एनएचएआई हमेशा आपकी सेवा मे तत्पर है।कहॉ तक सच है ये स्लोगन
हाईवे पर चल रहे है तो अपनी मदद स्ंवम करे एनएचएआई के पास समय नही है
एक्सीडेन्टल गाडियो के लिये भी विभाग के पास नही है क्रेन
कानपुर गुजैनी हाईवे के दोनो तरफ है खतरा
कही नगर निगम की खुदाई तो की कही डायवर्जन का पत्थर बना यमदूत
कानपुर। नेशनल हाइवे के केयरटेकर एनएचएआई रोज का करोडो का टोल टेक्स की वसूलता है। बावजूद इसके हाईवे पर चलने वाले वाहनो के लिये एनएच ए आई के पास हाईवे मे फंसे हुये वाहनो के लिये कोई सुविधा नही है।लांगरूट पर चलने वाली गाडियॉ जिनसे हर चक्कर मे लगभग हजारो का टोल वसूला जाता है। ऐसे मे ड्राईवरो को होने वाली समस्यो से निजात दिलाना एनएचएआई की जिम्मेदारी बनती है। जिससे विभाग बचता नजर आता दिख रहा है।ताजा मामला कानपुर के बर्रा बाईपास हाईवे का है। जहॉ गुजैनी के सामने विभाग द्वारा डायवर्जन किया गया है।जिसके लिये एनएचएआई विभाग ने बैरी कैटिंग मे प्रयोग होने वाले पत्थरो को लगा रखा है। जहॉ पर रोशनी की कोई व्यवस्था नही है। जिससे देेररात आने वाले वाहन सीधा जाकर पत्थर से ही लड कर गंभीर रूप से घायल हो जाते है। कुछ तो मौके पर ही दम तोड देते है। आज भी एक ट्राला जिसमे लोहे का गाटर लदा था। जो की झारखंड से लादकर गाजिया बाद उतारने जा रहा था।उसी डायवर्जन के पत्थर मे जा टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सबसे अच्छी बात ये रही की ट्राले मे दो ड्राईवर थे दोनो ही सुरक्षित बच गये।वही ट्राला ड्राईवर से बातचीत करने पर ड्राईवर शौकत अली ने बताया की वह राजस्थान का रहने वाला है और गाजियाबाद लोड उतारने जा रहा था। तभी सामने रखे डायवर्जन पत्थर मे जा घुसा शौकत नेे बताया की सुबह लगभग चार बजे एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह लगातार टोलपर्ची पर लिखे हुये हेल्प लाईन नम्बर पर फोन कर मदद मॉग रहा था पर कोई भी मदद नही मिली मजबूरन शौकत को अपने निजी खर्चे से क्रेन मंगवानी पडी।
एन एच ए आई ने क्रेन खराब होने का हवाला दे काटा फोन
Read More »