लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विधानभवन सचिवालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत ‘हमारा स्वच्छ सचिवालय’ अभियान की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। हमारे शरीर के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। स्वच्छता स्वयं की जिम्मेदारी होनी चाहिए। हम सभी को अपने कार्यालय को स्वच्छ रखना चाहिए। जब आप स्वच्छ होंगे तभी स्वस्थ, समर्थ और सशक्त होंगे। उन्होंने सचिवालय कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि विधानभवन के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। प्लास्टिक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, ये जाने बिना ही कि इससे पर्यावरण के साथ-साथ हमारी सेहत को कितना नुकसान हो रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
श्री लाडली जी महाराज मंदिर बरसाना में स्थापित हुआ लीगल एड क्लीनिक
मथुरा। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री लाडली जी महाराज मंदिर बरसाना में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना दिनांक 09.03.2023 को की गई थी, जिसका उदघाटन न्यायमूर्ति प्रीतिकर दिवाकर, मुख्य न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा किया गया। इस लीगल एड क्लीनिक में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा निम्नलिखित पराविधिक स्वयंसेवकों को नियुक्त किया है जो मनमोहन गोस्वामी, विकास खण्डेलवाल, देवेश गोस्वामी तथा नवीन गोस्वामी है। लीगल एड क्लीनिक का अर्थ है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय ग्रामीणजनो को निशुल्क एवं मूलभूत विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की तर्ज पर स्थापित प्राथमिक विधिक सेवा केन्द्र। यह केन्द्र स्थानीय व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए कार्य करते हैं। लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त उक्त पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा निशुल्क विधिक सहायता विधिक सलाह प्रदान की जाती है।
बागपत पुलिस मुठभेड़ में 7 लुटेरे गिरफ्तार, बैंक कर्मचारियों से लुटे गए डेढ़ लाख बरामद
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से बैंक कर्मचारियों से लूटी गई करीब डेढ़ लाख की रकम, दो तमंचे व दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 26 सितंबर को थाना रमाला पर वादी विकास पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी कस्बा बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ने सूचना दी थी कि अज्ञात बदमाशों ने उसके व उसके साथी कुलदीप कुमार से 1.98 लाख रुपये व दोनों के मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल की चाबी लूटकर भाग गये। इस बाबत तहरीर के आधार पर थाना रमाला पर लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का किया सम्मानित
मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/बूथ लेवल ऑफिसर्स के माध्यम से सम्मानित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते आज अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मथुरा द्वारा कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में प्रातः 10 बजे 84-मथुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके
नगर में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। गांधी जयंती से पूर्व नगर पंचायत ऊंचाहार में प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री के एक दिन एक घन्टा सफाई अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत की ओर से पहले दिन सीएचसी अस्पताल परिसर में साफ सफाई कर सभी लोगों ने श्रमदान किया। इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ चेयरपर्सन ममता जायसवाल, प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) समेत सभी सभासदों व संभ्रांत लोगों ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएचसी परिसर की सफाई की गई। इसमें भाग ले रहे लोगों ने रास्तों में झाड़ू लगाई व आस पास पड़े कूड़ा-कचरे को उठाया। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने बताया कि महात्मा गांधी ने लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया था। साफ-सफाई कर नगर को स्वच्छ बनाना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन क्विज में करें प्रतिभाग
फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा दो अक्टूबर के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन क्विज आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद के अतिरिक्त समस्त भारत एवं विश्व के अन्य प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन क्विज निःशुल्क है। इस क्विज में प्रतिभागियों को लिंक पर जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है। उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी। जिसमें 20 प्रश्नों की क्विज है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 05 अंक निर्धारित हैं। 100 अंको की इस क्विज में प्रतिभागी को 50 अंक प्राप्त होने पर प्रतिभागियों को उनके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर इ-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस क्विज में 10 प्रश्न राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं 10 प्रश्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से सम्बन्धित हैं।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक
Read More »वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास समिति ने फिरोजाबाद क्लब में पांच वरिष्ठजनों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रविवार को वरिष्ठजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में अग्रणी भूमिका रखने वाले पांच वरिष्ठजनों का वृद्वजन समिति द्वारा फिरोजाबाद क्लब में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास (वृद्ध जन समिति) के तत्वाधान में फिरोजाबाद क्लब में आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि अपने वरिष्ठजनों का सम्मान करना हमारे परिवार के संस्कारों के भावों को प्रदर्शित करता है। वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर हम लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। पूर्व एमएलसी और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं आर.एस.एस. के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर श्याम नंदन सिंह ने कहा कि मेरा जीवन देश और समाज के लिए ही समर्पित रहा है। सभी के प्रति समर्पण भाव ही सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है।
अपर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ मतदाताओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन तहसील सदर के सभागार हॉल में किया गया। इस अवसर वरिष्ठ मतदाताओं को अपर जिलाधिकारी ने शॉल उड़ाकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। रविवार को तहसील सभागार में वरिष्ठ मतदाओं को एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, तहसीलदार पुष्कर सिंह, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल उड़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया है।
शिविर में 812 पात्र लोगों के बनाएं गए आयुष्मान कार्ड
फिरोजाबाद। रविवार को आयुष्मान कार्ड शिविर सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बौधाश्रम पर सदर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 812 से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इन कार्डों पर 5 लाख रू. तक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के फॉर्म भी अग्रसारित कराए गए। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, वरिष्ठ नेता भगवान दास शंखवार, रामनरेश कटारा, पार्षद प्रीति गुप्ता, पवन गुप्ता, अनिल शंखवार, सुनील मिश्रा, अभदेश बाल्मीकि, पूनम शर्मा, सुरेश दिवाकर, कायम सिंह शंखवार, अजब सिंह, प्रशांत महेश्वरी, सोवरन सिंह, सोमेश गोस्वामी, रमेश चंद्र राठौर, राम यादव, पवन दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, पूर्ति निरीक्षक आनंद गौतम, गौरव शाक्य, नायब तहसीलदार हृदेश कुमार प्रिंस, प्रेमपाल सिंह दिवाकर, दिनेश शंखवार आदि मौजूद रहे।
Read More »प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों संग किया श्रमदान, दिलाई स्वच्छता की शपथ
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा महात्मा गाँधी की 154 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महासफाई अभियान चलाया गया। रविवार को महापौर ने जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, प्रभारी मंत्री एवं निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के संग कोटला रोड स्थित शनिदेव मंदिर के आसपास मैदान की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी लोगों ने श्रमदान करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की। प्रभारी मंत्री ने नगरवासियों से आवहान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ व स्वर्णिम भारत का निर्माण करें। रविवार को प्रभारी मंत्री अजीत पाल, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, विधायक सदर मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय अपर मुख्य सचिव होमगार्ड, जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा एवं पार्षदगणों ने हाथों में झाडू थाम पीडी जैन स्कूल के सामने खाली पड़े पार्क की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।