भदोही, जन सामना ब्यूरो। ज्ञानपुर स्थित बन्द कम्बल कारखाना 34.55 रुपये लाख की लागत से 25 अगस्त, 2017 को पुनरूद्धार कराकर चालू कराया गया। खादी पर छूट 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गयी। यह छूट बिक्री की जगह खादीके उत्पादन पर मिलेगी, जिससे खादी के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें विशेष बात यह है कि उक्त छूट में से 10 प्रतिशत समितियों को तथा 5 प्रतिशत सीधे खादी बनाने वाले कत्तिनों/बुनकरों की होगी। यह छूट 108 दिन के स्थान पर 12 महीने अर्थात पूरे वर्ष होगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
यह योजना पूर्व में रुपये 111 करोड़ की थी जिसे बढ़ाकर 278.93 करोड़ कर दी गयी है। जिसमें खादी एवं एम0एस0एम0ई0 को मिलाकर 9844 इकाइयाँ स्थापित होंगी और लगभग 55 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को उद्यमी बनाये जाने एवं उनके द्वारा उद्योग लगाये जाने हेतु उन्हें सुगमता से ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 21 सितम्बर,2017 को खादी आयोग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा बैंको के प्रतिनिधियों के साथ संयुकत बैठक आयोजित की गयी तथा 15 अक्टूबर, 2017 तक समस्त आवेदन बैंक द्वारा स्वीकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
Read More »