टूंडला से लखनऊ जाते समय रेलवे स्टेशन पर भाजपाइयों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एटा कार्यक्रम में शामिल होकर टूंडला से लखनऊ जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए।
मंगलवार देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे एटा किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ जाने के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चार राज्यों के चुनाव परिणाम पार्टी के अनुकूल आएंगे। उसके बाद उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टी पदाधिकारी अभी से जुट जाएं। पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। आने वाले समय में भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। स्वागत करने वालों में जयजीव पाराशर, पुष्पेन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, द्विजेन्द्र विक्रम परमार आदि मौजूद रहे।
चार वारंटी भेजे जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसान ब्रजेश पुत्र शंभू सिंह और शंभू सिंह पुत्र रामसिंह निवासी जिरौली तथा मल्ल पुत्र राम सहाय प्रेमपाल पुत्र रामसहाय निवासी रूहेरी को अलग-अलग मामलों में वाद न्यायालय में विचाराधीन होते हुए न्यायालय में समय पर हाजिर न होने के कारण न्यायालय द्वारा इनके खिलाफ वारंट जारी कर दिए। जिसके आधार पर चारों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं सलीम पुत्र शौकत अली निवासी ऊसवा को दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »डा. कुलश्रेष्ठ के निधन पर शोक
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सीएचसी में तैनात रहे डा. कुलदीप कुलश्रेष्ठ के आकस्मिक निधन पर चिकित्सालय तथा उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड गई। चिकित्सकों तथा संबधित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की प्रार्थना की। बता दें डा. कुलदीप वशिष्ठ सीएचसी में तैनात थे। जो ट्रांसफर होने के बाद सिंघारी देवी चिकित्सालय पहुंच गये थे। जहां उन्हें कई दिन पूर्व बुखार के साथ डेंगू हो गया था। जिसके चलते उन्हें दिल्ली हाॅस्पीटल में भर्ती कराया था। मंगलवार को डा. कुलश्रेष्ठ का निधन हो गया। जिससे चिकित्सकों में तथा उनके परिजनों सहित मिलने वालों में शोक की लहर दौड गई। इसके लिए सीएचसी में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई। इस दौरान डा. प्रदीप रावत, डा. एमआई आलम, अनिल जैसवाल, योगेश आर्य, श्यामबाबू राजपूत, अमित भार्गव, सुनील शर्मा, आविद हुसैन, मनोज वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, इंद्रपाल सिंह, विवेक कुमार, गिरीश कुमार आदि मौजूद थे।
Read More »शिक्षा का अधिकार,मौलिक अधिकार है-शिवकुमारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एम.एल.डी.वी. इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती शिव कुमारी की अध्यक्षता में किया गया।शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने छात्र, छात्राओं तथा जनता को शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकारों तथा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया। किसी भी कार्य को करने के लिये जानकारी होना आवश्यक है तभी हम योजनाओं का लाभ उठा सकते है। सरकार द्वारा 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया है। सचिव ने कहा कि पढ़ने के लिये कोई उम्र निर्धारित नहीं होती है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा यदि कोई अपराध किया जाता है किशोर न्याय अधिनियम में उसे बाल अपचारी माना जाता है।
Read More »एसएसडी पब्लिक स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड गिजरौली स्थित सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के मैदान पर सहोदय स्कूल कोम्पलैक्स द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता 2018-2019 आयोजित की गयी। जिसका उद्घाटन डा. रार्वट बागीस प्रधानाचार्य सैन्ट फ्रान्सिस इण्टर कालेज, प्रैसीडेण्ट हाथरस सहोदय स्कूल कोम्पलैक्स ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डा. जगदीश शर्मा प्रधानाचार्य सेण्ट विवेकानन्द पब्लिक स्कूल व मुकेश नगाइच डायरेक्टर सैण्ट्रल पब्लिक स्कूल, डा.स्वप्ना मिश्रा प्रधानाचार्या सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल, सैन्ट फ्रान्सिस इण्टर कालेज, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, सेण्ट विवेकानन्द पब्लिक स्कूल सादाबाद, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल रूहेरी, सैण्ट्रल पब्लिक स्कूल सादाबाद, यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी, एम.जे. पब्लिक स्कूल सादाबाद, आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरसान एन एल पब्लिक स्कूल बरोस एवं बलवन्त सिह पब्लिक स्कूल सलेमपुर के बालक एवं बालिकाओं की 17 टीमों ने हिस्सा लिया।
रामवीर ने सुनीं लोगों की समस्यायेंः स्वागत
सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का क्षेत्र के लोगों ने उनके आवास पर पहुँचकर ढेर सारी फूलमाला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
श्री उपाध्याय सादाबाद स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्यायें सुन रहे थे तभी अरूण शर्मा एवं रमेश गौतम के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने का काम करती आयी है। किन्तु अब देश की जनता उनको अच्छी तरह से पहचान चुकी है। वह अब उनके बहकावे में नहीं आयेगी और संसद से बाहर का रास्ता दिखायेगी।
हसायन के गांव रजापुर में बड़े हादसे से मचा हड़कम्प व कोहराम
कैंटर में धक्का लगाते में आया करंट: 2 की मौत: 4 घायल
हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ रोड स्थित गांव रजापुर पर आज सुबह एक भयंकर बड़ा हादसा हो जाने से भारी हडकम्प व कोहराम मच गया। एक आयशर कैन्टर मैटाडोर में धक्का लगाते समय मैटाडोर में हाईटेंशन लाइन के उतरे करन्ट की चपेट में गांव के ही 6 लोग चपेट में आ गये और विद्युत करन्ट से 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कम्प व कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने मथुरा बरेली राजमार्ग को जाम कर दिया।
थाना क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ रोड स्थित गांव रजापुर पर एक आयशर कैन्टर मैटाडोर बीती रात से खड़ी थी तथा आज सुबह कैंटर चालक ने गाड़ी स्टार्ट की तो वह स्टार्ट नहीं हुई तो उसने गांव के ही 8-10 युवाओं को धक्का लगाने के लिये बुला लिया और गाड़ी में धक्का लगाते समय कैन्टर वहां से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गई जिससे गाड़ी में करन्ट उतर आया और दो-तीन लोग करन्ट लगते ही छिटक कर हट गये जबकि 6 लोग गाड़ी से चिपके रह गये।
अक्रूर कालेज में बाल दिवस मनाया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री अक्रूर इन्टर कालेज में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष, प्रबंधक, कोषाध्यक्ष, प्रधानाचार्य एवं उपप्रधानाचार्य ने नेहरू जी के छविचित्र पर माल्यार्पण किया एवं समस्त स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत मां के महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. आर. एन. सिंह ने अपनी माताजी स्व. श्रीमती श्रीदेवी की स्मृति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विद्यालय की समस्त छात्राओं को अंग्रेजी का शब्द कोष एवं कापियां देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय में बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी हुई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
सहस्त्रबाहु जी शोभायात्रा की रही धूम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कांस्यकार समाज द्वारा आज अपने अराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी महाराज की भव्य शोभायात्रा कमला बाजार बडी कोठी बंदरवन स्थित ठा. बिहारी जी महाराज मंदिर से निकाली गई तथा शोभायात्रा का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सहस्त्राबाहु जी महाराज की आरती उतारकर किया गया।
सहस्त्राबाहु जी महाराज की शोभायात्रा के मौके पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि सहस्त्राबाहु जी महाराज ने दुष्टों व अपराधियों का संहार कर समाज की रक्षा की और अपनी प्रजा को सुख दुख में हर समय साथ दिया और आज ही नहीं भविष्य में भी सहस्त्राबाहु जी महाराज को समाज याद कर उनका अनुसरण करता रहेगा। इस दौरान कांस्यकार समाज के लोगों द्वारा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई बिहारी जी मंदिर आकर सम्पन्न हुई तथा शोभायात्रा में कई झांकियां शामिल थीं।
शोभायात्रा में नरेश वर्मा, कैलाश कूलवाल, अनिल कूलवाल, जगदीश स्वामी, महेश वर्मा सेनापति, रमेश कूलवाल, ओमप्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा, सभासद श्रीभगवान वर्मा आदि तमाम लोग शामिल थे तथा विनोद शास्त्री द्वारा पूजन अर्जन कराया गया।
मासूम छत से गिरा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान के गांव कथरिया में आज एक 2 वर्षीय मासूम बालक ध्रुव पुत्र संजीव खेल-खेल में छत से गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।
Read More »