लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में नयनम हॉस्पिटल और पीतांबर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय परिवार के लगभग 300 लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग, ब्लड ग्रुपिंग, लिपिड प्रोफाइल और यूरिक एसिड की जांच की गई। विशेषज्ञों ने विभिन्न बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए उपयोगी सलाह भी दी।
हनुमान जयंती पर मटका वितरण
♦ 26-27 अप्रैल को बलरामपुर गार्डन में श्री राम हनुमत महोत्सव
लखनऊ। हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत सेवा समिति ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को मड़ियांव क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच मिट्टी के मटके वितरित किए। समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने इस पहल के माध्यम से संदेश दिया कि मटके का शीतल जल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और गर्मियों में मटका दान करने से दानदाता के घर सुख-समृद्धि आती है। विवेक पाण्डेय न केवल कुष्ठ रोगियों की सेवा और निरूशुल्क हनुमत पाठशाला के संचालन से जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में, विवेक पाण्डेय ने समिति के सदर स्थित कार्यालय में श्री राम हनुमत महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया, जिसे प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किया गया।
31 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
फिरोजाबाद। एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा रक्तवीर योद्धा स्व. प्रवीन अग्रवाल (हिटलर) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में क्लब अध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा विधायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि इस राष्ट्रीयव्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है। स्व. रक्तवीर योद्धा प्रवीन अग्रवाल हिटलर का जीवन सदैव निस्वार्थ मानव सेवा की भावना से समर्पित रहा हैं। इस मानवीय संवेदना पहल के माध्यम से रक्त की कमी को दूर करना है। रक्तदान करें और किसी अंजान असहाय, जरूरतमंद के जीवन बचाएं।
जाति की जंजीरें: आज़ादी के बाद भी मानसिक गुलामी
कैसे लोग अंधभक्ति में बाबा की पेशाब को “प्रसाद” मानकर पी सकते हैं, लेकिन जाति के नाम पर दलित व्यक्ति के छूने मात्र से पानी अपवित्र मान लिया जाता है। इन समस्याओं की जड़ें धर्म, राजनीति, शिक्षा और मीडिया की भूमिका में छिपी हैं। शिक्षा में विवेक की कमी, मीडिया की चुप्पी, धर्मगुरुओं की मनमानी और जातिवादी मानसिकता समाज को पिछड़ेपन की ओर ढकेल रही है। यह सवाल उठाता है कि यदि आस्था किसी बाबा की पेशाब को ‘पवित्र’ मान सकती है, तो एक दलित का पानी ‘अपवित्र’ कैसे हो सकता है?
-प्रियंका सौरभ
भारत, जिसे आध्यात्मिकता और विविधता का देश कहा जाता है, अपने भीतर विरोधाभासों का एक ऐसा संसार छुपाए बैठा है जो कभी-कभी चौंका देता है। एक ओर हम विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक और सांस्कृतिक परतों में आज भी मध्ययुगीन सोच जड़ें जमाए बैठी है।
Read More »एडीएम ने बारिश के बाद फसल क्षति आकलन के लिए किया निरीक्षण
रायबरेली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने आज जिले में हाल ही में हुई बारिश के बाद फसल क्षति का आकलन करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण में फसलों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और राजस्व कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। साथ ही, प्रत्येक तहसील में फसल क्षति आकलन हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिससे किसान अपनी समस्याओं की जानकारी आसानी से दे सकें। इसके अतिरिक्त, गेहूं खरीद को सुचारु और तेज़ करने के लिए क्रय केंद्रों एवं मंडियों का निरीक्षण भी लगातार किया जा रहा है।
टॉपर्स, कैबिनेट सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित
फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे किंडरगार्टन विद्यार्थियों, कक्षा पांच के छात्रों का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स, कैबिनेट सदस्यों तथा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीओ. सिटी अरुण कुमार चौरसिया, प्राचार्या रुपाली भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं सीईओ विख्यात भटनागर ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
सुहागनगरी में धूमधाम से निकली भगवान महावीर की रथयात्रा
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव रथयात्रा के साथ शुरू हुआ। निर्भर सागर महाराज पाठशाला के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। महावीर स्वामी की रथयात्रा शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई। रजत रथ पर सवार महावीर स्वामी की जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा की
भगवान महावीर रथयात्रा रथयात्रा राजा दाल मिल को शुरू हुई। रथयात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, निमिष जैन, धीरेन्द्र जैन ने फीते की गांठ खोलकर किया।
धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव
फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान मे हनुमान जयंती के अवसर पर 6 से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 12 अप्रैल को बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदु गुरू जी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़े हनुमान जी महाराज का जन्मदिन मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः मंगला दर्शन के उपरांत हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक, उसके बाद हनुमान जी महाराज का चोला चढ़ाने के बाद स्वर्ण आभूषण के दर्शन होंगे। जो कि वर्ष में एक बार होते है।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश में भीग रहे उपलों को बचाने के लिए प्लॉट पर गई महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है। गांव में रहने वाली ललिता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार गुरुवार सुबह 5ः30 घर पर थी। तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे हुए उपलों को बारिश से बचाने के लिए उन्हें ढकने के लिए गई थी। उसी समय अचानक आसमान में बिजली चमकने लगी और तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई, जिसमें झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
ऊंचाहार, रायबरेली। सुंदारा देवी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक फार्मेसी, ऊंचाहार में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर. पी. मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एस. एन. प्रजापति, प्रिंसिपल डॉ. सरिता मौर्य और कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने डॉ. हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने डॉ. हैनीमैन के जीवन और उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए। डायरेक्टर डॉ. मौर्य ने कहा कि डॉ. हैनीमैन ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त कर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की, जो आज विश्वभर में लोकप्रिय है।