Monday, September 23, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने जनपद में सफलता पूर्वक पूरे किये एक वर्ष

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनांक 04 मार्च 2022 को जनपद में अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे किये है, एक प्रशासक के तौर पर जिलाधिकारी ने जिले को विकास की नई उॅचाईयां प्रदान की, उन्होंने कोविड के कठिन दौर में भी अपने अधिकारियों की हौसला अफजाई करते हुए जनपद के नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया, टीकाकरण में, गोल्डन कार्ड में, ई-श्रम में प्रदेश के शीर्ष दस जनपदों में कानपुर देहात को स्थान दिलाया, इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री (शहरीय) आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनका हक दिलाया, जनपद में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही समय-समय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त हुई फसलों का उचित मुआवजा भी दिलाया। उनकी प्रेरणाओं का ही परिणाम रहा की जनपद के अधिकारी भी निष्ठा के साथ अपने कार्य में लगे रहे, एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ जिलाधिकारी मानवीय गुणों से भी युक्त है, समय-समय पर इन्होंने पीड़ित जनों की न केवल मदद की अपितु उनके जीवन में नई उम्मीदे और नये उत्साह को भी जगा दिया, जिलाधिकारी ने सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन की अद्भुत मिशाल पेश की है। जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने जनपद में आये महत्वपूर्ण व्यक्तियों के दौरों को अपने कौशल के द्वारा सफल बनाया।

Read More »

जब जन-जन जुड़ेगा तो जल बचेगाः ज्योति बाबा

कानपुर/फतेहपुर। जब तक जल का प्रबंधन समाज की सामूहिक भागीदारी और जन जन का कर्तव्य नहीं बनेगा तब तक जल संकट से मुक्ति संभव नहीं है हमें भूलना नहीं चाहिए कि अकाल सूखा पानी की किल्लत यह सभी कभी अकेले नहीं आते बल्कि अच्छे विचारों और कर्मों का अभाव पहले आ जाता है। उपरोक्त बात नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से देवमई ब्लॉक में जल प्रदूषण मुक्त में जन भागीदारी बढ़ाने हेतु आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही। ज्योति बाबा ने आगे कहा कि आसन्न जल संकट की भयावह अनदेखी न रोकी गई तो स्वच्छ जल के अभाव में कई लाख लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ जाएगा,ज्योति बाबा ने बताया कि पृथ्वी पर कुल जल का 2.5 प्रतिशत भाग ही पीने योग्य है इसमें से 89 प्रतिशत पानी कृषि कार्यों एवं 6 प्रतिशत पानी उद्योगों में खर्च हो जाता है शेष 5 प्रतिशत पानी ही पेयजल के लिए उपलब्ध है इसीलिए हम सभी स्वस्थ भावी पीढ़ी के लिए को मजबूती से सामूहिक प्रयास अभी से शुरू करना ही होगा।

Read More »

रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत

सोवियत संघ के समय मित्र रहे दो प्रान्त रूस और यूक्रेन के बीच जबर्दस्त जंग छिड़ी हुई है। जिसमें यूक्रेन को भारी क्षति उठानी पड़ रही हैद्य इस युद्ध का शिकार अब न केवल निर्दाेष और निहत्थे यूक्रेनी हो रहे हैं बल्कि वहाँ रहने वाले भारत सहित अन्य देशों के नागरिकों की भी जान जोखिम में पड़ी हुई है। रुसी हमले में एक भारतीय छात्र की हुई मृत्यु ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों के प्रति भारत सरकार की चिन्ता बढ़ा दी है।
नवम्बर 2013 में यूक्रेन और रूस के बीच तनाव शुरू हुआ था। जिसका प्रमुख कारण रूस समर्थित यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का कीव में विरोध होना था। अमेरिका-ब्रिटेन समर्थित प्रदर्शनकारियों के जबर्दस्त विरोध के कारण फरवरी 2014 में यानुकोविच को देश छोड़कर भागना पड़ा था। यह बात रूस को नागवार गुजरी और उसने दक्षिणी यूक्रेन के क्रीमिया शहर पर कब्ज़ा करके वहाँ के अलगाववादियों को समर्थन देना प्रारम्भ कर दिया। इन अलगाववादियों ने बाद में पूर्वी यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा करने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद अलगाववादियों तथा यूक्रेनी सेना के बीच लगातार संघर्ष चलता रहा। इससे पूर्व सन 1991 में सोवियत संघ से यूक्रेन के अलग होने के बाद क्रीमिया को लेकर दोनों देशों में कई बार टकराव हुआ था। दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए 2014 के बाद पश्चिमी देश सक्रिय हुए और फ़्रांस तथा जर्मनी ने 2015 में बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में रूस और यूक्रेन के बीच शान्ति एवं संघर्ष विराम का समझौता करवा दिया। अब नये विवाद की जड़ यूक्रेन का नाटो देशों से दोस्ती गांठना बताया जा रहा है। सन 1949 में तत्कालीन सोवियत संघ के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए ‘उत्तर अटलांटिक सन्धि संगठन’ अर्थात नाटो का गठन किया गया था। अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाँ के 30 देश नाटो के सदस्य हैं। यदि कोई देश किसी अन्य देश पर हमला करता है तो नाटो के सदस्य देश एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। रूस प्रारम्भ से ही नाटो के विस्तार का विरोधी रहा है।

Read More »

साड़ी शोरूम में चोरी करने का आरोपी पकड़ा गया

कानपुरः स्वप्निल तिवारी । बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसामउ बाजार में भाटिया साड़ी सेंटर में चोरी करने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। घटनाक्रम के मुताबिक बीती 1 व 2 फरवरी की रात को सीसामउ बाजार में भाटिया साड़ी सेंटर में चोरी की घटना हुई थी। इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद थाना बजरिया व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को घटना का राजफास करने के लिए लगाया गया था। इस घटना में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है तथा इनसे 28000 रुपये से ज्यादा की धनराशि बरामद हुई थी और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे। आज गुरुवार को एक तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है ।

Read More »

विद्युत कटौती से चुनावी हालात नही जान सके उपभोक्ता

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जमुनापुर विद्युत उपकेन्द्र में आए दिन तकनीकी खराबी से उपभोक्ता परेशान चल रहे है। जिसमे गुरूवार की सुबह तकरीबन सुबह सात बजे विद्युत कटौती विभागीय लापरवाही के कारण काट दिया गया। जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिसके कारण गुरूवार के दिन कई जिलो में मतगणना होने पर उसके रूझान जानने तक के लिए उपभोक्ता व ग्रामीणांचलो के जनप्रतिनिध व अन्य सभी परेशान हो गए। जिसमें मोबाइल भी कुछ देर तक चलने पर वो भी दगा दे दिया और लाइट न होने पर सभी परेशान रहे। जिसको लेकर विद्युत विभाग के एक्सईन ने बताया कि जांच करने के बाद हम कुछ बता पाएंगे।

Read More »

स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए प्रयास कर रहे हैं एडीओ पंचायत

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। गांव स्वच्छ हो सके और गांव की तस्वीर को कैसे नगर व शहर की तर्ज पर हाईटेक किया जाए, गांव की तस्वीर बदलने के लिए सहायक खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जो प्रयास जारी कर रखा है वह काबिले तारिफ है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शुकुरूल्लापुर, आइमाजहनिया व सलीमपुरभैरो उर्फ अकोड़िया का सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार ने गुरूवार के दिन निरीक्षण किया। जिस दौरान उनमें गजब का जज्बा दिखा जो बगैर भोजन किए गांव की विकास की गाथा सुधारने के लिए निकल पड़े हैं और वहां पर गांव की गलियों की बजबजाती नाली हो या स्वच्छता मिशन के तहत गांव मे बन रहे जल के रोक हेतु चल रहे अभियान हो या गांव के लोगों की समस्या हो उसकी निजात हेतु जमकर मेहनत किया।

Read More »

मार्ग गुणवत्ता ताक पर और गिट्टी फेंक ठेकेदार गायब

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । मार्ग से गांव सरायभान के लिए गई मार्ग में न तो मानक का ध्यान दिया जा रहा है न ही गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है, जिसमे मार्ग पर गिट्टी बिछाने के बाद जिम्मेदार ठेकेदार रफूचक्कर हो गए है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरायभान मे जमुनापुर से खरौली मार्ग से गांव सरायभान के लिए पक्का मार्ग बनाया जा रहा है।जिस मार्ग पर गिट्टी को फेंकने के बाद ठेकेदार इन दिनो गायब है। जिसके कारण मार्ग पर यदि स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मार्ग पर गुणवत्ता ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है। मार्ग मे मानक तक पूरा नही है, मार्ग घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है।जिसमे कमीशनबाजी के कारण मार्ग खराब बनना तय है।

Read More »

शौकिया खर्चे पूरे करने को की थी ऑटो चालक से लूट, पुलिस ने किया खुलासा

फिरोजाबाद। एक माह पूर्व हुई ऑटो लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बदमाश चालक को बंधक बनाकर जंगल में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक आरोपी पहले से जेल में निरुद्ध है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 27 जनवरी की रात्रि जाटवपुरी के पास से पांच बदमाश ऑटो में सवारी बनकर सवार हुए थे। नारखी थाना क्षेत्र के चनौरा कपावली के जंगलों में बदमाश हथियारों के दम पर चालक को बंधक बनाने के बाद उसे फेंककर ऑटो लेकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार, एसओजी सर्विलांस प्रभारी रवि त्यागी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने ऑटो लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शौकिया लूटपाट करते हैं। अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह लूटपाट करते हैं।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हुई बैठक

फिरोजाबाद। जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में गुरूवार को नोडल आफीसर, राष्ट्रीय लोक अदालत व अपर जिला जज आजाद सिंह की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय सभागार में सिविल जज, वरिष्ठ खण्ड व सिविल जज, कनिष्ठ खण्ड स्तर के न्यायिक अधिकारीगणों की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में सचिव मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक 12 मार्च में 30,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। पिछली लोक अदालत में 22,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था, और इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु सभी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगणों के द्वारा भरपूर प्रयास किया गया था। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन चालानी, परिवार विवाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, दाण्डिक प्रकृति के शमनीय विवाद, धारा 138 एन0 आई0 एक्ट, सिविल वाद, राजस्व वाद, जलकर, गृहकर, पेंशन विवाद, विद्युत विवाद व बैंकों की रिकवरी से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय मनोविज्ञान में सांख्यिकी और सहसंबंध का उपयोग विषय पर छात्राओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में एमए उत्तरार्ध एवं पूर्वाध की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सोनी जैन, पारुल भारद्वाज, प्रियांशी पचौरी एवं सेजल के शोध पत्र सराहनीय रहे। छात्रा साक्षी श्रीवास्तव, रूबी और श्वेता के शोध पत्र उत्कृष्ट कोटि के रहे। मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डा. निशा अग्रवाल ने समय के उपयोग की महत्ता को स्पष्ट करते हुए छात्राओं को भविष्योनमुखी सुक्षाव देकर छात्राओं का मार्ग निर्देशन किया। प्रवक्ता डा. रंजना राजपूत ने छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए आशीष वचन दिए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रवक्ता डा. निधि गुप्ता ने किया।

Read More »