदोलन करने की तैयारी बना रहे किसानों को जनपद कानपुर देहात पुलिस एवं जिला प्रशासन ने विफल कर दिया । वही जनपद के शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊ पुर स्टेशन पर किसान आंदोलन कारियो ने ट्रेन रोके जाने की रणनीति तय की थी। लेकिन वही अलाधिकारीयो ने पहले से तैयारी कर ली थी किसी भी हालात में किसान आंदोलन कारियों को अपने मनसुबे में शामिल नही होने देंगे वही देर रात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने भाऊपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। वही कोतवाल प्रमोद कुमार को सख्त निर्देश दिए थे। कि किसी भी हालात में रेल रोको आंदोलन सफल नही होने देना है। रात्रि में ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी| वही दिन गुरुवार को पुलिस प्रशासन सहित अधिकारियों का अमला जमा हो गया। वही किसान आंदोलन कारी भाऊपुर स्टेशन पर पहुंचे|
Read More »किसान आन्दोलन पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आव्हान पर मिले कार्यक्रम के तहत युवा समाजसेवी रितेश यादव ने मंडल स्तर पर महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को किसान आंदोलन एवं कृषि कानूनों से जुड़े बिंदुओं पर संवाद कार्यक्रम चलाया। युवा नेता रितेश यादव ने छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है और आम जनमानस को आंदोलन से जोड़ने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें जारी किसान आंदोलन को समझते हुए भावनाओं को जोड़ने की पहल है। क्योंकि सरकार के समर्थन में कुछ आईटी सेल सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन की गलत छवि बनाकर दुष्प्रचार कर रहे हैं| उनके इस प्रयास को संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ही विफल किया जा सकता है। युवा समाजसेवी ने बागला कालेज, धर्म समाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम चलाया।
Read More »पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण
हाथरस, जन सामना। नगर पालिका परिषद के जलेसर रोड स्थित सीवेज पम्पिंग स्टेशन जो कि वर्षों पूर्व नगर की सीवर निकासी का साधान था तथा पूरे नगर का सीवर इस पम्पिंग स्टेशन के द्वारा नगर पालिका परिषद के सीवेज फाॅर्म पर खपत की जाती थी, यह पम्पिंग स्टेशन विगत कई वर्षों से बंद पडा है, इसका मुख्य कारण नगर में सीवर लाईनों का समाप्त हो जाना है। पुरानी व्यवस्था को पुनः चालू करने व नगर वासियों को सीवर व जलनिकासी से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज पालिका अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा नगर पालिका परिषद की विशेषज्ञों की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रयास होगा कि इस पुरानी व्यवस्था को सुदृढ़ व मजबूती के साथ बहाल किया जाये| नगर वासियों को जलनिकासी की समस्या से निजात दिलायी जाये। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता सिविल डम्बर सिंह, सहायक अभियन्ता जल सोमप्रकाश, अवर अभियन्ता एम.एस. शर्मा आदि उपस्थित थे।
Read More »रेलवे स्टेशन पर किसानों ने की पंचायत, सौंपा ज्ञापन
सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत आज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हुई। जिसमें किसानों के आंदोलन की कड़ी में ट्रेन रोकने के कार्यक्रम पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिया गया। रेलवे स्टेशन पर किसानों की पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। रेलवे स्टेशन पर उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ पहुँच गए। पंचायत के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए। एमएसपी पर कानून बनाया जाए।
Read More »पुलिस कर्मियों को लगा कोरोना का टीका
हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग के तहत भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई| कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों के किये जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल जाना। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों को टीकाकरण किया गया, कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण मे आज डाक्टर्स द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पांच कैंप लगाकर फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पहुंचकर कैम्प लगाकर किए जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया गया।
Read More »मंडी से बाइक चोरी
हाथरस, जन सामना। हाथरस गेट क्षेत्र में कृषि मंडी के गेट पर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। थाना क्षेत्र के गांव एवंरनपुर निवासी गिरीश चंद पुत्र सियाराम अपनी मोटर साइकिल हीरो होंडा यूपी 86 ए एल 9507 को मंडी के गेट पर खड़ी कर किसी काम से चला गया। लोट कर आया तो मोटर साइकिल चोरी हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची | पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Read More »मजदूर करंट से झुलसा
हाथरस, जन सामना। मुरसान क्षेत्र के गांव कथरिया में बिजली का करंट लग जाने से 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।
पंचम सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी गांव कथरिया गांव में ही एक मकान में मजदूरी कर रहा था कि न जाने कैसे बिजली की चपेट में आ गया। वह चीखते हुए जमीन पर गिरा और अचेत हो गया। कुछ लोगों ने बिजली की सप्लाई को बंद किया और बुरी तरह से झुलसे किसान को एम्बुलेंस से बागला अस्पताल लेकर आये। यहाँ डाक्टरो ने प्रथमिक उपचार देने के बाद हालत विगड़ने पर अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी मगर परिजन पेसो का अभाव बताते हुए यही इलाज देने की गुहार लगाई। परिजनों ने बताया कि घायल अपने ही पड़ोस में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
मासूम ने खाया जहरीला पदार्थ
हाथरस, जन सामना। नगला जबरू में एक मासूम ने घर मे रखे कीटनाशक दवा को खा लिया। सासनी क्षेत्र के गांव विधैपुर निवासी रविन्द्र का तीन साल का मासूम पुत्र लक्ष्य खेलते खेलते कमरे के अंदर चला गया और मकान की अलमारी में रखे कीटनाशक दवा की बोतल को गिरा लिया और दवा फेल गई जिसको वह चाट गया। हालत बिगड़ी तो परिजन उसे बागला अस्पताल लेकर आये। यहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको अलीगढ़ भेजा है।
Read More »जीएसटी रजिस्ट्रेशन शिविर आज,अपील
हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीकरण शिविर 19 फरवरी को अपना वाली धर्मशाला गांधी चौक पर अपरान्ह 1 बजे से 4 बजे तक जीएसटी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर सिद्धेशचंद दीक्षित होंगे। जबकि डिप्टी कमिश्नर शिल्पा अग्रवाल, असिस्टेंट कमिश्नर सुनील कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर उमेश सिंह, सीटीओ श्यामवीर सिंह, सीटीओ अशोक कुमार पांडे, हरीश अग्रवाल प्रदेश संरक्षक विशेष अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।जीएसटी शिविर की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने बताया है कि जिन व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं है वह इस शिविर का लाभ उठाएं। नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम, नगर महामंत्री अनिल वार्ष्णेय, आईटी मंच के जिला अध्यक्ष तरुण पंकज, युवा नेता कन्हैया वार्ष्णेय अपना वाले, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, युवा व्यापारी नेता कन्हैया वार्ष्णेय तेल वाले ने व्यापारियों से अपील की है कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा कराया जा रहा है। जीएसटी पंजीकरण व्यापारी सम्मान का प्रतीक है।
Read More »तेल कीमतों को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने सरकार को दिया 14 दिन का नोटिस
हाथरस, जन सामना। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) ने बढ़ती कीमतों और ई वे बिल समेत कई मुद्दों के समाधान के लिए सरकार को 14 दिन का नोटिस दिया है और इन मुद्दों को तत्काल हल करने की मांग की है।
उक्त बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं हाथरस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने बताया है कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की नई दिल्ली के सेल मिस फोर्ड क्लब में बैठक आयोजित की गई और इस बैठक में हिंदुस्तान के समस्त प्रदेशों के अध्यक्ष और ट्रांसपोर्टरों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य मुद्दा डीजल, ई वे बिल, टीडीएस इंश्योरेंस, बढ़ती हुई महंगाई पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में हिंदुस्तान के समस्त ट्रांसपोर्टर ने एक आवाज में हड़ताल पर जाने के लिए कहा। लेकिन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतार सिंह अटवाल ने कहा कि आज देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और मैं जानता हूं कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है।