Sunday, May 4, 2025
Breaking News

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एक धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय दबरई पर किया गया। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ए.पी. श्रीवास्तव को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। प्रदर्शन करने वालों में रामनाथ यादव, मूलचंद विमल, मनोज भटेले, मुकेश गौड़, छत्रपाल यादव, शाहिद भाई, नरेंद्र कुमार, दुष्यन्त धनगर, यादवेंद्र, रामसेवक वैद्य आदि मौजूद रहे।

Read More »

सरकार बदले की भावना को त्याग कर जन तांत्रिक विचार धारा के साथ करें काम-मौ. बसीम उद्दीन

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार बदले की भावना को त्याग कर जन तांत्रिक विचार धारा के साथ काम करते हुए विकास एवं रोजगार पर ध्यान आकर्षिक करना चाहिए। और डा. अय्यूब को तुरंत रिहा करना चाहिए। यह बात पीस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर मौ. बसीम उद्दीन अंसारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।
मुख्य अतिथि डा. जहाॅगीर खान ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। चाहे कोरोना का मामला हो, चाहे मदिंर-मस्जिद का मामला हो। इस सरकार में लूट, बलात्कार एवं हत्याऐं की घटनाऐं बढ़ रही। पुलिस सत्ताधारी लोगों की ही पिटाई कर देती है। देश के सभी जाति व धर्म के मानने वालों को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। परंतु विचार किसी भी सम्प्रदाय की भावना के विपरीत नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार एनएसए वापिस लेकर डा अय्यूब को रिहा करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब पर बदले की भावना से मुकदमा लगाया गया है।

Read More »

पालिका बोर्ड बैठक में 13 प्रस्ताव पासः अच्छी रैंक मिलने पर स्वागत व खुशी

हाथरस। शहर के विकास एवं विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाये जाने हेतु आज नगर पालिका परिषद बोर्ड की बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा करीब 13 प्रस्तावों पर अपनी सहमति जताते हुए मंजूरी दी गई।
बोर्ड बैठक जब पालिका सभागार में चल रही थी तो आज एक हादसा होने से बाल-बाल बच गया अन्यथा आज कई सभासद हादसे के शिकार हो सकते थे। जहां बैठक चल रही थी उसी सभागार के पिछले हिस्से की पीओपी आदि आज बैठक के दौरान अचानक गिर पड़ी लेकिन गनीमत रही कि उस दरमियान उस हिस्से की तरफ न कोई बैठा था और ना ही कोई खड़ा था। सभी सभासद आगे के हिस्से की तरफ बैठे हुए थे। अगर बैठक के दौरान पीछे की तरफ भी अगर लोग बैठे होते तो शायद हादसा घटित हो जाता और हो सकता है सभासद आदि कोई चोटिल या घायल भी हो सकता था।

Read More »

नौकरी के नाम पर आॅनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 2 शातिर दबोचे

हाथरस। कोरोना वैश्विक महामारी के काल में इस समय पूरा देश आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहा है। लेकिन ऐसे समय में भी शातिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से बेरोजगारों को धोखाधड़ी कर उनसे आॅनलाइन लाखों की ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि गैंग में शामिल तीन शातिर अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस द्वारा तेजी से तलाश की जा रही है।
उक्त अंतर्राज्यीय ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस व साइबर सेल की टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के 2 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पर पीड़िता द्वारा ठगी करने का मुकद्दमा दर्ज कराया गया था और शातिरों द्वारा उससे 1 लाख 36 हजार रूपये की ठगी की गई थी। इस ठगी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए व घटना का पर्दाफाश करने हेतु कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम को लगाया गया था तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली सदर पुलिस व साइबर सेल की टीम ने घटना के खुलासे हेतु अथक प्रयास करते हुए कल वादिया की सूचना पर ही गैंग के दो शातिरों के नाम प्रकाश में आए। जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए शातिरों ने पुलिस को अपने नाम अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी अलखपुरा थाना भूवानी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा, हाल निवासी कमालपुर कमल विहार बुरारी दिल्ली तथा मोहित कुमार भारती पुत्र नंदकिशोर निवासी जेबी 13 सी हरी नगर स्वर्ग आसाराम आश्रम न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से एक लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड इलाहाबाद बैंक, 20 मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित 15 हजार की नगदी व टाटा मोटर्स, महिंद्रा मोटर्स के फर्जी जॉब ऑफर लेटर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

खनन में प्रयोग होने वाले वाहनों में माइन टैंग लगवाने का निर्देश

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तत्वाधान में बालू, मौरम, गिट्टी आदि में प्रयोग करने वाले वाहनों में माइन टैग पंजीकरण किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह योजना शासन की पारदर्शिता हेतु चलायी जा रही है इसके द्वारा वाहनों में माइन टैक लगवाना आवश्यक है। बिना रजिस्टेªशनध्माइन टैंक के खनिज के वाहन परिवहन नही कर पायेंगे। पकडे़ जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा। वाहन स्वामियों के सुविधा हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में कैम्प लगवा कर वाहनों में टैग लगवायें जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के चलते कपडे का मास्क अवश्य लगायें तथा दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, खान निरीक्षक केवी सिंह, सीईओ यूपी डेस्को विवेक गुप्ता सहित खनन पट्टा धारक, भण्डारण धारक, ट्रान्सपोर्टस, वाहन स्वामी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

‘‘फनहित में जारी’’ शो खुशियों का मिला-जुला खजानाः भारती सिंह

क्या यह सोनी सब पर आपका पहला शो है? आपको सोनी सब के परिवार का हिस्सा बनकर कैसा महसूस हो रहा है?
हां, यह सोनी सब के साथ मेरा पहला उचित शो है। हालांकि मैंने एक बार सब के अनोखे अवॉडर्स प्रोग्राम को होस्ट किया था। इसके साथ ही में बालवीर रिटर्न्स में भी काम कर चुकी हूं। पर यह सोनी सब के साथ मेरा पहला संपूर्ण शो है, जिसका दर्शक हर वीकेंड, शनिवार और रविवार, को मजा उठा सकते हैं। मैं सोनी सब फैमिली का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। सोनी सब का मकसद अपने फैंस और दर्शकों की जिंदगी में खुशियां बांटना और फैलाना है।
कृपया हमें फनहित में जारी शो के कॉनसेप्ट के बारे में कुछ बताएं?
एफएमजे में अलग-अलग हालात पर हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले 3 मिनट के शॉर्ट फॉर्मेट के एक्ट्स होंगे। कुल मिलाकर यह शो दर्शकों के मनोरंजन के लिए हंसी-ठहाकों से भरपूर खुशियों का मिला-जुला खजाना होगा। जैसे कि नाम से पता चलता है, “फनहित में जारी” में अपने आसपास ट्रेंड कर रहे टॉपिक्स पर एक मजेदार पैरोडी पेश की जाएगी। यह शो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी से दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने आ रहा है। इस शो में आपको बेहद टैलेंटेंड हास्य कलाकारों के हुनर की झलक देखने को मिलेगी। यह शो मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह लॉकडाउन के बाद मेरा पहला शो है।
शो के साथी कलाकारों और पूरी टीम के साथ काम करने का अब तक का अनुभव कैसा रहा है?
शूटिंग के दौरान हमने पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की। हम में से हरेक व्यक्ति एक छोटे से गैप के बाद शूटिंग कर रहा था, इसलिए सेट पर वापस लौटने की खुशी हर किसी के चेहरे पर दिख रही थी। इस शो के सभी साथी कलाकारों में अच्छा तालमेल है क्योंकि हम एक दूसरे के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। इसलिए हम सेट पर एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं और भरपूर मस्ती करते हैं। शो में काम कर रही पूरी कास्ट, जिसमें कृष्णा, मुबीन, ज्योति और जैस्मीन शामिल हैं, ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपनी ओर से 100 फीसदी योगदान दिया है। वास्तव में मुझे भरोसा है कि सोनी सब पर 22 अगस्त को जब इस शो का प्रसारण आरंभ होगा, तब सेट पर कलाकारों की मेहनत और आपसी तालमेल के नतीजे देखे जा सकेंगे।

Read More »

मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा घोषित करने व वृक्षारोपण में उ0प्र0 देश में अग्रणी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्राकृतिक संसाधनों में वनों की अत्यन्त ही महत्वपूर्ण भूमिका पाई गई है। वन हमारे अतीत के गौरव, संस्कृति, सभ्यता व विकास के प्रतीक हैं। वनों से हमें एक ओर जहां इमारती लकड़ी, ईंधन, चारा, रबर, गोंद, लाख, औद्योगिक विकास के लिए कच्चा माल, जड़ी-बूटियां, फल-फूल व विविध प्रकार के रसायन प्राप्त होते हैं, वहीं दूसरी तरफ वनों से विदेशी मुद्रा अर्जन, रोजगार सृजन, जलवायु को समुचित बनाये रखने, भू-क्षरण व रेगिस्तान के फैलाव को नियंत्रित करने, प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ाने, पर्यावरण की सुरक्षा, वर्षा लाने, वायु को शुद्ध करने सहित प्राणदायिनी वायु व जीवों की उत्पत्ति में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। उ0प्र0 सरकार ने वनों के क्षेत्र को बढ़ाने पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखने, वन्य जीवों व मानव संघर्ष को आपदा घोषित करने जैसे कई फैसले लेते हुए सुरक्षा प्रदान किया है।

Read More »

पुलिस ने मोटी रकम लेकर लिख डाला फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा

पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
सिकंदरा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जमीनी विवाद को लेकर मामूली कहासुनी हो गई इतने में परिवार की एक चाची ने भतीजे के खिलाफ जमीनी विवाद में दबाव बनाने के मकसद को लेकर भतीजे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल की सलाखों में भेजने का अंजाम दे डाला जिसके कारण चाची और भतीजे के रिश्तो को सभ्य समाज में तार-तार कर डाला। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना अमराहट के गांव बिलासपुर निवासी कंचन लता पत्नी मानवेंद्र उर्फ छोटे राजपूत ने रोते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि विगत 11 अगस्त को बिछावली मौजे में समतलीकरण को लेकर जे0सी0वी0 मशीन चल रही थी। उसी समय अचानक चाची पार्वती देवी पत्नी पूरन राजपूत ने जमीन हड़पने की नीयत को लेकर आग बबूला हो गई और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रिश्तो को तार-तार करने लगी।उन्होंने बताया वहीं पर आक्रोशित होकर चाची पार्वती ने थाना अमराहट की पुलिस से भारी पैमाने पर सुविधा शुल्क के बल पर मेरे पति मानवेंद्र उर्फ छोटू राजपूत के खिलाफ धारा 354, 506 के अंतर्गत फर्जी मुकदमा कायम करवा दिया। लेकिन वहीं पर पुलिस ने खाओ कमाओ नीति के चलते तत्काल प्रभाव से चाची पार्वती से 164 के बयान करवा कर मामले की नाकाबंदी कर दी। पीड़ित महिला ने उपरोक्त फर्जी मुकदमे के मामले को लेकर जिले के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

वृद्धा आश्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की किया गया जागरूकता शिविर

कानपुर देहात। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित वृद्धा आश्रम, अकबरपुर, कानपुर देहात का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के अध्यक्ष, माननीय जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में आज निरीक्षण समिति द्वारा किया गया तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला वृद्धजनों के लिए महिलाओं के अधिकार व कानून से सम्बन्धित विधिक जागरुकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
निरीक्षण समिति के अध्यक्ष राममिलन सिंह, माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सदस्य कमलकान्त गुप्ता, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, साक्षी गर्ग सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, कु० जयती चंद्रा, सिविल जज जूडि कानपुर देहात एवं आशुतोष, सिविल जज जूडि कानपुर देहात द्वारा आज वृद्धा आश्रम अकबरपुर, कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों को कोरोनाकाल में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं हर 20 मिनट के अन्तराल पर किसी भी साबुन से अपने हाथ अच्छी तरह साफ करने के लिये कहा गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धाआश्रम में नियुक्त प्रबन्धक सौरभ शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों को मास्क तथा सैनेटाइजर यथासमय उपलब्ध करायें तथा वृद्धाजनों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।

Read More »

निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु इच्छुक पात्र दिव्यांगजन करें आवेदन 24 अगस्त तक

कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीरकण विभाग द्वारा नवीन नियमावली-2020 के क्रम में जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजन को जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि विभाग द्वारा निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने का प्रावधान है। नियमावली में प्रदत्त नियमों व निर्देशों के अनुसार इच्छुक पात्र दिव्यांगजन अपना आवेदन दिनांक 24 अगस्त 2020 तक कार्यालय जिला, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कानपुर देहात कमरा नं0-105 में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करवा कर जमा कर सकते हैं।
उन्होंने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त करने की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफिलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भाँति शारीरिक स्थिति में हों। उनकी दृष्टि अच्छी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का हिस्सा (भाग) स्वस्थ हो, दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उसकी दिव्यांगता न्यूनतम 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो। दिव्यांगजन की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो। दिव्यांगजन या उसके परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रु0 1,80,000/- से अधिक न हो तथा तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। दिव्यांेगजन जिसके द्वारा आवेदन किया जायेगा उसे पूर्ण में भारत सरकार/स्थानीय निकाय / सांसद निधि / विधायक निधि या अन्य सरकारी या सरकार द्वारा अनुदानित स्त्रोतों से उसे पूर्व में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल न प्राप्त हुयी हो। दिव्यांगजन के पास यूनिक डिसएबिलिटी आईडेन्टिटी कार्ड (यूडीआईडी) या आधार कार्ड होना चाहिए। नियमावली के अनुसार प्रत्येक दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के वास्तविक मूल्य का अधिकतम रु0 25,000/- का अनुदान प्रति दिव्यांगजन को देय होगा। यदि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की कीमत रु0 25,000/- से अधिक हो तो अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था दिव्यांगजन को स्वयं करनी होगी। जिसकी भरपाई सांसद निधि, विधायक या सीएसआर के माध्यम से की जा सकती है।

Read More »