Monday, April 14, 2025
Breaking News

अरीशा अल्ट्रासाउंड एवं अस्पताल का शुभारम्भ

– कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने काटा फीता
– साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम हुई सम्मानित
फतेहपुर। एमडी डॉ0 नीलम खान, डॉ0 अजमल खान, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल काफी, अब्दुल राफे आदि के संयोजन में प्रेम नगर कस्बे में स्थापित अरीशा अल्ट्रासाउंड एवं अस्पताल का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षक, कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने फीता काटकर किया। हथगाम के पूर्व ब्लाक प्रमुख दूरबीन सिंह, शिक्षक महेंद्र सिंह, वली उल्ला, शरीफ उर्फ नग्गन, प्रधान फरमान-उल-हक आदि के साथ ही कई गणमान्य लोग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, खागा तहसील सचिव नाजिया शेख, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद एवं प्रयागराज मण्डल यूथ विंग के अध्यक्ष व टैगोर पब्लिक स्कूल छात्र संघ अध्यक्ष सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु उपस्थित रहे।
बताते चलें कि जाने माने कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल जन सेवा के केंद्र होते हैं, कमाई का जरिया नहीं। प्रेम नगर क्षेत्र के लोगों को आधुनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर से सुविधाएं मिलेंगी, लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उम्मीद है कि गरीब मरीजों को कम खर्च पर सुविधा मिलेगी।

Read More »

ढाई साल के मासूम को नशेबाज ने उठाया, परिजनों ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

कानपुरः चंदन जायसवाल। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नशे के आदी व्यक्ति ने ढाई साल के मासूम को बुरी नीयत से उठाने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़ित परिवार भयभीत है और उन्होंने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।
बुजुर्ग शिव कुमार साहू ने बताया कि उनका ढाई साल का पौत्र 1 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। प्यास लगने पर बच्चा अंदर पानी पीने गया, लेकिन जब वह बाहर लौटे तो देखा कि बच्चा गायब है। आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि मोहल्ले का एक नशेबाज, राजू पाल, जो इलाके की एक आटा चक्की चलाता है, बच्चे को लेकर एक सुनसान प्लॉट की ओर गया है।
शिव कुमार जब उस प्लॉट में पहुंचे तो उन्हें मासूम की रोने की आवाज सुनाई दी। अंदर जाकर देखा तो राजू पाल बच्चे के कपड़े फाड़ रहा था। जैसे ही उन्होंने विरोध किया, आरोपी ने उनका गला दबा दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आकर उन्हें बचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

Read More »

हनुमान जयंती पर पनकी हनुमान मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

कानपुरः चंदन जायसवाल। आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कानपुर के पनकी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भोर से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, हर कोई जय बजरंगबली के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन के लिए आतुर दिखा।
इस पावन दिन पर मंदिर परिसर भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। भक्तों ने विशेष पूजन, प्रसाद चढ़ाना और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।

Read More »

शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

जगतपुर, रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी टीकर में शनिवार को शारदा संगोष्ठी एवं परीक्षा फल वितरण के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रतिभा पांडे ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। प्रधान अध्यापक शिवप्रसाद सरोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहायक अध्यापक अमित कुमार पांडे, अमरेश सिंह अरविंद तिवारी, राजेंद्र बहादुर सिंह, सूर्यपाल दीक्षित ने भी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।
राम मनोहर शुक्ला, वीर यू, रामबली, राम सजीवन एवं इंद्रजीत की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय रहा।
साथ ही विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

Read More »

युवाओं को रोजगार देने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार की अनूठी पहल

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार ने अपने आसपास के पंद्रह गांवों के युवाओं को रोजगार देने की अनूठी पहल की है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,(सीपेट) लखनऊ के साथ समझौता करके आसपास के युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर उनका शत प्रतिशत प्लेसमेंट होना सुनिश्चित किया गया है। साठ बच्चों का पहला बैच छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करके अलग अलग कंपनियों में सेवायोजित हो चुका हैं। अभी तीस बच्चों का बैच प्लास्टिक मोल्डिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है जिसमें आधी बालिकाएं भी हैं। प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं लखनऊ जाकर मुलाकात किया है। अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्ण मनोयोग से ट्रेनिंग हासिल करके जहां भी कार्य करें वहां सुरक्षा और औद्योगिक अनुशासन का पूरा ध्यान रखें। प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने बालिकाओं से अपील की कि वो प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएं। इस अवसर पर उपस्थित मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कार्यकारी निदेशक व अन्य लोगों को प्रशिक्षण संबंधी सभी जानकारी दी।

Read More »

हनुमत जन्मोत्सव पर गोकना घाट में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

ऊंचाहार, रायबरेली। चैत्र पूर्णिमा मेला, हनुमत जन्मोत्सव और माता पार्वती नवरात्रि विसर्जन के पावन अवसर पर ऊंचाहार के गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने भोर 3 बजे से गंगा स्नान किया। जय मां गंगा और जय बजरंग बली के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के कल्याण की प्रार्थना की।
इससे पूर्व, पूर्व संध्या पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, गंगा महाआरती और दीपदान में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गोकना घाट पर लगे मेले में लोगों ने गृह सामग्री, श्रृंगार सामग्री और मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की, साथ ही चाट और जलेबी का स्वाद लिया।
समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि चौत्र पूर्णिमा, हनुमत जन्मोत्सव और नवरात्रि विसर्जन के संयोग के कारण 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। समिति ने गोकर्ण तीर्थ और गोकना घाट पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें मंदिरों और घाटों की साफ-सफाई की गई।

Read More »

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के बाद अब फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी बनाने का मामला आया सामने

रायबरेली। वर्ष 2024 के अंतिम माह में जिले के सलोन ब्लॉक से एक बड़ा चौंकाने ही वाला मामला सामने आया था, जिसमें फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर सरकारी लाभ और नागरिकता लेने की बात कही गई थी। यह भी बताया गया था कि 11 गांवों से करीब 52000 प्रमाण पत्र फर्जी मिले । यह फर्जीवाड़ा वहां के ग्राम विकास अधिकारी की यूजर आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग करके की गई थी जिसकी जांच यूपी एटीएस और एनआईए ने की। जिसमें जांच टीम ने ग्राम विकास अधिकारी समेत दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार इसी तरीके का एक और फर्जीवाड़ा उमरन गांव में किया गया है, जिसकी उच्च स्तर पर जांच हो जाए तो अधिकारी समेत कई अन्य जद में आ जाएंगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि नाबालिगों को बालिग बनाकर सरकारी योजनाओं में धांधली का खेल काफी समय से चल रहा है ,जिसे विभाग बिना जांच के पारित भी कर देता है। प्रमाण पत्रों में अवैध तरीके से बदलाव कर नाबालिग से बालिक बने बच्चे सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। 14 साल व 17 साल उम्र के बच्चों का मनरेगा में भुगतान हो रहा है।
उल्लेखनीय है फर्जी तरीके से बनाए गए जन्म प्रमाणपत्र से बने आधार कार्ड की सहायता लेकर वह वोट भी डाल सकते हैं।

Read More »

दो ग्राम प्रधानों का एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र के लिए चयन

बागपत: विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के दो ग्राम प्रधानों का एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र के लिए चयन हुआ हैं। इस चयन से दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों व क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री ने बताया कि जनपद में बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर के ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत और छपरौली ब्लॉक के टांडा गांव के प्रधान नवाजिश खान का उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित एक्सपोजर विजिट महाराष्ट्र के लिए चयन हुआ है। चयनित ग्राम प्रधान 19 अप्रैल को कुछ नया सीखने के लिए पांच दिन के लिए महाराष्ट्र की विजिट पर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एक्सपोजर विजिट के लिए प्रदेश से कुल 18 ग्राम प्रधान, 7 पंचायत राज अधिकारी और 2 ग्राम पंचायत सचिव कुल 27 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से प्रस्थान करने वाली टीम का नेतृत्व आगरा जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार और लखनऊ से प्रस्थान करने वाली टीम का नेतृत्व कानपुर नगर के सहायक पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू करेंगे। विजिट में बागपत से बिनौली ब्लॉक के फजलपुर सुंदरनगर के प्रधान सुधीर राजपूत और छपरौली ब्लॉक के टांडा गांव के प्रधान नवाजिश खान शामिल होंगे। इन दोनों ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत वहाँ ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, वाटर बजटिंग, ग्राम पंचायत विकास योजना, ठोस एव अपशिष्ठ तरल प्रदार्थ प्रबंधन, ओएसआर आदि के साथ ग्राम पंचायत में डॉक्यूमेंटशन का अच्छा कार्य दिखाने को भेजा जा रहा हैं।

Read More »

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस का हल्ला बोल

फिरोजाबाद। जिले के निजी स्कूल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरू किया। कांग्रेसियों ने राज्यपाल के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। जिसमें उन्होंने स्कूल फीस, किताब कापी, ड्रेस के रुपये निर्धारित करने की मांग की। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसी एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आवाज बुलंद की। डीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों के द्वारा मनमाने तरीके से फीस में वृद्धि की जा रही है। किताब, कापी, स्कूल ड्रेस, जूते सहित अन्य पाठ्य सामग्री को निश्चित तय दुकान से ही लेने को विवश किया जाता है। नर्सरी और एलकेजी के बच्चों की किताबों का सेट चार से पांच हजार रू. तक में मिल रहा है।

Read More »

स्वास्थ्य इकाईया उपलब्ध करायें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँः एडीएम

फिरोजाबाद। जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान भारत तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वास्थ्य इकाईयाँ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध करायें और जनपद की स्वास्थ्य रैंक को उच्च स्तर पर लेकर आयें।
एडीएम विशु राजा ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए 48 घंटे में होने वाले लाभार्थी भुगतान को शत- प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिए। ब्लॉक शिकोहाबाद में जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थी भुगतान कम होने पर अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन भुगतान व प्रसव की समीक्षा करें। सीएमओं राम बदन राम ने एसीएमओं को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना के 10 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करें। चिकित्सकों से पूछा कितनी डिलीवरी हो रही है और इसमें इतने उतार चढ़ाव क्यों आ रहे हैं, अस्पताल में डिलीवरी कम होने पर भी नाराजी व्यक्त की।

Read More »