Sunday, September 22, 2024
Breaking News

युवती की हत्या कर शव चरी के खेत में फेंका, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। थाना टूंडला क्षेत्र में कक्षा 10 की छात्रा की हत्या कर शव चने के खेत में फेंक दिया गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर शव को फेंका गया है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें भी गठित कर दी गई हैं।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव सलेमपुर नगला खार निवासी 16 वर्षीय विशाखा पुत्री गिरीश चन्द्र कक्षा 10 की छात्रा थी। परिवारीजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम तीन बजे से वह लापता थी। परिवारीजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं हो सकी। शनिवार सुबह गांव के ही शिशुपाल मिस्त्री पुत्र माधुरी प्रसाद के चरी के खेत में छात्रा का शव पड़ा हुआ मिला। छात्रा की बेरहमी से हत्या की गई थी। आरोपियों ने बड़ी ही क्रूरता से उसकी हत्या कर दी, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। जिससे वह शोर न मचा सके।

Read More »

मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा लिखी गई-मीनाक्षी लेखी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामेश्वर रिसोर्ट स्टेशन रोड शिकोहाबाद में भारतीय जनता पार्टी एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनसमूह से मोदी सरकार के लिए जन समर्थन मांगा।
शनिवार को शिकोहाबाद के रामेश्वर रिर्साेट में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी गई है। देश के वंचित समाज की महिलाओं के दर्द और दुख को केवल केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को समझा और इनके उत्थान व सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। कमजोर और वंचित और ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को धुँआ से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के माध्यम से बिना भेदभाव के निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये।

Read More »

बालिकाओं को सशक्त करना एनटीपीसी का आत्मसंतोष भरा अभियान – प्रवीण सक्सेना

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नैगम सामाजिक दायित्व के स्वरूप को एक नया कलेवर देते हुए नई सोच के साथ विद्युत ग्रहों के आसपास की ग्रामीण बालिकाओं की मेधा को उभारने व उनके भविष्य को संवारने में एनटीपीसी को बहुत आत्मसंतोष मिलता है। बालिका सशक्तिकरण अभियान को एनटीपीसी केवल एक कार्यक्रम के रूप में ही नहीं बल्कि आसपास की नन्हीं बालिकाओं तथा इनके परिवार से आत्मीयता और अपनी बेटी जैसी भावना को मान्यता देती है, इसीलिए एनटीपीसी के सभी अधिकारी व कर्मचारी इन बालिकाओं को संवारने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं। उक्त विचार एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक प्रवीण सक्सेना ने ऊंचाहार परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में बच्चियों से मुलाकात के दौरान अभिव्यक्त किए।
श्री सक्सेना एवं उत्तरा महिला मण्डल की अध्यक्षा नीलम सक्सेना ने बच्चियों से संवाद किया।

Read More »

कमिश्नर ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

♦ परिक्रमा मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बहने पर जताई नाराजगी
♦ जल निगम के एक्सईएन, ईओ को लगाई फटकार
मथुराः जन सामना संवाददाता। कमिश्नर आगरा ने गोवर्धन में मुड़िया मेला की व्यवस्था को लेकर डीएम, एसएसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर 20 जून से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत गिरिराज परिक्रमा मार्ग एवं मेला में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था देखी। परिक्रमा मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बहते देख कमिश्नर ने नाराजगी जताई, डीएम ने ईओ और जल निगम के एक्स ई एन को फटकार लगाई। शनिवार को कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय सहित अधिनस्थ अधिकारियों के साथ गोवर्धन पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ मुड़िया मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Read More »

गोवर्धन में डीएम, एसएसपी ने सुनीं लोगों की शिकायतें

मथुरा: जन सामना संवाददाता। गोवर्धन थाना परिसर में डीएम एसएसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। छह शिकायत राजस्व संबंधित दर्ज हुईं। डीएम पुलकित खरे ने नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए। मथुरा सदर तहसील के गांव कौन्हई में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे व अडींग में जमीनों के बहनामे के बाद कब्जे के संबंध में महिला ने शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने टीम भेजकर मौके पर निस्तारण कराया। शनिवार को डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय गोवर्धन थाने पहुंचे। उन्होंने समाधान दिवस में जन शिकायत सुनी। छह शिकायत दर्ज हुईं। अड़ीग की प्रियंका ने जमीन पर कब्जे व राधाकुंड के वीरपाल ने कुम्हार घड़ा मिट्टी की जमीन पर कब्जा कौन्हई में सरकारी चकरोड, और जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। डीएम पुलकित खरे ने नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

Read More »

वृंदावन में सीवर लाइन की खुदाई में सीएनजी गैस की पाइप लाइन कटी

♦ परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन के समीप हो रही थी खुदाई
मथुरा: जन सामना संवाददाता। परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन के समीप सीवर लाइन खुदाई के दौरान गैस लाइन कटने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि घटना के दौरान दर्जनों लोग दंडवती व पैदल परिक्रमा कर रहे थे। गनीमत यह रही कि सूचना पर पहुंचे जल निगम ठेकदार और गैस लाइन कर्मियों ने समय रहते लाइन को जोड़ दिया। जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से टल गई। जल निगम द्वारा विगत कई माह से परिक्रमा मार्ग में राजपुर सीवेज पंपिंग स्टेशन से श्याम कुटी तक डेमेज हो चुकी सीवर लाइन को बदलने का काम कराया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात्रि पोकलेन मशीन से खुदाई करते समय तुलसी वन के पास पीएनजी गैस की पाइप लाइन कट गई। जिससे बड़ी तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा।

Read More »

नो व्हीकल जोन में वाहनों के प्रवेश से लगता है परिक्रमा मार्ग में जाम

♦ पंडा, पुरोहित पुलिस से मिलकर वाहनों को परिक्रमा मार्ग में कराते हैं प्रवेश
मथुरा: जन सामना संवाददाता। गोवर्धन में नो व्हीकल जोन परिक्रमा मार्ग में वाहनों के प्रवेश से अक्सर जाम के हालात बनते हैं। भीषण गर्मी में जाम के बीच फंसे श्रद्धालु परेशान रहते हैं लेकिन कुछ कर नहीं सकते, श्रद्धालु व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं। शनिवार को दसविसा मानसी गंगा गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश से जाम के हालात पैदा हो गए। परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्त भीषण गर्मी में वाहनों के जाम के बीच करहाते नजर आए। एक न्यायिक अधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंस गई। इससे परिक्रमा मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया। तिराहा चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट से नदारद थे। एकता तिराहा से पंडा श्रद्धालुओं के वाहनों को पुलिस कर्मियों से मिलकर नो व्हीकल जोन परिक्रमा मार्ग में प्रवेश कराते हैं।

Read More »

मथुरा जी के पेड़े की दांव पर प्रतिष्ठा, गोवर्धन में सजा था फफूंद लगा पेडा!

⇒ सहायक आयुक्त ने गोवर्धन में 400 किलो दूषित पेडा और मिल्क केक कराया नष्ट
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा के प्रतिष्ठित पेडा की प्रतिष्ठा दांव पर है। वृंदावन से गोवर्धन तक श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कहीं मिलावट तो कहीं फफूंद लग चुके पेडा को श्रद्धालुओं को प्रसाद के नाम पर बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी की फटकार के बाद मुडिया मेला से पहले नियमित रूप से चलाये जाने वाले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभियान में जिस तरह की कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है उससे प्रशासन भी भौचक रह गया है। शुक्रवार को वृंदावन में 700 किलो मिठाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नष्ट कराई गई थी। वहीं शनिवार को गोवर्धन में 400 किलो पेडा और मिल्क केक को नष्ट कराया गया। लोगों का कहना है कि यह कार्यवाही तो ऊंट के मुंह में जीरा जैसी हैं। सच्चाई तो यह है कि मिलावट का खेल बड़े पैमाने पर हो रहा है और विभाग जब तब इस तरह के अभियान चला कर खानापूर्ति करता है। स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है।

Read More »

योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये बैठक की

इटावाः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद इटावा की बैठक का आयोजन आज मंडल के को-ऑब्जर्वर मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जनपद के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 राहुल तिवारी एवं सचिव अच्युत कुमार द्वारा पटुका पहना कर स्वागत किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में लोगों को योग के प्रति जोड़ना है।

Read More »

व्यापारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

-मोटेशन प्रक्रिया का बोर्ड में प्रस्ताव पास कर सुचारू कराएं जाने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट एवं सुभाष मार्केट के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जलेसर रोड स्थित नगर निगम की महापौर के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट एवं सुभाष मार्केट का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर कामिनी राठौर से उनके कैम्प कार्यालय पर भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें व्यापारियों ने महापौर से नगर निगम की संपत्ति शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट एवं जिला अस्पताल के सामने मार्केट के दुकानदारों की विगत कई वर्षों से पैतृक किराएदार के नाम परिवर्तन मोटेशन प्रक्रिया काफी समय से बंद है। जिसको नगर निगम की बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कराने की मांग की है।

Read More »