Saturday, November 16, 2024
Breaking News

मेयर ने सीसी सड़क निर्माण कार्यो का किया शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महापौर ने क्षेत्रीय पार्षदों संग विभिन्न वार्डो में लगभग 42 लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
शनिवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 34 के मौहल्ला श्रीपाल कॉलानी व ठारपूठा में लगभग 36 लाख रूपए के आर.सी.सी, कलई स्ट्रिप के साथ इंला. सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। वही वार्ड सं. 5 के मौहल्ला सरजीवन नगर में पांच लाख इक्कसठ हजार रू. के नाली मरम्मत व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों का मानक के अनुसार तय समय सीमा में निर्माण कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए। इससे पूर्व रसूलपुर क्षेत्र में विभिन्न गलियों में संचारी रोग अभियान का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने गलियां में एंटीलार्वा, मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराया। साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए।

Read More »

छठपूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला हेतु व्यवस्थायें चौकस रखने के दिये निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तहसील डलमऊ में आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य स्नान पर्व, गंगा आरती, दीपदान व डलमऊ मेला/महोत्सव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस बल सहित सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेले तथा स्नानार्थियों को घाटों में अच्छी व्यवस्था सुलभ कराने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेले स्थल व घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों पर पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु सख्त निर्देश दिये। जिन घाटों पर यदि स्नान आदि होता हो वहां पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाये।

Read More »

नगरीय निकाय चुनाव के सम्बन्ध में बैठक की

चंदौलीः जन सामना संवाददाता। आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2022 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जनपद स्थित एन.आई.सी कक्ष में अधिकारियों संग देर शाम 28 अक्टूबर, 2022 को बैठक संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभागों के कार्मिकों का डाटा ऑनलाइन फीडिंग अभिलंब करा लिया जाए। जिन विभागों ने अभी तक कार्मिकों का डाटा फीड नहीं किया है 31 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक दशा में कार्मिकों का डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा ऐसे विभागों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और संबंधित विभागों के अधिकारियों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत समय से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर ली जाय, कार्मिक सेल का गठन समय से करा लिया जाए। उन्होंने सख्त रूप से कहा कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर किसी भी कार्मिक की निर्वाचन कार्य से ड्यूटी नहीं काटी जाएगी। उन्होंने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का प्लान पहले से ही तैयार कर लिए जाने के निर्देश दिए।

Read More »

जल जीवन मिशन में बागपत का प्रदेश में प्रथम स्थान

बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बागपत कलेक्ट्रेट के सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के नहीं आने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि फीडबैक संतोषजनक आना चाहिए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक बिनौली को आइजीआरएस में शिकायतकर्ता को संतोषजनक उत्तर ना देने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में बागपत प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है।
उन्होंने जिला वृक्षारोपण समिति की भी समीक्षा की।

Read More »

डीएम ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा महिला एवं सशक्तिकरण विभाग में चल रही सभी जनकल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की तथा आगामी निर्णयों पर मंथन किया। समाज कल्याण अधिकारी से पारिवारिक योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों को यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए और जिस स्तर पर कार्य लंबित है, उनको चिन्हित कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
समाज कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 184 आवेदन प्राप्त हुए जिने समिति द्वारा अनुमोदन होना है। विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करके उन्हें लाभान्वित करें तथा सभी ट्रांसजेंडरों का पहचान पत्र बनावायें, जिससे संबंधित को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। छात्रवृत्ति के संबंध में सभी कॉलेज, स्कूल, शिक्षण संस्थानों का वेरिफिकेशन करते हुए छात्रवृत्ति का कार्य पूर्ण किया जाये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत वर्ष-2019-20 तथा वर्ष 2020-21 में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसमें कितने कार्यों में दूसरी किश्त दे दी गई है तथा यदि नहीं दी गई है। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह करने वाले पात्रों को सरकार द्वारा 51 हजार रुपये देने का प्राविधान है, जिसमें रुपये 35 हजार खाते में, 10 हजार रुपये का सामान तथा छह हजार रुपये आयोजन के लिए स्वीकृत किये जाते हैं।

Read More »

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में नहीं आये अधिकारी

हमीरपुुरः सत्येन्द्र कुमार। मुस्करा विकासखंड के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रतिभाग ना किए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा एवं उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की सदन में आक्रोशित सदस्यों को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ने बमुश्किल शांत कराया और अगली बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु भेजे जाने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष मुस्करा वीर नारायण सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने मनरेगा के पिछले बजट के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जिसकी पुष्टि की गई, अन्नपूरक लेबर बजट एवं कार्य योजना पर विचार किया गया, राज्य वित्त एवं 15वें वित्त योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं अगले अन्न पूरक बजट पर विचार किया गया। जिला पंचायत सदस्य सुनीता करन सिंह राजपूत ने अन्ना पशुओ एवं खाद्य की मारामारी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि दलहन व तिलहन की बुवाई का कार्य क्षेत्र में इस समय तीव्र गति से चल रहा है। किंतु किसानों को समितियों में डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। किसान दर-दर भटकने को विवश है, साथ ही गांवो में अन्ना पशु छुट्टा घूम रहे हैं। उन्हें गौशालाओं में नहीं रखा जा रहा है। जिससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप, रेखा देवी, ममता देवी, भानु प्रताप सिंह, डिल्लीपति, प्रमोद कुमार, विक्रम सिंह, एवं ग्राम प्रधान सिद्ध गोपाल अनुरागी, महेंद्र प्रताप सिंह अहिरवार, राम कुमार शुक्ला, भूपेंद्र सिंह ने सदन को बताया कि नमामि गंगे पेयजल योजना के तहत गांवो में सीसी सड़कों एवं खड़ंजो को खोदकर पाइप लाइनें बिछाई गई थी। जिससे गांव के रास्ते दलदल में तब्दील हो गए हैं, लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है, संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा ध्वस्त की गई सड़कों एवं रास्तों को आज तक ठीक नहीं कराया गया। जिससे गांव की हालत बदहाल हो गई है, सीसी सड़कें एवं रास्तों को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग सदस्यों ने की हैं।

Read More »

दि लायर्स एसोसियेशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। दि लायर्स एसोसियेशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ गृहण कार्यक्रम मुख्य सतीश महाना विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में दि लॉयर्स एसोसिएशन सभागार में सम्पन्न हुआ।
संचालन दि लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद कुमार शुक्ल द्वारा एवं अध्यक्षता पं0 रवीन्द्र शर्मा द्वारा की गई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को यु(वीर सिंह चौहान एडवोकेट चेयरमैन एल्डर्स कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इससे पूर्व निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अपनी आय व्यय का लेखा-जोखा पेश किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हमने पूर्व में भी अधिवक्ता कल्याणकारी कार्यों में सहयोग किया है और वर्तमान कार्यकारिणी अधिवक्ता हितार्थ जो भी कार्य है उनमें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। मैं स्वयं अधिवक्ता परिवार से हूँ।
वहीं अध्यक्ष पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि हम अधिवक्ता कल्याण और अधिवक्ता सम्मान के लिये काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता होगी बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन करा, दोनों तहसीलों की पत्रावलियां वापस नगर मंगाना।

Read More »

ना हो मरीजों को कोई असुविधाः ब्रजेश पाठक

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को बाराबंकी के रफी अहमद किदवई मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। उन्होंने खानपान की गुणवत्ता, साफ सफाई, दवाओं के भंडारण, चिकित्सकों की उपलब्धता का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की।
शनिवार दोपहर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बाराबंकी के जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत करते हुए अस्पताल की सेवाओं का हाल जाना। डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान ही एक बुजुर्ग महिला एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंची, उपमुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल भर्ती कराया। उन्होंने दवाओं के भंडारण, चिकित्सकों की उपलब्धता और मरीजों को दिए वाले जाने वाले खाने की गुणवत्ता परखी। भोजन ठीक न मिलने पर कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकारी अस्पताल की कैंटीन में खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सीएमएस को समय- समय पर कैंटीन परिसर का व्यक्तिगत निरीक्षण करने के निर्देश भी जारी किए।

Read More »

उप्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डालर बनाने के विषय पर दिया प्रस्तुतिकरण

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ;आईएमएफद्ध में कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के विषय पर प्रस्तुती करण दिया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि अपनी क्षमता का पूरा लाभ उठाते हुए उत्तर प्रदेश देश के बहुआयामी विकास का सबसे महत्वपूर्ण आधार बनेगा। वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के समग्र विकास के लिए 10 सेक्टर बनाये गये हैं। हर सेक्टर के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कार्ययोजना तय की गई है। कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवस्थापना सुविधाओं के विकास की गति जितनी तेज होगी, प्रदेश का विकास उतनी शीघ्रता से होगा, निवेश के लिए प्रदेश में बड़ी इंडस्ट्रीज आकर्षित होंगी, जिससे आम जनमानस को रोजगार के नवीन अवसर मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से बीते 5 वर्ष में बड़ा सुधार हुआ है। आज यहां 5 एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, 9 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। पहला इन लैंड वाटर-वे वाराणसी से हल्दिया तक संचालित हो रहा है। 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की जरूरत है।

Read More »

दिव्यांग बच्चों के संग मनाया दीपावली का पर्व

कानपुर। शनिवार को बोट क्लब गंगा बैराज में छावनी परिषद, कानपुर द्वारा संचालित ‘प्रेरणा’ नाम के स्कूल/देखभाल केंद्र के दिव्यांग बच्चों एवं कानपुर शहर की उद्योग, व्यापार, शिक्षा जगत आदि की जानी-मानी हस्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर दीपावली पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 सतीश महाना रहे। श्री महाना द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रशासन की काफी सराहना की गयी एवं ‘प्रेरणा’ स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा की गयी पहल का भी स्वागत किया गया एवं बिठूर क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस तरह के आयोजन आगामी दीपावली पर्व का बिठूर गंगा तट पर मनाये जाने हेतु प्रशासन से अपेक्षा भी की गयी।
मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल डॉ राजशेखर द्वारा उनके गत भ्रमण छावनी परिषद द्वारा संचालित ‘प्रेरणा’ स्कूल देखभाल केंद्र के दिव्यांग बच्चों की गतिविधियों और सीखने को प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए, प्रशासन ने इस दीपावली पर्व के लिए इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए 2000 दीये खरीदने का आश्वासन दिया गया था, जिसके उपलक्ष्य में इन बच्चों के लिए प्रशासन द्वारा बोट क्लब गंगा बैराज पर उक्त 2000 दीये के साथ-साथ अतिरिक्त 3000 कुल 5000 दीया प्रकाश का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »