Thursday, March 20, 2025
Breaking News

आलू की खुदाई करा रहे सीआरपीएफ के निरीक्षक की मृत्यु

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव भांडरी में एक सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात व्यक्ति की खेत पर आलू की खुदाई कराते समय अचानक तबियत खराब हो गई। स्वजन उनको लेकर प्राइवेट अस्पताल आए। जहां से उन्हें फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सीआरपीएफ जवान की मृत्यु से परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
भांडरी निवासी आदेश कुमार सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी शिलांग मेघालय में है। वह होली की छुट्टी पर घर आए हुए थे। सोमवार को अपने खेत में खड़ी आलू की फसल की खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत खराब हो गई। खेत पर काम कर रहे स्वजन और मजदूर उनको लेकर प्राइवेट अस्पताल आए। जहां से उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Read More »

भारत और न्यूजीलैंड के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते, आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई पर ज़ोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर व्यापक चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। इसके अलावा, भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार विस्तार, क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने आएं हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही पांच शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, जलभराव, विद्युत, राजस्व, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण आवास, शौचालय आदि की शिकायतें प्राप्त हुई।

Read More »

गंगा-जमुना संस्कृति का प्रतीक है फूल डोल मेलाः मनीष असीजा

फिरोजाबाद। नगर का प्राचीन फूल डोल मेले का आयोजन कोटला मौहल्ला में किया। जिसमें बच्चों एवं महिलाओं के मनोरंजन के लिए खाने-पीने के साथ-साथ विभिन्न स्टॉल लगाए गए। मेले में समाज के प्रबुद्वजनों एवं अतिथियो ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला।
फूल डोल मेले का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले हमारी गंगा-जमुना संस्कृति के प्रतीक है। मेला अध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि मौहल्ला कोटला में कई दशकों से फूल डोल मेला का आयोजन होता रहा है। होली की तीज पर आयोजित होने वाले मेले में समाज के गणमान्यों एवं किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने की परंपरा रही है।

Read More »

सीज की कार्यवाही का न करें इंतजार, समय से करें भुगतानः नगर आयुक्त

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा बड़े बकायेंदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कर जमा न करने वालों की दुकान व भवनो ंको सीज किया जा रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त रिषीराज के निर्देशन में नगर निगम की टीम ने बनारसी साड़ी भंडार, जलेसर रोड पर 1.13 लाख बकाया होने और भोलानाथ ट्रस्ट मार्केट कोटला रोड पर 2.78 लाख रू. बकाया होने पर तीन दुकानें सील किया गया। जिसमें एक शराब की दुकान भी है। देर शाम तक आंशिक भुगतान होने तथा शेष बकाया 31 मार्च से पूर्व जमा करने के वायदे पर सील खोल दी गई।

Read More »

ब्राह्मण महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत के जिलाध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा एडवोकेट का स्वागत समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन शिकोहाबाद बड़ा बाजार स्थित दाऊजी मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें विप्र बंधुओ ने एक-दूसरे से गले मिलकर तथा माथे पर चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी लोगों को एकजुटता के साथ जिला ब्राह्मण महासभा को आगे बढ़ाना है और भगवान परशुराम के संदेश को जन-जन तक पहुंचना है। कभी भी किसी भी विप्र बंधु पर ईश्वर ना करें कोई कष्ट आता है, तो हम सबको मिलकर एक जुटता के साथ उसका सामना करना है और उसके सुख-दुख में सदैव उसके साथ रहना है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एवं उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया।

Read More »

इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में वार्ड नंबर 5 वारसी नगर की कई वर्षों से खराब पड़ी सड़क से नगर वासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में नगर के सभासद ने प्रस्ताव रखा था और नए इंटरलॉकिंग रोड की मांग की थी, जिसकी निर्माण की आज शुरुआत हुई है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने आज इस इंटरलॉकिंग रोड का उद्घाटन किया और कहा हमारा लक्ष्य है नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का सुरक्षा करना तथा वार्ड नंबर 5 वारसी नगर के सभासद मुस्ताक रैईनी ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे, जिसका उन्होंने वादा किया था। वह हर कार्य करने में अपनी पूरी कोशिश करते रहेंगे। अपने पूरे वार्ड में ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा और कहा इस वार्ड की सभी जनता हमारी है इन सबके लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगा।

Read More »

होली मिलन समारोह में शामिल हुए कांग्रेस नेता अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लॉक के मेल्खा साहब में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की और सभी से गले मिलकर उन्हें होली की बधाई दी। इस अवसर पर फाग मंडली ने फाग गीत प्रस्तुत किए।
श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्यौहार हम सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह त्योहार हमें आपसी मतभेद भूलकर एक-दूसरे से गले मिलने और अच्छाई की ओर चलने का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि होली का पर्व हिंदू-मुसलमान, सिख-ईसाई, सभी जातियों और धर्मों के लोग साथ मिलकर मनाते हैं, जो भाईचारे की एक मिसाल है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया और उन्हें अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

Read More »

अपनी मांगों को लेकर मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में विगत कई वर्षों से मजदूरों को मिलने वाले वेतन को लेकर कहा सुनी चल रही है। मजदूर और मजदूर संगठन का कहना है कि ठेकदारों द्वारा जो वेतन उन्हें दिया जा रहा है वह उनकी मेहनत का आधा हिस्सा भी नहीं है। थर्मल पॉवर संविदा मजदूर संघ ने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी में ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के खाते में पैसा डालने के बाद ठेकेदार अपने मजदूरों से आधे से अधिक पैसे वापस ले लेते हैं जिससे मजदूरों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। दिहाड़ी बढ़ाने की मांग को लेकर एनटीपीसी श्रमिकों ने आज परियोजना गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की और विरोध जताया।
संगठन के अध्यक्ष कमलाकांत पाण्डेय ने कहा कि मजदूर हित में उठाई जा रही मांगों पर एनटीपीसी प्रबंधन विचार करने के लिए भी तैयार नहीं है।

Read More »

दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

जन सामना ब्यूरोः मथुरा। मथुरा के एक गांव में खेत जा रहीं किशोरियों के साथ शुक्रवार दोपहर दो युवकों ने दुष्कर्म कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर जांचकर रही है। राया क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के साथ उसकी बुआ की लड़की शुक्रवार दोपहर खेत पर जा रही थी। आरोप है कि तभी गांव के ही दो युवकों ने रास्ते में दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान युवकों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होने पर परिजन आरोपियों के घर शिकायत करने गये तो आरोप है कि नामजद के परिजनों ने पीड़िताओं के परिजन से गाली गलौज कर जाने से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More »